साइबर ठगों ने हरियाणा के करनाल के गंगाटेहरी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग से 19.70 लाख रुपये की ठगी की है। इतनी बड़ी ठगी के लिए जालसाजों ने इमोशनल ब्लैकमेलिंग का ऐसा माहौल बनाया कि बुजुर्ग अपने परिवार के किसी सदस्य से कुछ कह ही नहीं पाए। बुजुर्ग ठगों के जाल में फंसते चले गए और चेक के जरिए अलग-अलग ट्रांजेक्शन करते रहे। जब तक परिवार के सदस्यों को पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बुजुर्ग के साथ ठगी हो चुकी थी। उन्होंने यह बड़ी रकम अपने भाई, भतीजे और परिचितों को भेज दी। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। सिलसिलेवार समझिए कैसे बुना ठगी का जाल गंगाटेहड़ी निवासी जीत सिंह पुत्र रामदिया के पास 22 मई को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सअप कॉल आया। कॉलर ने कहा कि आपका भतीजा शीशन कनाडा गया हुआ है और मैं उसका एजेंट बोल रहा हूं। शीशन ने मेरे 4 लाख रुपए देने हैं और वह फोन नहीं उठा रहा, मैं उसको कनाडा से डिपोर्ट करवा दूंगा। शिकायतकर्ता जीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि एजेंट ने एक नंबर भेजा और कहा कि ये शीशन का नंबर है, इससे बात कर लो। ताऊ मेरी मां बीमार है, मैं घर नहीं बोल सकता जैसे ही जीत राम ने एजेंट द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल किया तो फ्रॉड कॉलर ने शीशन बनकर बात की। कॉलर ने कहा कि ताऊ, मैं शीशन बोल रहा हूं, ताऊ तु मेरी खातिर इतना नी कर सकता। घर पे मेरी मां बीमार है और घर नहीं बोल सकता। मैं कुछ दिनों में घर आऊंगा, मैने अपने पापा को गाड़ी गिफ्ट करनी है, मैं सारे पैसे आकर दे दूंगा। फ्रॉड कॉलर शीशन ने कहा कि तू अपना अकाउंट नंबर दे, मैं तेरे खाते में पैसे डाल रहा हूं और ये पैसे दो दिन में ट्रांसफर हो जाएंगे। इतने अपने पास से एडजस्ट कर दे। शिकायतकर्ता के मुताबिक, कॉलर ने उसके पास वॉट्सअप एक स्लीप बनाकर भेजी और कैनरा बैंक का अकाउंट नंबर भेजा। फिर शुरू हुआ पैसे भेजने का सिलसिला शिकायत के मुताबिक, 22 मई को ही उसने एजेंट के खाते में चेक के द्वारा 4 लाख रुपए का अमाउंट भेज दिया। 23 मई को एजेंट का कॉल फिर से आया, उसने कहा कि मेरे लड़के का एक्सीडेंट हो गया और मुझे 5 लाख रुपए दे दो। शिकायतकर्ता ने अपने भाई हरपाल के लिमिट के खाते से साढ़े 5 लाख रुपए किसी सागर नटराज के खाते में चैक से भेजे। 24 मई को फिर एजेंट का कॉल आया और कहा कि मेरे लड़के का देहांत हो चुका है और 3 लाख रुपए भेज दो। शिकायतकर्ता ने दो ट्रांजेक्शन से तीन लाख रुपए एसबीआई बैंक के खाते में डाले। फिर आया वकील का कॉल, शीशन का हो गया एक्सीडेंट-28 मई को शिकायतकर्ता के पास एजेंट का कॉल आया, जिसने बताया कि आपके भतीजे शीशन का एक्सीडेंट हो गया है और उसने एक वकील से बात करवाई और कहा कि वकील को 7 लाख रुपए दे दो, आपका भतीजा बच जाएगा। जिसके बाद शिकायतकर्ता घबरा गया और उसने अपने अकाउंट से 2.20 लाख और पांच लाख की दो ट्रांजेक्शन चैक के द्वारा की। इस तरह से 19.70 लाख रुपए ठगों को ट्रांसफर हो चुके थे। खुलासा हुआ तो खिसक गई जमीन पीड़ित बुजुर्ग के दामाद अहर निवासी बलकार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को साइबर ठगो ने अपने जाल में पूरी तरह से फंसाया हुआ था। वह अपने परिवार वालों को भी कुछ नहीं बता पाया था, क्योंकि फ्रॉड कॉल करने वाले शीशन ने बुजुर्ग को कहा था कि वह यह सीक्रेट किसी को भी न बताए, क्योंकि वह अपने पापा को सरप्राइज देना चाहता है। दूसरा यह भी कहा कि 15 लाख रुपए दो दिन में उसके अकाउंट में आ जाएंगे, इसलिए वह ईधर उधर से पैसे उठाकर कॉलरों को भेजता रहा। फ्रॉड कॉलिंग का खुलासा तब हुआ, जब एजेंट ने एक्सीडेंट के नाम पर वकील के माध्यम से 7 लाख रुपए अकाउंट में मंगवाए और उसके बाद फिर एक कॉल आया कि शीशन की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद शीशन फूट फूट कर रोने लगा। शीशन के परिवार वालों को भी बुजुर्ग के रोने की बात सुनी तो वे उसके पास पहुंचे और रोने का कारण पूछा। बुजुर्ग ने उनको बताया कि शीशन की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। एक बार तो घर वालों को भी झटका लगा, क्योंकि उनकी हर रोज शीशन से बात हो रही थी। शीशन के भाई ने शीशन के पास कॉल किया, शीशन ने बात की और उसने बताया कि उसने तो कोई कॉल ही नहीं किया। जिसके बाद बुजुर्ग के नीचे की जमीन भी खिसक गई। तीन बेटियां है बुजुर्ग के पास, नहीं है कोई सहारा बलकार सिंह ने बताया कि उसके ससुर के पास तीन बेटियां है, जिनकी शादी हो चुकी है। छोटे वाली बेटी किन्ही घरेलू कारणों से अपने पिता के पास ही रह रही है। बुजुर्ग ने फ्रॉड स्लीप पर भरोसा किया और उसने ईधर उधर से पैसे उठाकर भेजे। अब जब सबको फ्रॉड की जानकारी हुई तो, जिन्होने पैसे उधार दिए थे, वे पैसे मांगने के लिए बुजुर्ग के घर पर खड़े हो गए है। किसी तरह से उनको समझाया गया है लेकिन बुजुर्ग के साथ 19.70 लाख की धोखाधड़ी हो चुकी है और शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है। फ्रॉड कॉलर अभी भी एक्टिव है और वे शीशन की बॉडी को अस्पताल से रीलिज करवाने के लिए अभी भी पैसों के लिए कॉल कर रहे है। मामले की शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जुटी जांच में असंध थाना के जांच अधिकारी सुंदर ने बताया कि गंगाटेहड़ी के जीत सिंह के साथ 19.70 लाख का फ्रॉड हुआ है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगों ने हरियाणा के करनाल के गंगाटेहरी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग से 19.70 लाख रुपये की ठगी की है। इतनी बड़ी ठगी के लिए जालसाजों ने इमोशनल ब्लैकमेलिंग का ऐसा माहौल बनाया कि बुजुर्ग अपने परिवार के किसी सदस्य से कुछ कह ही नहीं पाए। बुजुर्ग ठगों के जाल में फंसते चले गए और चेक के जरिए अलग-अलग ट्रांजेक्शन करते रहे। जब तक परिवार के सदस्यों को पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बुजुर्ग के साथ ठगी हो चुकी थी। उन्होंने यह बड़ी रकम अपने भाई, भतीजे और परिचितों को भेज दी। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। सिलसिलेवार समझिए कैसे बुना ठगी का जाल गंगाटेहड़ी निवासी जीत सिंह पुत्र रामदिया के पास 22 मई को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सअप कॉल आया। कॉलर ने कहा कि आपका भतीजा शीशन कनाडा गया हुआ है और मैं उसका एजेंट बोल रहा हूं। शीशन ने मेरे 4 लाख रुपए देने हैं और वह फोन नहीं उठा रहा, मैं उसको कनाडा से डिपोर्ट करवा दूंगा। शिकायतकर्ता जीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि एजेंट ने एक नंबर भेजा और कहा कि ये शीशन का नंबर है, इससे बात कर लो। ताऊ मेरी मां बीमार है, मैं घर नहीं बोल सकता जैसे ही जीत राम ने एजेंट द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल किया तो फ्रॉड कॉलर ने शीशन बनकर बात की। कॉलर ने कहा कि ताऊ, मैं शीशन बोल रहा हूं, ताऊ तु मेरी खातिर इतना नी कर सकता। घर पे मेरी मां बीमार है और घर नहीं बोल सकता। मैं कुछ दिनों में घर आऊंगा, मैने अपने पापा को गाड़ी गिफ्ट करनी है, मैं सारे पैसे आकर दे दूंगा। फ्रॉड कॉलर शीशन ने कहा कि तू अपना अकाउंट नंबर दे, मैं तेरे खाते में पैसे डाल रहा हूं और ये पैसे दो दिन में ट्रांसफर हो जाएंगे। इतने अपने पास से एडजस्ट कर दे। शिकायतकर्ता के मुताबिक, कॉलर ने उसके पास वॉट्सअप एक स्लीप बनाकर भेजी और कैनरा बैंक का अकाउंट नंबर भेजा। फिर शुरू हुआ पैसे भेजने का सिलसिला शिकायत के मुताबिक, 22 मई को ही उसने एजेंट के खाते में चेक के द्वारा 4 लाख रुपए का अमाउंट भेज दिया। 23 मई को एजेंट का कॉल फिर से आया, उसने कहा कि मेरे लड़के का एक्सीडेंट हो गया और मुझे 5 लाख रुपए दे दो। शिकायतकर्ता ने अपने भाई हरपाल के लिमिट के खाते से साढ़े 5 लाख रुपए किसी सागर नटराज के खाते में चैक से भेजे। 24 मई को फिर एजेंट का कॉल आया और कहा कि मेरे लड़के का देहांत हो चुका है और 3 लाख रुपए भेज दो। शिकायतकर्ता ने दो ट्रांजेक्शन से तीन लाख रुपए एसबीआई बैंक के खाते में डाले। फिर आया वकील का कॉल, शीशन का हो गया एक्सीडेंट-28 मई को शिकायतकर्ता के पास एजेंट का कॉल आया, जिसने बताया कि आपके भतीजे शीशन का एक्सीडेंट हो गया है और उसने एक वकील से बात करवाई और कहा कि वकील को 7 लाख रुपए दे दो, आपका भतीजा बच जाएगा। जिसके बाद शिकायतकर्ता घबरा गया और उसने अपने अकाउंट से 2.20 लाख और पांच लाख की दो ट्रांजेक्शन चैक के द्वारा की। इस तरह से 19.70 लाख रुपए ठगों को ट्रांसफर हो चुके थे। खुलासा हुआ तो खिसक गई जमीन पीड़ित बुजुर्ग के दामाद अहर निवासी बलकार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को साइबर ठगो ने अपने जाल में पूरी तरह से फंसाया हुआ था। वह अपने परिवार वालों को भी कुछ नहीं बता पाया था, क्योंकि फ्रॉड कॉल करने वाले शीशन ने बुजुर्ग को कहा था कि वह यह सीक्रेट किसी को भी न बताए, क्योंकि वह अपने पापा को सरप्राइज देना चाहता है। दूसरा यह भी कहा कि 15 लाख रुपए दो दिन में उसके अकाउंट में आ जाएंगे, इसलिए वह ईधर उधर से पैसे उठाकर कॉलरों को भेजता रहा। फ्रॉड कॉलिंग का खुलासा तब हुआ, जब एजेंट ने एक्सीडेंट के नाम पर वकील के माध्यम से 7 लाख रुपए अकाउंट में मंगवाए और उसके बाद फिर एक कॉल आया कि शीशन की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद शीशन फूट फूट कर रोने लगा। शीशन के परिवार वालों को भी बुजुर्ग के रोने की बात सुनी तो वे उसके पास पहुंचे और रोने का कारण पूछा। बुजुर्ग ने उनको बताया कि शीशन की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। एक बार तो घर वालों को भी झटका लगा, क्योंकि उनकी हर रोज शीशन से बात हो रही थी। शीशन के भाई ने शीशन के पास कॉल किया, शीशन ने बात की और उसने बताया कि उसने तो कोई कॉल ही नहीं किया। जिसके बाद बुजुर्ग के नीचे की जमीन भी खिसक गई। तीन बेटियां है बुजुर्ग के पास, नहीं है कोई सहारा बलकार सिंह ने बताया कि उसके ससुर के पास तीन बेटियां है, जिनकी शादी हो चुकी है। छोटे वाली बेटी किन्ही घरेलू कारणों से अपने पिता के पास ही रह रही है। बुजुर्ग ने फ्रॉड स्लीप पर भरोसा किया और उसने ईधर उधर से पैसे उठाकर भेजे। अब जब सबको फ्रॉड की जानकारी हुई तो, जिन्होने पैसे उधार दिए थे, वे पैसे मांगने के लिए बुजुर्ग के घर पर खड़े हो गए है। किसी तरह से उनको समझाया गया है लेकिन बुजुर्ग के साथ 19.70 लाख की धोखाधड़ी हो चुकी है और शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है। फ्रॉड कॉलर अभी भी एक्टिव है और वे शीशन की बॉडी को अस्पताल से रीलिज करवाने के लिए अभी भी पैसों के लिए कॉल कर रहे है। मामले की शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जुटी जांच में असंध थाना के जांच अधिकारी सुंदर ने बताया कि गंगाटेहड़ी के जीत सिंह के साथ 19.70 लाख का फ्रॉड हुआ है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म:जीजा ने बंधक बना कर रखा; विरोध करने पर पीटा, 2 पर केस दर्ज
जींद में नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म:जीजा ने बंधक बना कर रखा; विरोध करने पर पीटा, 2 पर केस दर्ज हरियाणा के जींद में नाबालिग साली को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया गया। आरोप है कि विरोध करने पर जीजा ने उसके साथ मारपीट भी की। लड़की को काफी देर तक बंधक बनाए रखा। महिला थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लील हरकत करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है। पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिगा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थी। उनके पड़ोसी अजय के घर उसका जीजा मनीष भी आया हुआ था। आरोपित मनीष ने उसे किसी काम के बहाने बुला लिया और कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। काफी देर तक उसे कमरे में बंद रखा गया और घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। युवती ने आरोप लगाया कि अजय ने भी उसके साथ अश्लील हरकत की। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित मनीष तथा अजय के खिलाफ दुष्कर्म करने, बंधक बनाने, अश्लील हरकत करने, छह तथा आठ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
करनाल की महिला ने पति को दूसरी लड़की संग पकड़ा:बोलीं- उसे धोखा देकर की दूसरी शादी; मोबाइल फोन छीने, मारपीट की
करनाल की महिला ने पति को दूसरी लड़की संग पकड़ा:बोलीं- उसे धोखा देकर की दूसरी शादी; मोबाइल फोन छीने, मारपीट की हरियाणा के करनाल में एक महिला ने अपने ही पति पर दूसरी शादी करने के गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने पति पर अवैध संबंध बनाने और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के भी इल्जाम लगाए है। महिला को छोड़कर गायब हुआ irf दिल्ली में अपनी पहली पत्नी व बच्चे के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 15 मई 2023 को हिंदू रीति-रिवाज से करनाल के राजीव पुरम स्थित जय ज्वाला मां मंदिर में हुई थी। अंकुश ने खुद को अविवाहित बताकर उसे और उसके परिवार को भरोसा दिलाया कि वह अपनी गृहस्थी बसाना चाहता है। उसने वादा किया कि वे दोनों विवाह के बाद दिल्ली में किराये पर रहेंगे और परिवार से कोई संपर्क नहीं रखेंगे। शादी की रस्में निभाकर उन्होंने नई जिंदगी की शुरुआत की और आरोपी ने पीड़िता के साथ सुरक्षा की मांग करते हुए हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन की रिट भी फाइल कराई थी। शादी के बाद गए दिल्ली शादी के बाद महिला और अंकुश दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक किराए के मकान में साथ रहने लगे। दोनों एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते थे और घर चलाने के खर्चे मिल-जुल कर उठाते थे। शादी के शुरुआती कुछ महीनों में सब ठीक चल रहा था। इस दौरान, अंकुश ने महिला की गाड़ी किराए पर लगाने का प्रपोजल रखा, ताकि उससे आने वाली आमदनी से खर्च चलाया जा सके। कार को 16 हजार रुपए मासिक किराये पर एक व्यक्ति को दे दिया गया। पति के व्यवहार में आया बदलाव
जनवरी 2024 के बाद, पीड़िता ने अंकुश के व्यवहार में अचानक बदलाव महसूस किया। वह बहाने बनाकर कई-कई दिन तक घर से गायब रहने लगा और फोन भी नहीं उठाता था। पीड़िता ने इसकी जांच की तो पता चला कि आरोपी कंपनी में भी गायब रहता है। जब महिला ने उससे इस बात की सफाई मांगी, तो उसने उल्टा उस पर ही झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए और गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। उसने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसका रवैया और क्रूर होता चला गया। लड़की के साथ पकड़ा, परिवार को बुलाया दिल्ली
विवाहिता ने बताया कि मार्च 2024 में उसका पति बिना बताए 10 दिनों तक गायब रहा। उसकी नेट बैंकिंग से पता चला कि वह दिल्ली के सुंदर नर्सरी पार्क में था। उसने वहां जाकर देखा तो अंकुश एक लड़की के साथ मोटर साइकिल पर हाथ पकड़कर घूमता पाया गया। जब उसने उसे रोककर पूछताछ की, तो उसने लड़की को अनजान बताकर बहाना बनाया और फिर भीड़ को देखकर वहां से भाग गया। पुरानी पत्नी और बच्चे की सच्चाई का खुलासा-
पीड़िता ने इस घटना के बाद आरोपी के वकील से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि अंकुश पहले से शादीशुदा है और उसने तलाक के लिए फरवरी 2023 में कोर्ट में याचिका डाली है, लेकिन तलाक हुआ नहीं है। इसके अलावा, आरोपी पर पहले भी एक महिला से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसने शादी कर केस समाप्त करवाया था। उस शादी से आरोपी का एक बच्चा भी है। यह जानकारी मिलते ही पीड़िता के साथ हुए धोखे का खुलासा हो गया और वह हैरान रह गई। फोन छीनने और जान से मारने की धमकी
महिला ने पुलिस को बताया कि बीते अप्रैल माह में पति ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसने 61 हजार रुपए का आईफोन और एक सैमसंग फोन भी अपने कब्जे में ले लिया। जब उसने उससे अपने फोन वापस मांगने की कोशिश की, तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पति ने कहा कि उसने अपनी मर्जी का काम कर लिया है और अब जो हो सकता है वह कर ले। उसने इसके बाद पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सविता ने बताया कि एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी के आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेवाड़ी में 3.90 लाख का फ्रॉड:शेयर बाजार में निवेश कराकर मुनाफे के नाम पर ठगी, अज्ञात नंबर से आया कॉल
रेवाड़ी में 3.90 लाख का फ्रॉड:शेयर बाजार में निवेश कराकर मुनाफे के नाम पर ठगी, अज्ञात नंबर से आया कॉल हरियाणा में रेवाड़ी जिले के एक व्यक्ति के साथ 3 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। फ्रॉड करने वाले आरोपी ने उसके पास अनजान नंबर से कॉल कर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा दिलाने का ऑफर दिया। पीड़ित शातिर के झांसे में आ गया और उसने मोटी रकम इन्वेस्ट कर दी। हालांकि बाद में उसे ठगी का पता चला। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के आनंदपुर निवासी सतबीर सिंह ने बताया कि उसके पास अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद का नाम सागर बताया और कहा कि शेयर मार्केट में काम करने पर मोटा मुनाफा मिल सकता है। इसके बाद ब्रोकर मोहन लाल के नंबर दिए। मोहनलाल के पास कॉल की तो उसने डिमेट अकाउंट खोलकर 15 हजार रुपए डालने को कहा। शातिर के कहे अनुसार, सतबीर ने यह रकम डाल दी। प्रॉफिट वाले शेयर खरीदने को कहा इसके बाद 50 हजार रुपए डालने को कहा तो उसने ये राशि भी डाल दी। इसके बाद शातिर ने पीएफसी कंपनी का शेयर खरीदने की बात कही और 27 जून तक चलाने को कहा। साथ ही बताया कि इसमें अच्छा प्रॉफिट चल रहा, लेकिन आपको 3 लाख 25 हजार मार्जिन मनी और डालना होगा। तब ये पोजिशन पे-आउट (राशि का भुगतान) होगी। 22 लाख 70 हजार रुपए के करीब प्रॉफिट होने की बात कही गई। 3.90 लाख रुपए की ठगी हुई इस तरह आरोपियों के झांसे में आकर उसने कुल 3 लाख 90 हजार रुपए जमा करा दिए। बाद में जब पैसे निकालने के लिए कहा तो आरोपियों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। जिसके बाद सतबीर को ठगी का पता चला और उसने तुरंत साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।