लुधियाना| बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। 118 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनके लिए 30 जून तक आवेदन किया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। पद के अनुसार संबंधित विषय में बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है। अधिकतम उम्र सीमा 37 साल निर्धारित की गई है। नियमों के तहत उम्र सीमा में रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को राहत मिलेगी। रिटन एग्जाम के बेसिस पर चुनाव किया जाएगा। लुधियाना| बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। 118 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनके लिए 30 जून तक आवेदन किया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। पद के अनुसार संबंधित विषय में बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है। अधिकतम उम्र सीमा 37 साल निर्धारित की गई है। नियमों के तहत उम्र सीमा में रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों को राहत मिलेगी। रिटन एग्जाम के बेसिस पर चुनाव किया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब में अमृतपाल के भाई की रिमांड पर सुनवाई आज:जालंधर पुलिस करेगी पूछताछ, ड्रग मामले में गिरफ्तारी, क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल
पंजाब में अमृतपाल के भाई की रिमांड पर सुनवाई आज:जालंधर पुलिस करेगी पूछताछ, ड्रग मामले में गिरफ्तारी, क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल पंजाब के श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को फिल्लौर कोर्ट से रिमांड नहीं मिला। इसको लेकर फिल्लौर पुलिस ने जालंधर सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें रिमांड की मांग की गई थी। जिस पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी। हैप्पी को फिल्लौर पुलिस ने उसके साथी लवप्रीत के साथ 11 जुलाई की शाम फिल्लौर हाईवे से पकड़ा था। इनके पास से 4 ग्राम आइस बरामद हुई थी। निचली अदालत से दोनों का रिमांड न मिलने के कारण पुलिस ने एडिशनल सेशन जज केके जैन की अदालत में क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल की है। जिस पर आज सुनवाई होगी। वहीं, हैप्पी और लवप्रीत जिस व्यक्ति से ड्रग्स लेकर आए थे, उसे पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनमें आइस सप्लायर संदीप अरोड़ा और संदीप के फोटोग्राफर दोस्त मनीष मरवाहा का नाम शामिल है। लुधियाना से 10 हजार की आइस लेकर आया था हैप्पी मिली जानकारी के अनुसार हैप्पी और लवप्रीत अपने क्रेटा गाड़ी में सवार होकर लुधियाना के हैबोवाल के रहने वाले संदीप से 10 हजार रुपए की आइस ड्रग लेकर आए थे। पुलिस ने संदीप को भी पकड़ा लिया था। इस पर एसएसपी अंकुल गुप्ता ने कहा था कि रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फिल्लौर हाईवे से दोनों को गिरफ्तार किया था। दोनों काले शीशे वाली सफेद क्रेटा कार में बैठकर ड्रग्स लेने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों के पास लाइटर और पन्नी थी। अमृतपाल के वकील ने कहा था कि झूठा पर्चा दर्ज किया खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के वकील ईमान सिंह ने हरप्रीत की गिरफ्तारी पर कहा था कि पुलिस ने सियासत के दबाव में आकर झूठा केस दर्ज किया है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी द्वारा बदलाखोरी की राजनीति की जा रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा अमृतपाल की देखरेख में बनाई जा रही पार्टी को क्षति पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। जिससे क्षेत्रीय पार्टी पंजाब में सिर न उठा सके। ये झूठा केस 2-4 ग्राम के लिए बना दिया गया। जिले का एसएसपी सिर्फ चार ग्राम नशीले पदार्थ के लिए प्रेसवार्ता कर रहा है। इस झूठे केस में उच्च अधिकारी कैसे शामिल हैं, एसएसपी की प्रेसवार्ता से पता चलता है। आगे तो कभी गाड़ियों की चेकिंग हाईवे पर नहीं हुई, मगर आज ही होनी थी। ऐसे में पहले भी अमृतपाल सिंह के परिवार को टारगेट किया गया था। कौन है अमृतपाल, जो नशा विरोधी मुहिम से सुर्खियों में आया अमृतपाल मूल रूप से अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव के रहने वाला है। अमृतपाल दुबई में रहते था। लाल किला हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत के बाद 2022 में पंजाब लौटा। यहां आकर दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का चीफ बन गया। इसके बाद अमृतपाल ने पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलानी शुरू कर दी। उसने अपने गांव जल्लूपुर खेड़ा में नशा छुड़ाओ केंद्र तक खोला। अमृतपाल ने पंजाब में नशा विरोधी लहर भी चलाई। हालांकि इसी दौरान बाद अमृतपाल ने भड़काऊ और खालिस्तान समर्थित बयानबाजी शुरू कर दी। जिस वजह से पुलिस ने अमृतपाल के एक साथी को हिरासत में ले लिया। उसे छुड़ाने के लिए अमृतपाल ने साथियों के साथ अजनाला पुलिस थाने में धरना दिया। अमृतपाल पर आरोप लगे कि उन्होंने थाने पर हमला किया। पुलिस से टकराव हुआ। इसके बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर केस दर्ज कर घेराबंदी शुरू कर दी। कई दिनों की फरारी के बाद अमृतपाल को जनरैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोडे से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अमृतपाल पर देश विरोधी साजिश रचने का आरोप लगाकर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) के तहत केस दर्ज कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था।

दिलजीत दोसांझ ने PM से की मुलाकात:पंजाबी सिंगर ने किया सैल्यूट, मोदी बोले- गांव का लड़का नाम रोशन करे तो अच्छा लगता है
दिलजीत दोसांझ ने PM से की मुलाकात:पंजाबी सिंगर ने किया सैल्यूट, मोदी बोले- गांव का लड़का नाम रोशन करे तो अच्छा लगता है पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लुधियाना में दिल लुमिनाटी टूर का लास्ट शो करने के बाद नए साल के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिलजीत ने पीएम मोदी को देखते ही उन्हें सैल्यूट किया। PM ने भी सत श्री अकाल कहकर दोसांझ का स्वागत किया। इस दौरान दिलजीत ने जब गुरु नानक पर गाना गाया तब पीएम मोदी स्टूल से तबले की थाप देते नजर आए। उन्होंने सिंगर की पीठ भी थपथपाई। दोसांझ ने PM मोदी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर की। उन्होंने इस मुलाकात को यादगार बताया। दिलजीत के साथ उनकी टीम भी मौजूद रही। अब पढ़िए सिंगर और PM में क्या बातचीत हुई… PM मोदी: हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। दिलजीत: थैंक्यू जी PM मोदी: आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है तो आप जीतते ही जाते हो लोगों को। दिलजीत: हम किताबों में पढ़ते थे कि मेरा भारत महान। तब इतना पता नहीं था, लेकिन अब पूरा भारत घूमने के बाद पता चलता है कि क्यों कहते है कि मेरा भारत महान। PM मोदी: सच मैं भारत की विशालता एक अलग सी शक्ति है। हम एक वाइब्रेंट सोसाइटी हैं। दिलजीत: भारत में सबसे बड़ा यदि कोई जादू है तो वह योगा है। PM मोदी: जिसने योगा को महसूस किया है वह उसकी ताकत जानता है। दिलजीत: मैंने आपका एक इंटरव्यू देखा था। हमारे लिए प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है। इसके पीछे एक मां, एक बेटा और एक इंसान है। कई बार, यह आधा सच बहुत बड़ा होता है जब आप मां और पवित्र गंगा को अपने साथ लेकर चलते हैं। यह दिल को छू जाता है। एक्चूली ये बात दिल से निकली है तभी दिल तक गई है। दिलजीत ने PM मोदी को सुनाया गीत…
केहन्दें कित्थे है तेरा रब दिसदा ही नहीं, मैं केहा अखां बंद कर महसूस कर। गुरु नानक तां अंग संग है तू ही बस गैरहाजिर है, गुरु नानक… गुरु नानक… गुरु नानक…। दिलजीत और PM ने X पर क्या लिखा… सिंगर ने लिखा- 2025 की शानदार शुरुआत
दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया (X) पर PM से मुलाकात के फोटो शेयर किए। पोस्ट में उन्होंने लिखा- यह 2025 की शानदार शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात रही। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की। PM बोले- बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं दिलजीत
वहीं PM मोदी ने X पर दिलजीत दोसांझ के पोस्ट को रिपोस्ट करके लिखा- दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत सारे माध्यम से जुड़े हैं।

जालंधर में 2 घंटे हुई तेज बारिश:घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों को सामान का हुआ नुकसान
जालंधर में 2 घंटे हुई तेज बारिश:घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों को सामान का हुआ नुकसान जालंधर में आज हुई कुछ घंटों की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कुछ लोगों के लिए ये बारिश मुसीबत बन गई है। शहर में हुई कुछ घंटों की बारिश से कई लोगों के घरों में पानी भर गया है। जिसके कारण घर का सारा सामान पानी से खराब हो गया है। घर से हर कमरे में घुसा पानी जालंधर शहर के प्रीत नगर में कुछ लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है। लोगों के घरों में रसोई से लेकर मंदिर, बेडरूम और ड्राइंग रूम में भी बरसात का पानी भरने से घर की सभी वस्तुएं खराब हों गई। घर के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाते हैं। जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्हें इस घर में किराए में रहते एक साल हो गया। मगर कई बार बरसात हुई, लेकिन बरसात का पानी कभी घर के अन्दर नहीं आया। 2 घंटे की बारिश से घर हुआ जलमग्न बरसात का पानी सड़क पर ही रह जाता था। लेकिन आज 2 घंटे की बारिश ने पूरे घर में पानी ही पानी कर दिया है। जिससे बच्चों की पढ़ने वाली किताबें बेड में रखे हुए कपड़े, कूलर, वाशिंग मशीन लकड़ी के बने मंदिर में भी पानी घुस गया। उन्होंने बताया कि बारिश के पानी से उनका काफी नुकसान हो गया है।