हरियाणा में प्रॉपर्टी के लिए मां-भाई की हत्या:युवती ने पैर पकड़े, ममेरे भाई ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंटा, लूट की झूठी शिकायत दी

हरियाणा में प्रॉपर्टी के लिए मां-भाई की हत्या:युवती ने पैर पकड़े, ममेरे भाई ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंटा, लूट की झूठी शिकायत दी

हरियाणा के यमुनानगर में प्रॉपर्टी के लिए बेटी ने अपनी मां और भाई की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के लिए उसने ममेरे भाई की मदद ली। इनमें युवती ने मां और भाई के दोनों पैर पकड़े और ममेरे भाई ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनका गला दबा दिया। यही नहीं, दोनों की हत्या करने के बाद उसने खुद ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया। जहां उसने लूट का ड्रामा रचा लेकिन CCTV कैमरे में उसके साथ संदिग्ध के दिखने के बाद पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी बेटी पर हत्या का केस दर्ज कर पहले उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके ममेरे भाई विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी कृष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मां-बेटे के हत्याकांड की पूरी कहानी… पिता की मौत हो चुकी, 6 महीने पहले नया घर लिया
पुलिस जांच के मुताबिक मीना (45) बेटे राहुल (24) और बेटी काजल (26) के साथ यमुनानगर के आजाद नगर की गली नंबर 2 में रहती थी। मीना के पति केशनाथ की 2007 में मौत हो चुकी थी। उन्होंने कुछ समय पहले ही यहां 32 लाख का घर खरीदा। जिसके बाद वह सावनपुरी कॉलोनी से यहां शिफ्ट हुए थे। पुलिस के मुताबिक राहुल मुथूट फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वहीं उसकी बहन काजल एक मोबाइल शॉप में काम करती थी। पुलिस को कहा- लूटपाट कर हत्या कर दी
काजल ने रविवार दोपहर 2.43 पर डायल-112 पर पुलिस को कॉल की। जिसमें उसने कहा कि उनके घर में लूट हुई है। लुटेरों ने मां और भाई की भी हत्या कर दी है। वह जब घर लौटी तो उसे इसका पता चला। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। अपने ही जाल में ऐसे फंसी काजल
पुलिस के मुताबिक जांच में पुलिस को सीसीटीवी कैमरा बंद मिला। वहीं अंदर जिस तरह से लूट का सामान बिखेरा गया था, वह भी लुटेरों का काम नहीं लगा। दोनों की मौत को भी 7 घंटे बीत चुके थे। इसके बाद पुलिस ने उनके घर को आने-जाने वाले सीसीटीवी कैमरा चैक किए तो काजल के साथ एक युवक भी दिखाई दिया। पुलिस ने जब इसको लेकर काजल से पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदलने लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। काजल ने पैर पकड़े, ममेरे भाई ने मुंह में कपड़ा रख गला घोंटा
थाना सिटी यमुनानगर के SHO जगदीश चंद्र ने बताया कि काजल की अक्सर अपनी मां से कहासुनी होती थी। वारदात के दिन भी दोनों की कहासुनी हुई। काजल के साथ ममेरा भाई भी आया था। जिसका उनके साथ प्रॉपर्टी का झगड़ा चल रहा था। गुस्से में आकर काजल ने ममेरे भाई के साथ मिलकर मां की हत्या की ठान ली। उसने मां को नीचे गिरा उसके दोनों पैर पकड़ लिए। उसके ममेरे भाई ने मुंह पर कपड़ा रख गला दबा दिया। मुंह में कपड़ा होने की वजह से वह चिल्ला भी न सकी। उस वक्त बेटा राहुल घर पर नहीं था। हालांकि जब ये दोनों मां मीना की हत्या कर रहे थे तो वह भी घर पहुंच गया। उसने दोनों को मां की हत्या करते देख लिया। यह देख काजल और ममेरे भाई ने उसे नीचे गिराया। फिर काजल ने उसके दोनों पैर पकड़ लिए। ममेरे भाई ने कपड़े से मुंह दबाकर उसका गला घोंट दिया। जिसके बाद ममेरा भाई वहां से फरार हो गया। मामला लूट का लगे, इसलिए वह कुछ सामान भी वहां से लेकर भाग निकला। इसके बाद काजल ने घर में सामान बिखेरा और पूरी साजिश के तहत पुलिस को फोन कर लूट और हत्या की शिकायत कर दी। मां से नहीं बनती थी, लड़कों की तरह रहती है काजल
SHO जगदीश चंद्र ने कहा कि काजल की मां के साथ नहीं बनती थी। उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था। शुरूआती जांच में यह हत्या प्रॉपर्टी की वजह से ही लग रही है। फिर भी हर एंगल से अभी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि काजल लड़कों की तरह रहती है। उसी तरह के कपड़े पहनती है और बात भी लड़कों की तरह ही करती है। उससे पूरे हत्याकांड के बारे में और पूछताछ की जा रही है। हरियाणा के यमुनानगर में प्रॉपर्टी के लिए बेटी ने अपनी मां और भाई की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के लिए उसने ममेरे भाई की मदद ली। इनमें युवती ने मां और भाई के दोनों पैर पकड़े और ममेरे भाई ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनका गला दबा दिया। यही नहीं, दोनों की हत्या करने के बाद उसने खुद ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया। जहां उसने लूट का ड्रामा रचा लेकिन CCTV कैमरे में उसके साथ संदिग्ध के दिखने के बाद पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी बेटी पर हत्या का केस दर्ज कर पहले उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके ममेरे भाई विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी कृष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मां-बेटे के हत्याकांड की पूरी कहानी… पिता की मौत हो चुकी, 6 महीने पहले नया घर लिया
पुलिस जांच के मुताबिक मीना (45) बेटे राहुल (24) और बेटी काजल (26) के साथ यमुनानगर के आजाद नगर की गली नंबर 2 में रहती थी। मीना के पति केशनाथ की 2007 में मौत हो चुकी थी। उन्होंने कुछ समय पहले ही यहां 32 लाख का घर खरीदा। जिसके बाद वह सावनपुरी कॉलोनी से यहां शिफ्ट हुए थे। पुलिस के मुताबिक राहुल मुथूट फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वहीं उसकी बहन काजल एक मोबाइल शॉप में काम करती थी। पुलिस को कहा- लूटपाट कर हत्या कर दी
काजल ने रविवार दोपहर 2.43 पर डायल-112 पर पुलिस को कॉल की। जिसमें उसने कहा कि उनके घर में लूट हुई है। लुटेरों ने मां और भाई की भी हत्या कर दी है। वह जब घर लौटी तो उसे इसका पता चला। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। अपने ही जाल में ऐसे फंसी काजल
पुलिस के मुताबिक जांच में पुलिस को सीसीटीवी कैमरा बंद मिला। वहीं अंदर जिस तरह से लूट का सामान बिखेरा गया था, वह भी लुटेरों का काम नहीं लगा। दोनों की मौत को भी 7 घंटे बीत चुके थे। इसके बाद पुलिस ने उनके घर को आने-जाने वाले सीसीटीवी कैमरा चैक किए तो काजल के साथ एक युवक भी दिखाई दिया। पुलिस ने जब इसको लेकर काजल से पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदलने लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। काजल ने पैर पकड़े, ममेरे भाई ने मुंह में कपड़ा रख गला घोंटा
थाना सिटी यमुनानगर के SHO जगदीश चंद्र ने बताया कि काजल की अक्सर अपनी मां से कहासुनी होती थी। वारदात के दिन भी दोनों की कहासुनी हुई। काजल के साथ ममेरा भाई भी आया था। जिसका उनके साथ प्रॉपर्टी का झगड़ा चल रहा था। गुस्से में आकर काजल ने ममेरे भाई के साथ मिलकर मां की हत्या की ठान ली। उसने मां को नीचे गिरा उसके दोनों पैर पकड़ लिए। उसके ममेरे भाई ने मुंह पर कपड़ा रख गला दबा दिया। मुंह में कपड़ा होने की वजह से वह चिल्ला भी न सकी। उस वक्त बेटा राहुल घर पर नहीं था। हालांकि जब ये दोनों मां मीना की हत्या कर रहे थे तो वह भी घर पहुंच गया। उसने दोनों को मां की हत्या करते देख लिया। यह देख काजल और ममेरे भाई ने उसे नीचे गिराया। फिर काजल ने उसके दोनों पैर पकड़ लिए। ममेरे भाई ने कपड़े से मुंह दबाकर उसका गला घोंट दिया। जिसके बाद ममेरा भाई वहां से फरार हो गया। मामला लूट का लगे, इसलिए वह कुछ सामान भी वहां से लेकर भाग निकला। इसके बाद काजल ने घर में सामान बिखेरा और पूरी साजिश के तहत पुलिस को फोन कर लूट और हत्या की शिकायत कर दी। मां से नहीं बनती थी, लड़कों की तरह रहती है काजल
SHO जगदीश चंद्र ने कहा कि काजल की मां के साथ नहीं बनती थी। उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था। शुरूआती जांच में यह हत्या प्रॉपर्टी की वजह से ही लग रही है। फिर भी हर एंगल से अभी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि काजल लड़कों की तरह रहती है। उसी तरह के कपड़े पहनती है और बात भी लड़कों की तरह ही करती है। उससे पूरे हत्याकांड के बारे में और पूछताछ की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर