हिमाचल के हिंदी कवि मोहन साहिल के दूसरे काव्य संग्रह “देवदार रहेंगे मौन” का विमोचन सोमवार को विश्व पुस्तक मेले के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कवियों व साहित्यकारों को बधाई दी और कहा कि आज जो साहित्य लिखा जा रहा है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर साबित होगा। शिक्षा मंत्री ने सुबह के वक्त पुस्तक का विमोचन किया और दोपहर बाद तक गेयटी थियेटर में इस पुस्तक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध पंजाबी कवयित्री पॉल कौर ने की और उपाध्यक्ष प्रसिद्ध कवि आलोचक डॉ. सत्यपाल सहगल रहे। केआर भारती, डॉ. करम सिंह, एसआर हरनोट, रोशन जसवाल, रत्न चंद निर्झर, ओम भारद्वाज, वार्निश विदित, देवेंद्र धर, नरेश देवग, मुंशी शर्मा, तरुण, आधार प्रकाशन के प्रमुख देश निर्मोही सहित कई वरिष्ठ साहित्यकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में कविता संग्रह पर तीन आलोचकों ने पत्र प्रस्तुत किए जिनमें सबसे पहले दीप्ती सारस्वत, उसके बाद अजेय और अंत में दिनेश शर्मा ने पत्र प्रस्तुत किए। इन पत्रों में साहिल की कविताओं उनकी खूबियों और खामियों पर विस्तार से टिप्पणी की गई। यह कविता में गरीब और मज़लूम के लौटने की सूचना: धर साहित्यकारों देवेंद्र धर और केआर भारती ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षीय टिप्पणी से पूर्व डॉ सत्यपाल सहगल ने तीनों पढ़े गए पत्रों पर अपने विचार रखे और कहा कि ये संग्रह हिन्दी कविता में गरीब और मज़लूम के लौटने की सूचना है। उन्होंने कहा कि संग्रह की कविताएं मुक्तिबोध और लालसिंह दिल की छुअन लिए हैं। संग्रह पढ़ने के बाद हो सकता है पाठक कहे अरे इसी की प्रतीक्षा थी। धर्म ईमानदारी की ओर इशारा: कौर आखिर में पॉल कौर ने कविताओं में मौजूद अध्यात्म, धर्म और ईमानदारी की ओर इशारा किया और प्रकाशक को हिन्दी साहित्य जगत को इतनी खूबसूरत कविताएं देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज इसी प्रकार के साहित्य की जरूरत है जो धरती, उसके पर्यावरण और इंसानियत को बचाने की बात करता हो। इस अवसर पर साहित्य संस्था सर्जक के सदस्य लेखक सुनील ग्रोवर, सुनील ग्रोवर, वेद शर्मा, अरुणजीत ठाकुर, रणवीर गुलेरिया, सुनील हेटा, संदीप वर्मा, सुशील शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। हिमाचल के हिंदी कवि मोहन साहिल के दूसरे काव्य संग्रह “देवदार रहेंगे मौन” का विमोचन सोमवार को विश्व पुस्तक मेले के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कवियों व साहित्यकारों को बधाई दी और कहा कि आज जो साहित्य लिखा जा रहा है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर साबित होगा। शिक्षा मंत्री ने सुबह के वक्त पुस्तक का विमोचन किया और दोपहर बाद तक गेयटी थियेटर में इस पुस्तक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध पंजाबी कवयित्री पॉल कौर ने की और उपाध्यक्ष प्रसिद्ध कवि आलोचक डॉ. सत्यपाल सहगल रहे। केआर भारती, डॉ. करम सिंह, एसआर हरनोट, रोशन जसवाल, रत्न चंद निर्झर, ओम भारद्वाज, वार्निश विदित, देवेंद्र धर, नरेश देवग, मुंशी शर्मा, तरुण, आधार प्रकाशन के प्रमुख देश निर्मोही सहित कई वरिष्ठ साहित्यकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में कविता संग्रह पर तीन आलोचकों ने पत्र प्रस्तुत किए जिनमें सबसे पहले दीप्ती सारस्वत, उसके बाद अजेय और अंत में दिनेश शर्मा ने पत्र प्रस्तुत किए। इन पत्रों में साहिल की कविताओं उनकी खूबियों और खामियों पर विस्तार से टिप्पणी की गई। यह कविता में गरीब और मज़लूम के लौटने की सूचना: धर साहित्यकारों देवेंद्र धर और केआर भारती ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षीय टिप्पणी से पूर्व डॉ सत्यपाल सहगल ने तीनों पढ़े गए पत्रों पर अपने विचार रखे और कहा कि ये संग्रह हिन्दी कविता में गरीब और मज़लूम के लौटने की सूचना है। उन्होंने कहा कि संग्रह की कविताएं मुक्तिबोध और लालसिंह दिल की छुअन लिए हैं। संग्रह पढ़ने के बाद हो सकता है पाठक कहे अरे इसी की प्रतीक्षा थी। धर्म ईमानदारी की ओर इशारा: कौर आखिर में पॉल कौर ने कविताओं में मौजूद अध्यात्म, धर्म और ईमानदारी की ओर इशारा किया और प्रकाशक को हिन्दी साहित्य जगत को इतनी खूबसूरत कविताएं देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज इसी प्रकार के साहित्य की जरूरत है जो धरती, उसके पर्यावरण और इंसानियत को बचाने की बात करता हो। इस अवसर पर साहित्य संस्था सर्जक के सदस्य लेखक सुनील ग्रोवर, सुनील ग्रोवर, वेद शर्मा, अरुणजीत ठाकुर, रणवीर गुलेरिया, सुनील हेटा, संदीप वर्मा, सुशील शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में छात्राओं से भरा ई-रिक्शा पलटा, पंजाब में पेड़ गिरने से छात्रा की मौत, राहुल बोले- स्मृति को गलत न कहें
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में छात्राओं से भरा ई-रिक्शा पलटा, पंजाब में पेड़ गिरने से छात्रा की मौत, राहुल बोले- स्मृति को गलत न कहें नमस्कार, आइए जानते हैं शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. जींद में छात्राओं से भरा ई-रिक्शा पलटा, स्कूल जा रही 8 छात्राएं घायल
हरियाणा के जींद में छात्राओं से भरे ई-रिक्शा को एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे रिक्शा पलट गया और इसमें बैठी 8 स्कूली छात्राएं व रिक्शा चालक नीचे दब गए। पास ही खेतों में धान रोपाई कर रही महिलाएं मौके पर पहुंची और रिक्शा को सीधा कर छात्राओं को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि छात्राएं गांव मलिकपुर से सफीदों राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए आ रही थीं।
पूरी खबर पढ़ें… 2. गडकरी बोले- जो करेगा जात की बात, मारूंगा कसकर लात; कहा- मैं RSS वाला हूं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र में इस समय जातिवाद की पॉलिटिक्स हो रही है। मैं जात-पात को नहीं मानता। जो करेगा जात की बात, उसको कसकर मारूंगा लात। उन्होंने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40% मुसलमान हैं। उनको पहले ही कहा है, मैं RSS वाला हूं। वोट देने से पहले सभी सोच लें, बाद में पछताना ना पड़े। जो वोट देगा, मैं उसका काम करूंगा और जो नहीं देगा, मैं उसका भी काम करूंगा। अक्टूबर-नवंबर में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 3. पलवल में दुकान कर्मचारी ने किया सुसाइड: 1 लाख रुपए के लिए दुकानदार कर रहा था प्रताड़ित
हरियाणा के पलवल में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर कार्यरत कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर मैसेज भेजा। मैसेज में दुकान मालिक पर मारपीट करने, प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी देने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पूरी खबर पढ़ें… 4. स्मृति ईरानी के बचाव में आए राहुल गांधी, कहा- उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा ठीक नहीं
स्मृति ईरानी समेत चार पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने 11 जुलाई को लुटियंस दिल्ली में अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए हैं। यह खबर सामने आने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर स्मृति को ट्रोल किया जा रहा था। यह देखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा नेता स्मृति ईरानी का बचाव किया है। राहुल ने X पर पोस्ट किया- जीवन में हार-जीत होती रहती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी और नेता के लिए अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।’
पढ़ें पूरी खबर… 5. 25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, केंद्र सरकार का ऐलान; 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल
केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सरकार ने इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है। फैसले की जानकारी देते हुए शाह ने लिखा- 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया।
पढ़ें पूरी खबर… 6. फरीदकोट में चलती कार पर गिरा पेड़:हादसे में एक छात्रा की मौत, 4 घायल, पेपर देने के लिए जा रहे थे
पंजाब के फरीदकोट में शुक्रवार की सुबह बारिश के कारण कार पर पेड़ गिर गया। इसके कारण 13 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। इस हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना कोटकपूरा-फरीदकोट हाईवे पर हुई। छात्र वजीफे का टेस्ट देने के लिए जा रहे थे।
पूरी खबर पढ़ें… 7. केजरीवाल के PA को जमानत नहीं, दिल्ली HC बोला- आपको राहत देने का कोई ग्राउंड नहीं
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को जमानत नहीं मिली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार 12 जुलाई को बिभव को बेल देने से इनकार कर दिया। जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने कहा कि आपको जमानत देने का कोई ग्राउंड नहीं बनता। बिभव कुमार पर 13 मई को सीएम आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे जेल में हैं। दिल्ली की एक अदालत ने 7 जुलाई को बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ाई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 8. सोनीपत में सरकारी स्कूल में घुसा काला कोबरा, 4 फुट लंबा सांप देख स्टूडेंट्स डरे
हरियाणा के सोनीपत में सरकारी स्कूल में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। घटना के समय बारिश हो रही थी और 6वीं व 7वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की क्लास चल रही थी। कोबरा सांप करीब 4 फुट लंबा था। यह क्लासरूम के पीछे लगे पेड़ में छिपा था। बाद में स्टाफ के एक सदस्य ने हिम्मत दिखाई और डंडे के प्रहार से सांप को मार कर दूर फेंका गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
पूरी खबर पढ़ें… 9. वायुसेना को पहला एडवांस्ड तेजस 15 अगस्त तक मिलेगा; इसमें रडार और सेल्फ डिफेंस की क्षमता
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारतीय वायु सेना को पहला एडवांस्ड LCA मार्क-1A फाइटर जेट (तेजस) 15 अगस्त तक डिलीवर कर देगी। सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन में दिक्कतों और GE-404 इंजन की सप्लाई में देरी के कारण इसमें रुकावट आ रही थी। अब अमेरिकी इंजन निर्माता कंपनी GE की तरफ से कन्फर्मेशन दे दिया है, जिसके बाद इंजन की सप्लाई सितंबर-अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इससे पहले फरवरी-मार्च में डिलीवरी होनी थी।
पढ़ें पूरी खबर… 10. पंजाब-हरियाणा के 14 ठिकानों पर ED की जांच पूरी. 16.38 लाख कैश, 40 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज और बैंक खाते जब्त
एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट चंडीगढ़ ने हरियाणा और पंजाब में 14 स्थानों पर की गई छापेमारी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। तलाशी अभियान के दौरान 16.38 लाख रुपए कैश, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, 40 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक लॉकर और डीमैट खाते बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया।
पूरी खबर पढ़ें…
BJP के मीडिया प्रभारी ने नड्डा से की मुलाकात:स्वास्थ्य मंत्री बनने पर दी बधाई; तीन सीटों पर उप चुनाव को लेकर की चर्चा
BJP के मीडिया प्रभारी ने नड्डा से की मुलाकात:स्वास्थ्य मंत्री बनने पर दी बधाई; तीन सीटों पर उप चुनाव को लेकर की चर्चा हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनके निवास पर भेंट की। कर्ण नंदा ने नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनने पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने नड्डा के साथ प्रदेश से जुड़े विभिन्न मसलों और तीन सीटों पर उप चुनाव को लेकर चर्चा की। नंदा ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है। हिमाचल की मित्रों की सरकार भ्रष्टाचार, माफिया राज और गुंडा राज में मस्त है। हिमाचल में हर साल लाखों सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देखने के लिए आते हैं और अपने साथ यादगार पल समेट कर ले जाते हैं। मगर प्रदेश में कुछ पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं पेश आ रही है। चंबा जिले के पर्यटन स्थल खजियार में भी ऐसा ही मामले सामने आया है, जहां पंजाब से घूमने आए तीन पर्यटकों की स्थानीय लोगों से किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटक की जमकर पिटाई कर दी। यह देवभूमि हिमाचल पर बड़ा दाग है। नल से जल गायब हुआ : नंदा नंदा ने कहा मित्रों की कांग्रेस सरकार में नल से जल गायब हो गया है। प्रदेश में भारी जल संकट उत्पन्न हो गया है। पर कांग्रेस सरकार मस्त है जहां जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा- शिमला और सोलन जिले में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। बिलासपुर जिला में भी दिन ब दिन हालात गंभीर होते जा रहे हैं।
चौहारघाटी में डेढ़ माह बाद भी सामान्य नहीं हुए हालात:सड़कें बंद, बाजार नहीं पहुंच पा रहीं फसलें; जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक जवाहर
चौहारघाटी में डेढ़ माह बाद भी सामान्य नहीं हुए हालात:सड़कें बंद, बाजार नहीं पहुंच पा रहीं फसलें; जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक जवाहर मंडी जिले की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत तरसवाण में बरसात से हुई तबाही के बाद सवा महीना बीत गया। लेकिन अब तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। यहां अभी भी जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। ग्रामीण खासी परेशानी झेल रहे हैं। हालांकि बरसात में तबाह हुई धरमेहड़-तरसवाण-गढ़ गांव सड़क को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बड़ी पोकलेन मशीन यहां लगाई है। लेकिन कई जगह पर नई सड़क बनाने में समय लग रहा है। ऐसे में किसानों की आलू – गोभी सहित अन्य फसलें बाजार तक पहुंचना ने भारी परेशानियों का सामना करना पड़ करा है। पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर भी सोमवार देर शाम को ग्रामीणों का हाल जानने और घटना में हुए नुकसान का जायजा लेने द्रगड़, गढ़ गांव और समालंग गांव पहुंचे। पीड़ित परिवारों की सहायता करने सरकार से की मांग उन्होंने पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई। गांव की सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर राहत कार्य में तेजी लाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सामान्य बरसात होने के बावजूद चौहारघाटी में खासा नुकसान हुआ है। जिस कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि बीते 31 जुलाई रात्रि को चौहारघाटी के राजबन के साथ ग्राम पंचायत तरसवाण के समालंग, द्रगड़ और गढ़गांव में भी मूसलाधार बारिश से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यहां पहाड़ी में बादल फटने के बाद गढ़गांव खड्ड और रुलंग नाले ने खासा कहर बरपाया था। दो किलोमीटर तक सड़क हो गई थी तबाह इस दौरान दो रिहायशी मकान, एक पुल, तीन फुटब्रिज, एक आरा मशीन, एक घराट, दो गौशालाएं और दो कारें पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जबकि दो किलोमीटर के करीब सड़क का नामोनिशान मिट गया था। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों के डेढ़ दर्जन के करीब छोटे वाहन गांव में फंसे हुए हैं। आने-जाने के सभी रास्ते बंद हैं। खड्ड नालों के सभी फुटब्रिज बह चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने दम पर रास्ते बना पैदल आवाजाही बहाल की है।