अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा इंग्लैंड से युवक का शव:NRI मंत्री ने किया परिवार के हवाले, 20 फरवरी को हुई थी मौत

अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा इंग्लैंड से युवक का शव:NRI मंत्री ने किया परिवार के हवाले, 20 फरवरी को हुई थी मौत

इंग्लैंड के हडर्सफील्ड में एक पंजाबी स्टोर पर काम करने वाले कपूरथला के 23 वर्षीय हरमनजोत सिंह का शव आज अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने शव को रिसीव कर परिवार को सौंपा। हरमनजोत की मौत 20 फरवरी को हुई थी। वह कपूरथला के गांव लक्खण के पड्डे का रहने वाला था। मौत से करीब 10 दिन पहले उसे घायल अवस्था में पाया गया था। परिचितों ने पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। परिवार का आरोप है कि स्टोर मालिक ने उचित इलाज नहीं करवाया। इस वजह से हरमनजोत की मौत हो गई। परिवार ने इसे एक साजिश करार दिया है। उन्होंने इंग्लैंड पुलिस से मामले की जांच की मांग की थी। हरमनजोत करीब डेढ़ साल पहले बेहतर भविष्य की तलाश में इंग्लैंड गए थे। उनके परिवार में मां कुलबीर कौर हैं। उनकी बड़ी बहन कनाडा में रहती हैं। एनआरआई मंत्री ने बताया कि हरमनजोत का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। इंग्लैंड के हडर्सफील्ड में एक पंजाबी स्टोर पर काम करने वाले कपूरथला के 23 वर्षीय हरमनजोत सिंह का शव आज अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने शव को रिसीव कर परिवार को सौंपा। हरमनजोत की मौत 20 फरवरी को हुई थी। वह कपूरथला के गांव लक्खण के पड्डे का रहने वाला था। मौत से करीब 10 दिन पहले उसे घायल अवस्था में पाया गया था। परिचितों ने पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। परिवार का आरोप है कि स्टोर मालिक ने उचित इलाज नहीं करवाया। इस वजह से हरमनजोत की मौत हो गई। परिवार ने इसे एक साजिश करार दिया है। उन्होंने इंग्लैंड पुलिस से मामले की जांच की मांग की थी। हरमनजोत करीब डेढ़ साल पहले बेहतर भविष्य की तलाश में इंग्लैंड गए थे। उनके परिवार में मां कुलबीर कौर हैं। उनकी बड़ी बहन कनाडा में रहती हैं। एनआरआई मंत्री ने बताया कि हरमनजोत का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर