झज्जर में हादसे में होटल मैनेजर की मौत:बाइक के सामने पशु आने से गिरा; परिवार में इकलौता कमाने वाला था

झज्जर में हादसे में होटल मैनेजर की मौत:बाइक के सामने पशु आने से गिरा; परिवार में इकलौता कमाने वाला था

हरियाणा के झज्जर में कोसली रोड पर मोटरसाइकिल के सामने आवारा पशु आने से हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है l सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। जानकारी अनुसार मृतक की पहचान परविंदर पुत्र जलबीर निवासी गांव सुरेहती जिला झज्जर के रूप में की गई है l वह शादीशुदा था। उसका एक 2 साल का बेटा है। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। फिलहाल झज्जर शहर के महाराजा होटल में मैनेजर का काम करता था। बताया गया है कि रविवार शाम को ड्यूटी खत्म करके परविंदर अपनी बाइक पर गांव सुरेहती जा रहा था। झज्जर कोसली रोड पर स्थित एचपी गैस गोदाम के पास पहुंचा तो अचानक मोटरसाइकिल के सामने एक पशु आ गया। वह बाइक समेत रोड पर गिर गया। उसे हादसे में गंभीर चोटें लगी ओर उसकी मौत हो गई। झज्जर सिटी थाने से के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर कोसली रोड पर हादसा हुआ है। इसमें मोटरसाइकिल सवार की मौत हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। उसके ताऊ के बयान पर कार्रवाई करते हुए मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है l हरियाणा के झज्जर में कोसली रोड पर मोटरसाइकिल के सामने आवारा पशु आने से हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है l सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। जानकारी अनुसार मृतक की पहचान परविंदर पुत्र जलबीर निवासी गांव सुरेहती जिला झज्जर के रूप में की गई है l वह शादीशुदा था। उसका एक 2 साल का बेटा है। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। फिलहाल झज्जर शहर के महाराजा होटल में मैनेजर का काम करता था। बताया गया है कि रविवार शाम को ड्यूटी खत्म करके परविंदर अपनी बाइक पर गांव सुरेहती जा रहा था। झज्जर कोसली रोड पर स्थित एचपी गैस गोदाम के पास पहुंचा तो अचानक मोटरसाइकिल के सामने एक पशु आ गया। वह बाइक समेत रोड पर गिर गया। उसे हादसे में गंभीर चोटें लगी ओर उसकी मौत हो गई। झज्जर सिटी थाने से के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर कोसली रोड पर हादसा हुआ है। इसमें मोटरसाइकिल सवार की मौत हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। उसके ताऊ के बयान पर कार्रवाई करते हुए मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है l   हरियाणा | दैनिक भास्कर