जालंधर के हलका नकोदर से विधायक बीबी इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का बीती रात हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। निधन के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह अपने घर पर ही मौजूद थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आज शाम पांच बजे नकोदर में उनका संस्कार किया जाएगा। नकोदर एरिया से विधायक हैं इंदरजीत कौर मान मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा नकोदर से इंदरजीत कौर मान की टिकट दी गई थी। इस दौरान उन्होंने हल्का नकोदर से भारी वोटों से जीत दर्ज की थी। शरणजीत सिंह मान की मौत के बाद नकोदर सहित पंजाब के विभिन्न आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ उठी। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं। जालंधर के हलका नकोदर से विधायक बीबी इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का बीती रात हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। निधन के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह अपने घर पर ही मौजूद थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आज शाम पांच बजे नकोदर में उनका संस्कार किया जाएगा। नकोदर एरिया से विधायक हैं इंदरजीत कौर मान मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा नकोदर से इंदरजीत कौर मान की टिकट दी गई थी। इस दौरान उन्होंने हल्का नकोदर से भारी वोटों से जीत दर्ज की थी। शरणजीत सिंह मान की मौत के बाद नकोदर सहित पंजाब के विभिन्न आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ उठी। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जालंधर निगम में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन:यूनियन बोली-सिर्फ स्थाई कर्मचारियों की भर्ती हो, आउट सोर्सिंग मंजूर नहीं; छुट्टियों में भी वेतन की मांग
जालंधर निगम में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन:यूनियन बोली-सिर्फ स्थाई कर्मचारियों की भर्ती हो, आउट सोर्सिंग मंजूर नहीं; छुट्टियों में भी वेतन की मांग जालंधर नगर निगम में आज सफाई कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारी यूनियन ने मांग की है कि सरकार अब सिर्फ स्थाई भर्तियां ही करे। आउटसोर्सिंग समेत कोई भी दूसरी भर्ती हमें मंजूर नहीं है। यूनियन नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के मेयर विनीत धीर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मेयर ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। प्रधान ने कहा- मांगे पूरी की जाएं, नहीं तो संघर्ष को बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा नगर निगम सफाई यूनियन के प्रधान सनी सहोता ने कहा कि आज हमने जालंधर नगर निगम के मेयर को मांग पत्र दिया है। जिसमें हमारी मुख्य मांग है कि चल रही भर्ती सिर्फ स्थायी कर्मचारियों की होनी चाहिए। इसके अलावा हमें कोई भी आउटसोर्स भर्ती मंजूर नहीं है। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हमारी सभी जत्थेबंदियां सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएंगी। प्रधान सनी सहोता ने कहा- हर सरकारी विभाग में छुट्टियां होती हैं, लेकिन हमें श्री वाल्मीकि जी महाराज की जयंती पर भी छुट्टी नहीं मिलती। उस दिन भी हम सफाई करने के बाद अपना त्योहार मनाने निकल जाते हैं। हमें छुट्टियों के दिन काम करने का वेतन मिलना चाहिए। अमृतसर में तो ऐसा हो ही रहा है। ऐसे में जालंधर में भी यही नियम लागू होना चाहिए। ताकि सफाई यूनियन के कर्मचारियों को लाभ मिल सके। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम इस संघर्ष को बड़े स्तर पर ले जाएंगे और इसकी जिम्मेदार सिर्फ सरकार होगी। मेयर ने कहा- कर्मचारियों की मांगें जल्द पूरी होंगी जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर ने कहा- सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से सरकार के समक्ष कुछ मांगें रखी गई हैं। मैंने उक्त कर्मचारियों के साथ बैठक करने की घोषणा की है। बैठक के बाद जल्द ही उनकी मांगों का समाधान किया जाएगा। उनकी सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।

फाजिल्का में बम बलास्ट, एक घायल:घर के बाहर थैले में रखे मिले, जानवरों के शिकार के लिए किए तैयार, पुलिस ने नष्ट कराए
फाजिल्का में बम बलास्ट, एक घायल:घर के बाहर थैले में रखे मिले, जानवरों के शिकार के लिए किए तैयार, पुलिस ने नष्ट कराए फाजिल्का में जलालाबाद के गांव बाह्मणी वाला में एक थैले में भरकर रखे 10 देसी बम बरामद हुए हैं l बताया जा रहा है कि इसका पता उस वक्त लगा जब कबाड़ उठाने वाला शख्स घर के बाहर रखें थैले के पास पहुंचा और ब्लास्ट हो गया l इससे वह जख्मी हो गया l जब थैले को खोल कर देखा गया तो उसमें से करीब 10 देसी बम बरामद हुए l बता दें कि ये वह बम है जिसके द्वारा जानवरों का शिकार किया जाता है l फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची जिसके द्वारा सभी बम को नष्ट कराया गया l कबाड़ उठाने वाले देखा गांव के पीपल सिंह, बलजीत सिंह व लोगों ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति कबाड़ उठा रहा था कि एक घर के बाहर थैले में कुछ देसी बम पड़े हुए थे l जैसे ही कबाड़ उठाने वाले ने थैले को डंडा लगाया तो बम ब्लास्ट हो गया। जिस वजह से वह जख्मी हो गया l धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकले और मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कूड़ा बीनने वाले को उठाया और नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए l बम फटने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया l बारुद लाकर तैयार किए थे बम बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले बलवीर सिंह नामक शख्स ने जानवरों (सूअर) का शिकार करने के लिए बारूद लाकर देसी बम तैयार किए थे l जिसके ऊपर आटा लगाकर रखा जाता है l जब जानवर उक्त आटे को खाने लगता है तो बम ब्लास्ट हो जाता है l मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची l जिन्होंने थैले में से बम बरामद कर छुट्टी पर गांव आए एक फौजी की मदद से नष्ट करवाया l पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बाहमनी वाला में बारूद वाले देसी बम बरामद हुए है l जिन्हे नष्ट कर दिया गया है l हालांकि आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है। फिलहाल मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी l

मोगा में कार सवार 2 युवकों की मौत:पशु को बचाने के प्रयास में बिगड़ा संतुलन, तीसरा घायल, एक महीने पहले हुई थी शादी
मोगा में कार सवार 2 युवकों की मौत:पशु को बचाने के प्रयास में बिगड़ा संतुलन, तीसरा घायल, एक महीने पहले हुई थी शादी पंजाब में मोगा के बरनाला रोड गांव डाला के पास कार के आगे आवारा पशु आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और फुटपाथ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले एक युवक की एक महीना पहले ही शादी हुई थी। थाना मेहना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव डाला के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मोगा से गांव सिहना जा रहे थे कार सवार उन्होंने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे, जो मोगा से गांव सिहना जा रहे थे। रास्ते में गांव डाला वाला के पास कार के आगे अचानक से आवारा पशु आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार फुटपाथ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 26 वर्षीय वरिंदर दास तथा 26 वर्षीय सुखविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान वरिंदर दास की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।