LG विनय सक्सेना से मिले BJP सांसद तो सौरभ भारद्वाज ने कर दी मांग, ‘मीटिंग का वीडियो करें जारी…’

LG विनय सक्सेना से मिले BJP सांसद तो सौरभ भारद्वाज ने कर दी मांग, ‘मीटिंग का वीडियो करें जारी…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने एकबार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) पर हमला बोला है. इस बार सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के सांसदों के साथ एलजी की मुलाकात को लेकर उन्हें घेरा है और मांग की है कि वे मीटिंग का वीडियो शेयर करें.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”एलजी साब, कुछ दिन पहले मैं और &nbsp;आतिशी &nbsp;आपसे हरियाणा के पानी के विषय में आपसे मिले थे. आपने तीन कैमरों से मीटिंग रिकॉर्ड की थी. आज आपसे भाजपा के सांसद मिले हैं. ज़ाहिर है आपने इस मीटिंग को वीडियो भी रिकॉर्ड किया होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ”आपसे दोबारा निवेदन है कि आप दोनों मीटिंग के वीडियो पब्लिक कर दीजिए. सबको पता तो चले कौन दिल्ली की जनता के साथ है. कौन जनता के ख़िलाफ़ &nbsp;षड्यंत्र कर रहा है. आपकी, हमारी और भाजपा की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. बताइए करेंगे सच का सामना ?”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>.<a href=”https://twitter.com/LtGovDelhi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@LtGovDelhi</a> साब <br /><br />कुछ दिन पहले मैं और <a href=”https://twitter.com/AtishiAAP?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AtishiAAP</a> आपसे हरियाणा के पानी के विषय में आपसे मिले थे। आपने तीन कैमरों से मीटिंग रिकॉर्ड की थी।<br /><br />आज आपसे भाजपा के सांसद मिले हैं। ज़ाहिर है आपने इस मीटिंग को वीडियो भी रिकॉर्ड किया होगा।<br /><br />आपसे दोबारा निवेदन है कि आप दोनों मीटिंग के वीडियो&hellip;</p>
&mdash; Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) <a href=”https://twitter.com/Saurabh_MLAgk/status/1804515066282475523?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 22, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पानी के मुद्दे पर आमने-सामने है आप और बीजेपी</strong><br />बता दें कि दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं. आप हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह दिल्ली का पानी रोक रही है. इसको लेकर आतिशी ने अनशन भी शुरू किया है. उनका कहना है कि जब तक हरियाणा दिल्ली के हक का पानी नहीं देता वह अनशन जारी रखेंगी. इस बीच, बीजेपी का कहना है कि यह भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अनशन कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एलजी से इसलिए मिले थे बीजेपी के सांसद</strong><br />&nbsp;प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली से बीजेपी के सभी सात सांसदों ने जल संकट पर एलजी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद बांसुरी स्वराज ने कहा, ”पार्ट टाइम वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स को यह कहकर केजरीवाल सरकार ने हटाया है कि दिल्ली में हीटवेव है. यह अचम्भे की बात है. हीटवेव यहां कोई नई बात नहीं है. दिल दहलाने वाली बात ये है कि पूरे साल का 38 करोड़ रुपये सेंक्शन करा लिया. फिर 600 टीचर्स को नौकरी से निरस्त कर दिया.” टीचर्स के मुद्दे पर सांसदों ने एलजी से मुलाकात की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं-&nbsp;<a title=”NEET Result Row: ‘दो तरह के फ्रॉड हुए हैं जो केंद्रीय मंत्री के…’, नीट मामले में आप नेता दुर्गेश पाठक ने BJP को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/neet-result-row-aap-durgesh-pathak-attack-bjp-and-union-minister-dharmendra-pradhan-delhi-2721049″ target=”_self”>NEET Result Row: ‘दो तरह के फ्रॉड हुए हैं जो केंद्रीय मंत्री के…’, नीट मामले में आप नेता दुर्गेश पाठक ने BJP को घेरा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने एकबार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) पर हमला बोला है. इस बार सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के सांसदों के साथ एलजी की मुलाकात को लेकर उन्हें घेरा है और मांग की है कि वे मीटिंग का वीडियो शेयर करें.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”एलजी साब, कुछ दिन पहले मैं और &nbsp;आतिशी &nbsp;आपसे हरियाणा के पानी के विषय में आपसे मिले थे. आपने तीन कैमरों से मीटिंग रिकॉर्ड की थी. आज आपसे भाजपा के सांसद मिले हैं. ज़ाहिर है आपने इस मीटिंग को वीडियो भी रिकॉर्ड किया होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ”आपसे दोबारा निवेदन है कि आप दोनों मीटिंग के वीडियो पब्लिक कर दीजिए. सबको पता तो चले कौन दिल्ली की जनता के साथ है. कौन जनता के ख़िलाफ़ &nbsp;षड्यंत्र कर रहा है. आपकी, हमारी और भाजपा की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. बताइए करेंगे सच का सामना ?”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>.<a href=”https://twitter.com/LtGovDelhi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@LtGovDelhi</a> साब <br /><br />कुछ दिन पहले मैं और <a href=”https://twitter.com/AtishiAAP?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AtishiAAP</a> आपसे हरियाणा के पानी के विषय में आपसे मिले थे। आपने तीन कैमरों से मीटिंग रिकॉर्ड की थी।<br /><br />आज आपसे भाजपा के सांसद मिले हैं। ज़ाहिर है आपने इस मीटिंग को वीडियो भी रिकॉर्ड किया होगा।<br /><br />आपसे दोबारा निवेदन है कि आप दोनों मीटिंग के वीडियो&hellip;</p>
&mdash; Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) <a href=”https://twitter.com/Saurabh_MLAgk/status/1804515066282475523?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 22, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पानी के मुद्दे पर आमने-सामने है आप और बीजेपी</strong><br />बता दें कि दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं. आप हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह दिल्ली का पानी रोक रही है. इसको लेकर आतिशी ने अनशन भी शुरू किया है. उनका कहना है कि जब तक हरियाणा दिल्ली के हक का पानी नहीं देता वह अनशन जारी रखेंगी. इस बीच, बीजेपी का कहना है कि यह भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अनशन कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एलजी से इसलिए मिले थे बीजेपी के सांसद</strong><br />&nbsp;प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली से बीजेपी के सभी सात सांसदों ने जल संकट पर एलजी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद बांसुरी स्वराज ने कहा, ”पार्ट टाइम वोकेशनल ट्रेनिंग टीचर्स को यह कहकर केजरीवाल सरकार ने हटाया है कि दिल्ली में हीटवेव है. यह अचम्भे की बात है. हीटवेव यहां कोई नई बात नहीं है. दिल दहलाने वाली बात ये है कि पूरे साल का 38 करोड़ रुपये सेंक्शन करा लिया. फिर 600 टीचर्स को नौकरी से निरस्त कर दिया.” टीचर्स के मुद्दे पर सांसदों ने एलजी से मुलाकात की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं-&nbsp;<a title=”NEET Result Row: ‘दो तरह के फ्रॉड हुए हैं जो केंद्रीय मंत्री के…’, नीट मामले में आप नेता दुर्गेश पाठक ने BJP को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/neet-result-row-aap-durgesh-pathak-attack-bjp-and-union-minister-dharmendra-pradhan-delhi-2721049″ target=”_self”>NEET Result Row: ‘दो तरह के फ्रॉड हुए हैं जो केंद्रीय मंत्री के…’, नीट मामले में आप नेता दुर्गेश पाठक ने BJP को घेरा</a></strong></p>  दिल्ली NCR Uttarakhand News: अब 60 की उम्र की रिटायर नहीं होंगे डॉक्टर, धामी सरकार ने बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र