अबोहर में मृत पशु को फेंकने को लेकर हुआ विवाद:3 युवक गंभीर घायल, AAP के मौजूदा और पूर्व हल्का इंचार्ज पर लगे आरोप

अबोहर में मृत पशु को फेंकने को लेकर हुआ विवाद:3 युवक गंभीर घायल, AAP के मौजूदा और पूर्व हल्का इंचार्ज पर लगे आरोप

अबोहर के इन्द्रा नगरी में बनी हडडा रोड़ी में मृत पशुओं को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जहां पर दो गुटों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर लहुलुहान कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के मौजूदा और पूर्व हल्का इंचार्ज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। मुर्दा पशु फेंकने को लेकर हुआ विवाद अस्पताल में उपचाराधीन जोहडी मंदिर के निकट निवासी विनय और शिवा ने बताया कि कल शाम वे शहर से मुर्दा पशु उठाकर हडडा रोडी पर फेंकने गए थे। वहीं पर मौजूद आकाश और उसके पिता मुक्खा ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे विनय के सिर पर 25 टांके आए, जबकि शिवा के सिर और हाथ पर गहरी चोटें आईं। उन्होंनें बताया कि मुक्खा का कहना है कि वह एक लाख रुपए महीना मुर्दा पशु उठाने के बदले हल्का इंचार्ज अरूण नारंग और उनके गुर्गों को देता हूं। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे हमला का आरोप इधर अस्पताल में दाखिल दूसरे पक्ष के मुक्खा के बेटे आकाश ने बताया कि वे पिछले 25 सालों से शहर से मुर्दा पशु उठाने का काम कर रहे हैं। जबकि विनय और शिवा जबरन इस काम में दखल अंदाजी कर रहे हैं। कल शाम उकत पहले पक्ष के युवकों ने हडडा रोडी आकर मृत पशु फेंके। जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त युवकों उसे और उसके पिता को हमला कर घायल कर दिया। अस्पताल में मौजूद आकाश के साथी मोहित ने कथित आरोप लगाते हुए कहा कि AAP के पूर्व हल्का इंचार्ज दीप कंबोज अपने कार्यकाल के दौरान उनसे तीस हजार रुपए महीना वसूलते थे। जब उन्होंनें रुपए देने से इंकार कर दिया तो उक्त युवकों से हमला करवा दिया। पैसे लेने के आरोप को नकारा इधर इन आरोपों के संबंध में पूर्व हल्का इंचार्ज दीप कंबोज से बात की गई तो उन्होंने 30 हजार रुपए लेने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि कछ दिन पहले राम नगर के मोहल्ला वासियों ने शिकायत की थी कि उनके राम नगर में शहर के साथ साथ अन्य शहरों से भी मृत पशु लाकर फेंके जा रहे हैं। जिनको उठाने के लिए विनय और शिवा ने उन्हें पूछकर यह पशु उठाए थे। क्योंकि शहर में मृत पशुओं के उठाने का ठेका किसी के पास नहीं है। दीप कंबोज ने कहा कि कल शाम को ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मृत पशुओं को उठाने की सूचना लाइव होकर दे दी थी और आज उन्होंने जिला उपायुक्त से मिलकर मृत पशु उठाने का ठेका शीघ्र देने और उससे होने वाली आमदनी से शहर में कैमरे लगाने की मांग की है। रिश्वत लेने के आरोप को बताया गलत इधर इस बारे में हल्का इंचार्ज अरूण नारंग से बात करने पर उन्होंने एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप नकारते हुए कहा कि जो लोग उन पर कीचड़ उछाल रहे हैं, वे खुद ही ऐसे भ्रष्टाचार में संल्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे तो खुद ही पिछले कई वर्षों से निगम और अधिकारियों से इस हडडा रोडी की बोली करवाने की मांग कर चुके हैं। पिछले 25 सालों से इसकी बोली ना होने से यह मसला हमेशा ही विवादित रहा है। अरूण नारंग ने कहा कि मुक्खा उनकी पार्टी का कार्यकर्ता है और पिछले लंबे समय से वह ही हडडा रोडी का काम कर रहा है। अबोहर के इन्द्रा नगरी में बनी हडडा रोड़ी में मृत पशुओं को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जहां पर दो गुटों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर लहुलुहान कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के मौजूदा और पूर्व हल्का इंचार्ज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। मुर्दा पशु फेंकने को लेकर हुआ विवाद अस्पताल में उपचाराधीन जोहडी मंदिर के निकट निवासी विनय और शिवा ने बताया कि कल शाम वे शहर से मुर्दा पशु उठाकर हडडा रोडी पर फेंकने गए थे। वहीं पर मौजूद आकाश और उसके पिता मुक्खा ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे विनय के सिर पर 25 टांके आए, जबकि शिवा के सिर और हाथ पर गहरी चोटें आईं। उन्होंनें बताया कि मुक्खा का कहना है कि वह एक लाख रुपए महीना मुर्दा पशु उठाने के बदले हल्का इंचार्ज अरूण नारंग और उनके गुर्गों को देता हूं। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे हमला का आरोप इधर अस्पताल में दाखिल दूसरे पक्ष के मुक्खा के बेटे आकाश ने बताया कि वे पिछले 25 सालों से शहर से मुर्दा पशु उठाने का काम कर रहे हैं। जबकि विनय और शिवा जबरन इस काम में दखल अंदाजी कर रहे हैं। कल शाम उकत पहले पक्ष के युवकों ने हडडा रोडी आकर मृत पशु फेंके। जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त युवकों उसे और उसके पिता को हमला कर घायल कर दिया। अस्पताल में मौजूद आकाश के साथी मोहित ने कथित आरोप लगाते हुए कहा कि AAP के पूर्व हल्का इंचार्ज दीप कंबोज अपने कार्यकाल के दौरान उनसे तीस हजार रुपए महीना वसूलते थे। जब उन्होंनें रुपए देने से इंकार कर दिया तो उक्त युवकों से हमला करवा दिया। पैसे लेने के आरोप को नकारा इधर इन आरोपों के संबंध में पूर्व हल्का इंचार्ज दीप कंबोज से बात की गई तो उन्होंने 30 हजार रुपए लेने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि कछ दिन पहले राम नगर के मोहल्ला वासियों ने शिकायत की थी कि उनके राम नगर में शहर के साथ साथ अन्य शहरों से भी मृत पशु लाकर फेंके जा रहे हैं। जिनको उठाने के लिए विनय और शिवा ने उन्हें पूछकर यह पशु उठाए थे। क्योंकि शहर में मृत पशुओं के उठाने का ठेका किसी के पास नहीं है। दीप कंबोज ने कहा कि कल शाम को ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मृत पशुओं को उठाने की सूचना लाइव होकर दे दी थी और आज उन्होंने जिला उपायुक्त से मिलकर मृत पशु उठाने का ठेका शीघ्र देने और उससे होने वाली आमदनी से शहर में कैमरे लगाने की मांग की है। रिश्वत लेने के आरोप को बताया गलत इधर इस बारे में हल्का इंचार्ज अरूण नारंग से बात करने पर उन्होंने एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप नकारते हुए कहा कि जो लोग उन पर कीचड़ उछाल रहे हैं, वे खुद ही ऐसे भ्रष्टाचार में संल्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे तो खुद ही पिछले कई वर्षों से निगम और अधिकारियों से इस हडडा रोडी की बोली करवाने की मांग कर चुके हैं। पिछले 25 सालों से इसकी बोली ना होने से यह मसला हमेशा ही विवादित रहा है। अरूण नारंग ने कहा कि मुक्खा उनकी पार्टी का कार्यकर्ता है और पिछले लंबे समय से वह ही हडडा रोडी का काम कर रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर