यूपी के 18 जिलों में लू…14 में बूंदाबांदी का अलर्ट:50 की स्पीड में आंधी आ सकती है; झांसी सबसे गर्म, पारा 45.4°C पहुंचा

यूपी के 18 जिलों में लू…14 में बूंदाबांदी का अलर्ट:50 की स्पीड में आंधी आ सकती है; झांसी सबसे गर्म, पारा 45.4°C पहुंचा

यूपी में आज भी भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। साथ ही 14 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। हल्की बारिश के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रविवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झांसी 45.4°C तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ 24.6°C रिकॉर्ड किया गया। बंगाल की खाड़ी की नमी से बदला मौसम
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया- यूपी में एक नया विक्षोभ और वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवा का असर आज से पूरे प्रदेश में दिखाई देगा। इसके असर से बादलों की आवाजाही के साथ प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इससे लू का असर कुछ जिलों में कम पड़ सकता है। अगले 3-4 दिन बाद दोबारा तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस माह के आखिरी तक पारा 47 डिग्री तक जाने का अनुमान है। अगले 4 दिन का मौसम जानिए मौसम का उतार-चढ़ाव कर रहा बीमार गर्मी और बारिश के उतार-चढ़ाव का मौसम बना है। जरा-सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है। वायरल फीवर, खांसी, पेट दर्द, सिर दर्द, दस्त और उल्टी के मरीज अस्पतालों में ज्यादा पहुंच रहे हैं। वाराणसी मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी के नोडल ऑफिसर डॉ. वीके सिंह कहते हैं- भीड़ वाली जगह में जाने से परहेज अभी जरूरी है। सर्दी-जुकाम और बुखार पीड़ित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमण फैलने की पूरी संभावना रहती है। समय-समय पर पानी पीते रहें। खाली पेट न रहें। बुखार के साथ कई दिनों से खांसी आ रही है तो डॉक्टर की सलाह पर जरूरी जांच कराएं। अपने मन से दवा न लें। यूपी में 20 जून को आ सकता है मानसून
मानसून केरल में इस बार तय समय 1 जून से से 4 दिन पहले पहुंच सकता है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तट से टकराएगा। IMD ने बताया कि 1 जून को केरल पहुंचने के बाद मानसून 8 जुलाई तक अन्य राज्यों को कवर करता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसका असर यूपी में भी दिखेगा। प्रदेश में तय डेट 18 जून से सिर्फ 2 दिन की देरी हो सकती है। इस बार अनुमान है कि 20 जून को मानसून सोनभद्र के रास्ते पूर्वांचल में दस्तक देगा। हालांकि, पिछली बार भी 20 जून को मानसून आने की संभावना जताई गई थी। लेकिन, यह 10 दिन की देरी से आया था। जबकि, केरल में तय डेट से दो दिन पहले 30 मई को एंट्री कर गया था। ——————————– ये खबर भी पढ़ें बिहार में 6 की मौत, 17 जिलों आंधी-बारिश का अलर्ट:हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में ओलावृष्टि की चेतावनी; मध्य प्रदेश में तेज गर्मी की संभावना मौसम विभाग ने सोमवार को देश के 14 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट है। वहीं राजस्थान में धूलभरी आंधी और गर्मी की भी चेतावनी है। बिहार में रविवार को आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों पर बिजली गिरी, एक महिला की मौत पेड़ की चपेट में आने से हुई। 4 लोग घायल हैं। पढ़िए पूरी खबर यूपी में आज भी भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। साथ ही 14 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। हल्की बारिश के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रविवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झांसी 45.4°C तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ 24.6°C रिकॉर्ड किया गया। बंगाल की खाड़ी की नमी से बदला मौसम
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया- यूपी में एक नया विक्षोभ और वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवा का असर आज से पूरे प्रदेश में दिखाई देगा। इसके असर से बादलों की आवाजाही के साथ प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इससे लू का असर कुछ जिलों में कम पड़ सकता है। अगले 3-4 दिन बाद दोबारा तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस माह के आखिरी तक पारा 47 डिग्री तक जाने का अनुमान है। अगले 4 दिन का मौसम जानिए मौसम का उतार-चढ़ाव कर रहा बीमार गर्मी और बारिश के उतार-चढ़ाव का मौसम बना है। जरा-सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है। वायरल फीवर, खांसी, पेट दर्द, सिर दर्द, दस्त और उल्टी के मरीज अस्पतालों में ज्यादा पहुंच रहे हैं। वाराणसी मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी के नोडल ऑफिसर डॉ. वीके सिंह कहते हैं- भीड़ वाली जगह में जाने से परहेज अभी जरूरी है। सर्दी-जुकाम और बुखार पीड़ित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमण फैलने की पूरी संभावना रहती है। समय-समय पर पानी पीते रहें। खाली पेट न रहें। बुखार के साथ कई दिनों से खांसी आ रही है तो डॉक्टर की सलाह पर जरूरी जांच कराएं। अपने मन से दवा न लें। यूपी में 20 जून को आ सकता है मानसून
मानसून केरल में इस बार तय समय 1 जून से से 4 दिन पहले पहुंच सकता है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तट से टकराएगा। IMD ने बताया कि 1 जून को केरल पहुंचने के बाद मानसून 8 जुलाई तक अन्य राज्यों को कवर करता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसका असर यूपी में भी दिखेगा। प्रदेश में तय डेट 18 जून से सिर्फ 2 दिन की देरी हो सकती है। इस बार अनुमान है कि 20 जून को मानसून सोनभद्र के रास्ते पूर्वांचल में दस्तक देगा। हालांकि, पिछली बार भी 20 जून को मानसून आने की संभावना जताई गई थी। लेकिन, यह 10 दिन की देरी से आया था। जबकि, केरल में तय डेट से दो दिन पहले 30 मई को एंट्री कर गया था। ——————————– ये खबर भी पढ़ें बिहार में 6 की मौत, 17 जिलों आंधी-बारिश का अलर्ट:हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में ओलावृष्टि की चेतावनी; मध्य प्रदेश में तेज गर्मी की संभावना मौसम विभाग ने सोमवार को देश के 14 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट है। वहीं राजस्थान में धूलभरी आंधी और गर्मी की भी चेतावनी है। बिहार में रविवार को आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों पर बिजली गिरी, एक महिला की मौत पेड़ की चपेट में आने से हुई। 4 लोग घायल हैं। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर