बलात्कार और हत्या मामले में सजा काट रहे डेरामुखी राम रहीम को उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने फादर डे पर विश किया है। हनीप्रीत ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उनके अपनी और गुरमीत की फोटो के साथ एक कार्ड शेयर किया है। इस कार्ड पर हनीप्रीत ने लिखा है ” गमों को अपने हिस्से लेकर खुशियां देने का नाम हैं पापा, हमेशा महफूज हैं रखते, मेरे जीवन का आधार हैं पापा”। राम रहीम की मुंह बोली बोली हनीप्रीत ने इतना ही नहीं X पोस्ट पर कार्ड पोस्ट के दौरान गुरमीत के प्रति अपने भावनाएं भी प्रकट की हैं और लिखा है कि “बड़े सुनहरे दिल, दिव्य ज्ञान और अंतहीन समर्थन वाले मेरे पसंदीदा व्यक्ति- मेरे गुरु पापा। मैं हमेशा आपको गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगी और अपना दिल और आत्मा मानवता की सेवा में लगाऊंगी, एक शांतिपूर्ण, खुशहाल और दयालु दुनिया को बढ़ावा देने का प्रयास करूंगी। आपके साथ, सब कुछ संभव है। मेरे सदाबहार हीरो, मेरे गुरु पापा को हैप्पी फादर्स डे”। कार्ड पर सुनहरी पट्टी लगाकर आप मेरे सब कुछ इतना ही नहीं हनीप्रीत जितनी भावनाएं गुरमीत के लिए व्यक्त करना चाहती थी उसने वह सब लिखी। गुरमीत के लिए बनाए कार्ड पर हनीप्रीत ने गोल्डन कलर के रिबन भी लगाए हैं। इस रिबन पर हनीप्रीत ने गुरमीत को खास मैसेज देने की कोशिश की है। इसमें लिखा है” मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद, मेरे पक्के दोस्त, मेरे सबकुछ मेरे गुरु पापा”। फादर- डे पर जेल से बाहर आना चाहता था गुरमीत बता दें कि सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में उम्रकैद हुई है। गुरमीत राम रहीम ने अभी हाल ही में कोर्ट में पेरोल के लिए याचिका लगाई थी। गुरमीत ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से 21 दिन की फरलो देने की मांग की थी। गुरमीत जेल से बाहर आकर परमार्थ के काम करना चाहता है। याचिका में उसने “सेवादार श्रद्धांजलि भंडारा” कार्यक्रम का हवाला दिया, जो हर दो साल में जून माह में ही होता है। इस पर हाईकोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज पर आधारित बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि आप अपना कार्यक्रम स्थगित कर लो, आप पहले कार्यक्रम रख लेते हो फिर बाद में कोर्ट आकर इसमें शामिल होने का दबाव डालते हो। कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस की बेंच ही अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनवाई करेगी क्योंकि उसी बेंच में यह मामला विचाराधीन है। डेरामुखी की गैरमौजूदगी में हनीप्रीत संभाल रही काम लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने सिरसा डेरा सच्चा सौदा की ओर रूख कर लिया था। भाजपा सहित तमाम दलों ने डेरे का समर्थन हासिल करने के प्रयास शुरू कर दिए थे। भाजपा नेताओं ने डेरे में जाकर हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा से मुलाकात की थी। हनीप्रीत को ही डेरा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता रहा है। डेरा में हनीप्रीत का अलग ही रूतबा और कद है। हनीप्रीत को वह सब सुविधा व सुख हासिल है जो गुरमीत को मिला करते हैं। कौन है हनीप्रीत, गुरमीत से क्या है रिश्ता राम रहीम के रेप केस में जेल जाने के बाद से सबसे ज्यादा सुर्खियों में हनीप्रीत ही रहीं। हनीप्रीत इन्सां एक अभिनेत्री एवं बाबा गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी है। 2017 में बाबा राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में जेल होने के बाद से हनीप्रीत का नाम जमकर सुर्खियों में था। हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी तलाश था। हालांकि उसने सरेंडर कर दिया था और 2019 में जेल से बाहर आ गई। जिसके बाद से वो ही राम रहीम की सत्ता संभाल रही हैं। 1990 से गद्दी पर विराजमान है गुरमीत राम रहीम शाह सतनाम सिंह ने 23 सितंबर 1990 को डेरा सच्चा सौदा में औपचारिक समारोह में गुरमीत सिंह राम रहीम को अपना उत्तराधिकारी घोषित करके गद्दी सौंप दी। तब से लेकर अब तक राम रहीम गद्दी पर विराजमान है। उसकी परम शिष्य हनीप्रीत है, जिसे गुरु-शिष्य की परंपरा का निर्वाह करते हुए डेरा सच्चा सौदा की गद्दी सौंपने की तैयारी की जा चुकी है, जिसकी घोषणा होना बाकी है। बलात्कार और हत्या मामले में सजा काट रहे डेरामुखी राम रहीम को उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने फादर डे पर विश किया है। हनीप्रीत ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उनके अपनी और गुरमीत की फोटो के साथ एक कार्ड शेयर किया है। इस कार्ड पर हनीप्रीत ने लिखा है ” गमों को अपने हिस्से लेकर खुशियां देने का नाम हैं पापा, हमेशा महफूज हैं रखते, मेरे जीवन का आधार हैं पापा”। राम रहीम की मुंह बोली बोली हनीप्रीत ने इतना ही नहीं X पोस्ट पर कार्ड पोस्ट के दौरान गुरमीत के प्रति अपने भावनाएं भी प्रकट की हैं और लिखा है कि “बड़े सुनहरे दिल, दिव्य ज्ञान और अंतहीन समर्थन वाले मेरे पसंदीदा व्यक्ति- मेरे गुरु पापा। मैं हमेशा आपको गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगी और अपना दिल और आत्मा मानवता की सेवा में लगाऊंगी, एक शांतिपूर्ण, खुशहाल और दयालु दुनिया को बढ़ावा देने का प्रयास करूंगी। आपके साथ, सब कुछ संभव है। मेरे सदाबहार हीरो, मेरे गुरु पापा को हैप्पी फादर्स डे”। कार्ड पर सुनहरी पट्टी लगाकर आप मेरे सब कुछ इतना ही नहीं हनीप्रीत जितनी भावनाएं गुरमीत के लिए व्यक्त करना चाहती थी उसने वह सब लिखी। गुरमीत के लिए बनाए कार्ड पर हनीप्रीत ने गोल्डन कलर के रिबन भी लगाए हैं। इस रिबन पर हनीप्रीत ने गुरमीत को खास मैसेज देने की कोशिश की है। इसमें लिखा है” मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद, मेरे पक्के दोस्त, मेरे सबकुछ मेरे गुरु पापा”। फादर- डे पर जेल से बाहर आना चाहता था गुरमीत बता दें कि सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में उम्रकैद हुई है। गुरमीत राम रहीम ने अभी हाल ही में कोर्ट में पेरोल के लिए याचिका लगाई थी। गुरमीत ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से 21 दिन की फरलो देने की मांग की थी। गुरमीत जेल से बाहर आकर परमार्थ के काम करना चाहता है। याचिका में उसने “सेवादार श्रद्धांजलि भंडारा” कार्यक्रम का हवाला दिया, जो हर दो साल में जून माह में ही होता है। इस पर हाईकोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज पर आधारित बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि आप अपना कार्यक्रम स्थगित कर लो, आप पहले कार्यक्रम रख लेते हो फिर बाद में कोर्ट आकर इसमें शामिल होने का दबाव डालते हो। कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस की बेंच ही अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनवाई करेगी क्योंकि उसी बेंच में यह मामला विचाराधीन है। डेरामुखी की गैरमौजूदगी में हनीप्रीत संभाल रही काम लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने सिरसा डेरा सच्चा सौदा की ओर रूख कर लिया था। भाजपा सहित तमाम दलों ने डेरे का समर्थन हासिल करने के प्रयास शुरू कर दिए थे। भाजपा नेताओं ने डेरे में जाकर हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा से मुलाकात की थी। हनीप्रीत को ही डेरा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता रहा है। डेरा में हनीप्रीत का अलग ही रूतबा और कद है। हनीप्रीत को वह सब सुविधा व सुख हासिल है जो गुरमीत को मिला करते हैं। कौन है हनीप्रीत, गुरमीत से क्या है रिश्ता राम रहीम के रेप केस में जेल जाने के बाद से सबसे ज्यादा सुर्खियों में हनीप्रीत ही रहीं। हनीप्रीत इन्सां एक अभिनेत्री एवं बाबा गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी है। 2017 में बाबा राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में जेल होने के बाद से हनीप्रीत का नाम जमकर सुर्खियों में था। हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी तलाश था। हालांकि उसने सरेंडर कर दिया था और 2019 में जेल से बाहर आ गई। जिसके बाद से वो ही राम रहीम की सत्ता संभाल रही हैं। 1990 से गद्दी पर विराजमान है गुरमीत राम रहीम शाह सतनाम सिंह ने 23 सितंबर 1990 को डेरा सच्चा सौदा में औपचारिक समारोह में गुरमीत सिंह राम रहीम को अपना उत्तराधिकारी घोषित करके गद्दी सौंप दी। तब से लेकर अब तक राम रहीम गद्दी पर विराजमान है। उसकी परम शिष्य हनीप्रीत है, जिसे गुरु-शिष्य की परंपरा का निर्वाह करते हुए डेरा सच्चा सौदा की गद्दी सौंपने की तैयारी की जा चुकी है, जिसकी घोषणा होना बाकी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में मिली युवक की सड़ी-गली लाश:23 दिन पहले घर से निकला, परिजन बोले- एक हाथ और पैर की उंगलियां गायब
फरीदाबाद में मिली युवक की सड़ी-गली लाश:23 दिन पहले घर से निकला, परिजन बोले- एक हाथ और पैर की उंगलियां गायब हरियाणा के जिले फरीदाबाद के सेक्टर 62 स्थित झाड़ियां में आज देर शाम 24 वर्षीय युवक का सड़ी गली अवस्था में शव मिला है। मृतक की पहचान दीपक पुत्र पंचदेव निवासी आदर्श नगर के सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट्स के रूप में हुई है। बता दें कि, मृतक दीपक मूल रुप से गांव दिधवलिया जिला सिवान बिहार का रहने वाला था। वह 16 दिसंबर 2024 से लापता था। इस बारे में उसके भाई दिलीप ने 17 दिसंबर को थाना आदर्श नगर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 16 दिसंबर से परिजन कर रहे थे तलाश मृतक दीपक के भाई दिलीप ने बताया कि 16 दिसंबर से लगातार व अपने भाई को खोज रहे थे, लेकिन आज शाम को उन्हें पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि सेक्टर 62 के आशियाना फ्लैट के पीछे की झाड़ियां में एक शव मिला है। सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो शव उनके भाई दीपक का ही था। जिसका एक हाथ गायब था, सिर भी गायब था, पैर की उंगलियां भी गायब थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि दीपक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल भिजवाया दिया है।
घरौंडा में सड़क हादसे में छात्र की मौत:CCTV फुटेज से हुआ खुलासा, कार ने मारी थी युवक की बाइक को टक्कर
घरौंडा में सड़क हादसे में छात्र की मौत:CCTV फुटेज से हुआ खुलासा, कार ने मारी थी युवक की बाइक को टक्कर हरियाणा में करनाल जिले के घरौंडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आईटीआई के छात्र की मौत हो गई। शुरुआत में इसे आवारा पशु से टक्कर का मामला बताया गया था, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो खुलासा हुआ कि एक गाड़ी चालक की लापरवाही से एक्सीडेंट हुआ था। गाड़ी ने छात्र की बाइक को सामने से टक्कर मारी थी। छात्र करनाल की ITI कॉलेज में मोटर मैकेनिक ट्रेड से पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने हादसे की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से गाड़ी चालक हुआ फरार घराैंडा के वार्ड-8 निवासी सत्यवान का 21 वर्षीय बेटा विकास बीती 13 सितंबर की शाम 6:30 से 7:00 बजे के बीच घर लौट रहा था। उसी दौरान गाड़ी चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से विकास को सामने से टक्कर मार दी। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे। जिसके बाद आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया था। मौके पर यूनियन बैंक एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड ने विकास को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था। डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बेसहारा पशु से टक्कर होने की कही थी बात पीड़ित सत्यवान ने कहा कि हमें बताया गया था, हादसा आवारा पशु से टक्कर के कारण हुआ था लेकिन हाल ही में मिले सीसीटीवी फुटेज ने इस दावे को झूठा साबित कर दिया। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि गाड़ी चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। विकास की मौत के बाद उनका परिवार गहरे सदमे में था, जिस कारण वे उस वक्त शिकायत दर्ज नहीं कर पाए। जिसके बाद उन्होंने बीती देर रात शिकायत दी और मामला दर्ज करवाया। इकलौता बेटा था विकास सत्यवान ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लड़की और एक लड़का है। विकास दोनों बहनों में सबसे छोटा बेटा था, जो अविवाहित था। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। विकास आईटीआई में मोटर मैकेनिक ट्रेड में था और वह एक फैक्टरी में भी पार्ट टाइम काम किया करता था और 13 सितंबर को भी अपने काम से वापिस लौट रहा था। इकलौते बेटे की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।पुलिस ने किया मामला दर्ज-जांच अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि युवक को गाड़ी ने टक्कर मारी थी। शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नूंह में बारिश से कच्चा मकान गिरा:गृहस्थी का सामान दबा, घर में नहीं था परिवार; पूर्व विधायक रहीश ने दी आर्थिक मदद
नूंह में बारिश से कच्चा मकान गिरा:गृहस्थी का सामान दबा, घर में नहीं था परिवार; पूर्व विधायक रहीश ने दी आर्थिक मदद नूंह जिले के पिनगवां खंड में बरसात के चलते अचानक मकान गिरने से गांव में हड़कंप मच गया। गृहस्थी का सामान दबने से नुकसान हो गया। ग़नीमत रही कि घटना के समय परिवार घर के अंदर नहीं था। घटना नसीरपुरी गांव की है। पीड़ित हलीम का परिवार अब पड़ोसी के घर पर रात बिताने को मजबूर हैं। हलीम मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता हैं। वह घर में पत्नी और दो जवान बेटियों व 9 बच्चों के साथ कच्चे मकान में रहता है। 5 दिन से हो रही बारिश में कच्चा मकान दरक गया था। गनीमत रही कि उस समय पूरा परिवार बाहर था। हलीम ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उसने कहा कि वह भूमिहीन है। उसे सरकारी आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है। पूर्व विधायक ने दी आर्थिक मदद पुन्हाना से पूर्व विधायक रहीश खान मौके पर पहुंचे और गरीब परिवार के को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी।उन्होंने कहा कि हर सम्भव पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी।