हरियाणा के हिसार के हांसी में मुंढाल ड्रेन पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर को सांप ने काट निया। घटना के समय वहां पर 100 के करीब मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे। सांप ने एक मजदूर के पैर पर 6 डंक मारे। घायल मजदूर को हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल किया गया। सिंघवा खास गांव के निवासी मनरेगा मजदूर जयभगवान ने बताया की वह आज सुबह 10 बजे के करीब मुंढाल ड्रेन की सफाई का काम कर रहे थे। जैसे ही उसने झाड़ियों में कस्सी मारी तो वहां पर छिपे सांप ने उसके पैर पर काट लिया। जयभगवान ने बताया कि सांप ने उसके पैर पर 6 डंक मारे। जयभगवान ने सांप के काटने की बात मनरेगा मैट को बताई। इसके बाद सभी ने मिल कर सांप को तलाश किया और मार डाला, ताकि वह किसी दूसरे मजदूर को न काट ले। एंबुलेंस बुलाकर मजदूर को पहले सोरखी सीएचसी में लेकर गए। वहां पर हॉस्पिटल स्टाफ ने कहा की यहां पर डॉक्टर नहीं हैं। इसके बाद उसे हांसी नागरिक अस्पताल लाया गया। वहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू कर दिया। विभाग का काेई अधिकारी अस्पताल में नहीं पहुंचा, जिससे मजदूरों में रोष है। हरियाणा के हिसार के हांसी में मुंढाल ड्रेन पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर को सांप ने काट निया। घटना के समय वहां पर 100 के करीब मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे। सांप ने एक मजदूर के पैर पर 6 डंक मारे। घायल मजदूर को हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल किया गया। सिंघवा खास गांव के निवासी मनरेगा मजदूर जयभगवान ने बताया की वह आज सुबह 10 बजे के करीब मुंढाल ड्रेन की सफाई का काम कर रहे थे। जैसे ही उसने झाड़ियों में कस्सी मारी तो वहां पर छिपे सांप ने उसके पैर पर काट लिया। जयभगवान ने बताया कि सांप ने उसके पैर पर 6 डंक मारे। जयभगवान ने सांप के काटने की बात मनरेगा मैट को बताई। इसके बाद सभी ने मिल कर सांप को तलाश किया और मार डाला, ताकि वह किसी दूसरे मजदूर को न काट ले। एंबुलेंस बुलाकर मजदूर को पहले सोरखी सीएचसी में लेकर गए। वहां पर हॉस्पिटल स्टाफ ने कहा की यहां पर डॉक्टर नहीं हैं। इसके बाद उसे हांसी नागरिक अस्पताल लाया गया। वहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू कर दिया। विभाग का काेई अधिकारी अस्पताल में नहीं पहुंचा, जिससे मजदूरों में रोष है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में कांवड़ लेने जा रहे युवकों पर हमला:गालियां देते हुए हुए बोले- हम तुम्हें भेजेंगे हरिद्वार; गोलियां चलाई, गाड़ी तोड़ी
पलवल में कांवड़ लेने जा रहे युवकों पर हमला:गालियां देते हुए हुए बोले- हम तुम्हें भेजेंगे हरिद्वार; गोलियां चलाई, गाड़ी तोड़ी हरियाणा में पलवल में हरिद्वार से कांवड लेने जा रहे युवकों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। उनको जाति सूचक गालियां देने के भी आरोप लगे हैं। चांदहट थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी जगबीर सिंह के अनुसार, मीसा गांव निवासी राकेश ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसके साथी शाम के करीब आठ बजे गांव के मंदिर पर एकत्रित हो रहे थे। उसी समय कृष्ण अपने 3-4 साथियों के साथ वहां आया और हमारे साथ कांवड लेने के लिए चलने की बात कहने लगा, तो हमने मना कर दिया। उसके बाद कृष्ण वहां से चला गया। उसने बताया कि कुछ देर बाद कृष्ण, केशव, सौरव, कर्मबीर, रोहित व कुछ अन्य युवक बाइकों व गाडियों में सवार होकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और उनपर हमला कर दिया। आरोपियों ने जाति सूचक गालियां देते हुए कहा कि तुम्हें कांवड़ के लिए भेजेंगे, तुम लोगों को कोई अधिकार नहीं है कांवड लाने का। मारपीट कर आरोपियों ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी और हाथों में लिए अवैध हथियारों से फायर किए। इससे वह (राकेश) बेहोश हो गया तो उसे मरा हुआ समझ कर अपनी गाड़ी को डंडों से तोड़ दिया। झगड़े की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी व जाति सूचक गालियां देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायल राकेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(3), 190, 115(2), 351(3), 287, आर्म्स एक्ट 25.54.59 व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुरुक्षेत्र में STF-बदमाश में मुठभेड़:लॉरेंस गैंग के शूटर को पैर में गोली लगी; IELTS संचालक से 50 लाख फिरौती मांगी थी
कुरुक्षेत्र में STF-बदमाश में मुठभेड़:लॉरेंस गैंग के शूटर को पैर में गोली लगी; IELTS संचालक से 50 लाख फिरौती मांगी थी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार देर रात अंबाला STF और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान कैथल जिले के कौल गांव के रहने वाले अमित उर्फ मीता के रूप में हुई है। अमित का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक वह लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। अमित कुरुक्षेत्र में IELTS संचालक वैभव शर्मा से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में वांछित था। पहले 3 आरोपी हो चुके गिरफ्तार STF इससे पहले करनाल के इब्राहिम मंडी निवासी राकेश, सांभली निवासी राहुल राणा व हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। राकेश को वैभव से रंगदारी के 5 लाख रुपए लेते हुए STF ने पकड़ा था, जबकि राहुल राणा और हरजीत को राकेश से पूछताछ के बाद पकड़ा गया था। इनसे ही पूछताछ के बाद STF को अमित का सुराग लगा। पेड़ के पीछे जाकर छिपा DSP अशोक कुमार के मुताबिक अंबाला STF टीम को सूचना मिली थी कि अमित मिर्जापुर भाखड़ा नहर के पास है। टीम ने मौका लगते ही उसे घेर लिया। बचने के लिए वह सड़क किनारे पेड़ के पीछे छिप गया। टीम ने अमित को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली सब इंस्पेक्टर दलजीत के कान के पास से निकली। एक गोली कॉन्स्टेबल रोहित की बुलेटप्रूफजैकेट में धंस गई। STF ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसके एक गोली अमित के दाएं पैर के टखने में लगी। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया।
खट्टर ने जिसका टिकट काटा नायब उसे BJP में लाएंगे:सिरसा के कालांवाली से चुनाव लड़े राजेद्र देसुजोधा की 5 साल बाद एंट्री
खट्टर ने जिसका टिकट काटा नायब उसे BJP में लाएंगे:सिरसा के कालांवाली से चुनाव लड़े राजेद्र देसुजोधा की 5 साल बाद एंट्री सिरसा जिले की कालांवाली विधानसभा से 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा की एक बार फिर भाजपा में एंट्री होने जा रही है। 5 साल पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देसुजोधा का टिकट काट दिया था। खट्टर ने तब देसूजोधा पर नशा तस्करों की मदद करने का आरोप लगाया था। मगर अब नायब सैनी ने खट्टर का एक और फैसला पलटते हुए उनकी एंट्री के दरवाजे भाजपा के लिए खोल दिए हैं। राजेंद्र देसूजोधा आज कार्यकर्ताओं के साथ सिरसा में नायब सैनी के कार्यक्रम में भाजपा ज्वाइन करेंगे। देसुजोधा की भाजपा में एंट्री से कालांवाली से भाजपा के पूर्व विधायक बलकौर सिंह नाराज हो गए हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि खट्टर एक संत पुरुष हैं और उन्होंने ही देसुजोधा पर नशा तस्करों की मदद के आरोप लगाए थे। बकायदा मनोहर लाल ने देसुजोधा का नाम भी लिया था। मगर अब भाजपा देसुजोधा को फिर पार्टी में ला रही है यह गलत है। मैं कभी ऐसे नेता का स्वागत नहीं करूंगा और ना ही नायब सैनी के कार्यक्रम में जाऊंगा। देसूजोधा बोले-कभी नशा तस्करों की मदद नहीं की वहीं कालांवाली से 2 बार चुनाव लड़ चुके देसूजोधा अकाली दल छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। देसूजोधा ने खट्टर के पहले दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने कभी नशा तस्करों की मदद नहीं की। देसूजोधा मेरा गांव जरूर है और नशे के लिए बदनाम भी है। मगर मैंने कभी किसी नशा तस्कर के लिए एक फोन तक नहीं किया। हम 4 भाई हैं और 3 भाईयों के रिश्ते चौथे से नहीं है, जो गांव में रहता है। अपने इलाके कालांवाली के विकास के लिए मेरी घर वापसी हो रही है। नशे के खिलाफ इतने काम करूंगा की कालांवाली ही नहीं , डबवाली-सिरसा के युवाओं को रोजगार, खेल और शिक्षा के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। भाजपा को इसलिए पड़ी देसूजोधा की जरूरत दरअसल, 2019 के विधानसभा चुनाव में देसूजोधा का टिकट खट्टर ने काटकर बलकौर सिंह को दे दिया। कालांवाली आरक्षित सीट है। टिकट कटने पर देसूजोधा ने भाजपा छोड़कर अकाली दल ज्वाइन कर लिया। अकाली ने देसूजोधा को टिकट दे दिया। इस चुनाव में कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला को 53059 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर अकाली उम्मीदवार राजेंद्र देसूजोधा रहे जिनको 33816 वोट मिले थे। भाजपा के बलकौर सिंह तीसरे नंबर रहे जिनको 30134 वोट मिले। भाजपा के पास अब कोई कालांवाली में बड़ा चेहरा नहीं है। टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए थे देसूजोधा 2014 में भाजपा की टिकट पर सिरसा से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी सुनीता सेतिया और कालांवाली से विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा जब लोगों के बीच बैठे थे तो दोनों ही नेता फूट फूट कर रोए थे। दोनों ही नेताओं का कहना था कि उन्होंने भाजपा की दिलो जान से सेवा की है लेकिन पार्टी ने उनकी सेवा को दरकिनार कर दिया। सुनीता सेतिया के बेटे गोकुल सेतिया इस समय सक्रिय हैं और उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तोर पर सिरसा शहर से चुनाव लड़ा मगर गोपाल कांडा से हार गए। वही कालांवाली से राजेंद्र देसूजोधा ने अकाली दल का दामण थाम लिया था।