भास्कर न्यूज | अमृतसर विभिन्न थानों की पुलिस ने 3 मामलों में 79.05 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपियों को काबू किया है। थाना भिंडीसैदां की पुलिस ने बताया कि बुधवार को भिंडीऔलख कलां नजदीक दरगाह फुलचक्क में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक रजिंदर सिंह को रोककर तालाशी लेने पर 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। थाना राजासांसी की पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान 50.05 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों परमजीत सिंह निवासी हर्षा छीना और विक्की निवासी दालम कॉलोनी को काबू किया गया। थाना ब्यास की पुलिस ने 4 ग्राम हेरोइन सहित अनमोल सिंह निवासी राजपूतां बुताला को काबू किया। संबंधित थानों की पुलिस ने 3 मामलों में पकड़े गए 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। भास्कर न्यूज | अमृतसर विभिन्न थानों की पुलिस ने 3 मामलों में 79.05 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपियों को काबू किया है। थाना भिंडीसैदां की पुलिस ने बताया कि बुधवार को भिंडीऔलख कलां नजदीक दरगाह फुलचक्क में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक रजिंदर सिंह को रोककर तालाशी लेने पर 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। थाना राजासांसी की पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान 50.05 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों परमजीत सिंह निवासी हर्षा छीना और विक्की निवासी दालम कॉलोनी को काबू किया गया। थाना ब्यास की पुलिस ने 4 ग्राम हेरोइन सहित अनमोल सिंह निवासी राजपूतां बुताला को काबू किया। संबंधित थानों की पुलिस ने 3 मामलों में पकड़े गए 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

बरनाला में नेता विपक्ष ने AAP सरकार को घेरा:प्रताप सिंह बाजवा बोले- BJP से मिले हुए सीएम मान, निभाएंगे एकनाथ शिंदे वाली भूमिका
बरनाला में नेता विपक्ष ने AAP सरकार को घेरा:प्रताप सिंह बाजवा बोले- BJP से मिले हुए सीएम मान, निभाएंगे एकनाथ शिंदे वाली भूमिका पंजाब के बरनाला में आज कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को घेरा। प्रताप सिंह बाजवा और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और किसान की समस्या, कानून व्यवस्था सहित अन्य मामलों पर सरकार पर सवाल खडे़ किए। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीजेपी के साथ मिले हुए हैं। भगवंत मान, रवनीत बिट्टू के माध्यम से गृह विभाग से सीधे संपर्क में हैं। यही वजह है कि पंजाब का धान लुढ़क गया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा का विमान मोहाली में उतरेगा, उसमें चढ़ने वाले पहले यात्री भगवंत मान होंगे और वह मुंबई की तरह एकनाथ शिंदे की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों से धान और गेहूं खरीदा जा रहा है। भाजपा द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत पंजाब को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है। AAP सरकार ने दी हरियाणा को जमीन – बाजवा उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पिछले 10 वर्षों से बंद कर रखी है। इस अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से मध्य एशिया और अन्य देशों के साथ व्यापार होगा, जिसका सीधा फायदा पंजाब और उसके किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने हरियाणा की अलग विधानसभा के लिए 10 एकड़ जमीन दी है और आगे हाईकोर्ट के लिए चंडीगढ़ में जमीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का दावा मजबूत करने में पूरी तरह से बीजेपी की साजिश है, जिसमें पंजाब सरकार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि, कल अरविंद केजरीवाल ने बरनाला में दावा किया कि हमने लोगों को ऐसी नौकरियां दीं कि कोई टंकी पर नहीं चढ़ा। जबकि केजरीवाल की बहन बनीं सिप्पी शर्मा आज भी पानी की टंकी पर चढी हुई है। पंजाब सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था, लेकिन यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जबकि हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने यह वादा पूरा किया है। पंजाब के किसान कर रहे आत्महत्या उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब में कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा, लेकिन इस महीने की पांच तारीख को संगरूर जिले के नदामपुर गांव में किसान बलविंदर सिंह ने दस दिनों तक धान की फसल बाजार में नहीं बिकने के कारण आत्महत्या कर ली। लेकिन अभी तक सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने उनकी सार-संभाल नहीं ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान, तीन मंत्री, संगरूर जिले से संबंधित सांसद मीत हेयर अभी तक किसान के घर नहीं गए हैं। बाजवा ने कहा कि पंजाब में किसानों, मजदूरों, आढ़तियों और शैलर मालिकों के हालात बहुत खराब हैं। भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी की मंडी में किसानों की सार तक नहीं ली। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों का राज चल रहा है। भगवंत मान के कहने पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया गया, जबकि एसपी डीएसपी रैंक के अधिकारी फंसा दिए गए। बाजवा ने कहा कि बरनाला जिले की कुल आबादी 7 से 8 लाख है, उनकी सुरक्षा के लिए पूरे जिले में 900 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के परिवार के पांच सदस्यों की सुरक्षा में 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसी कारण से मुख्यमंत्री भगवंत मान को महाराजा सतोज की उपाधि दी गई है। उन्होंने कहा कि बरनाला के हंडियाया में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया है। बलवीर सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जिन्होंने इस अस्पताल को बरनाला के लोगों तक पहुंचाया। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी झूठा दावा कर रहे हैं। पंथक वोट बीजेपी को देने की तैयारी – नेता विपक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल, अकाली दल के विरोधी गुट, पंथक सुधार आंदोलन और डिब्रूगढ़ समूह ने चुनाव नहीं लड़ा। ये सभी पंथक वोट बीजेपी को देने की तैयारी है। सुखबीर बादल का इस्तीफा भी इसी कड़ी का हिस्सा है। अगर पंथक वोट बीजेपी को गया तो अकाली दल का हाल भी वही होगा जो हरियाणा में चौटाला का हरियाणा में हुआ था। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बरनाला जिला कांग्रेस सरकार ने बनाया था, जबकि दावा बीजेपी उम्मीदवार की ओर से किया जा रहा है। किसी एक व्यक्ति के कहने पर जिला नहीं बनाया जाता, इसलिए सरकार जमीनी हकीकत और जरूरत के हिसाब से जिला बनाती है। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया, उन्होंने बरनाला की सभी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार को एक रिपोर्ट दी। जिसके बाद बरनाला को जिला बनाया, किसी नेता ने नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार ने करवाया था।

लॉरेंस को पाकिस्तानी डॉन की धमकी:बोला- मूसेवाला-सिद्दीकी मर्डर के राज खोल दूंगा; गैंगस्टर ने कहा था- पहलगाम हमले का बदला लूंगा
लॉरेंस को पाकिस्तानी डॉन की धमकी:बोला- मूसेवाला-सिद्दीकी मर्डर के राज खोल दूंगा; गैंगस्टर ने कहा था- पहलगाम हमले का बदला लूंगा गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा “मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के राज खोल दूंगा। अब दोस्ती खत्म। देश पर बात आएगी तो चुप नहीं बैठेंगे।” पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने यह बात कही। उसने यह वीडियो कुछ दिन पहले लॉरेंस गैंग की धमकी देने के बाद जारी की है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉरेंस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया था। लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तान को दी थी ये धमकी लॉरेंस ग्रुप की सोशल मीडिया पोस्ट.. अब पढ़िए वीडियो में भट्टी की 8 बड़ी बातें… 1. एक चिड़िया तक नहीं मार सकता
वीडियो में भट्टी ने कहा- मेरा यह वीडियो लॉरेंस के लिए है, जिसने कहा है कि पाकिस्तान में घुसकर वह एक लाख मुस्लिमों को मारेगा। पहले तो मैं बता देना चाहता हूं कि पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है, तुम किसी भी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकते हो। मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं और तू मुझे भी जानता है कि मेरा सिस्टम क्या है और क्या नहीं? 2. ऑडियो-वीडियो मीडिया में देने पर सरकार सवाल-जवाब करेगी
भट्टी ने आगे कहा- मुझे मजबूर न करो कि मैं वे तमाम ऑडियो और वीडियो मैसेज में मीडिया में दे दूं, जिसके बाद तुम्हारी सरकार तुमसे सवाल जवाब करे, जिसमें मुंबई के NCP नेता बाबा सिद्दीकी को किस राजनेता के कहने पर मारा गया। तुम सब को पहले से ही पता है कि जीशान अख्तर पहले से ही बाबा सिद्दीकी हत्या केस में शामिल है और वह फरार चल रहा है। साथ ही वह किसके पास है, ये भी सभी को पता है। 3. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सभी सबूत मेरे पास
उसने कहा- सभी सबूतों के साथ मैं ये सभी वीडियो और ऑडियो मीडिया के सामने रखूंगा। साथ ही किस राजनेता ने जीशान को बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए पैसे दिए, इसके भी सारे प्रूफ मेरे पास हैं। हत्या के वक्त जीशान के साथ कॉल पर कौन मौजूद था, ये सभी प्रूफ मेरे पास पड़े हैं। किसकी शह पर ये हत्याकांड हुआ, मेरे पास सब के प्रूफ हैं। 4. मूसेवाला के मर्डर का भी सारा रिकॉर्ड मौजूद
भट्टी ने कहा- सिद्धू मूसेवाला किसने मरवाया? किस व्यक्ति ने हथियारों के पैसे दिए? हथियार कहां से आए? किस व्यक्ति ने भारतीय रुपए दिए और क्या-क्या, कहां-कहां हुआ? सब रिकॉर्ड है मेरे पास। अगर दोबारा मेरे देश पर बात आई तो सब कुछ बाहर आ जाएगा। 5. कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन नहीं बना
उसने कहा- जब मेरा तुम्हारे साथ संबंध था, तब भी मैं तुमसे बड़ा था और आज भी तुमसे बड़ा हूं। न मैं कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन बना हूं, न मैंने किसी फेमस व्यक्ति को टारगेट कर मशहूर होने की कोशिश की है। मैंने जो काम किया है, अपने हाथों से किया है। इसलिए तुम मेरे देश, देश के किसी संस्थान या फिर किसी मुस्लिम के लिए कोई बात बोलने से पहले सोच लेना। तुमने पिछली बार पोस्ट डाली कि तुम्हें शहजाद भट्टी मारना है, मैंने उसे एकदम इग्नोर किया। 6. देश पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा
भट्टी ने कहा- तुम लोगों का सिस्टम अलग है। तुम्हारा मीडिया चीजों को उछालता है। मगर मैंने अपने हाथों से काम किया है। जब मेरे देश (पाकिस्तान) पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। मैं तुम्हें (लॉरेंस) सारी जिंदगी का समय देता हूं कि मेरा नुकसान करके दिखाना। जिसे भी आना होगा, सिर्फ बताकर आए, गीदड़ की तरह पीठ पर वार न करे। 7. जेल से बाहर आकर खुद मैदान में लड़ना
भट्टी ने मूंछों पर ताव देते हुए कहा- मुझे जब मूंछ नहीं आई थी, तब से मैं गोलियों के आवाजें सुन रहा हूं। सबसे पहले मेरे लिए इस्लाम है और फिर मेरा देश पाकिस्तान, फिर हमारे सभी संस्थान और उसके बाद कुछ मेरे लिए जरूरी होगा। इसलिए, जब जेल से बाहर आओगे तो तुम्हें पता चलेगा कि जिनकी उंगलियों पर तुम नाच रहे हो, यही लोग तुम्हारा नुकसान करेंगे। मैदान में आकर खुद लड़ना, जब जेल से बाहर आओगे। याद रखना कि पाकिस्तान का एक शहजाद भट्टी जिंदा है। 8. अब से दोस्ती खत्म, कोई बात नहीं सुनूंगा
उसने कहा- तुम मेरे देश को कुछ कहोगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। सब दोस्ती यारी खत्म है अब से। आगे से मैं तुम्हारे मुंह से ऐसी कोई बात न सुनूं। तुम लोग कौन से अच्छे काम करते हो? बाबा सिद्दीकी मुस्लिम था, उसे मुस्लिम के हाथों से ही मरवा दिया। सिद्धू मूसेवाला जो तुम सब ने मारा, उसके साथ तुम्हारा एक परसेंट भी विवाद नहीं था। मगर, तुमने सिर्फ पैसे लेकर उसे मार दिया। मुझे सब पता है कि सिद्धू के साथ किस सिंगर का मसला था और किसके कहने पर मारा गया। कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख खोखर पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान या फिर दुबई हो। कौन है लॉरेंस बिश्नोई, जिसने पाकिस्तान को धमकाया
गैंगस्टर लॉरेंस पर करीब 84 FIR दर्ज हैं। 2016 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में ही बंद है। इस वक्त वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। करीब 9 साल से वह जेल से बाहर नहीं आया है। इसके बावजूद देश में हुए मर्डर केसों में उसका नाम आया है। जिनमें मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, राजस्थान के करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का मर्डर भी शामिल है। इसके अलावा वह काले हिरण के शिकार के आरोपों से घिरे बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भी पीछे पड़ा है। ————— ये खबर भी पढ़ें… गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी-पहलगाम हमले का बदला लूंगा:1 लाख के बराबर एक मारेंगे; आतंकी की फोटो पर क्रॉस लगाया कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया है। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा- “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।” पूरी खबर पढ़ें…

मोहाली में 17 साल के लड़के का मर्डर:चाकुओं से किए कई बार, पांच नाबालिग गिरफ्तार, दो पहले भी हुई थी लड़ाई
मोहाली में 17 साल के लड़के का मर्डर:चाकुओं से किए कई बार, पांच नाबालिग गिरफ्तार, दो पहले भी हुई थी लड़ाई मोहाली के बलौंगी में 17 साल के आकाश नामक लड़के की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पांच नाबालिगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मार्केट के पास किया हमला जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले आकाश का आरोपियों से झगड़ा हुआ था। लेकिन शुक्रवार को, जब सभी लोग होली मना रहे थे, तो आरोपी वहां पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने आकाश पर चाकुओं से हमला कर दिया। हालांकि, होली को लेकर बलौंगी पुलिस ने पहले से नाकाबंदी कर रखी थी, लेकिन हमलावरों ने इसकी कोई परवाह नहीं की। बलौंगी पानी की टंकी के पास उन्होंने आकाश की पीठ पर चाकू से वार किया। चाकू लगने के बाद घायल आकाश जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागा, लेकिन कुछ दूर जाकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आकाश को उसके परिजन मोहाली सिविल अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो दिन पहले हुआ था झगड़ा इस संबंध में बलौंगी थाने के SHO अमनदीप कंबोज ने बताया कि आकाश की हत्या करने वाले पांचों नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दो दिन पहले झगड़े के चलते आरोपियों ने होली के दिन इस घटना को अंजाम दिया। मृतक ऑटो चलाता था, जबकि आरोपियों में से कुछ पढ़ाई करते हैं और कुछ काम करते हैं। सभी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है