हरियाणा के पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी में एक युवक ने 7 लाख रुपए की छीनने की कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर झूठी शिकायत दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, सूचना देने वाला और एक अन्य युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा, तो शिकायत देने वाले पुलिस को धमकी दी। कहा कि उसका भाई हाईकोर्ट में जज है, वह उन्हें देख लेगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर लड़ने की धारा के तहत केस दर्ज किया है। शराब के नशे में धुत थे दोनों आरोपी तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में हेड कांस्टेबल देवेंद्र ने बताया कि वह सिपाही प्रवीन के साथ सरकारी गाड़ी में गश्त पर वधावाराम कॉलोनी में मौजूद था। इसी दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि विवेक मलिक पुत्र इंद्रपाल निवासी विजय नगर से दो युवकों ने 7 लाख रुपए छीन लिए है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। जहां पहुंचने के बाद देखा कि विवेक मलिक और राजकुमार सरेआम गली में शराब के नशे में धुत होकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। दोनों हाथापाई कर रहे थे। जिनके चारों ओर लोगों की भीड़ खड़ी थी। जिन्हें पुलिस ने रोका और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में विवेक मलिक ने बताया कि उसने झूठी सूचना दी थी। पुलिस उन दोनों को पकड़ कर वहां से थाने ले जानी लगी। जिस दौरान विवेक ने पुलिस को धमकी दी कि उसका भाई हाईकोर्ट में जज लगा हुआ है, वह उन्हें देख लेगा। हरियाणा के पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी में एक युवक ने 7 लाख रुपए की छीनने की कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर झूठी शिकायत दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, सूचना देने वाला और एक अन्य युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा, तो शिकायत देने वाले पुलिस को धमकी दी। कहा कि उसका भाई हाईकोर्ट में जज है, वह उन्हें देख लेगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर लड़ने की धारा के तहत केस दर्ज किया है। शराब के नशे में धुत थे दोनों आरोपी तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में हेड कांस्टेबल देवेंद्र ने बताया कि वह सिपाही प्रवीन के साथ सरकारी गाड़ी में गश्त पर वधावाराम कॉलोनी में मौजूद था। इसी दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि विवेक मलिक पुत्र इंद्रपाल निवासी विजय नगर से दो युवकों ने 7 लाख रुपए छीन लिए है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। जहां पहुंचने के बाद देखा कि विवेक मलिक और राजकुमार सरेआम गली में शराब के नशे में धुत होकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। दोनों हाथापाई कर रहे थे। जिनके चारों ओर लोगों की भीड़ खड़ी थी। जिन्हें पुलिस ने रोका और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में विवेक मलिक ने बताया कि उसने झूठी सूचना दी थी। पुलिस उन दोनों को पकड़ कर वहां से थाने ले जानी लगी। जिस दौरान विवेक ने पुलिस को धमकी दी कि उसका भाई हाईकोर्ट में जज लगा हुआ है, वह उन्हें देख लेगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
विधानसभा चुनाव से 4 महीने पर समाधान शिविर:लोगों को AC हॉल में बैठाया, चाय-पानी पिलाई, पुलिस ने भी पूछा आपकी कोई समस्या
विधानसभा चुनाव से 4 महीने पर समाधान शिविर:लोगों को AC हॉल में बैठाया, चाय-पानी पिलाई, पुलिस ने भी पूछा आपकी कोई समस्या हरियाणा में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। लोकसभा चुनाव में वोट बैंक खिसकने के बाद भाजपा सरकार एक्टिव हो गई है। इसको लेकर नायब सरकार पूरे हरियाणा में उपमंडल और जिला स्तर पर समाधान शिविर लगा रही है। यह शिविर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक चलेंगे। इसी को लेकर आज हिसार के लघु सचिवालय में शिविर लगाया गया। शिविर से पहले अधिकारी मुस्तैद दिखे। डीसी प्रदीप दहिया सहित सभी अधिकारी सुबह 9 बजे जनसुनवाई के लिए बैठ गए।
शिविर की खास बात यह रही कि पहले जहां पब्लिक जनसुनवाई के लिए धक्के खाती थी वहीं अब नजारा बदला-बदला सा था। समाधान शिविर में आए लोगों को AC हॉल में बैठाया गया। चाय-पानी पूछा गया। इतना ही नहीं पुलिस ने एक-एक की कुर्सी के पास जाकर समस्याएं पूछी। प्रशासन की आवभगत से लोग भी खुश नजर आए।
वहीं शिविर में पहले दिन 17 शिकायतों को ही डीसी सुन पाए। सबसे अधिक शिकायतें परिवार पहचान पत्र और पेंशन से संबंधित रही। वहीं कुछ लोग बीपीएल कार्ड फिर से जुड़वाने और प्रापर्टी आईडी से संबंधित समस्याएं रखीं। डीसी ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
शिविर में लोगों के सामने डीसी ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि समाधान शिविर को गंभीरता से लें। जो अधिकारी शिविर में नहीं आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी मीटिंग के लिए चंडीगढ़ जाता है तो वह समय रहते उनको सूचना दे यह नहीं कि सुबह-सुबह मैसेज कर दिया, ऐसा नहीं चलेगा। नियमानुसार पूरी सूचना उन तक आनी चाहिए। मीटिंग कहां है, किससे है, कब शुरू होगी और कब तक लौटेंगे। युवक से डीसी बोले-मैं 23 साल में कमाता था तुम भी कमाओ
वहीं समाधान शिविर में बीपीएल कार्ड बनवाने आए युवक को डीसी प्रदीप दहिया ने नसीहत देते हुए कहा कि मैं 23 साल की उम्र में कमाने लग गया था। तुम भी कमाओ। तुम बीपीएल कार्ड बनवाने आए और बड़े खुश हो रहे हो। युवक को मीटिंग में शर्मिन्दा होना पड़ा। युवक हिसार के ऋषि नगर का रहने वाला विकास है। विकास ने कहा कि सर मैं प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूं। आप कहीं नौकरी लगवा दें। इस पर डीसी ने कहा कि आपका काम हो जाएगा मगर कार्ड जुड़वाने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भागदौड़ करो।
शिकायतों का रिकॉर्ड मैनटेन होगा
जनसुनवाई के दौरान कुछ शिकायतें ऐसे आई जिनका मौके पर समाधान हो गया। ऐसे व्यक्तियों के वीडियो संदेश रिकॉर्ड किए गए। यह संदेश ऊपर सरकार तक भेज जाएंगे। इसके अलावा जो भी शिकायतें आई उन शिकायतों का नंबर दर्ज किया गया। जिन लोगों की शिकायतें पूरी नहीं हुई उनको बताया गया कि आपकी शिकायत के बाद यहां-यहां दिक्कत आ रही है। इस लेवल पर आपकी शिकायत दूर होगी। इतना ही नहीं यह शिकायतें दूर करवाई जाएगी।
हिसार में नेताओं की नाराजगी से घटा मतदान:टिकट न मिलने पर हलकों से रहे दूर; बीरेंद्र सिंह-कुलदीप के गढ़ में दिखा असर
हिसार में नेताओं की नाराजगी से घटा मतदान:टिकट न मिलने पर हलकों से रहे दूर; बीरेंद्र सिंह-कुलदीप के गढ़ में दिखा असर हरियाणा के हिसार मे इसे संयोग कहा जाए या वर्करों-नेताओं की उदासीनता, जिसके चलते उन विधानसभा क्षेत्रों में 25 मई को हुई मतदान में मतदान प्रतिशत घट गया, जिन हलकों के नेताओं को पार्टियों ने टिकट नहीं दी। इसमें आदमपुर, उचाना और नारनौंद विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन तीनों क्षेत्रों से कई बड़े नेता अपनी पार्टियों में टिकट के दावेदारों में थे। आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई और नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु हिसार लोकसभा से टिकट मांग रहे थे। वहीं उचाना से बीरेंद्र सिंह अपने बेटे बृजेंद्र सिंह के लिए हिसार से टिकट मांग रहे थे। मगर इन तीनों को ही कांग्रेस और भाजपा ने टिकट न देकर बाहर से उम्मीदवार लाकर उतारे। इसका नतीजा यह हुआ कि तीनों ही अपनी पार्टियों से नाराज होकर प्रचार से दूर हो गए। हालांकि भाजपा अपने नेताओं को मनाने में कामयाब रही, मगर बीरेंद्र सिंह की नाराजगी अंतिम दिन तक नजर आई। बीरेंद्र और बृजेंद्र सिंह दोनों ही कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश के प्रचार से दूर ही रहे। इसका असर वोटिंग में भी देखने को मिला। बाहरी उम्मीदवार से जनता नाराज दिखी
आपको बता दें कि हिसार में सभी प्रमुख पार्टियों ने बाहर से कैंडिडेट लाकर मैदान में उतारे। भाजपा ने रणजीत चौटाला को टिकट दिया। रणजीत चौटाला सिरसा के रहने वाले हैं और सिरसा की रानियां सीट से विधायक थे। इन्होंने विधानसभा से इस्तीफा देकर हिसार से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा। इसी तरह कांग्रेस ने जयप्रकाश जेपी को टिकट दिया। जयप्रकाश कैथल जिले की कलायत विधानसभा से आते हैं और यहां से विधायक रह चुके हैं। इसी प्रकार जजपा ने नैना को मैदान में उतारा जो सिरसा डबवाली की रहने वाली हैं। वहीं सुनैना चौटाला भी डबवाली से हैं। हालांकि नैना आदमपुर की दड़ौली और सुनैना दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। मगर लोगों में इसकी नाराजगी दिखी की चारों प्रमुख पार्टियों ने बाहरी लोगों को मैदान में उतारा। पहली बार चुनाव से दूर रहा बिश्नोई परिवार
हिसार लोकसभा में 2009 से लगातार बिश्नोई परिवार चुनाव लड़ता आया है। स्व. भजनलाल ने 2009 में हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई 2011 में हिसार से सांसद चुने गए। 2014 में कुलदीप ने फिर हिसार से चुनाव लड़ा मगर हार गए। इसके बाद 2019 में उन्होंने अपने बेटे भव्य को मैदान में उतारा मगर वह हार गए। मगर इस बार बिश्नोई परिवार चुनाव से दूर रहा। इसका असर भी वोटिंग में देखने को मिला। कुलदीप समर्थकों में उत्साह कम देखने को मिला। आदमपुर में 2019 के मुकाबले कम मतदान देखने को मिला। आदमपुर में 2019 में पिछली बार लोकसभा में सबसे अधिक 77.74 प्रतिशत मतदान हुआ था और 2024 में यह आदमपुर 9.51 प्रतिशत घटकर 68.63 पर पहुंच गया है। वहीं अगर इससे पहले भी देखा जाए तो 2014 में आदमपुर में 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ था। उचाना में बीरेंद्र सिंह परिवार दूर रहा
उचाना में चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार के चुनाव से दूर रहने और मौजूदा विधायक दुष्यंत चौटाला से हलका वासियों की नाराजगी का असर भी उचाना में देखने को मिला। बीरेंद्र सिंह उचाना से ही बसरों से चुनाव लड़ते आए हैं। उन्होंने इस बार भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था और बेटे के लिए हिसार से टिकट चाहते थे मगर ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस में बेटे बृजेंद्र सिंह की टिकट कटने से नाराज बीरेंद्र सिंह हिसार चुनाव से दूर हो गए और सिरसा में ही पिता-पुत्र प्रचार करते दिखे। इसका असर उचाना में वोटिंग पैटर्न पर भी पड़ा। उचाना में 2019 के मुकाबले 7.21 प्रतिशत कम मतदान हुआ। 2019 में उचाना में 72.62 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं 2024 में 65.41 प्रतिशत ही वोट पड़े हैं। उकलाना में सैलजा और नारनौंद में कैप्टन की बेरुखी रही
मूलत उकलाना के गांव प्रभुवाला की रहने वाली सैलजा हिसार के चुनाव से दूर रही। वह हिसार से अपने पसंदीदा कैंडिडेट को टिकट दिलाना चाहती थी मगर ऐसा नहीं हुआ। सैलजा को खुद सिरसा से लड़ना पड़ा और हिसार से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी जयप्रकाश जेपी को टिकट मिला। इसके कारण सैलजा व उसके समर्थक चुनाव से दूर रहे। वहीं नारनौंद में कैप्टन अभिमन्यु भाजपा से टिकट मांग रहे थे मगर ऐसा नहीं हुआ। इसके कारण कैप्टन कई दिनों तक प्रचार से दूर रहे। यहां तक की उनके समर्थक भी लगातार चुनाव प्रचार से दूर रहे। इसका असर वोटिंग में भी देखने को मिला। उकलाना और नारनौंद में भी पिछली बार की तुलना में मतदान में गिरावट देखने को मिली। देखें हिसार लोकसभा में चार साल में मतदान प्रतिशत 2019 की तुलना में कहां कितना घटा मतदान हिसार लोकसभा में 2024 और 2019 का वोटिंग प्रतिशत
रोहतक MDU में आज से प्रैक्टिकल एग्जाम:डेटशीट जारी, 11 से UG और 16 दिसंबर से PG की परीक्षाएं शुरू होंगी
रोहतक MDU में आज से प्रैक्टिकल एग्जाम:डेटशीट जारी, 11 से UG और 16 दिसंबर से PG की परीक्षाएं शुरू होंगी रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) दिसंबर 2024 में स्नातक (यूजी)/स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करेगा। एमडीयू ने इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर करीब एक माह पहले एमडीयू के कुलपति की अध्यक्षता में कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान कहा गया था कि NEP (नई शिक्षा नीति) 2020 के तहत दो चरणों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। एमडीयू द्वारा जारी डेटसीट… 11 दिसंबर से यूजी की परीक्षाएं
एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 11 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। वहीं पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की पहले फेज की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तथा पीजी पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।