लुधियाना में करंट लगने से महिला की मौत:घर में घुसा बारिश का पानी, रसोई में खाना बना रही थी, फ्रिज से लगा झटका

लुधियाना में करंट लगने से महिला की मौत:घर में घुसा बारिश का पानी, रसोई में खाना बना रही थी, फ्रिज से लगा झटका

पंजाब के लुधियाना के हरिकरतार कॉलोनी इलाके में रहने वाली महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला का पति काम के लिए शहर से बाहर गया हुआ था। आज सुबह भारी बारिश के कारण गलियों में पानी भर गया। मृतक महिला मीनू मल्होत्रा ​​रसोई में खाना बना रही थी, तभी अचानक उसके घर में पानी भर गया। फ्रिज, इन्वर्टर और पानी की मोटर बारिश के पानी में डूब गई। अचानक पानी में करंट आ गया। रसोई में खाना बना रही मीनू को अचानक करंट लग गया। परिवार के सदस्यों ने उसे उठाने की कोशिश की तो उन्हें भी झटका लगा। परिजनों ने तुरंत बिजली का मेन स्विच आफ किया। मीनू को अस्पताल लेकर गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। काम के सिलसिले में पति गया था घर से बाहर मीनू के देवर विशाल मल्होत्रा ने कहा कि उसका वरिंदर काम के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था। अचानक घर में पानी भर गया। फ्रिज से करंट आने के कारण रसोई में खाना बना रही भाबी मीनू उसकी चपेट में आ गई। मीनू की आयु 42 साल है। उसके 14 साल की एक बेटी भी है। डॉक्टरों ने दिया मृतक करार मीनू के पति को घटना की जानकारी दे दी है। जिस समय मीनू को करंट लगा वह उसे लेकर तुरंत सीएमसी अस्पताल ले गए। रास्ते में उनकी गाड़ी भी पानी में बंद हो गई। डाक्टरों ने अस्पताल में पहुंचते ही उसे मृतक करार दे दिया। फिलहाल मीनू का शव सीएमसी अस्पताल में रखवाया है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को भी सूचित कर दिया है। अस्पताल प्रशासन के द्वारा मीनू का शव नहीं दिया जा रहा था। जिस कारण शिंगार सिनेमा रोड पर प्रोटेस्ट भी किया गया। मौके पर पहुंच SHO अमृतपाल ने कहा कि मामले की जांच के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पंजाब के लुधियाना के हरिकरतार कॉलोनी इलाके में रहने वाली महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला का पति काम के लिए शहर से बाहर गया हुआ था। आज सुबह भारी बारिश के कारण गलियों में पानी भर गया। मृतक महिला मीनू मल्होत्रा ​​रसोई में खाना बना रही थी, तभी अचानक उसके घर में पानी भर गया। फ्रिज, इन्वर्टर और पानी की मोटर बारिश के पानी में डूब गई। अचानक पानी में करंट आ गया। रसोई में खाना बना रही मीनू को अचानक करंट लग गया। परिवार के सदस्यों ने उसे उठाने की कोशिश की तो उन्हें भी झटका लगा। परिजनों ने तुरंत बिजली का मेन स्विच आफ किया। मीनू को अस्पताल लेकर गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। काम के सिलसिले में पति गया था घर से बाहर मीनू के देवर विशाल मल्होत्रा ने कहा कि उसका वरिंदर काम के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था। अचानक घर में पानी भर गया। फ्रिज से करंट आने के कारण रसोई में खाना बना रही भाबी मीनू उसकी चपेट में आ गई। मीनू की आयु 42 साल है। उसके 14 साल की एक बेटी भी है। डॉक्टरों ने दिया मृतक करार मीनू के पति को घटना की जानकारी दे दी है। जिस समय मीनू को करंट लगा वह उसे लेकर तुरंत सीएमसी अस्पताल ले गए। रास्ते में उनकी गाड़ी भी पानी में बंद हो गई। डाक्टरों ने अस्पताल में पहुंचते ही उसे मृतक करार दे दिया। फिलहाल मीनू का शव सीएमसी अस्पताल में रखवाया है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को भी सूचित कर दिया है। अस्पताल प्रशासन के द्वारा मीनू का शव नहीं दिया जा रहा था। जिस कारण शिंगार सिनेमा रोड पर प्रोटेस्ट भी किया गया। मौके पर पहुंच SHO अमृतपाल ने कहा कि मामले की जांच के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर