अलीगढ़ में BJP को वोट देने पर तीन तलाक:पत्नी से बोला- जिस पार्टी को पसंद नहीं करता, उसे वोट क्यों दिया

अलीगढ़ में BJP को वोट देने पर तीन तलाक:पत्नी से बोला- जिस पार्टी को पसंद नहीं करता, उसे वोट क्यों दिया

अलीगढ़ में BJP को वोट देने पर पत्नी को तलाक देने का मामला सामने आया है। मुस्लिम महिला आशिया खान का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में वोट देकर घर आई, तो पति ने पूछा किसको वोट दिया है। मैंने कहा-BJP को। इस बात पर वो मुझसे लड़ाई करने लगे। तुरंत ही मुझसे तीन बार- तलाक, तलाक, तलाक बोला। फिर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद थाने गई। कई जगह गुहार लगाई, लेकिन मेरी कोई सुन नहीं रहा। ये घटना छर्रा थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव की है। CO छर्रा रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि तहसील दिवस में महिला की शिकायत मिली है। पति पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है और थाने में भी कई बार पंचायत भी हो चुकी है। अब तहरीर मिली है। जांच करके मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आगे की कार्रवाई की जाएगी। अलीगढ़ में BJP को वोट देने पर पत्नी को तलाक देने का मामला सामने आया है। मुस्लिम महिला आशिया खान का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में वोट देकर घर आई, तो पति ने पूछा किसको वोट दिया है। मैंने कहा-BJP को। इस बात पर वो मुझसे लड़ाई करने लगे। तुरंत ही मुझसे तीन बार- तलाक, तलाक, तलाक बोला। फिर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद थाने गई। कई जगह गुहार लगाई, लेकिन मेरी कोई सुन नहीं रहा। ये घटना छर्रा थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव की है। CO छर्रा रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि तहसील दिवस में महिला की शिकायत मिली है। पति पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है और थाने में भी कई बार पंचायत भी हो चुकी है। अब तहरीर मिली है। जांच करके मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आगे की कार्रवाई की जाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर