पंजाब की दो लड़कियां वायु सेना में शामिल:हैदराबाद के डुंडीगल में की ट्रेनिंग, एयर मार्शल ने कराई पासिंग आउट परेड

पंजाब की दो लड़कियां वायु सेना में शामिल:हैदराबाद के डुंडीगल में की ट्रेनिंग, एयर मार्शल ने कराई पासिंग आउट परेड

मोहाली स्थित माई भागो आर्म्ड फोर्स प्रिपेरटॉरी इंस्टीट्यूट की दो छात्राएं एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल हुई हैं। वह हैदराबाद स्थित डुंडीगल वायु सेवा अकादमी से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर आज पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनी। पासिंग आउट परेड भारतीय वायु सेवा प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी के द्वारा करवाई गई है। चयनित छात्रा मोहाली निवासी हरूप कौर और पठानकोट निवासी निवेदिता सैनी है। हेड कांस्टेबल की बेटी है हरूप कौर वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल होने वाली हरूप कौर मोहनी जिले के हेड कांस्टेबल भगवत सिंह की बेटी है, जबकि फ्लाइंग ऑफिसर निवेदिता सैनी के पिता पठानकोट जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता हरेंद्र सिंह सैनी एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है। हरूप कौर वायु सेवा की एजुकेशन विंग में शामिल होगी, जबकि निवेदिता लॉजिस्टिक विंग में शामिल होगी। 2 दिन पहले तीन लड़कियों का हुआ था सलेक्शन पंजाब के माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स (AFPI) की तीन महिला कैडेट का सलेक्शन इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में दो दिन पहले हुआ था। उन्हें प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। उनकी ट्रेनिंग जुलाई 2024 से शुरू होगी। प्रदेश के रोजगार सृजन कौशल मंत्री अमन अरोड़ा ने तीनों कैडेट को बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि तीन बेटियों अन्य लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनेंगी। गत साल संस्थान में लड़कियों के लिए एनडीए तैयारी विंग शुरू किया था। मोहाली स्थित माई भागो आर्म्ड फोर्स प्रिपेरटॉरी इंस्टीट्यूट की दो छात्राएं एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल हुई हैं। वह हैदराबाद स्थित डुंडीगल वायु सेवा अकादमी से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर आज पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनी। पासिंग आउट परेड भारतीय वायु सेवा प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी के द्वारा करवाई गई है। चयनित छात्रा मोहाली निवासी हरूप कौर और पठानकोट निवासी निवेदिता सैनी है। हेड कांस्टेबल की बेटी है हरूप कौर वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल होने वाली हरूप कौर मोहनी जिले के हेड कांस्टेबल भगवत सिंह की बेटी है, जबकि फ्लाइंग ऑफिसर निवेदिता सैनी के पिता पठानकोट जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता हरेंद्र सिंह सैनी एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है। हरूप कौर वायु सेवा की एजुकेशन विंग में शामिल होगी, जबकि निवेदिता लॉजिस्टिक विंग में शामिल होगी। 2 दिन पहले तीन लड़कियों का हुआ था सलेक्शन पंजाब के माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स (AFPI) की तीन महिला कैडेट का सलेक्शन इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में दो दिन पहले हुआ था। उन्हें प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। उनकी ट्रेनिंग जुलाई 2024 से शुरू होगी। प्रदेश के रोजगार सृजन कौशल मंत्री अमन अरोड़ा ने तीनों कैडेट को बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि तीन बेटियों अन्य लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनेंगी। गत साल संस्थान में लड़कियों के लिए एनडीए तैयारी विंग शुरू किया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर