पानीपत में 7 लाख छीनने की झूठी शिकायत:पुलिस पहुंची तो लड़ रहे थे 2 युवक; पकड़ने पर दी धमकी, कहा- भाई HC में जज

पानीपत में 7 लाख छीनने की झूठी शिकायत:पुलिस पहुंची तो लड़ रहे थे 2 युवक; पकड़ने पर दी धमकी, कहा- भाई HC में जज

हरियाणा के पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी में एक युवक ने 7 लाख रुपए की छीनने की कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर झूठी शिकायत दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, सूचना देने वाला और एक अन्य युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा, तो शिकायत देने वाले पुलिस को धमकी दी। कहा कि उसका भाई हाईकोर्ट में जज है, वह उन्हें देख लेगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर लड़ने की धारा के तहत केस दर्ज किया है। शराब के नशे में धुत थे दोनों आरोपी तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में हेड कांस्टेबल देवेंद्र ने बताया कि वह सिपाही प्रवीन के साथ सरकारी गाड़ी में गश्त पर वधावाराम कॉलोनी में मौजूद था। इसी दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि विवेक मलिक पुत्र इंद्रपाल निवासी विजय नगर से दो युवकों ने 7 लाख रुपए छीन लिए है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। जहां पहुंचने के बाद देखा कि विवेक मलिक और राजकुमार सरेआम गली में शराब के नशे में धुत होकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। दोनों हाथापाई कर रहे थे। जिनके चारों ओर लोगों की भीड़ खड़ी थी। जिन्हें पुलिस ने रोका और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में विवेक मलिक ने बताया कि उसने झूठी सूचना दी थी। पुलिस उन दोनों को पकड़ कर वहां से थाने ले जानी लगी। जिस दौरान विवेक ने पुलिस को धमकी दी कि उसका भाई हाईकोर्ट में जज लगा हुआ है, वह उन्हें देख लेगा। हरियाणा के पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी में एक युवक ने 7 लाख रुपए की छीनने की कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर झूठी शिकायत दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, सूचना देने वाला और एक अन्य युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा, तो शिकायत देने वाले पुलिस को धमकी दी। कहा कि उसका भाई हाईकोर्ट में जज है, वह उन्हें देख लेगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर लड़ने की धारा के तहत केस दर्ज किया है। शराब के नशे में धुत थे दोनों आरोपी तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में हेड कांस्टेबल देवेंद्र ने बताया कि वह सिपाही प्रवीन के साथ सरकारी गाड़ी में गश्त पर वधावाराम कॉलोनी में मौजूद था। इसी दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि विवेक मलिक पुत्र इंद्रपाल निवासी विजय नगर से दो युवकों ने 7 लाख रुपए छीन लिए है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। जहां पहुंचने के बाद देखा कि विवेक मलिक और राजकुमार सरेआम गली में शराब के नशे में धुत होकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। दोनों हाथापाई कर रहे थे। जिनके चारों ओर लोगों की भीड़ खड़ी थी। जिन्हें पुलिस ने रोका और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में विवेक मलिक ने बताया कि उसने झूठी सूचना दी थी। पुलिस उन दोनों को पकड़ कर वहां से थाने ले जानी लगी। जिस दौरान विवेक ने पुलिस को धमकी दी कि उसका भाई हाईकोर्ट में जज लगा हुआ है, वह उन्हें देख लेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर