बुलंदशहर में मेरठ नेशनल हाईवे पर चलती कार में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसकी सहेली को चलती कार से मेरठ में फेंका, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी पीड़िता को बुलंदशहर के खुर्जा में फेंका। गंभीर घायल युवती ने 4 दिन बाद शनिवार को FIR दर्ज कराई है। दोनों लड़कियां प्रतापगढ़ की है। नोएडा में रहकर नौकरी करती थी। नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप की बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया- एक लड़की ने थाना खुर्जा नगर में सूचना दी। सूचना पर तत्काल FIR दर्ज कर जांच टीम लगा दी गई है। अब पढ़िए FIR की पूरी कॉपी
तहरीर में बताया- पीड़िता ने बताया- मैं थाना चिलविला प्रतापगढ़ की रहने वाली हूं। नोएडा में अपने मामा के साथ जलेबी चौक के पास एक किराए के मकान में रहती हूं। वहीं पर प्राइवेट नौकरी करती हूं। कक्षा 8 तक पढी हूं। मेरी उम्र 17 साल है। 6 मई को मैं अपनी सहेली के साथ घर से निकलकर सूरजपुर कोर्ट नं. 3 के सामने गई तो पहले से परिचित अमित नाम का व्यक्ति कार से आया। उसके साथ एक व्यक्ति और बैठा था, जिसका नाम संदीप था। जबरदस्ती बीयर पिलाई, रात भर घुमाया
मुझे व मेरी सहेली को कार में बैठा लिया, पहले मैं अमित से किसी नौकरी के लिए मिली थी। उसने कहा कि चलो आज तुम्हारी नौकरी की बात करता हूं। उस समय रात के 8 बजे रहे थे। उसके बाद वे दोनों लोग हम दोनों को लेकर जगतफार्म पर ले गए। जहां पर बीयर खरीदी और मुझे व मेरी सहेली को जबरदस्ती बीयर पिलाई। लगभग रात 1.30 बजे तक नोएडा में घुमाते रहे। मेरी सहेली को धक्का देकर नीचे गिराया
मुझे ढाबा पर खाना खिलाने के लिए लेकर जाने लगे, लेकिन ढाबे पर न रोककर गाड़ी लेकर आगे चले गए। हम दोनों ने जाने से मना करते हुए विरोध किया लेकिन वो नहीं माने और एक लड़के को और फोन करके बुलाकर गाड़ी में बैठा लिया।
हम दोनों ने जाने से मना किया तो मुझे अमित के तीसरे दोस्त जिसको मैं जानती नहीं हुं, उसने मुझे गाल पर तमाचा मारा इसका मेरी सहेली ने विरोध किया तो उसे गाड़ी से थक्का देकर नीचे गिरा दिया। तीनों ने बारी-बारी से रेप किया
मुझे सुनसान रास्ते पर ले जाकर मुझे धमकी देकर मेरे कपड़े उतारकर तीनों ने मेरे साथ रेप किया। मुझे कहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देकर 7मई की सुबह 7 बजे खुर्जा में बड़े मन्दिर के पास में उतार दिया। मैं किसी अज्ञात व्यक्ति की सहायता से किसी तरह थाने आकर अपने व अपनी सहेली के साथ हुई घटना की सूचना दी। आरोपी गाजियाबाद और नोएडा के रहने वाले
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया- पूरी घटना की छानबीन व विवेचना आरम्भ की गई तो पता चला कि वे लड़के गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। जो लड़की रास्ते में गाड़ी से उतारी गयी थी, उसकी मौत हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में जनपद मेरठ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। चिह्नित लड़कों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगा दी गई है। ————————- ये खबर भी पढ़ें… सिपाही ने सुबह कहा-बॉर्डर पर भेजो, शाम को ट्रांसफर:रामपुर में बोला-जज्बा कम नहीं हुआ, जहां रहूंगा जान की बाजी लगा दूंगा रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह का ट्रांसफर लखीमपुर खीरी कर दिया गया है। चमन सिंह ने शुक्रवार सुबह SP को पत्र लिखकर पाकिस्तान सरहद पर लड़ने की अनुमति मांगी थी। शाम को तबादला कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर… बुलंदशहर में मेरठ नेशनल हाईवे पर चलती कार में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसकी सहेली को चलती कार से मेरठ में फेंका, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी पीड़िता को बुलंदशहर के खुर्जा में फेंका। गंभीर घायल युवती ने 4 दिन बाद शनिवार को FIR दर्ज कराई है। दोनों लड़कियां प्रतापगढ़ की है। नोएडा में रहकर नौकरी करती थी। नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप की बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया- एक लड़की ने थाना खुर्जा नगर में सूचना दी। सूचना पर तत्काल FIR दर्ज कर जांच टीम लगा दी गई है। अब पढ़िए FIR की पूरी कॉपी
तहरीर में बताया- पीड़िता ने बताया- मैं थाना चिलविला प्रतापगढ़ की रहने वाली हूं। नोएडा में अपने मामा के साथ जलेबी चौक के पास एक किराए के मकान में रहती हूं। वहीं पर प्राइवेट नौकरी करती हूं। कक्षा 8 तक पढी हूं। मेरी उम्र 17 साल है। 6 मई को मैं अपनी सहेली के साथ घर से निकलकर सूरजपुर कोर्ट नं. 3 के सामने गई तो पहले से परिचित अमित नाम का व्यक्ति कार से आया। उसके साथ एक व्यक्ति और बैठा था, जिसका नाम संदीप था। जबरदस्ती बीयर पिलाई, रात भर घुमाया
मुझे व मेरी सहेली को कार में बैठा लिया, पहले मैं अमित से किसी नौकरी के लिए मिली थी। उसने कहा कि चलो आज तुम्हारी नौकरी की बात करता हूं। उस समय रात के 8 बजे रहे थे। उसके बाद वे दोनों लोग हम दोनों को लेकर जगतफार्म पर ले गए। जहां पर बीयर खरीदी और मुझे व मेरी सहेली को जबरदस्ती बीयर पिलाई। लगभग रात 1.30 बजे तक नोएडा में घुमाते रहे। मेरी सहेली को धक्का देकर नीचे गिराया
मुझे ढाबा पर खाना खिलाने के लिए लेकर जाने लगे, लेकिन ढाबे पर न रोककर गाड़ी लेकर आगे चले गए। हम दोनों ने जाने से मना करते हुए विरोध किया लेकिन वो नहीं माने और एक लड़के को और फोन करके बुलाकर गाड़ी में बैठा लिया।
हम दोनों ने जाने से मना किया तो मुझे अमित के तीसरे दोस्त जिसको मैं जानती नहीं हुं, उसने मुझे गाल पर तमाचा मारा इसका मेरी सहेली ने विरोध किया तो उसे गाड़ी से थक्का देकर नीचे गिरा दिया। तीनों ने बारी-बारी से रेप किया
मुझे सुनसान रास्ते पर ले जाकर मुझे धमकी देकर मेरे कपड़े उतारकर तीनों ने मेरे साथ रेप किया। मुझे कहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देकर 7मई की सुबह 7 बजे खुर्जा में बड़े मन्दिर के पास में उतार दिया। मैं किसी अज्ञात व्यक्ति की सहायता से किसी तरह थाने आकर अपने व अपनी सहेली के साथ हुई घटना की सूचना दी। आरोपी गाजियाबाद और नोएडा के रहने वाले
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया- पूरी घटना की छानबीन व विवेचना आरम्भ की गई तो पता चला कि वे लड़के गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। जो लड़की रास्ते में गाड़ी से उतारी गयी थी, उसकी मौत हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में जनपद मेरठ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। चिह्नित लड़कों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगा दी गई है। ————————- ये खबर भी पढ़ें… सिपाही ने सुबह कहा-बॉर्डर पर भेजो, शाम को ट्रांसफर:रामपुर में बोला-जज्बा कम नहीं हुआ, जहां रहूंगा जान की बाजी लगा दूंगा रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह का ट्रांसफर लखीमपुर खीरी कर दिया गया है। चमन सिंह ने शुक्रवार सुबह SP को पत्र लिखकर पाकिस्तान सरहद पर लड़ने की अनुमति मांगी थी। शाम को तबादला कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
बुलंदशहर में नौकरी का झांसा देकर युवती से गैंगरेप:चलती गाड़ी से पीड़िता की सहेली को फेंका, मौत; रात भर घुमाते रहे; जबरदस्ती बीयर पिलाई
