मथुरा में बड़े भाई को गोली मारी:पुलिस चौकी पर खड़े होकर तमंचा लहराया; बोला-किसी दम है जो मुझे पकड़ ले

मथुरा में बड़े भाई को गोली मारी:पुलिस चौकी पर खड़े होकर तमंचा लहराया; बोला-किसी दम है जो मुझे पकड़ ले

मथुरा में बुधवार को युवक ने बड़े भाई को सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी भाई मंगल सिंह ने नेशनल हाईवे पर बनी पुलिस चौकी पर खड़े होकर तमंचा लहराया। बोला-‘किसी दम है तो मुझे पकड़ ले’। इसका वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया। फिलहाल, आरोपी फरार है। वहीं, भाई की हालत नाजुक है। घायल हुकुम को परिजन पहले कस्बे के ही अस्पताल में ले गए। यहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। शराब पीने से रोकता था छोटा भाई
कोसी के बठैन क्षेत्र का रहने वाला मंगल सिंह शराब पीने का आदि है। इस बात को लेकर उसका भाई हुकुम से आए दिन झगड़ा होता रहता है। दोनों में विवाद बढ़ गया, जिसके बाद मंगल सिंह तमंचा लाया। हुकुम के गोली मार दी। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस चौकी पर खड़े हो गया। तमंचा लहराने लगाया। अपशब्दों का प्रयोग किया। जिस समय मंगल सिंह ने चौकी पर तमंचा लहराया उस समय चौकी का स्टाफ VIP ड्यूटी पर गया था। वारदात से कुछ देर पहले निकले थे मुख्य सचिव और DGP जिस समय घटना हुई। उससे 20 मिनट पहले मुख्य सचिव और DGP एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद वापस लौटे थे। चौकी का स्टाफ इसी VIP ड्यूटी में लगा था। मथुरा में बुधवार को युवक ने बड़े भाई को सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी भाई मंगल सिंह ने नेशनल हाईवे पर बनी पुलिस चौकी पर खड़े होकर तमंचा लहराया। बोला-‘किसी दम है तो मुझे पकड़ ले’। इसका वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया। फिलहाल, आरोपी फरार है। वहीं, भाई की हालत नाजुक है। घायल हुकुम को परिजन पहले कस्बे के ही अस्पताल में ले गए। यहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। शराब पीने से रोकता था छोटा भाई
कोसी के बठैन क्षेत्र का रहने वाला मंगल सिंह शराब पीने का आदि है। इस बात को लेकर उसका भाई हुकुम से आए दिन झगड़ा होता रहता है। दोनों में विवाद बढ़ गया, जिसके बाद मंगल सिंह तमंचा लाया। हुकुम के गोली मार दी। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस चौकी पर खड़े हो गया। तमंचा लहराने लगाया। अपशब्दों का प्रयोग किया। जिस समय मंगल सिंह ने चौकी पर तमंचा लहराया उस समय चौकी का स्टाफ VIP ड्यूटी पर गया था। वारदात से कुछ देर पहले निकले थे मुख्य सचिव और DGP जिस समय घटना हुई। उससे 20 मिनट पहले मुख्य सचिव और DGP एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद वापस लौटे थे। चौकी का स्टाफ इसी VIP ड्यूटी में लगा था।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर