Bihar News: ‘एक सप्ताह में मुझे…’, मृतक की बहन का रोना नहीं देख पाए चिराग पासवान ‘, सीवान में SP पर भड़के

Bihar News: ‘एक सप्ताह में मुझे…’, मृतक की बहन का रोना नहीं देख पाए चिराग पासवान ‘, सीवान में SP पर भड़के

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chirag Paswan Met Golden Paswan Family:</strong> बिहार के सीवान पहुंचे चिराग पासवान रविवार (7 जून) को चर्चित हत्याकांड के मृतक गोल्डेन के परिजनों से मिले और इस बीच उन्होंने वहां के एसपी की क्लास भी लगा दी. चिराग ने आरोपी की बरामदगी में हो रही देरी पर एसपी से कहा कि एक सप्ताह में मुझे फीडबैक चाहिए, मैं फिर बात करूंगा. वहीं हाथरस की घटना पर चिराग ने कहा कि जांच चल रही है, बाबा दोषी होंगे तो कार्रवाई होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चिराग के सामने रो पड़ी मृतक की बहन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल चिराग पासवान जब मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे तो गोल्डन पासवान की बहन रो-रोकर चिराग से यह कहने लगी कि पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पा रही है.आप आए हैं तो यह सभी लोग दिख रहे हैं. अभी तक सिर्फ मुन्ना चौधरी को ही पुलिस ने पकड़ा है, जो मुख्य आरोपी है वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बहन रो-रोकर बोलती रही कि मुझे मेरे भाई की मौत के बदले उन दरिंदो को फांसी मिलनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>करीब 30 मिनट तक चिराग ने बहन से बात की और उसके बाद एसपी को फोन लगाया और कहा कि आज बीस 20 दिन हो गए अभी तक जो कार्रवाई होनी चाहिए, क्यों नही हुई? वहीं चिराग ने एसपी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया और बोले कि मुझे तुरंत फीडबैक चाहिए. जल्द से जल्द सभी की गिरफ्तारी हो. चिराग ने एसपी से यह भी कहा कि मैं इस मैटर को मुख्यमंत्री के पास भी लेकर जा रहा हूं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शहर के महादेवा ओपी थाने के पीछे रहने वाले कोर्ट कर्मी गोल्डेन की 19 जून को गोलीबारी में मौत हो गई थी, जिसका सीधा आरोप परिजनों ने गोली मारकर हत्या करने का महादेवा के ही मुन्ना चौधरी पर लगाया था. परिजनों का कहना था कि पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था, जिस कारण मुन्ना चौधरी, उसके बेटे और उसके पिता ने मिलकर गोल्डेन की हत्या करा डाली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि इस घटना के बाद मुन्ना चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जो अभी बीमारी को लेकर सदर अस्पताल में लाभ ले रहा है. इसी मामले में चिराग पासवान आज परिजनों से आकर मिले और न्याय दिलाने का आश्ववासन भी दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाथरस की घटना पर बोले चिराग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं चिराग पासवान ने हाथरस की घटना पर कहा कि इस घटना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. इतना बड़ा आयोजन, इतने ज्यादा लोग आ रहे थे तो उस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए थी. चिराग ने कहा कि इस केस में जांच चल रही है, इसमें जो भी दोषी होंगे (इंक्लूडिंग बाबा) अगर यह भी दोषी पाए जाते हैं तो , इन पर भी कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-siwan-cpiml-mla-amarjeet-kushwaha-fake-account-made-on-facebook-page-and-posted-objectionable-posts-by-hacker-ann-2731999″>Bihar News: CPIML विधायक अमरजीत कुशवाहा के फेसबुक पेज पर बनाए गए फर्जी अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट कर मांगे जा रहे रुपये</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chirag Paswan Met Golden Paswan Family:</strong> बिहार के सीवान पहुंचे चिराग पासवान रविवार (7 जून) को चर्चित हत्याकांड के मृतक गोल्डेन के परिजनों से मिले और इस बीच उन्होंने वहां के एसपी की क्लास भी लगा दी. चिराग ने आरोपी की बरामदगी में हो रही देरी पर एसपी से कहा कि एक सप्ताह में मुझे फीडबैक चाहिए, मैं फिर बात करूंगा. वहीं हाथरस की घटना पर चिराग ने कहा कि जांच चल रही है, बाबा दोषी होंगे तो कार्रवाई होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चिराग के सामने रो पड़ी मृतक की बहन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल चिराग पासवान जब मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे तो गोल्डन पासवान की बहन रो-रोकर चिराग से यह कहने लगी कि पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पा रही है.आप आए हैं तो यह सभी लोग दिख रहे हैं. अभी तक सिर्फ मुन्ना चौधरी को ही पुलिस ने पकड़ा है, जो मुख्य आरोपी है वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बहन रो-रोकर बोलती रही कि मुझे मेरे भाई की मौत के बदले उन दरिंदो को फांसी मिलनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>करीब 30 मिनट तक चिराग ने बहन से बात की और उसके बाद एसपी को फोन लगाया और कहा कि आज बीस 20 दिन हो गए अभी तक जो कार्रवाई होनी चाहिए, क्यों नही हुई? वहीं चिराग ने एसपी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया और बोले कि मुझे तुरंत फीडबैक चाहिए. जल्द से जल्द सभी की गिरफ्तारी हो. चिराग ने एसपी से यह भी कहा कि मैं इस मैटर को मुख्यमंत्री के पास भी लेकर जा रहा हूं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शहर के महादेवा ओपी थाने के पीछे रहने वाले कोर्ट कर्मी गोल्डेन की 19 जून को गोलीबारी में मौत हो गई थी, जिसका सीधा आरोप परिजनों ने गोली मारकर हत्या करने का महादेवा के ही मुन्ना चौधरी पर लगाया था. परिजनों का कहना था कि पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था, जिस कारण मुन्ना चौधरी, उसके बेटे और उसके पिता ने मिलकर गोल्डेन की हत्या करा डाली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि इस घटना के बाद मुन्ना चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जो अभी बीमारी को लेकर सदर अस्पताल में लाभ ले रहा है. इसी मामले में चिराग पासवान आज परिजनों से आकर मिले और न्याय दिलाने का आश्ववासन भी दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाथरस की घटना पर बोले चिराग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं चिराग पासवान ने हाथरस की घटना पर कहा कि इस घटना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. इतना बड़ा आयोजन, इतने ज्यादा लोग आ रहे थे तो उस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए थी. चिराग ने कहा कि इस केस में जांच चल रही है, इसमें जो भी दोषी होंगे (इंक्लूडिंग बाबा) अगर यह भी दोषी पाए जाते हैं तो , इन पर भी कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-siwan-cpiml-mla-amarjeet-kushwaha-fake-account-made-on-facebook-page-and-posted-objectionable-posts-by-hacker-ann-2731999″>Bihar News: CPIML विधायक अमरजीत कुशवाहा के फेसबुक पेज पर बनाए गए फर्जी अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट कर मांगे जा रहे रुपये</a></strong></p>  बिहार Nanded News: नांदेड़ में ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर समेत तीन की दर्दनाक मौत, चार घायल