अमृतसर| बटाला रोड स्थित सारंगधर सीसे स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिक्षकों के सानिध्य में मनाया गया। भारतीय योग संस्थान से योग प्रशिक्षक नीलम शर्मा और सुमन बेरी ने बताया कि अगर आप निरंतर योग करते हैं तो आप का मन और तन दोनों स्वस्थ रहते हैं। प्रिंसिपल डॉ. रजनी डोगरा ने बताया कि योगासन व प्राणायाम से कमाई गई नव ऊर्जा व स्फूर्ति हमें तनावरहित और एकाग्रचित दिनचर्या देती है। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी डोगरा, एडवोकेट डीवी गुप्ता, डॉ. सुशील, ब्रजेश जौली आदि मौजूद थे। अमृतसर| बटाला रोड स्थित सारंगधर सीसे स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिक्षकों के सानिध्य में मनाया गया। भारतीय योग संस्थान से योग प्रशिक्षक नीलम शर्मा और सुमन बेरी ने बताया कि अगर आप निरंतर योग करते हैं तो आप का मन और तन दोनों स्वस्थ रहते हैं। प्रिंसिपल डॉ. रजनी डोगरा ने बताया कि योगासन व प्राणायाम से कमाई गई नव ऊर्जा व स्फूर्ति हमें तनावरहित और एकाग्रचित दिनचर्या देती है। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी डोगरा, एडवोकेट डीवी गुप्ता, डॉ. सुशील, ब्रजेश जौली आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
ब्रिटेन में कबड्डी हिंसा में 7 इंडियन दोषी:पिछले साल अगस्त में प्लानिंग बनाकर हमला किया, हिंसा फैलाने-हथियार रखने का आरोप, सजा जल्द
ब्रिटेन में कबड्डी हिंसा में 7 इंडियन दोषी:पिछले साल अगस्त में प्लानिंग बनाकर हमला किया, हिंसा फैलाने-हथियार रखने का आरोप, सजा जल्द इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स के डर्बी में एक कबड्डी टूर्नामेंट में हिंसक घटना में शामिल होने के लिए 24 से 36 साल की उम्र के सात भारतीय मूल के पुरुषों को दोषी ठहराया गया है। सात में से दो भारतीय मूल के खिलाड़ी परमिंदर सिंह (25) और मलकीत सिंह (24) को हिंसक अव्यवस्था और बंदूक रखने का दोषी ठहराया गया था। जबकि पांच भारतीय मूल के खिलाड़ियों करमजीत सिंह (36), बलजीत सिंह (33), हरदेव उप्पल (34), जगजीत सिंह (31) और दूधनाथ त्रिपाठी (30) को तेजधार हथियार रखने सहित विभिन्न अपराधों के लिए दोषी ठहराया। डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि पिछले साल अगस्त में अल्वास्टन टूर्नामेंट में दो समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी थी, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गए थे। सभी सातों लोगों को कुछ दिनों बाद डर्बी क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी। घटना के बाद कई लोग हुए थे घायल इंग्लैंड मीडिया को डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मैट क्रूम ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए जो दिन सुखद होना चाहिए था, जो एक बड़े हिंसक घटनाक्रम में बदल गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। हम उन सभी के बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमारी पूछताछ में मदद की है। पहले से बनाई गई थी योजना घटना से पहले ब्रंसविक स्ट्रीट डर्बी में एक समूह बैठक की गई थी। जिसमें इस घटना को अंजाम देने के लिए योजना तैयार की गई थी। 25 वर्षीय परमिंदर सिंह को ड्रोन फुटेज में एक बाड़े की ओर जाते हुए कैद किया गया था। जहां बाद में पुलिस को एक बैग मिला। जिसमें एक भरी हुई अर्ध-स्वचालित पिस्तौल थी। जिस पर उसका डीएनए था। झगड़े के दौरान परमिंदर की कमर में गोली लग गई, जिसके बाद उसका इलाज करवाया गया। 24 वर्षीय मलकीत सिंह हिंसा में शामिल था और उसे सिर पर चोट लगी थी।
मोहाली में महिला से स्नैचिंग की कोशिश, VIDEO:बच्चों को स्कूल से घर ला रही थी, बाइक सवार दो युवकों ने की वारदात
मोहाली में महिला से स्नैचिंग की कोशिश, VIDEO:बच्चों को स्कूल से घर ला रही थी, बाइक सवार दो युवकों ने की वारदात मोहाली के खरड़ में बच्चों को स्कूल से लेकर आ रही एक्टिवा सवार महिला से स्नैचिंग कोशिश का मामला सामने आया है। हालांकि महिला चेन किसी तरह से बच गई, लेकिन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सोशल मीडिया में भी यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना शनिवार दिनदहाडे़ की है। कैमरे में कैद हुए वीडियो में एक्टिवा सवार सीमा जैन नाम की महिला दो बच्चों को लेकर दोपहर साढ़े बारह बजे आती हैं। बच्चों के स्कूल बैग साथ में हैं। उनके पीछे ही बाइक पर दो युवक आते हैं। महिला के एक्टिवा से कुछ दूर पहले ही एक युवक बाइक से उतर जाता है और पैदल चलना शुरू कर देता है। इसी बीच महिला एक बच्चे को स्कूटर से उतार देती है। भागने में मदद करता है साथी जबकि एक लड़की उसके पीछे रहती है। तभी पैदल जा रहा युवक वहां से निकल जाता है। इसके बाद कुछ दूरी से मुड़कर आता है और महिला की चेन छीनकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन जल्दबाजी में वह चेन को छीन नहीं पाता है। वहीं, एक्टिवा सवार महिला गिर जाती है। गली में खड़ी महिला पल्लवी शर्मा व अन्य लोग पीछा करते हैं। लेकिन उसका दूसरा साथी आगे बाइक स्टार्ट खड़ा होता है, जो कि उसकी भागने में मदद करता है। घटना के बाद सहमे बच्चे वीडियो के मुताबिक घटना के बाद बच्चे सहम गए। उन्हें पता नहीं चलता है कि आखिर हुआ क्या है। वह कहते हैं चोर- चोर । बच्चों की आवाज सुनकर गली से अन्य घरों के लोग भी निकल आते हैं। लेकिन उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं। हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारी इस बारे में बोलने से बच रहे है।
स्वामी संत दास किंडरगार्टन में मनाई तीज
स्वामी संत दास किंडरगार्टन में मनाई तीज जालंधर| स्वामी संत दास किंडरगार्टन में शनिवार को हरियाली तीज मनाई गई। इसका मुख्य आकर्षण मदर चाइल्ड डांस डुओ था। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी। पारंपरिक पंजाबी पोशाक ने कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ाई। मेहंदी लगाने के लिए लगे स्टालों ने माताओं और बेटियों को आकर्षित किया। प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया मागो ने सांस्कृतिक संबंध विकसित करने में स्थानीय त्योहारों के जश्न के महत्व पर जोर दिया।