पंजाब की लोकसभा सीट फरीदकोट से चुनाव हारने वाले भाजपा प्रत्याशी पद्मश्री हंसराज हंस ने आज जालंधर में प्रेस वार्ता की। हंस ने कहा कि मैं फरीदकोट के लोगों का सदैव आभारी रहूंगा जिन्होंने मुझे मतदान किया। हंस ने कहा कि भाजपा पंजाब में सभी सीट हार गई है। इस कारण हमें आत्म मंथन करने की जरूरत है। किन जगहों पर कमियां रह गई उसे समझना होगा। हार के पीछे के कारण पर मंथन करना चाहिए। फरीदकोट में शरारती लोगों ने किया था माहौल खराब ‘किसानों को 2 जून के बाद देख लूंगा’ वाले बयान को लेकर हंसराज ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। जब हमारी बेटियों पर हमला किया जा रहा था, तो मैं कैसे सहन कर सकता था। शरारती लोग माहौल खराब कर रहे थे। इस वजह से मुझे इस तरह का बयान देना पड़ा। मोदी और शाह बोले- वॉरियर्स की तरह चुनाव लड़े उन्होंने कहा की मैंने सभी किसानों को नहीं कहा था। जिन्होंने वर्करों और महिलाओं को गालियां दी उन्हें सावधान होने के लिए कहा था। हार के बाद प्रधानमंत्री और अमित शाह से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा कि तुम बहुत अच्छा चुनाव लड़े हो। तुम एक वॉरियर्स की तरह चुनाव लड़े। आने वाले समय में चुनाव लड़ूंगा या नहीं इस बारे में अभी सोचा नहीं है। फरीदकोट से चुनाव इसलिए लड़ा था क्योंकि मुझ पर मेरी पार्टी का एहसान था। पार्टी मुझे दिल्ली लेकर गई और वहां पर बिना पैसा लगवाएं चुनाव जितवा दिया, अब मेरी बारी थी जहां से पार्टी ने मुझे कहा मैं वहां जाकर चुनाव लड़ा। कौन हैं हंसराज हंस और क्या राजनैतिक सफर? गायक हंस राज हंस पंजाब के दोआबा क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखते हैं। पंजाबी गायक हंस का जन्म 30 नवंबर, 1953 को शफीपुर (जालंधर) में हुआ। हंस 1983 से लगातार म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने ऊपर खुदा आसमां नीचे, टोटे-टोटे हो गया, तेरे बिन नई जीना मर जाना जैसे गानों से अपनी खास पहचान बनाई है। हंस ने 2009 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर लोकसभा इलेक्शन भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसलिए प्रभावित हुए, क्योंकि वे देश के गरीब लोगों के लिए कल्याणकारी सोच व देश के विकास व प्रगति की सोच रखते हैं। 2014 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इसके बाद 10 दिसंबर 2016 को उन्होंने भाजपा ज्वाइन की। वह उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद रह चुके हैं। 1 जून 2024 फरीदकोट लोकसभा चुनाव में हंसराज हंस 5वें नंबर पर रहे। उन्हें यहां किसानों के विरोध का काफी सामना करना पड़ा। हंस को फरीदकोट से कुल 1,23,533 वोट पड़े है। पंजाब की लोकसभा सीट फरीदकोट से चुनाव हारने वाले भाजपा प्रत्याशी पद्मश्री हंसराज हंस ने आज जालंधर में प्रेस वार्ता की। हंस ने कहा कि मैं फरीदकोट के लोगों का सदैव आभारी रहूंगा जिन्होंने मुझे मतदान किया। हंस ने कहा कि भाजपा पंजाब में सभी सीट हार गई है। इस कारण हमें आत्म मंथन करने की जरूरत है। किन जगहों पर कमियां रह गई उसे समझना होगा। हार के पीछे के कारण पर मंथन करना चाहिए। फरीदकोट में शरारती लोगों ने किया था माहौल खराब ‘किसानों को 2 जून के बाद देख लूंगा’ वाले बयान को लेकर हंसराज ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। जब हमारी बेटियों पर हमला किया जा रहा था, तो मैं कैसे सहन कर सकता था। शरारती लोग माहौल खराब कर रहे थे। इस वजह से मुझे इस तरह का बयान देना पड़ा। मोदी और शाह बोले- वॉरियर्स की तरह चुनाव लड़े उन्होंने कहा की मैंने सभी किसानों को नहीं कहा था। जिन्होंने वर्करों और महिलाओं को गालियां दी उन्हें सावधान होने के लिए कहा था। हार के बाद प्रधानमंत्री और अमित शाह से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा कि तुम बहुत अच्छा चुनाव लड़े हो। तुम एक वॉरियर्स की तरह चुनाव लड़े। आने वाले समय में चुनाव लड़ूंगा या नहीं इस बारे में अभी सोचा नहीं है। फरीदकोट से चुनाव इसलिए लड़ा था क्योंकि मुझ पर मेरी पार्टी का एहसान था। पार्टी मुझे दिल्ली लेकर गई और वहां पर बिना पैसा लगवाएं चुनाव जितवा दिया, अब मेरी बारी थी जहां से पार्टी ने मुझे कहा मैं वहां जाकर चुनाव लड़ा। कौन हैं हंसराज हंस और क्या राजनैतिक सफर? गायक हंस राज हंस पंजाब के दोआबा क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखते हैं। पंजाबी गायक हंस का जन्म 30 नवंबर, 1953 को शफीपुर (जालंधर) में हुआ। हंस 1983 से लगातार म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने ऊपर खुदा आसमां नीचे, टोटे-टोटे हो गया, तेरे बिन नई जीना मर जाना जैसे गानों से अपनी खास पहचान बनाई है। हंस ने 2009 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर लोकसभा इलेक्शन भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसलिए प्रभावित हुए, क्योंकि वे देश के गरीब लोगों के लिए कल्याणकारी सोच व देश के विकास व प्रगति की सोच रखते हैं। 2014 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इसके बाद 10 दिसंबर 2016 को उन्होंने भाजपा ज्वाइन की। वह उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद रह चुके हैं। 1 जून 2024 फरीदकोट लोकसभा चुनाव में हंसराज हंस 5वें नंबर पर रहे। उन्हें यहां किसानों के विरोध का काफी सामना करना पड़ा। हंस को फरीदकोट से कुल 1,23,533 वोट पड़े है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बूथों पर लगाई छबील, मतदाताओं को ओआरएस के घोल का मिश्रण दिया
बूथों पर लगाई छबील, मतदाताओं को ओआरएस के घोल का मिश्रण दिया लोकसभा चुनाव में अधिकारियों, बीएलओज चुनाव में लगे हुए अधिकारियों की ओर से मतदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया। जहां हरेक पोलिंग बूथों पर चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार, गर्मी के मौसम में वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को ठंडे मीठे जल की छबीलों के साथ ओआरएस के घोल के मिश्रण को भी दिया गया। पोलिंग स्टाफ ने बताया कि इस बार उन्हें किटे मुहैया करवाई गई, जो पहली बार हुआ। जिसमें पेस्ट, ब्रेश, साबुन, टावल समेत अन्य सामान था। सिटी के बूथो पर वालंटियर्स की डयूटी लगाई गई थी।
दो पोलिंग बूथों पर आशा वर्कर्ज मीनाक्षी ठाकुर, सुमन लता, आंगनवाडी संचालिका प्रवीण कुमारी, नीरू शर्मा, दीपिका, सोनिया, बंटी ने पोलिंग बूथों पर आने जाने वाले मतदाताओं को इस भीषण गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे मीठे जल की छबील का प्रबंध के साथ गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, बर्जुर्गो व बीमार लोगों के लिए विशेष रूप से ओआरएस घोल का मिश्रण दिया जा रहा है। वहां उपस्थित स्टाफ मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए विशेष रूप से कूलरों, पंखों की व्यवस्था की गई थी। आशा वर्कर्ज मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि हरेक आने जाने वाले मतदाताओं को पीने के पानी के साथ ठंडे मीठे जल की छबील का पानी पिलाया गया। जिला केमिस्ट एसोसिएशन पठानकोट की ओर से मेडिकल कैंप लगाया। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर तक जो लोग मतदान करने पहुंचे, उनके सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी ,शूगर, लिपिड आदि टेस्ट बिल्कुल फ्री किए गए।
नए चुने सरपंचों को आठ को दिलाई जाएगी शपथ:लुधियाना में 8 नवंबर को होगा समागम, आप सुप्रीमो केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद
नए चुने सरपंचों को आठ को दिलाई जाएगी शपथ:लुधियाना में 8 नवंबर को होगा समागम, आप सुप्रीमो केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को शपथ दिलाने की तैयारी कर ली गई है। 8 नवंबर को लुधियाना में साइकिल वैली में शपथ समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया है। समागम के लिए करीब चालीस एकड़ जगह में पंडाल लगेगा। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समागम में सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। हालांकि सरकार की तरफ से पहले गांव सराभा में समागम आयोजित करने की तैयारी चल रही थी। चार जिलों के सरपंचों की शपथ बाद में शथप समारोह में 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। जिन चार जिलों में जिलों में उपचुनाव है। वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि पंचायत मेंबरों को दूसरे चरण में जिला वाइस शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, इसी मामले को लेकर मीटिंग का दौर भी जारी है। शपथ कौन सी भाषा में लेंगे पंचायत विभाग की तरफ से शपथ समारोह संबंधी लिखित फार्म सरंपचों को भेज दिए गए हैं। सरपंचों से पूछा जा रहा है कि वह पंजाबी में शपथ लेंगे या किसी अन्य भाषा में। अगर चुने सरपंच बसों में आने की हामी भरते हैं। तो सरकार इसके लिए भी इंतजाम करने की रणनीति बना रही। इस संबंधी भी पूछा जा रहा है कि वह अपनी गाड़ी में आएंगे या फिर उनके लिए बस का इंतजाम किया जाए। समागम में सारे मंत्री भी रहेंगे मौजूद इस समागम में सारे कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस दौरा सुरक्षा घेरा भी मजबूत रहेगा। कांग्रेस सरकार के समय जब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, उस समय चुने गए सरपंचों को पटियाला में शपथ दिलाई गई थी। उससे पहले अकाली भाजपा के समय बठिंडा में यह समारोह हुआ था।
19 से 23 जून को बंद रहेगी सैनेटरी मार्केट
19 से 23 जून को बंद रहेगी सैनेटरी मार्केट जालंधर | शहीद भगत सिंह चौक सैनेटरी एसोसिएशन की ओर से सोमवार को मीटिंग की गई, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अजय चोपड़ा, महासचिव मुकेश वर्मा ने की। बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में हर वर्ष की तरह गर्मियों की छुट्टियां 19 से 23 जून को करने का फैसला लिया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जितेंद्र मनचंदा, संजीव कुमार, राकेश शर्मा, मनमोहन सिंह, सुनील कुमार, रोहित चोपड़ा, सुमित चोपड़ा, गुरचरण सिंह आदि मौजूद रहे।