जालंधर में कारोबारी के घर मिला विषखोपड़ा, VIDEO:8 घंटे तक दहशत में रहा परिवार, रेस्क्यू कर होशियारपुर के जंगल में छोड़ा गया

जालंधर में कारोबारी के घर मिला विषखोपड़ा, VIDEO:8 घंटे तक दहशत में रहा परिवार, रेस्क्यू कर होशियारपुर के जंगल में छोड़ा गया

पंजाब के जालंधर में वडाला चौक के पास पॉश इलाके में एक व्यापारी के घर से जंगली छिपकली (विषखोपड़ा) निकल आई। पूरा परिवार करीब 8 घंटे तक दहशत में रहा, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उक्त जंगली छिपकली को पकड़ा और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार ने सबसे पहले उक्त जंगली छिपकली को घर की लॉबी में घूमते देखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई और उक्त जानवर को रेस्क्यू किया गया। परिवार ने बताया- उनके घर के साथ वाला प्लॉट काफी बड़ा है। वहीं से यह जानवर उनके घर में घुस आया। छिपकली को होशियारपुर के जंगल में छोड़ा गया विभाग अधिकारी जसवंत सिंह ने जालंधर रेंज की रेस्क्यू टीम के कर्मचारी प्रदीप शर्मा को मामले की जानकारी दी और उन्हें तुरंत मौके पर जाने के आदेश दिए। प्रदीप ने वहां पहुंचकर आधे घंटे के भीतर उक्त जंगली छिपकली को काबू कर लिया। जिसके बाद उसे मौके पर ही एक डिब्बे में बंद कर दिया गया और तुरंत होशियारपुर के जंगलों में छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि इस जानवर को कई नामों से जाना जाता है, जैसे विषखोपड़ा, जंगली छिपकली, मॉनिटर छिपकली और अन्य। परिवार के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले भी घर के अंदर से ऐसी ही लंबी छिपकली निकली थी, लेकिन वह खुद ही घर से बाहर चली गई थी। पंजाब के जालंधर में वडाला चौक के पास पॉश इलाके में एक व्यापारी के घर से जंगली छिपकली (विषखोपड़ा) निकल आई। पूरा परिवार करीब 8 घंटे तक दहशत में रहा, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उक्त जंगली छिपकली को पकड़ा और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार ने सबसे पहले उक्त जंगली छिपकली को घर की लॉबी में घूमते देखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई और उक्त जानवर को रेस्क्यू किया गया। परिवार ने बताया- उनके घर के साथ वाला प्लॉट काफी बड़ा है। वहीं से यह जानवर उनके घर में घुस आया। छिपकली को होशियारपुर के जंगल में छोड़ा गया विभाग अधिकारी जसवंत सिंह ने जालंधर रेंज की रेस्क्यू टीम के कर्मचारी प्रदीप शर्मा को मामले की जानकारी दी और उन्हें तुरंत मौके पर जाने के आदेश दिए। प्रदीप ने वहां पहुंचकर आधे घंटे के भीतर उक्त जंगली छिपकली को काबू कर लिया। जिसके बाद उसे मौके पर ही एक डिब्बे में बंद कर दिया गया और तुरंत होशियारपुर के जंगलों में छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि इस जानवर को कई नामों से जाना जाता है, जैसे विषखोपड़ा, जंगली छिपकली, मॉनिटर छिपकली और अन्य। परिवार के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले भी घर के अंदर से ऐसी ही लंबी छिपकली निकली थी, लेकिन वह खुद ही घर से बाहर चली गई थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर