जींद में शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट:रात को 10 बजे के बाद मांग रहे थे ठेके पर शराब, मना किया तो हमला

जींद में शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट:रात को 10 बजे के बाद मांग रहे थे ठेके पर शराब, मना किया तो हमला

हरियाणा के जींद जिले में शराब ठेके के सेल्समैन ने रात को 10 बजे के बाद शराब देने से नाम किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने शराब ठेके के सेल्समैन की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करनाल के अरड़ाना गांव निवासी कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सफीदों रोड पर स्थित गांव पाजू कलां में शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। 8-10 दिन पहले गांव पाजू खुर्द का मनीष ठेके पर रात करीब 10.30 बजे शराब लेने आया। उसने उस समय ठेके का हिसाब किताब करके पर्चा भरकर बंद कर दिया था। रात को आते ही गाली-गलौज करने लगे आरोपी उसने शराब दिये बगैर उसे लौटा दिया। रविवार की रात को मनीष अपने तीन दोस्तों रिंकू, सुनील व विशु मुआना के साथ ठेके पर आया। मनीष व उसके साथी नशे में धूत थे। वह ठेके के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। आते ही मनीष गाली-गलौज करने लगा और हाथापाई शुरु कर दी। उसने सिर पर गंडासी मारी तथा रिंकू, सुनील तथा विशु ने डंडे से वार किए। वह भागकर ठेके के अंदर घुसने लगा तो वो ठेके के अंदर भी आ गए और इस झगड़े में कुछ बोतलें शराब भी बिखर गई। राहगीरों को देखकर वह चारों जाने से मारने की धमकी देकर भाग गए। सफीदों सदर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा के जींद जिले में शराब ठेके के सेल्समैन ने रात को 10 बजे के बाद शराब देने से नाम किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने शराब ठेके के सेल्समैन की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करनाल के अरड़ाना गांव निवासी कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सफीदों रोड पर स्थित गांव पाजू कलां में शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। 8-10 दिन पहले गांव पाजू खुर्द का मनीष ठेके पर रात करीब 10.30 बजे शराब लेने आया। उसने उस समय ठेके का हिसाब किताब करके पर्चा भरकर बंद कर दिया था। रात को आते ही गाली-गलौज करने लगे आरोपी उसने शराब दिये बगैर उसे लौटा दिया। रविवार की रात को मनीष अपने तीन दोस्तों रिंकू, सुनील व विशु मुआना के साथ ठेके पर आया। मनीष व उसके साथी नशे में धूत थे। वह ठेके के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। आते ही मनीष गाली-गलौज करने लगा और हाथापाई शुरु कर दी। उसने सिर पर गंडासी मारी तथा रिंकू, सुनील तथा विशु ने डंडे से वार किए। वह भागकर ठेके के अंदर घुसने लगा तो वो ठेके के अंदर भी आ गए और इस झगड़े में कुछ बोतलें शराब भी बिखर गई। राहगीरों को देखकर वह चारों जाने से मारने की धमकी देकर भाग गए। सफीदों सदर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर