जोधपुर में ब्लैक आउट के दौरान ब्लैक सिटी के रूप में नजर आई सनसिटी, अंधेरे में डूबा शहर

जोधपुर में ब्लैक आउट के दौरान ब्लैक सिटी के रूप में नजर आई सनसिटी, अंधेरे में डूबा शहर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Black Out News: </strong>जम्मू कश्मीर की आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर के मुंह तोड़ जवाब देते हुए आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निस्ते नाबूत कर दिया. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल और ब्लैक डाउन का आयोजन किया जा रहा है. मॉक ड्रिल और ब्लैक डाउन के जरिए आम जनता को जागरूक किया जाएगा. जोधपुर में रात 10:00 बजे से 10:15 तक ब्लैक डाउन किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जोधपुर शहर का दूसरा नाम सनसिटी भी है, इस ब्लैक डाउन के दौरान सनसिटी ब्लैक सिटी सर नजर आया. वैसे आम तौर पर पूरा शहर लाइटों से जागरूकता है, लेकिन ब्लैक डाउन के दौरान लोगों में जागरूकता भी दिखाई वहीं पुलिस की ओर से हर क्षेत्र में सायरन बजाए गए और लोगों को जागरुक करते हुए उनके घरों पर लगी लाइटों को बंद करवाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> आपदा के दौरान घबराने की जरूरत नहीं..</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारी इस ब्लैक डाउन के दौरान जोधपुर शहर वह ग्रामीण क्षेत्र का जायजा लेंगे साथ ही जो भी कमियां नजर आएगी उनको सुधारा जाएगा. मॉक ड्रिल व ब्लैकडाउन &nbsp;का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जितने भी नगर निगम की लाइट से उनको बंद किया गया है, वही 12 से अधिक एजेंसियां प्रशासन के सहयोग में है, जो लोगों में जागरूकता फैल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>किसी भी तरह की आपदा के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है बस आपको समझना है कि किस तरह का सायरन बज रहा है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. <span class=”relative -mx-px my-[-0.2rem] rounded px-px py-[0.2rem] transition-colors duration-100 ease-in-out”>राजस्थान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई, उड़ानें रद्द. </span><span class=”relative -mx-px my-[-0.2rem] rounded px-px py-[0.2rem] transition-colors duration-100 ease-in-out”>नेताओं ने ‘<a title=”ऑपरेशन सिंदूर” href=”https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor” data-type=”interlinkingkeywords”>ऑपरेशन सिंदूर</a>’ पर खुशी जाहिर की, सुरक्षा उपायों की सराहना की.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Black Out News: </strong>जम्मू कश्मीर की आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर के मुंह तोड़ जवाब देते हुए आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निस्ते नाबूत कर दिया. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल और ब्लैक डाउन का आयोजन किया जा रहा है. मॉक ड्रिल और ब्लैक डाउन के जरिए आम जनता को जागरूक किया जाएगा. जोधपुर में रात 10:00 बजे से 10:15 तक ब्लैक डाउन किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जोधपुर शहर का दूसरा नाम सनसिटी भी है, इस ब्लैक डाउन के दौरान सनसिटी ब्लैक सिटी सर नजर आया. वैसे आम तौर पर पूरा शहर लाइटों से जागरूकता है, लेकिन ब्लैक डाउन के दौरान लोगों में जागरूकता भी दिखाई वहीं पुलिस की ओर से हर क्षेत्र में सायरन बजाए गए और लोगों को जागरुक करते हुए उनके घरों पर लगी लाइटों को बंद करवाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> आपदा के दौरान घबराने की जरूरत नहीं..</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल व प्रशासनिक अधिकारी इस ब्लैक डाउन के दौरान जोधपुर शहर वह ग्रामीण क्षेत्र का जायजा लेंगे साथ ही जो भी कमियां नजर आएगी उनको सुधारा जाएगा. मॉक ड्रिल व ब्लैकडाउन &nbsp;का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जितने भी नगर निगम की लाइट से उनको बंद किया गया है, वही 12 से अधिक एजेंसियां प्रशासन के सहयोग में है, जो लोगों में जागरूकता फैल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>किसी भी तरह की आपदा के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है बस आपको समझना है कि किस तरह का सायरन बज रहा है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. <span class=”relative -mx-px my-[-0.2rem] rounded px-px py-[0.2rem] transition-colors duration-100 ease-in-out”>राजस्थान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई, उड़ानें रद्द. </span><span class=”relative -mx-px my-[-0.2rem] rounded px-px py-[0.2rem] transition-colors duration-100 ease-in-out”>नेताओं ने ‘<a title=”ऑपरेशन सिंदूर” href=”https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor” data-type=”interlinkingkeywords”>ऑपरेशन सिंदूर</a>’ पर खुशी जाहिर की, सुरक्षा उपायों की सराहना की.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  राजस्थान दिल्ली में कंपनी के कर्मचारी ने उड़ाए 99 लाख, तीन आरोपी गिरफ्तार, इतने लाख बरामद