हिमाचल में कल होगी मतगणना, तैयारियां पूरी:30 लोकेशन पर बनाए गए 72 काउंटिंग सेंटर, 4000 कर्मचारी रहेंगे तैनात

हिमाचल में कल होगी मतगणना, तैयारियां पूरी:30 लोकेशन पर बनाए गए 72 काउंटिंग सेंटर, 4000 कर्मचारी रहेंगे तैनात

हिमाचल प्रदेश में कल (4 जून) को 30 लोकेशन पर बनाए गए 72 काउंटिंग सेंटर में एक साथ मतगणना शुरू होगी। चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। दोपहर 2 बजे तक चारों सीटों पर रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। विधानसभा उप चुनाव में लाहौल-स्पीति सीट का रिजल्ट सुबह 10 बजे तक डिक्लियर हो जाएगा। पांच अन्य विधानसभा के नतीजे 11.30 बजे तक और चारों लोकसभा के परिणाम एक से तीन बजे तक आ जाएंगे। किसी सीट पर क्लॉज-कॉटेस्ट की सूरत में रिकाउंटिंग हुई तो रिजल्ट आने में थोड़ी देरी हो सकती है। शिमला का रिजल्ट 12.30 तक हो सकता है घोषित वहीं चार संसदीय क्षेत्रों में शिमला लोकसभा सीट का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे तक आ सकता हैं। शिमला के बाद मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा का रिजल्ट भी दोपहर एक बजे तक संभावित है। ROने कहा-8 से 14 राउंड टेबल लगाए डीसी शिमला एवं आरओ अनुपम कश्यप और डीसी कांगड़ा एवं आरओ हेमराज बैरवा ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा के काउंटिंग सेंटर में कम से कम 8 राउंड टेबल और अधिकतम 14 टेबल लगाए गए हैं। ऐसे में जहां ज्यादा राउंड टेबल लगे है, वहां पर जल्दी रिजल्ट आ जाएगा। सभी 68 विधानसभा में पड़े मतों की गिनती अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी। ऐसे तय होते राउंड लोकसभा चुनाव में मतगणना राउंड में होती है। मानो किसी विधानसभा में 200 पोलिंग बूथ में चुनाव करवाए गए है और उस विधानसभा में 10 राउंड टेबल लगाए गए है तो प्रत्येक राउंड में ‌उस विधानसभा में 20 ईवीएम की एक साथ गणना होगी। उस लिहाज से काउंटिंग के लिए स्टाफ तैनात किया जाता है। किसी भी काउंटिंग सेंटर पर राउंड टेबल वहां पर उपलब्ध जगह के हिसाब से होते है। जगह ज्यादा हो तो 13 से 14 राउंड टेबल लगाए जा सकते है। 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे सर्विस और पोस्टल बैलेट की गणना सबसे पहले की जाएगी। इसकी काउंटिंग पूरी होते ही सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे। इसके बाद EVM में पड़े मतों की काउंटिंग शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गणना का काम चारों संसदीय क्षेत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के टेबल पर होगा। इन 4 चार जगह पोस्टल व सर्विस वोट की गिनती कांगड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोटर की गिनती पीजी कालेज धर्मशाला की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। मंडी सीट की सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोट की गणना इंडोर ऑडिटोरियम हाल संस्कृत सदन मंडी, हमीरपुर के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्र) हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट पर सभी 17 विधानसभा हलकों के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर के ऑडिटोरियम हॉल में की जाएगी। हिमाचल में कल ड्राइ-डे रहेगा। दिनभर शराब के ठेके, शराब परोसने वाले बीयर बार व होटल बंद रखने होंगे। निर्वाचन विभाग ने इसे लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट को सख्त एडवाइजरी जारी की है। इन आदेशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। ॉ 4000 कर्मचारी करेंगे मतगणना निर्वाचन विभाग ने मतों की गिनती के लिए लगभग 4000 कर्मचारी तैनात किए है। इन्हें कल की मतगणना से पहले आज पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा प्रदेश में मतदान के बाद मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री-लेयर सुरक्षा तैनात की गई है।स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर पहली लेयर में सेंटर ऑर्म पुलिस फोर्स (CAPF), दूसरी लेयर में भी हथियार बंद हिमाचल की बटालियन और तीसरी लेयर में जिला का सुरक्षा पहरा है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान ड्रोन से भी असामाजिक तत्व पर नजर रखी जाएगी। काउंटिंग के बाद वेयर हाऊस में रखी जाएगी EVM मतगणना पूरी होने के बाद EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम से वेयर हाऊस के लिए शिफ्ट किया जाएगा। चुनाव आयोग ने EVM मशीनों के रखरखाव के लिए वेयर हाऊस भी बना रखे है। इन वेयर हाऊस में करीब 3 महीनों तक EVM को रखा जाएगा, ताकि चुनाव को चुनौती की सूरत में EVM को रिकॉर्ड के तौर पर पेश किया जा सके। काउंटिंग सेंटर वाले स्कूल-कालेज रहेंगे बंद प्रदेश में ज्यादातर लोकेशन पर काउंटिंग सेंटर स्कूल व कालेज के भवन में बनाए गए है। ऐसे सभी संस्थानों में मतगणना की वजह से आज व कल छुट्टी रहेगी। हिमाचल में इस बार 71 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मंडी में मत प्रतिशत लगभग 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 68 प्रतिशत रही। वहीं छह विधानसभा सीटों में कुटलैहड़ में लगभग 76 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 75, गगरेट में 73 प्रतिशत, सुजानपुर में 74 प्रतिशत, धर्मशाला में 70 और बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 41924 ने पोस्टल बैलेट से दिया वोट प्रदेश में 41924 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से वोट दिया है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29879, दिव्यांग मतदाता 10634 शामिल है। इन्होंने अपने घर से ही मतदान किया है। इसी तरह वोटिंग वाले दिन आवश्यक सेवाओं पर तैनात 1411 मतदाताओं ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर मतदान किया। हिमाचल प्रदेश में कल (4 जून) को 30 लोकेशन पर बनाए गए 72 काउंटिंग सेंटर में एक साथ मतगणना शुरू होगी। चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। दोपहर 2 बजे तक चारों सीटों पर रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। विधानसभा उप चुनाव में लाहौल-स्पीति सीट का रिजल्ट सुबह 10 बजे तक डिक्लियर हो जाएगा। पांच अन्य विधानसभा के नतीजे 11.30 बजे तक और चारों लोकसभा के परिणाम एक से तीन बजे तक आ जाएंगे। किसी सीट पर क्लॉज-कॉटेस्ट की सूरत में रिकाउंटिंग हुई तो रिजल्ट आने में थोड़ी देरी हो सकती है। शिमला का रिजल्ट 12.30 तक हो सकता है घोषित वहीं चार संसदीय क्षेत्रों में शिमला लोकसभा सीट का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे तक आ सकता हैं। शिमला के बाद मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा का रिजल्ट भी दोपहर एक बजे तक संभावित है। ROने कहा-8 से 14 राउंड टेबल लगाए डीसी शिमला एवं आरओ अनुपम कश्यप और डीसी कांगड़ा एवं आरओ हेमराज बैरवा ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा के काउंटिंग सेंटर में कम से कम 8 राउंड टेबल और अधिकतम 14 टेबल लगाए गए हैं। ऐसे में जहां ज्यादा राउंड टेबल लगे है, वहां पर जल्दी रिजल्ट आ जाएगा। सभी 68 विधानसभा में पड़े मतों की गिनती अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी। ऐसे तय होते राउंड लोकसभा चुनाव में मतगणना राउंड में होती है। मानो किसी विधानसभा में 200 पोलिंग बूथ में चुनाव करवाए गए है और उस विधानसभा में 10 राउंड टेबल लगाए गए है तो प्रत्येक राउंड में ‌उस विधानसभा में 20 ईवीएम की एक साथ गणना होगी। उस लिहाज से काउंटिंग के लिए स्टाफ तैनात किया जाता है। किसी भी काउंटिंग सेंटर पर राउंड टेबल वहां पर उपलब्ध जगह के हिसाब से होते है। जगह ज्यादा हो तो 13 से 14 राउंड टेबल लगाए जा सकते है। 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे सर्विस और पोस्टल बैलेट की गणना सबसे पहले की जाएगी। इसकी काउंटिंग पूरी होते ही सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे। इसके बाद EVM में पड़े मतों की काउंटिंग शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गणना का काम चारों संसदीय क्षेत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के टेबल पर होगा। इन 4 चार जगह पोस्टल व सर्विस वोट की गिनती कांगड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोटर की गिनती पीजी कालेज धर्मशाला की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। मंडी सीट की सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोट की गणना इंडोर ऑडिटोरियम हाल संस्कृत सदन मंडी, हमीरपुर के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्र) हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट पर सभी 17 विधानसभा हलकों के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर के ऑडिटोरियम हॉल में की जाएगी। हिमाचल में कल ड्राइ-डे रहेगा। दिनभर शराब के ठेके, शराब परोसने वाले बीयर बार व होटल बंद रखने होंगे। निर्वाचन विभाग ने इसे लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट को सख्त एडवाइजरी जारी की है। इन आदेशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। ॉ 4000 कर्मचारी करेंगे मतगणना निर्वाचन विभाग ने मतों की गिनती के लिए लगभग 4000 कर्मचारी तैनात किए है। इन्हें कल की मतगणना से पहले आज पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा प्रदेश में मतदान के बाद मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर थ्री-लेयर सुरक्षा तैनात की गई है।स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर पहली लेयर में सेंटर ऑर्म पुलिस फोर्स (CAPF), दूसरी लेयर में भी हथियार बंद हिमाचल की बटालियन और तीसरी लेयर में जिला का सुरक्षा पहरा है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान ड्रोन से भी असामाजिक तत्व पर नजर रखी जाएगी। काउंटिंग के बाद वेयर हाऊस में रखी जाएगी EVM मतगणना पूरी होने के बाद EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम से वेयर हाऊस के लिए शिफ्ट किया जाएगा। चुनाव आयोग ने EVM मशीनों के रखरखाव के लिए वेयर हाऊस भी बना रखे है। इन वेयर हाऊस में करीब 3 महीनों तक EVM को रखा जाएगा, ताकि चुनाव को चुनौती की सूरत में EVM को रिकॉर्ड के तौर पर पेश किया जा सके। काउंटिंग सेंटर वाले स्कूल-कालेज रहेंगे बंद प्रदेश में ज्यादातर लोकेशन पर काउंटिंग सेंटर स्कूल व कालेज के भवन में बनाए गए है। ऐसे सभी संस्थानों में मतगणना की वजह से आज व कल छुट्टी रहेगी। हिमाचल में इस बार 71 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मंडी में मत प्रतिशत लगभग 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 68 प्रतिशत रही। वहीं छह विधानसभा सीटों में कुटलैहड़ में लगभग 76 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 75, गगरेट में 73 प्रतिशत, सुजानपुर में 74 प्रतिशत, धर्मशाला में 70 और बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 41924 ने पोस्टल बैलेट से दिया वोट प्रदेश में 41924 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से वोट दिया है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29879, दिव्यांग मतदाता 10634 शामिल है। इन्होंने अपने घर से ही मतदान किया है। इसी तरह वोटिंग वाले दिन आवश्यक सेवाओं पर तैनात 1411 मतदाताओं ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर मतदान किया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर