<p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Singh Claims Victory:</strong> देश में चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, इससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे में लगी हैं. इस बीच बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सोमवार (3 जून) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि महागठबंधन 40 में से 25 सीट जीतेगा. 25 में कांग्रेस सात सीटें जीतेगी, जिसमें एक सीट महाराजगंज भी है. यहां से मेरे बेटे आकाश ने चुनाव लड़ा था. आरजेडी एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर जीतेगी. वाम दल 2-3 जीतेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’295 से ज्यादा सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे. सभी मीडिया पर अडानी अंबानी का कब्जा है. बीजेपी कार्यकर्ता जितना काम नहीं कर रहे हैं, उससे ज्यादा मीडिया वाले बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. 2004 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में भी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिखाई जा रही थी. 2015 बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिखाई जा रही थी. बंगाल हिमाचल कर्नाटक में भी यही दिखाया जा रहा था. सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुआ. पूरे देश से जो फीडबैक आया है, उस आधार पर इस बार 295 सीट हम जीत रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कल एग्जिट मोदी सरकार का होगा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जो कह रहे हैं कि एग्जिट पोल एक्जेक्ट पोल साबित होंगे. वह बस कल तक का इंतजार कर लें. इंडिया गठबंधन का पीएम कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि यह जो सांसद जीत कर आएंगे वह तय करेंगे. इंडिया गठबंधन के बड़े नेता भी तय करेंगे. पीएम कौन होगा यह तुरंत तय कर लेंगे. 2004 में भी हमलोगों का पीएम उम्मीदवार तय नहीं था, लेकिन तय हो गया था. मनमोहन सिंह ने 10 साल देश को चलाया. महंगाई और बेरोजगारी के चलते जनता ने मोदी सरकार को नकार दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/abp-news-c-voter-exit-poll-for-bihar-on-basic-of-caste-nda-bjp-rjd-jdu-seats-lok-sabha-elections-2024-2706525″>C Voter Exit Poll: सी वोटर एग्जिट पोल में किस जाति ने जताया किस पर भरोसा, यहां देखिए बिहार का पूरा आंकड़ा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Singh Claims Victory:</strong> देश में चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, इससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे में लगी हैं. इस बीच बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सोमवार (3 जून) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि महागठबंधन 40 में से 25 सीट जीतेगा. 25 में कांग्रेस सात सीटें जीतेगी, जिसमें एक सीट महाराजगंज भी है. यहां से मेरे बेटे आकाश ने चुनाव लड़ा था. आरजेडी एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर जीतेगी. वाम दल 2-3 जीतेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’295 से ज्यादा सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे. सभी मीडिया पर अडानी अंबानी का कब्जा है. बीजेपी कार्यकर्ता जितना काम नहीं कर रहे हैं, उससे ज्यादा मीडिया वाले बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. 2004 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में भी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिखाई जा रही थी. 2015 बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिखाई जा रही थी. बंगाल हिमाचल कर्नाटक में भी यही दिखाया जा रहा था. सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुआ. पूरे देश से जो फीडबैक आया है, उस आधार पर इस बार 295 सीट हम जीत रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कल एग्जिट मोदी सरकार का होगा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जो कह रहे हैं कि एग्जिट पोल एक्जेक्ट पोल साबित होंगे. वह बस कल तक का इंतजार कर लें. इंडिया गठबंधन का पीएम कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि यह जो सांसद जीत कर आएंगे वह तय करेंगे. इंडिया गठबंधन के बड़े नेता भी तय करेंगे. पीएम कौन होगा यह तुरंत तय कर लेंगे. 2004 में भी हमलोगों का पीएम उम्मीदवार तय नहीं था, लेकिन तय हो गया था. मनमोहन सिंह ने 10 साल देश को चलाया. महंगाई और बेरोजगारी के चलते जनता ने मोदी सरकार को नकार दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/abp-news-c-voter-exit-poll-for-bihar-on-basic-of-caste-nda-bjp-rjd-jdu-seats-lok-sabha-elections-2024-2706525″>C Voter Exit Poll: सी वोटर एग्जिट पोल में किस जाति ने जताया किस पर भरोसा, यहां देखिए बिहार का पूरा आंकड़ा</a></strong></p> बिहार रिजल्ट से पहले सपा नेता धर्मेंद्र यादव का बड़ा दावा, बीजेपी के मिशन-80 पर दिया जवाब