जालंधर | शहीद भगत सिंह चौक सैनेटरी एसोसिएशन की ओर से सोमवार को मीटिंग की गई, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अजय चोपड़ा, महासचिव मुकेश वर्मा ने की। बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में हर वर्ष की तरह गर्मियों की छुट्टियां 19 से 23 जून को करने का फैसला लिया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जितेंद्र मनचंदा, संजीव कुमार, राकेश शर्मा, मनमोहन सिंह, सुनील कुमार, रोहित चोपड़ा, सुमित चोपड़ा, गुरचरण सिंह आदि मौजूद रहे। जालंधर | शहीद भगत सिंह चौक सैनेटरी एसोसिएशन की ओर से सोमवार को मीटिंग की गई, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अजय चोपड़ा, महासचिव मुकेश वर्मा ने की। बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में हर वर्ष की तरह गर्मियों की छुट्टियां 19 से 23 जून को करने का फैसला लिया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जितेंद्र मनचंदा, संजीव कुमार, राकेश शर्मा, मनमोहन सिंह, सुनील कुमार, रोहित चोपड़ा, सुमित चोपड़ा, गुरचरण सिंह आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पूर्व CM चन्नी का आरोप-पुलिस के सामने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा:पंजाब में माहौल खराब कर रही है AAP, राजनीतिक फायदे के लिए बेअदबी करवाई
पूर्व CM चन्नी का आरोप-पुलिस के सामने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा:पंजाब में माहौल खराब कर रही है AAP, राजनीतिक फायदे के लिए बेअदबी करवाई जालंधर से लोकसभा सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- 26 जनवरी को पंजाब के अमृतसर साहिब में हुई घटना बहुत दुखद थी। पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना हो गई, जिसने राज्य को चिंता में डाल दिया। हजारों लोगों का आना जाना वहां पर लगा रहता है, मगर फिर भी बाबा साहिब की प्रतिमा पर हमला कर दिया गया। ये आम आदमी पार्टी का सुरक्षा फैलियर है। बाबा साहिब पर हथोड़े से हमला करके बेअदबी की गई। मेरी मांग है कि इसकी जांच केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जाए। जिससे पता चल सके कि उक्त साजिश के पीछे आखिरकार है कौन। आम आदमी पार्टी की नीयत पर शक सांसद चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- आम आदमी पार्टी ने सियासत गर्म करने के लिए ये काम करवाया है। मुझे आम आदमी पार्टी की नीयत पर शक है। इसलिए ये काम आप ने करवाया है। चन्नी ने कहा- पूरे देश में अगर दलितों के साथ कोई व्यक्ति छलावा कर सकता है तो वो व्यक्ति आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी है। पंजाब में कहा गया था कि डिप्टी सीएम दलित बनेगा। तीन साल बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। चन्नी बोले- आप हमेशा दलितों के खिलाफ रही है चन्नी ने आगे आरोप लगाया कि जब मैं सीएम था, तब मैंने कानून बनाया था कि एडवोकेट जनरल का पद दलित को दिया जाएगा। लेकिन आप ने कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि दलित वकील इतने काबिल नहीं हैं। आम आदमी पार्टी की सोच ऐसी है। ऐसे में आप हर तरह से दलितों के खिलाफ है। हम पंजाब में हुई इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। सांसद चन्नी बोले- पंजाब में माहौल खराब कर रही आप चन्नी ने आगे कहा- पंजाब और देश के हालातों आम आदमी पार्टी खराब करना चाहती है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए ये इतनी गिर गए हैं। उन्हें देख के लिए कुछ नहीं पड़ी। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। लोग जितना मर्जी परेशान हों, उन्हें कोई काम नहीं है। चन्नी ने कहा- वीआईपी कल्चर खत्म करने का वादा कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के नेता आज करोड़ों रुपए के मकान में रह रहे हैं। 1000-1000 मुलाजिम सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।

नए चुने सरपंचों को आठ को दिलाई जाएगी शपथ:लुधियाना में 8 नवंबर को होगा समागम, आप सुप्रीमो केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद
नए चुने सरपंचों को आठ को दिलाई जाएगी शपथ:लुधियाना में 8 नवंबर को होगा समागम, आप सुप्रीमो केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को शपथ दिलाने की तैयारी कर ली गई है। 8 नवंबर को लुधियाना में साइकिल वैली में शपथ समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया है। समागम के लिए करीब चालीस एकड़ जगह में पंडाल लगेगा। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समागम में सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। हालांकि सरकार की तरफ से पहले गांव सराभा में समागम आयोजित करने की तैयारी चल रही थी। चार जिलों के सरपंचों की शपथ बाद में शथप समारोह में 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। जिन चार जिलों में जिलों में उपचुनाव है। वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि पंचायत मेंबरों को दूसरे चरण में जिला वाइस शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, इसी मामले को लेकर मीटिंग का दौर भी जारी है। शपथ कौन सी भाषा में लेंगे पंचायत विभाग की तरफ से शपथ समारोह संबंधी लिखित फार्म सरंपचों को भेज दिए गए हैं। सरपंचों से पूछा जा रहा है कि वह पंजाबी में शपथ लेंगे या किसी अन्य भाषा में। अगर चुने सरपंच बसों में आने की हामी भरते हैं। तो सरकार इसके लिए भी इंतजाम करने की रणनीति बना रही। इस संबंधी भी पूछा जा रहा है कि वह अपनी गाड़ी में आएंगे या फिर उनके लिए बस का इंतजाम किया जाए। समागम में सारे मंत्री भी रहेंगे मौजूद इस समागम में सारे कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस दौरा सुरक्षा घेरा भी मजबूत रहेगा। कांग्रेस सरकार के समय जब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, उस समय चुने गए सरपंचों को पटियाला में शपथ दिलाई गई थी। उससे पहले अकाली भाजपा के समय बठिंडा में यह समारोह हुआ था।

बठिंडा में पेट्रोल चोरी करते बाइक में लगी आग:सरकारी अस्पताल में बहन का खाना लेकर आया, लाइटर जलाते ही भड़की
बठिंडा में पेट्रोल चोरी करते बाइक में लगी आग:सरकारी अस्पताल में बहन का खाना लेकर आया, लाइटर जलाते ही भड़की बठिंडा के सरकारी अस्पताल में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब चोरों द्वारा पार्किंग में खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालने की कोशिश की गई। इस दौरान आग लग गई, जिससे बाइक पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। बठिंडा के सरकारी अस्पताल में अपनी सासू मां का इलाज करवा रहे बलकरण सिंह सिंह निवासी गांव राईआ ने बताया कि देर रात उसने देखा कि एक युवक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक बाइक से पेट्रोल निकाल रहा है। इसी दौरान युवक ने लाइटर जला दिया। जिस कारण पेट्रोल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरी बाइक ने आग पकड़ ली। किसी तरह से लोगों ने पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने नहीं की कार्रवाई इसकी सूचना उसके द्वारा पुलिस को भी दी गई, परंतु पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। मोटरसाइकिल मालिक रमन निवासी गांव रुपाणा ने बताया कि उसकी बहन बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल है। देर रात वह खाना लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान चोर द्वारा उसके मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकलते समय आग लग गई, जिससे उसकी मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। उसके द्वारा पुलिस से चोर को पकड़ कर मोटरसाइकिल के हुए नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।