यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुरादाबाद: थाना प्रभारी के आफिस में बैठ कर रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार
मुरादाबाद: थाना प्रभारी के आफिस में बैठ कर रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में थाना प्रभारी के आफिस में बैठ कर दबंग अंदाज में रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया में रील वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामला कटघर थाने का है जहां थाना प्रभारी के केबिन में एक युवक ने रील बना कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ, वीडियो थाना प्रभारी के केबिन के अंदर का दिख रहा था. वीडियो के बैकग्राउंड में एक डायलॉग भी चल रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह को मामले की जांच करने के आदेश दिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने की इसकी जांच</strong><br />जांच में सामने आया है कि वीडियो कटघर थाने में प्रभारी के केबिन का है. वीडियो कटघर क्षेत्र के जब्बार कॉलोनी निवासी रेस्टोरेंट के स्वामी अमीरुद्दीन के बेटे जहीरुद्दीन ने कुछ दिन पहले बनाई थी. इसके बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जैसे ही सोशल मीडिया में रील के वायरल होने की सूचना मिली पुलिस ने इसकी जांच की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-stampede-minister-sanjay-nishad-controversial-statement-says-small-incidents-happen-ann-2873294″><strong>महाकुंभ हादसा: योगी के मंत्री संजय निषाद का शर्मनाक बयान, कहा- ‘छोटी-मोटी घटना हो जाती है'</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>थाना प्रभारी कटघर ने रील बनाने वाले युवक को बुला कर उस से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती स्वीकार की. पुलिस ने उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया क्योंकि थाना प्रभारी के कमरे में अंदर बैठ कर युवक ने वीडियो बनाया और उसे वायरल किया. इससे गोपनीयता भंग हुई है इसलिए युवक पर कार्यवाही करते हुए सन्देश दिया गया है. अगर भी इस तरह का कृत्य करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.</p>
कानपुर में अब लुटेरों की खैर नहीं, पुलिस की स्पेशल फोर्स इन जगहों पर रखेगी खास नजर
कानपुर में अब लुटेरों की खैर नहीं, पुलिस की स्पेशल फोर्स इन जगहों पर रखेगी खास नजर <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News Today:</strong> कानपुर शहर में लूट और स्नैचिंग की घटनाओं ने लोगों को सड़कों पर निकलने के लिए डरा दिया है. आए दिन लूटेरे शहर में हुई सुबह सवेरे जॉगिंग और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं, जिसके चलते कानपुर पुलिस ने स्पेशल मॉर्निंग हिडन फोर्स का खाका तैयार किया है, जो ऐसी घटना को रोकने के लिए कारगर साबित होगी और सड़कों पर सुबह निकलने वाले जॉगिंग और वॉक करने वाले बुजुर्ग ,महिला को शिकार बनाने वाले पुलिस की इस स्पेशल हिडन फोर्स<span class=”Apple-converted-space”> </span>से नहीं बच पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर पुलिस के अधिकारी डीसीपी विजय ढुल ने अधिकारियों के निर्देश पर सुबह जॉगिंग और टहलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए एक प्लाना तैयार किया है. अधिकारी की माने तो शहर में इन दिनों लूट ,स्नैचिंग की वारदातें ज्यादा बढ़ गई हैं और अक्सर लुटेरे सुबह अपने शिकार पर निकलते हैं, जो टहलने और जॉगिंग करने वालों को अपना शिकार बना रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लूटेरों पर होगी पुलिस की स्पेशल नजर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में कानपुर के कल्याण पर में हुई लूट का हवाला देते हुए विजय शूल ने कहा कि उनकी ये स्पेशल फोर्स बिना पुलिस ड्रेस के सड़कों पर घूमेगी, बाइक पर सवार ये हिडन पुलिस के महिला ओर पुरुष जवान संदिग्धों को अपनी नजर में रखेगी और कुछ भी गलत होते ही संदिग्ध को पकड़कर उसे पूछ ताछ करेगी. अक्सर सुबह बुजुर्ग ,महिलाए सड़कों पर 4 से 5 बजे के बीच घरों से निकल कर नजदीकी पार्क या अमैडन में टहलने जाते हैं और ये समय लूटेरों के लिए गोल्डन पीरियड होता है. ऐसे में लुटेरे लोगों के मोबाईल, पर्स और शरीर में पहने हुए झुमके या अन्य ज्वेलरी को लूटने का प्रयास करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों की हिफाजत करेगी पुलिस की स्पेशल फोर्स </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर पुलिस की ये स्पेशल हिडन फोर्स ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए और जनता का पुलिस की सुरक्षा और खुद की हिफाजत पर भरोसा बना रहेगा. कानपुर पुलिस का आए प्लान कितना अकारगार साबित होगा फिलहाला ये आने वाला समय बताएगा, लेकिन पुलिस की ये पहल अभी काबिल ए तारीफ नजर आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘लोकतंत्र में विचारों की ही लड़ाई है…’, RSS नेता के बयान का सपा ने किया समर्थन” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-leader-fakhrul-hasan-chaand-supports-rss-leader-indresh-kumar-statement-bjp-2714915″ target=”_self”>’लोकतंत्र में विचारों की ही लड़ाई है…’, RSS नेता के बयान का सपा ने किया समर्थन</a></strong></p>
हरियाणा में JJP के छठे MLA ने पार्टी छोड़ी:विधायक पद से भी इस्तीफा दिया, BJP से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
हरियाणा में JJP के छठे MLA ने पार्टी छोड़ी:विधायक पद से भी इस्तीफा दिया, BJP से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद जननायक जनता पार्टी को छठा झटका लगा है। गुरूवार को जींद के नरवाना से JJP विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को पार्टी छोड़ने और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को विधायकी से इस्तीफा भेज दिया। इससे पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) के 5 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों में उकलाना से विधायक अनूप धानक, टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, शाहबाद से विधायक रामकरण काला, गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम भी जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। अभी रामकुमार गौतम अपने सियासी जोड़-घटाव को देख रहे हैं। वह अभी तक मन नहीं बना पाए हैं उनको किस तरफ जाना है। वहीं माना जा रहा है रामनिवास सुरजाखेड़ा भाजपा की टिकट पर नरवाना विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। जजपा विधायक की ओर से दिया गया इस्तीफा… JJP में अब मां-बेटा सहित 4 विधायक ही बचे
जननायक जनता पार्टी (JJP) में अब 4 विधायक ही बचे हैं। इसमें उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला, बाढड़ा की विधायक व उनकी मां नैना चौटाला, जुलाना के विधायक अमरजीत ढांड़ा और नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम शामिल हैं। राम कुमार गौतम भी जल्द पार्टी छोड़ सकते हैं। वह इस बार भी नारनौंद से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि भाजपा से नारनौंद में कैप्टन अभिमन्यु प्रबल दावेदार हैं, इसलिए रामकुमार गौतम अभी इंतजार में हैं। इस्तीफा देने वाले विधायकों की नाराजगी की वजह… अनूप धानक: अनूप धानक उकलाना से 2 बार विधायक बने हैं। पहले इनेलो और दूसरी बार JJP के टिकट पर। अनूप शुरू की गिनती दुष्यंत के करीबियों में होती थी। जब 6 विधायकों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला था तो वह हमेशा दुष्यंत के साथ नजर आए। लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के बाद धीरे-धीरे वह पीछे हटते चले गए। आखिर में उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया। जोगीराम सिहाग: हिसार में एयरपोर्ट के कारण तलवंडी राणा गांव की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था। बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग इस रोड को शुरू करवाना चाहते थे। ग्रामीणों ने धरना शुरू किया तो सिहाग वहां पहुंचे। उन्होंने वहां से दुष्यंत चौटाला (उस समय डिप्टी सीएम थे) को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। ईश्वर सिंह: ईश्वर सिंह इस बात से नाराज थे कि वह अपने हलके की सड़कें नहीं बनवा पाए। जो विभाग दुष्यंत के पास थे, लोगों के वहां भी काम नहीं हुए। इनके बेटे रणधीर सिंह ने डेयरी डेवलपमेंट के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। रामकरण काला: पिछले साल किसानों ने सूरजमुखी की फसल के उचित मूल्य को लेकर जीटी रोड जाम किया था। जाम खुलवाने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज हुआ। शाहबाद के किसानों की संख्या ज्यादा थी। इसके बाद रामकरण काला ने हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र बबली: देवेंद्र बबली 2019 में कांग्रेस छोड़कर जजपा में आए थे। विधायक बनने के बाद जब मंत्री नहीं बनाया गया तो वह नाराज हो गए। पार्टी मीटिंग में भी उनकी उपस्थिति कम हो गई। बाद में इन्हें पंचायत मंत्री बनाया गया। हालांकि इसके बाद भी दुष्यंत चौटाला से दूरी बनाए रहे। रामनिवास सुरजाखेड़ा: पार्टी में काम न होने से नाराज थे। दुष्यंत चौटाला पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया था। इसके बाद तब सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर के पाले में चले गए। खट्टर से नजदीकियां बढ़ने लगी और दुष्यंत से दूरियां बढ़ती गई। लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार किया था।