करनाल सीट पर मतगणना शुरू:EVM की गिनती जारी, पूर्व CM मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु के बीच मुकाबला

करनाल सीट पर मतगणना शुरू:EVM की गिनती जारी, पूर्व CM मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु के बीच मुकाबला

हरियाणा के करनाल लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जा रही है। इसके बाद पहला रूझान आएगा। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 2 बजे तक करनाल सीट पर हार जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस सीट के लिए 25 मई को वोटिंग हुई थी। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें करनाल,असंध, घरौंडा, इंद्री, नीलोखेड़ी, पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहरी, समालखा और इसराना विधानसभा शामिल है। मतगणना के लिए 10 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। यहां से पूर्व CM मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा इस सीट पर मराठा वीरेंद्र वर्मा NCP-INLD गठंबधन में चुनाव लड़ रहे हैं। JJP से देवेंद्र कादियान और BSP से इंद्रजीत सिंह नवजोत भी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 61 प्रतिशत वोटिंग हुई। जो पिछली बार 7.35 प्रतिशत के मुकाबले कम है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इन इन जगहों पर हो रही मतगणना नीलोखेड़ी विधानसभा की मतगणना एसडी मॉडल स्कूल के लाइब्रेरी हॉल, इंद्री विधानसभा की मतगणना एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल, करनाल विधानसभा की मतगणना डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हॉल नंबर 1, करनाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना DAV सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल में हो रही है। घरौंडा विधानसभा की मतगणना SD मॉडल स्कूल के विवेकानंद हॉल में, असंध विधानसभा के वोटों की गणना एसडी मॉडल स्कूल के विवेकानंद ब्लॉक में की जाएगी। हर काउंटिंग सेंटर पर 14 काउंटिंग टेबल की व्यवस्था की गई है। हरियाणा के करनाल लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जा रही है। इसके बाद पहला रूझान आएगा। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 2 बजे तक करनाल सीट पर हार जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस सीट के लिए 25 मई को वोटिंग हुई थी। इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें करनाल,असंध, घरौंडा, इंद्री, नीलोखेड़ी, पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहरी, समालखा और इसराना विधानसभा शामिल है। मतगणना के लिए 10 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। यहां से पूर्व CM मनोहर लाल और कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा इस सीट पर मराठा वीरेंद्र वर्मा NCP-INLD गठंबधन में चुनाव लड़ रहे हैं। JJP से देवेंद्र कादियान और BSP से इंद्रजीत सिंह नवजोत भी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 61 प्रतिशत वोटिंग हुई। जो पिछली बार 7.35 प्रतिशत के मुकाबले कम है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इन इन जगहों पर हो रही मतगणना नीलोखेड़ी विधानसभा की मतगणना एसडी मॉडल स्कूल के लाइब्रेरी हॉल, इंद्री विधानसभा की मतगणना एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल, करनाल विधानसभा की मतगणना डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हॉल नंबर 1, करनाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना DAV सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल में हो रही है। घरौंडा विधानसभा की मतगणना SD मॉडल स्कूल के विवेकानंद हॉल में, असंध विधानसभा के वोटों की गणना एसडी मॉडल स्कूल के विवेकानंद ब्लॉक में की जाएगी। हर काउंटिंग सेंटर पर 14 काउंटिंग टेबल की व्यवस्था की गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर