लखनऊ में बिजली चोरों को ड्रोन से पकड़ा…VIDEO:ड्रोन देख महिलाएं छत से हटाने लगीं कटिया, मस्जिद में चोरी से चल रहा था AC

लखनऊ में बिजली चोरों को ड्रोन से पकड़ा…VIDEO:ड्रोन देख महिलाएं छत से हटाने लगीं कटिया, मस्जिद में चोरी से चल रहा था AC

बिजली चोरी पकड़ने के लिए लखनऊ में अफसरों ने नया तरीका निकाला। शनिवार तड़के घरों की छतों पर ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को पकड़ा। जैसे ही भनक लगी कि ड्रोन से उनकी चोरी पकड़ी जा रही है, लोग छतों पर दौड़े। ताबड़तोड़ तार समेटने लगे। यह कर्रवाई पुराने लखनऊ में हुई है। यहां बिजली विभाग को लंबे समय से कटिया डालकर चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। बिजली दस्ते को लोग लगातार चकमा दे रहे थे। वह रात में कटिया फंसाते फिर सुबह होते होते तार समेट लेते। इससे निपटने के लिए विभाग ने नया तरीका अपनाते हुए ड्रोन का सहारा लिया। इन इलाकों में भी पकड़ी चोरी विभाग ने पुराने लखनऊ के बिजली विभाग ने पुराना चबूतरा, शाहनजफ रोड, दरगाह क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। अपट्रॉन डिवीजन के नूरबाड़ी उपकेंद्र में 12 लोगों के यहां चोरी पकड़ी गई है। नूरबाड़ी के एसडीओ अखिलेश यादव का कहना है कि मुकदमा अगर 24 घंटे में जुर्माना नहीं भरा गया तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। पहले तीन तस्वीरों में देखें बिजली चोरी और कार्रवाई तस्वीर- 1. बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुराना लखनऊ इलाके में पहुंचकर ड्रोन उड़ाया तस्वीर- 2. जानकारी लगते ही एक महिला छत पर आती है और तार खींचकर भाग जाती है तस्वीर- 3. ड्रोन कैमरे में कैद होने के बाद टीम ने वीडियो दिखाकर कार्रवाई की कई किलोवॉट की बिजली चोरी मौके पर मौजूद लेसा के अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 किलोवॉट की बिजली चोरी हो रही थी। रात को यह लोग कटिया लगा लेते थे। सुबह होते ही कटिया निकाल लेते थे। ऐसे में टीम ने सुबह-सुबह चेकिंग अभियान चलाया। इसमें कई लोग ड्रोन देखकर कटिया हटाते नजर आए। इन घरों में मिली चोरी फयाज हुसैन के यहां 2 किलोवॉट, अनीस बानो 2 किलोवॉट , फरीद बानो 4 किलोवॉट, असगर अली 3 किलोवॉट, राजू 2 किलोवॉट, मजहर अब्बास 4 किलोवॉट, वकार फातिमा 2 किलोवॉट और असगर रजा 4 किलोवॉट, नर्सिस 2 किलोवॉट और सब्बीर हुसैन के यहां दो किलोवॉट की बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है। इसके अलावा अभी दो नाम में मकान मालिक का नाम पता नहीं चला है। मस्जिद में चोरी से चल रही थी 4AC पकड़ाई नीलमथा इलाके में मस्जिद में बिना मीटर के 4 एसी चलाई जा रही थी। लेसा टीम के पहुंचते ही विरोध होने लगा। हालांकि टीम के साथ मौजूद लोगों ने चोरी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका। यहां चोरी से ई-रिक्शा भी चार्ज किया जा रहा था। बिना कनेक्शन मकान मालिक लेता था बिल इतना ही नहीं, पास में बने एक मकान में 9 किराएदार रहते हैं। बड़ी बात यह है कि मकान मालिक किराएदारों से एक-एक हजार रुपए महीना लेता था, लेकिन कनेक्शन नहीं था। लेसा के एसडीओ ने जब लोगों से पूछा तो खुद किराएदारों ने पैसे देने की बात कही। उतरेटिया उपकेंद्र के अन्तर्गत आने वाले नीलमथा इलाके में सूत्रों से मिली जानकारी के बाद एसडीओ ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। मीटर उखाड़कर ले आए अधिकारी मौके पर पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार ने उपभोक्ता कयूम के घर का मीटर उखाड़ कर ले गए। उनका कहना है कि बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। हालांकि 24 घंटे के बाद अगर शमन का पैसा जमा हो जाता है तो मुकदमा नहीं दर्ज होगा। मुकदमे से बचने के लिए ​​​​​​भरना पड़ेगा बिल शमन में 4 हजार रुपए प्रति किलोवॉट के हिसाब से बिजली चोरी का पैसा देना होता है। बताया जा रहा है कि कुल 20 किलोवॉट की बिजली चोरी पाई गई है। ऐसे में उपभोक्ता को मुकदमे से बचने के लिए 80 हजार रुपए 24 घंटे के अंदर जमा करने होंगे। एक साल अभियान में पकड़ाए थे 50 चोर लखनऊ में बिजली चोरी से परेशान होकर लेसा ने एक साल पहले अभियान चलाया था। तब ड्रोन से घरों की निगरानी की गई थी। इसमें बिजली चोरी करते हुए लोग ड्रोन में कैद हुए थे। 4 दिन में ऐसे 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभाग ने FIR दर्ज कराई गई थी। बिजली विभाग की टीम मोहल्ले में छापा डालने पहुंचती थी। इस दौरान लोग अपनी कटिया हटा लेते थे। क्योंकि, ज्यादातर लोग छत से ही कटिया डालते थे। ऐसे में टीम के हाथ कुछ नहीं लगता था। यह खबर भी पढ़ें… बिजली कटौती से परेशान लोगों का देर रात हंगामा:लखनऊ-रायबरेली हाईवे किया जाम, नाराज होकर सड़क पर लेटे; पुलिस से हुई जमकर बहस लखनऊ में बिजली की कटौती और कम वोल्टेज से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोग शुक्रवार रात शिकायत लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी उपकेंद्र पहुंचे। यहां कर्मचारी शिकायत सुनने के बजाय भाग निकले। ऐसे में नाराज लोगों ने लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जमकर हंगामा किया। नाराजगी का आलम यह था कि कई युवा सड़क पर लेट गए। वाहनों को रोककर रोड जाम कर दिया। इस वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन रात लगभग 2 बजे तक चलता रहा। नाराज लोग उपकेंद्र के अंदर भी घुस गए। पूरी खबर पढ़ें यह खबरें भी पढ़ें… अमेठी में स्मृति ईरानी क्यों हार गईं:लोग बोले- 2019 में ‘दीदी’ बनकर जीत गईं; फिर प्रेशर पॉलिटिक्स करने लगीं, हारना तो था ही BJP-TDP-JDU तीनों को चाहिए ED वाली मिनिस्ट्री:चुनाव हारकर भी स्मृति और बालियान बनेंगे मंत्री, UP-राजस्थान-गुजरात को झटका दिल्ली में कन्फ्यूजन, पंजाब में अधूरे वादों से पिछड़ी आप:ड्रग्स की वजह से मान सरकार से नाराजगी, केजरीवाल की इमेज को झटका बिजली चोरी पकड़ने के लिए लखनऊ में अफसरों ने नया तरीका निकाला। शनिवार तड़के घरों की छतों पर ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को पकड़ा। जैसे ही भनक लगी कि ड्रोन से उनकी चोरी पकड़ी जा रही है, लोग छतों पर दौड़े। ताबड़तोड़ तार समेटने लगे। यह कर्रवाई पुराने लखनऊ में हुई है। यहां बिजली विभाग को लंबे समय से कटिया डालकर चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। बिजली दस्ते को लोग लगातार चकमा दे रहे थे। वह रात में कटिया फंसाते फिर सुबह होते होते तार समेट लेते। इससे निपटने के लिए विभाग ने नया तरीका अपनाते हुए ड्रोन का सहारा लिया। इन इलाकों में भी पकड़ी चोरी विभाग ने पुराने लखनऊ के बिजली विभाग ने पुराना चबूतरा, शाहनजफ रोड, दरगाह क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। अपट्रॉन डिवीजन के नूरबाड़ी उपकेंद्र में 12 लोगों के यहां चोरी पकड़ी गई है। नूरबाड़ी के एसडीओ अखिलेश यादव का कहना है कि मुकदमा अगर 24 घंटे में जुर्माना नहीं भरा गया तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। पहले तीन तस्वीरों में देखें बिजली चोरी और कार्रवाई तस्वीर- 1. बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुराना लखनऊ इलाके में पहुंचकर ड्रोन उड़ाया तस्वीर- 2. जानकारी लगते ही एक महिला छत पर आती है और तार खींचकर भाग जाती है तस्वीर- 3. ड्रोन कैमरे में कैद होने के बाद टीम ने वीडियो दिखाकर कार्रवाई की कई किलोवॉट की बिजली चोरी मौके पर मौजूद लेसा के अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 किलोवॉट की बिजली चोरी हो रही थी। रात को यह लोग कटिया लगा लेते थे। सुबह होते ही कटिया निकाल लेते थे। ऐसे में टीम ने सुबह-सुबह चेकिंग अभियान चलाया। इसमें कई लोग ड्रोन देखकर कटिया हटाते नजर आए। इन घरों में मिली चोरी फयाज हुसैन के यहां 2 किलोवॉट, अनीस बानो 2 किलोवॉट , फरीद बानो 4 किलोवॉट, असगर अली 3 किलोवॉट, राजू 2 किलोवॉट, मजहर अब्बास 4 किलोवॉट, वकार फातिमा 2 किलोवॉट और असगर रजा 4 किलोवॉट, नर्सिस 2 किलोवॉट और सब्बीर हुसैन के यहां दो किलोवॉट की बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है। इसके अलावा अभी दो नाम में मकान मालिक का नाम पता नहीं चला है। मस्जिद में चोरी से चल रही थी 4AC पकड़ाई नीलमथा इलाके में मस्जिद में बिना मीटर के 4 एसी चलाई जा रही थी। लेसा टीम के पहुंचते ही विरोध होने लगा। हालांकि टीम के साथ मौजूद लोगों ने चोरी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका। यहां चोरी से ई-रिक्शा भी चार्ज किया जा रहा था। बिना कनेक्शन मकान मालिक लेता था बिल इतना ही नहीं, पास में बने एक मकान में 9 किराएदार रहते हैं। बड़ी बात यह है कि मकान मालिक किराएदारों से एक-एक हजार रुपए महीना लेता था, लेकिन कनेक्शन नहीं था। लेसा के एसडीओ ने जब लोगों से पूछा तो खुद किराएदारों ने पैसे देने की बात कही। उतरेटिया उपकेंद्र के अन्तर्गत आने वाले नीलमथा इलाके में सूत्रों से मिली जानकारी के बाद एसडीओ ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। मीटर उखाड़कर ले आए अधिकारी मौके पर पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार ने उपभोक्ता कयूम के घर का मीटर उखाड़ कर ले गए। उनका कहना है कि बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। हालांकि 24 घंटे के बाद अगर शमन का पैसा जमा हो जाता है तो मुकदमा नहीं दर्ज होगा। मुकदमे से बचने के लिए ​​​​​​भरना पड़ेगा बिल शमन में 4 हजार रुपए प्रति किलोवॉट के हिसाब से बिजली चोरी का पैसा देना होता है। बताया जा रहा है कि कुल 20 किलोवॉट की बिजली चोरी पाई गई है। ऐसे में उपभोक्ता को मुकदमे से बचने के लिए 80 हजार रुपए 24 घंटे के अंदर जमा करने होंगे। एक साल अभियान में पकड़ाए थे 50 चोर लखनऊ में बिजली चोरी से परेशान होकर लेसा ने एक साल पहले अभियान चलाया था। तब ड्रोन से घरों की निगरानी की गई थी। इसमें बिजली चोरी करते हुए लोग ड्रोन में कैद हुए थे। 4 दिन में ऐसे 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभाग ने FIR दर्ज कराई गई थी। बिजली विभाग की टीम मोहल्ले में छापा डालने पहुंचती थी। इस दौरान लोग अपनी कटिया हटा लेते थे। क्योंकि, ज्यादातर लोग छत से ही कटिया डालते थे। ऐसे में टीम के हाथ कुछ नहीं लगता था। यह खबर भी पढ़ें… बिजली कटौती से परेशान लोगों का देर रात हंगामा:लखनऊ-रायबरेली हाईवे किया जाम, नाराज होकर सड़क पर लेटे; पुलिस से हुई जमकर बहस लखनऊ में बिजली की कटौती और कम वोल्टेज से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोग शुक्रवार रात शिकायत लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी उपकेंद्र पहुंचे। यहां कर्मचारी शिकायत सुनने के बजाय भाग निकले। ऐसे में नाराज लोगों ने लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जमकर हंगामा किया। नाराजगी का आलम यह था कि कई युवा सड़क पर लेट गए। वाहनों को रोककर रोड जाम कर दिया। इस वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन रात लगभग 2 बजे तक चलता रहा। नाराज लोग उपकेंद्र के अंदर भी घुस गए। पूरी खबर पढ़ें यह खबरें भी पढ़ें… अमेठी में स्मृति ईरानी क्यों हार गईं:लोग बोले- 2019 में ‘दीदी’ बनकर जीत गईं; फिर प्रेशर पॉलिटिक्स करने लगीं, हारना तो था ही BJP-TDP-JDU तीनों को चाहिए ED वाली मिनिस्ट्री:चुनाव हारकर भी स्मृति और बालियान बनेंगे मंत्री, UP-राजस्थान-गुजरात को झटका दिल्ली में कन्फ्यूजन, पंजाब में अधूरे वादों से पिछड़ी आप:ड्रग्स की वजह से मान सरकार से नाराजगी, केजरीवाल की इमेज को झटका   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर