छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस से जुड़े नकली होलोग्राम मामले में अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी ने बड़ा खुलासा किया है। यूपी STF की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि इस घोटाले की सबसे बड़ी बेनिफिशियरी डिस्टलरी कंपनियां (शराब निर्माता कंपनियां) थीं। इनमें भाटिया वाइन एंड मर्चेट प्राइवेट लिमिटेड, छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज और वेलकम डिस्टलरीज शामिल हैं। दोनों आरोपियों ने यूपी STF के अफसरों को यह भी बताया कि, नोएडा स्थित विधु की कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (PHSF) को होलोग्राम बनाने का टेंडर मिला था। उसी से डूप्लीकेट होलोग्राम बनाकर इन तीनों डिस्टलीरज को भेजा जाता था। वहां से अवैध शराब पर इन होलोग्राम को लगाया जाता था। 12 दिन पहले हुई थी रायपुर से गिरफ्तारी यूपी STF ने कारोबारी अनवर ढेबर को 12 दिन पहले 18 जून की शाम को गिरफ्तार किया था। उसी दिन ढेबर को शराब घोटाले में जमानत मिली थी। इसके बाद से ही ढेबर और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) के निलंबित MD एपी त्रिपाठी यूपी STF की कस्टडी में हैं। 3 दिन की रिमांड पर थे दोनों आरोपी अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी को मेरठ कोर्ट ने 10 दिन यानी 1 जुलाई तक जेल भेज दिया था। इसी बीच यूपी STF ने मेरठ कोर्ट में आवेदन लगाकर दोनों की रिमांड मांगी थी। 28 से 30 जून 3 दिन की रिमांड मिलने के बाद यूपी STF दोनों को लखनऊ लेकर पहुंची थी। जहां दोनों से लंबी पूछताछ हुई। पढ़ें पूरी खबर… यूपी STF के जांच अधिकारी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई है। पूछताछ में केस से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। कल (सोमवार) दोपहर 2 बजे से पहले दोनों को मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक तीनों डिस्टलरी पर नहीं हुआ एक्शन छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले में डिस्टलरी की भी बड़ी भूमिका रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और EOW ने तीनों डिस्टलरी के संचालकों और उनसे संबंधित लोगो की अरोपी बनाया है। हालांकि अब तक इस मामले पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पहले जानिए क्या है नकली होलोग्राम केस FIR के मुताबिक, नोएडा स्थित PHSF नाम की कंपनी को टेंडर मिला था। यह टेंडर छत्तीसगढ़ के एक्साइज डिपार्टमेंट ने होलोग्राम की आपूर्ति करने के लिए अवैध रूप से दिया गया। कंपनी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र नहीं थी। आरोप है कि, आबकारी विभाग के विशेष सचिव AP त्रिपाठी, तत्कालीन आबकारी कमिश्नर निरंजन दास, तत्कालीन IAS अनिल टुटेजा ने टेंडर के लिए उसकी शर्तों में संशोधन किया। बदले में कंपनी के मालिक विधु गुप्ता से प्रति होलोग्राम 8 पैसे का कमीशन लिया गया। छत्तीसगढ़ में सरकारी दुकानों से अवैध देसी शराब की बोतल बेचने के लिए बेहिसाब डूप्लीकेट होलोग्राम लिए गए। फर्जी ट्रांजिट पास से होती थी सप्लाई टेंडर मिलने के बाद विधु गुप्ता डूप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई छत्तीसगढ़ के सक्रिय सिंडिकेट को करने लगा। यह सप्लाई CSMCL के तत्कालीन एमडी अरुणपति त्रिपाठी के निर्देश पर हुई। सिंडिकेट के सदस्य डूप्लीकेट होलोग्राम को विधु गुप्ता से लेकर सीधे तीनों शराब निर्माता कंपनियों को पहुंचा देते थे। इन डिस्टलरीज में होलोग्राम को अवैध शराब की बोतलों पर चिपकाया जाता था। इसके बाद अवैध बोतलों को फर्जी ट्रांजिट पास के साथ CSMCL की दुकानों तक पहुंचाया जाता था। फर्जी ट्रांजिट पास का काम छत्तीसगढ़ के 15 जिलों के आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से होता था। पढ़ें पूरी खबर… तीन साल तक हर महीने 400 ट्रक अवैध शराब बेची इन दुकानों पर गैंग के कर्मचारी रहते थे। जो अवैध शराब को असली शराब के साथ बेच देते। इसका पैसा अलग से इकट्ठा करते। अवैध शराब से आया पैसा गैंग सदस्य अलग से कलेक्ट करते। इसके बाद पैसे को बड़े अधिकारियों के पास पहुंचाया जाता। गैंग में शामिल सभी सदस्यों का कमीशन फिक्स था। 2019 से 2022 तक हर महीने 400 ट्रक की अवैध शराब की सप्लाई की गई। अब जानिए अनवर ढेबर पर क्या है आरोप यूपी STF ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि अनवर ढेबर रायपुर का एक कारोबारी है, जो राजनीतिक रूप से बहुत सक्रिय था। उसने तत्कालीन IAS अनिल टुटेजा , अरुणपति त्रिपाठी, IAS निरंजनदास और अन्य लोगों के सहयोग से विधु गुप्ता की कंपनी को फर्जी तरीके से होलोग्राम देने की शर्त पर टेंडर दिलवाया। साथ ही डिस्टलरी के जरिए अवैध शराब को सरकारी दुकानों से ही बिकवाकर कैश कलेक्शन कराया। ढेबर अवैध शराब से आई रकम में से 300 रुपए प्रति पेटी के हिसाब से खुद का कमीशन लेता था। ढेबर की ओर से ही इस घोटाले से जमा होने वाले पैसे का एक बड़ा अमाउंट राजनीतिक संरक्षकों तक पहुंचाया जाता था। इन्हें भी बनाया गया आरोपी जुलाई 2023 में छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले से जुड़े नकली होलोग्राम मामले में ED ने नोएडा के कासना थाने में तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी और तत्कालीन सचिव इंडस्ट्रीज निलंबित IAS अनिल टुटेजा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इनके अलावा PHSF के डायरेक्टर विधु गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 484, 120बी IPC और 7/13.7 (क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था । जानिए…होलोग्राम होता क्या है अक्सर आपने कई चीजों पर उनकी प्रमाणिकता साबित करने के लिए उन पर कंपनी का बना हुआ होलोग्राम देखा होगा। वास्तव में होलोग्राम फोटोग्राफ की तरह ही है, जो 3डी जैसे होते हैं। होलोग्राम एक ऐसी इमेज बनाता है, जिसे एक से ज्यादा एंगल से देखा जा सकता है। जब आप होलोग्राम देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप एक इमेज ना देखकर एक एक्चुअल फिजिकल ऑब्जेक्ट को देख रहे हैं। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस से जुड़े नकली होलोग्राम मामले में अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी ने बड़ा खुलासा किया है। यूपी STF की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि इस घोटाले की सबसे बड़ी बेनिफिशियरी डिस्टलरी कंपनियां (शराब निर्माता कंपनियां) थीं। इनमें भाटिया वाइन एंड मर्चेट प्राइवेट लिमिटेड, छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज और वेलकम डिस्टलरीज शामिल हैं। दोनों आरोपियों ने यूपी STF के अफसरों को यह भी बताया कि, नोएडा स्थित विधु की कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (PHSF) को होलोग्राम बनाने का टेंडर मिला था। उसी से डूप्लीकेट होलोग्राम बनाकर इन तीनों डिस्टलीरज को भेजा जाता था। वहां से अवैध शराब पर इन होलोग्राम को लगाया जाता था। 12 दिन पहले हुई थी रायपुर से गिरफ्तारी यूपी STF ने कारोबारी अनवर ढेबर को 12 दिन पहले 18 जून की शाम को गिरफ्तार किया था। उसी दिन ढेबर को शराब घोटाले में जमानत मिली थी। इसके बाद से ही ढेबर और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) के निलंबित MD एपी त्रिपाठी यूपी STF की कस्टडी में हैं। 3 दिन की रिमांड पर थे दोनों आरोपी अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी को मेरठ कोर्ट ने 10 दिन यानी 1 जुलाई तक जेल भेज दिया था। इसी बीच यूपी STF ने मेरठ कोर्ट में आवेदन लगाकर दोनों की रिमांड मांगी थी। 28 से 30 जून 3 दिन की रिमांड मिलने के बाद यूपी STF दोनों को लखनऊ लेकर पहुंची थी। जहां दोनों से लंबी पूछताछ हुई। पढ़ें पूरी खबर… यूपी STF के जांच अधिकारी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई है। पूछताछ में केस से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। कल (सोमवार) दोपहर 2 बजे से पहले दोनों को मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक तीनों डिस्टलरी पर नहीं हुआ एक्शन छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले में डिस्टलरी की भी बड़ी भूमिका रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और EOW ने तीनों डिस्टलरी के संचालकों और उनसे संबंधित लोगो की अरोपी बनाया है। हालांकि अब तक इस मामले पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पहले जानिए क्या है नकली होलोग्राम केस FIR के मुताबिक, नोएडा स्थित PHSF नाम की कंपनी को टेंडर मिला था। यह टेंडर छत्तीसगढ़ के एक्साइज डिपार्टमेंट ने होलोग्राम की आपूर्ति करने के लिए अवैध रूप से दिया गया। कंपनी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र नहीं थी। आरोप है कि, आबकारी विभाग के विशेष सचिव AP त्रिपाठी, तत्कालीन आबकारी कमिश्नर निरंजन दास, तत्कालीन IAS अनिल टुटेजा ने टेंडर के लिए उसकी शर्तों में संशोधन किया। बदले में कंपनी के मालिक विधु गुप्ता से प्रति होलोग्राम 8 पैसे का कमीशन लिया गया। छत्तीसगढ़ में सरकारी दुकानों से अवैध देसी शराब की बोतल बेचने के लिए बेहिसाब डूप्लीकेट होलोग्राम लिए गए। फर्जी ट्रांजिट पास से होती थी सप्लाई टेंडर मिलने के बाद विधु गुप्ता डूप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई छत्तीसगढ़ के सक्रिय सिंडिकेट को करने लगा। यह सप्लाई CSMCL के तत्कालीन एमडी अरुणपति त्रिपाठी के निर्देश पर हुई। सिंडिकेट के सदस्य डूप्लीकेट होलोग्राम को विधु गुप्ता से लेकर सीधे तीनों शराब निर्माता कंपनियों को पहुंचा देते थे। इन डिस्टलरीज में होलोग्राम को अवैध शराब की बोतलों पर चिपकाया जाता था। इसके बाद अवैध बोतलों को फर्जी ट्रांजिट पास के साथ CSMCL की दुकानों तक पहुंचाया जाता था। फर्जी ट्रांजिट पास का काम छत्तीसगढ़ के 15 जिलों के आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से होता था। पढ़ें पूरी खबर… तीन साल तक हर महीने 400 ट्रक अवैध शराब बेची इन दुकानों पर गैंग के कर्मचारी रहते थे। जो अवैध शराब को असली शराब के साथ बेच देते। इसका पैसा अलग से इकट्ठा करते। अवैध शराब से आया पैसा गैंग सदस्य अलग से कलेक्ट करते। इसके बाद पैसे को बड़े अधिकारियों के पास पहुंचाया जाता। गैंग में शामिल सभी सदस्यों का कमीशन फिक्स था। 2019 से 2022 तक हर महीने 400 ट्रक की अवैध शराब की सप्लाई की गई। अब जानिए अनवर ढेबर पर क्या है आरोप यूपी STF ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि अनवर ढेबर रायपुर का एक कारोबारी है, जो राजनीतिक रूप से बहुत सक्रिय था। उसने तत्कालीन IAS अनिल टुटेजा , अरुणपति त्रिपाठी, IAS निरंजनदास और अन्य लोगों के सहयोग से विधु गुप्ता की कंपनी को फर्जी तरीके से होलोग्राम देने की शर्त पर टेंडर दिलवाया। साथ ही डिस्टलरी के जरिए अवैध शराब को सरकारी दुकानों से ही बिकवाकर कैश कलेक्शन कराया। ढेबर अवैध शराब से आई रकम में से 300 रुपए प्रति पेटी के हिसाब से खुद का कमीशन लेता था। ढेबर की ओर से ही इस घोटाले से जमा होने वाले पैसे का एक बड़ा अमाउंट राजनीतिक संरक्षकों तक पहुंचाया जाता था। इन्हें भी बनाया गया आरोपी जुलाई 2023 में छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले से जुड़े नकली होलोग्राम मामले में ED ने नोएडा के कासना थाने में तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी और तत्कालीन सचिव इंडस्ट्रीज निलंबित IAS अनिल टुटेजा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इनके अलावा PHSF के डायरेक्टर विधु गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 484, 120बी IPC और 7/13.7 (क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था । जानिए…होलोग्राम होता क्या है अक्सर आपने कई चीजों पर उनकी प्रमाणिकता साबित करने के लिए उन पर कंपनी का बना हुआ होलोग्राम देखा होगा। वास्तव में होलोग्राम फोटोग्राफ की तरह ही है, जो 3डी जैसे होते हैं। होलोग्राम एक ऐसी इमेज बनाता है, जिसे एक से ज्यादा एंगल से देखा जा सकता है। जब आप होलोग्राम देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप एक इमेज ना देखकर एक एक्चुअल फिजिकल ऑब्जेक्ट को देख रहे हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में किसकी वजह से बना माहौल? दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस नेता को दे दिया क्रेडिट
हरियाणा में किसकी वजह से बना माहौल? दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस नेता को दे दिया क्रेडिट <p style=”text-align: justify;”><strong>Deepender Hooda News: </strong>हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनेगी. बड़े बहुमत से सरकार बनेगी. वहीं बीजेपी के दावों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का जितना बड़ा झूठ उतना बड़ा उनका कॉन्फिडेंस है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक्जिट पोल हरियाणा की दिशा बता रहे हैं. बड़े बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. सभी ने मेहनत की. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ही माहौल बनने लगा था. बीजेपी के दावे के पीछे उनकी ट्रेनिंग है कि जितना बड़ा झूठ बोलो उससे ज्यादा आत्मविश्वास से बोलो. हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनना जरूरी था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सीएम की जिम्मेदारी जिसे मिले, इसके लिए कांग्रेस की अपनी प्रणाली है. विधायक दल की बैठक के बाद अंतिम फैसला केंद्रिय नेतृत्व लेता है. साथ ही उन्होंने सभी चुनाव अधिकारी का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला CM पद के दावेदार? एग्जिट पोल के नतीजों पर भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, दिल्ली रवाना” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-election-2024-bhupinder-hooda-reaction-on-cm-face-kumari-selja-randeep-surjewala-leaves-for-delhi-after-exit-poll-results-2798519″ target=”_blank” rel=”noopener”>कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला CM पद के दावेदार? एग्जिट पोल के नतीजों पर भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, दिल्ली रवाना</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
मुंबई नार्थ वेस्ट सीट से उद्धव गुट के अमोल कीर्तिकर मात्र 2000 वोट से जीते, अब शिंदे गुट ने की ये बड़ी मांग
मुंबई नार्थ वेस्ट सीट से उद्धव गुट के अमोल कीर्तिकर मात्र 2000 वोट से जीते, अब शिंदे गुट ने की ये बड़ी मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Lok Sabha Elections Result 2024:</strong> महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ वेस्ट लोकसभा सीट से शिवसेना उद्धव गुट के अमोल कीर्तिकर को मात्र 2000 वोट से जीत हासिल की है. जबकि शिवसेना शिंदे गुट के रवींद्र वायकर यहां हार का सामना करना पड़ा है. मामूली अंतर से हार के बाद शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने अब मुंबई नार्थ वेस्ट लोकसभा सीट से दोबारा काउंटिंग की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई नार्थ वेस्ट में अमोल कीर्तिकर 402332 वोट पाकर पहले नंबर पर रहे, जबकि रवींद्र वायकर 401084 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. महाराष्ट्र के सभी 48 सीटों पर पांच चरणों में मतदान हुआ था. महाराष्ट्र में पहले फेज में 63.71 फीसदी वोटिंग हुई थी, दूसरे फेज में 62.71, तीसरे फेज में 63.55 फीसदी, चौथे फेज में 59.64 फीसदी और पांचवें फेज में 54.33 फीसदी वोटिंग हुई. सभी 5 फेज में सूबे में 60.78 फीसदी मतदान हुआ था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमोल को टिकट मिलने पर संजय ने छोड़ी पार्टी<br /></strong>बता दें शिवसेना यूबीटी की तरफ से जब इस सीट से अमोल कीर्तिकर के नाम का ऐलान किया गया था, तो कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने विरोध में मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद पार्टी को अल्टीमेटम दिया, लेकिन जब यह सीट महाविकास आघाड़ी में शिवसेना यूबीटी के पास चली गई तो निरुपम ने पार्टी छोड़ दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2019 में जीती थी शिवसेना<br /></strong>साल 2019 में मुंबई नार्थ वेस्ट लोकसभा में कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन यहां मुख्य मुकाबला शिवसेना और कांग्रेस के बीच हुआ. इस सीट पर 2019 <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में शिवसेना के गजानन चंद्रकांत कीर्तिकर ने दोबारा जीत हासिल की. उन्हें 5,70,063 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस पार्टी के संजय निरुपम 3,09,735 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं इस बार उनके बेटे अमोल कीर्तिकर ने जीत हासिल की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कितनी सीटों पर किसने लड़ा चुनाव<br /></strong>महाराष्ट्र में महायुति के तहत बीजेपी ने 28 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा, जबकि उसके सहयोगी शिवसेना (<a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट) ने 14 निर्वाचन क्षेत्रों में और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने पांच निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा. वहीं शिवसेना (यूबीटी) के महा विकास अघाड़ी के सदस्यों ने 21 निर्वाचन क्षेत्रों में से कांग्रेस ने 17 पर और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 10 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजनीतिक इतिहास की बात करें तो 1967 से 1977 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में रही. इसके बाद फेमस वकील राम जेठमलानी पहले जनता पार्टी फिर बीजेपी से यहां के सांसद बने. इसके बाद फिर 1984 से 1996 तक कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता सुनील दत्त यहां से सांसद रहें. 1996 और 1998 में शिवसेना को भी यहां से जीत मिली, लेकिन 1999 में फिर से ये सीट सुनील दत्त के पास आ गई. 2005 में सुनील दत्त की मौत के बाद हुए उपचुनाव में सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त यहां से संसद बनी थीं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong><a title=”Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में BJP-कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच कांटे की टक्कर, ताजा रुझानों ने चौंकाया” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-lok-sabha-election-result-2024-live-updates-vote-counting-winner-loser-baramati-kalyan-bjp-shiv-sena-congress-eknath-shinde-vs-uddhav-thackeray-2706661″ target=”_self”>Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में BJP-कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच कांटे की टक्कर, ताजा रुझानों ने चौंकाया</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
महाराष्ट्र ने गोवा को 17-1 से, मणिपुर ने हिमाचल को हराया
महाराष्ट्र ने गोवा को 17-1 से, मणिपुर ने हिमाचल को हराया भास्कर न्यूज | जालंधर 14वीं हॉकी इंडिया जूनियर मेन्स नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के चौथे दिन महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और बिहार की टीमों ने अपने-अपने लीग मैच जीतकर 3-3 अंक हासिल किए। हॉकी इंडिया की अगुआई में हॉकी पंजाब द्वारा ओलिंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में वीरवार को लीग राउंड के 6 मैच खेले गए। पहले मैच में उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को 7-5 के अंतर से हराया। विजेता टीम की ओर से अर्पित कोहली ने एक गोल, नवीन प्रसाद ने दो गोल, दीपक सिंह ने दो गोल, बिस्ट महिंद्रा ने एक गोल, सूरज गुप्ता ने एक गोल किया। जबकि छत्तीसगढ़ की ओर से मोहित नायक ने तीन, प्रकाश पटेल ने एक और विष्णु यादव ने एक गोल किया। दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने पुडुचेरी को 6-1 के अंतर से हराया। उत्तर प्रदेश की ओर से त्रिलोकी ने 2, आशू मौर्य ने 1, सिद्धांत सिंह ने 1 और खान फहद ने 2 गोल किए। पुडुचेरी के लिए दर्शन ने एकमात्र 1 गोल किया। तीसरे मैच में महाराष्ट्र ने गोवा को 17-1 के बड़े अंतर से हराकर तीन अंक हासिल किए। लीग राउंड में यह महाराष्ट्र की पहली जीत है। चौथे मैच में मणिपुर ने हिमाचल प्रदेश को 2-0 के अंतर से हराकर तीन अंक हासिल किए और क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं। खेल के 44वें और 45वें मिनट में मणिपुर ने लगातार दो गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया और मैच जीत लिया। विजेता टीम की ओर से अमरजीत सिंह व शुशील ने 1-1 गोल किया। झारखंड ने बंगाल को 5-1 के अंतर से हराकर तीन अंक हासिल किए पांचवें मैच में झारखंड ने बंगाल को 5-1 के अंतर से हराकर तीन अंक हासिल किए। विजेता टीम की तरफ से खिलाड़ी रोशन एका ने 2, दीपक सोरांग ने 1, अभिषेक ने 1 व एस गुरिया ने 1 गोल किया। छठे मैच में बिहार ने तेलंगाना को 3-1 के अंतर से हराकर जीत हासिल की। मैच के दौरान मुख्य अतिथि ओलिंपियन समीर दाद, ओलिंपियन बलविंदर शम्मी, नितिन महाजन और जतिन महाजन, एआईजी नरेश डोगरा स्पोर्ट्स सचिव पीएपी, सुखविंदर सिंह एसपी और पंजाब एंड सिंध बैंक के जोनल मैनेजर मिलिंद ने टीमों के साथ मुलाकात की। इस मौके पर हॉकी पंजाब के महासचिव अमरीक सिंह पुवार, कोषाध्यक्ष ओलिंपियन संजीव कुमार, सचिव कुलबीर सिंह, सुरजीत हॉकी के सेक्रेटरी सुरिंदर भापा, गुरिंदर सिंह संघा, हरिंदर सिंह संघा, गुरुमीत सिंह, हॉकी इंडिया के पर्यवेक्षक विशाल संगर, मोहम्मद फहीम खान उपस्थित थे।