पंजाब में नशे के मामले में भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि 14 दिनों में चौदह लोगों की नशे से मौत हुई है। उन्होंने सीएम से नशे से मर रहे पंजाबियों की मौतों के दोषी सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करे। सरकार के रूप में काम करो, नाटक नहीं जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि भगवंत मान जी, गत साल जब नशे से बड़ी गिनती में लोगों की मौतें हुई थी तो आप सरकार के रूप में काम करने की जगह हजारों बच्चों को लेकर अरदास करवाने पहुंच गए थे। अब दोबारा फिर से ऐसी दुखद घटनाएं घट रही हैं। गत 14 दिनों 14 मौत नशे से हुई है। हमारी आपको बेनती है कि कहर की गर्मी में अब दोबारा बच्चों को लेकर अरदास करने न पहुंच जाना। अरदास तो पंजाबी खुद कर रहे हैं, पर आप सरकार के रूप में काम करो, नाटक न करो। साथ ही नशे से मर रहे पंजाबियों की मौतों के दोषी सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करो। पंजाब में नशे के मामले में भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि 14 दिनों में चौदह लोगों की नशे से मौत हुई है। उन्होंने सीएम से नशे से मर रहे पंजाबियों की मौतों के दोषी सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करे। सरकार के रूप में काम करो, नाटक नहीं जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि भगवंत मान जी, गत साल जब नशे से बड़ी गिनती में लोगों की मौतें हुई थी तो आप सरकार के रूप में काम करने की जगह हजारों बच्चों को लेकर अरदास करवाने पहुंच गए थे। अब दोबारा फिर से ऐसी दुखद घटनाएं घट रही हैं। गत 14 दिनों 14 मौत नशे से हुई है। हमारी आपको बेनती है कि कहर की गर्मी में अब दोबारा बच्चों को लेकर अरदास करने न पहुंच जाना। अरदास तो पंजाबी खुद कर रहे हैं, पर आप सरकार के रूप में काम करो, नाटक न करो। साथ ही नशे से मर रहे पंजाबियों की मौतों के दोषी सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करो। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
भारत विकास परिषद से लगाया तीन दिवसीय योग कैंप
भारत विकास परिषद से लगाया तीन दिवसीय योग कैंप मानसा | विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान गुरमंत्र सिंह के नेतृत्व में प्रोजेक्ट चेयरमैन रिंकू मित्तल व नरेश जिंदल द्वारा राधा कृष्ण मंदिर गौशाला में तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य ट्रेनर नितेश गुप्ता एवं ईश्वर गोयल ने योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश सदस्य जीडी भाटिया, महिला प्रधान मैडम मीनाक्षी, राजिंदर गर्ग, विनोद भम्मा, नीरज बंसल, सुनील वकील, अमृत गोयल, भूषण गर्ग, विकास दानेवालिया और अन्य परिषद सदस्य उपस्थित थे। अंत में प्रधान गुरमंत्र सिंह व सभी सदस्यों ने योग अध्यापकों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह जानकारी परिषद के सचिव सोनी सिंगला ने दी।
कपूरथला में ATM से 25 लाख की लूट:गैस कटर के मशीन को काटा , लोगों ने की पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
कपूरथला में ATM से 25 लाख की लूट:गैस कटर के मशीन को काटा , लोगों ने की पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग पंजाब के कपूरथला जिले की सबडिवीजन फगवाड़ा में एक एसबीआई के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाकर 25.27 लाख की नगदी लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं एसपी फगवाड़ा रुपिंदर भट्टी ने चोरों को जल्द काबू किए जाने का दावा किया है। एटीएम से लाखों की लूट फगवाड़ा शहर के पलाही रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर ने नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। मौके पर मिली जानकारी अनुसार चोरों ने गैस कटर से एटीएम से कटकर इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने एटीएम में रखे 25.27 लाख रूपए चुराए हैं। जिसकी सूचना मिलते ही एसपी फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। लोगों ने की पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग बता दें कि एक दिन पहले ही शुगर मिल चौक पर स्थित एक टायर की दुकान मालिक से बाइक सावर 2 बदमाशों ने धारदार हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।इस मामले में अभी तक कोई भी व्यक्ति पुलिस की हिरासत में नहीं आया। दूसरी तरफ एटीएम की वारदात सामने आ गई। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर में गश्त बढ़ाई जाए ताकि चोरी और लूट की वारदातों को नकेल कसी जा सके।
लुधियाना में राजस्थान पुलिस की छापेमारी:फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करने पहुंची टीम, बाजारों में छाया सन्नाटा, कई फैक्ट्रियां हुई बंद
लुधियाना में राजस्थान पुलिस की छापेमारी:फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करने पहुंची टीम, बाजारों में छाया सन्नाटा, कई फैक्ट्रियां हुई बंद लुधियाना में नकली मार्का लगाकर कपड़े सप्लाई करने वाली फैक्ट्री में आज राजस्थान पुलिस ने रेड की। राजस्थान पुलिस की दबिश के बाद घंटाघर के नजदीक रेडीमेड कपड़े बेचने वाले कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। बाजारों में सन्नाटा छा गया। सूत्रों से पता चला है कि घंटाघर, अकालगढ़ मार्किट, गांधी नगर मार्किट में धडल्ले से D ब्रांड बेचा जा रहा है। फैक्ट्री मालिक को दबोचने आई पुलिस जानकारी मुताबिक, राजस्थान की पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है जिससे उन्हें फर्जी ब्रांड मार्का लगे कपड़े बरामद हुए हैं। उस व्यक्ति ने खुलासा किया है कि वह मन्ना सिंह नगर की एक फैक्ट्री से माल लेकर जाता है। पुलिस ने उस व्यक्ति के बयानों पर राजस्थान में मामला दर्ज कर लुधियाना में दबिश दी। राजस्थान पुलिस फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करने आई है, लेकिन अभी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के बाहर से बोर्ड तक हटा दिया। राजस्थान पुलिस ने उस फैक्ट्री संचालक की अकालगढ़ मार्किट में बनी दुकान पर भी रेड की। पुलिस के आने के बाद दुकानदार दुकानें बंद करके घर चले गए। जैसे ही बाजारों में पता चला कि जाली मार्का लगाने वालों पर अब सख्ती हो रही है तो कई फैक्ट्री संचालक भी फैक्ट्रियां बंद करके निकल गए। फिलहाल इस मामले में राजस्थान पुलिस ने कई अन्य दुकानों पर भी दबिश दी है।