पलवल में CIA ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार:आरोपी के पास से हेरोइन बरामद, सप्लाई के लिए जा रहा था

पलवल में CIA ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार:आरोपी के पास से हेरोइन बरामद, सप्लाई के लिए जा रहा था

पलवल जिले के हथीन क्राइम ब्रांच (सीआईए) की टीम ने एक नशा तस्कर को 33.64 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए की टीम को सूचना मिली कि एक युवक नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए जा रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो, उसके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसके बाद उसके खिलाफ हथीन थाने में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सीआईए ​​​​​​​ने सूचना पर की कार्रवाई सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि 9 जुलाई को देर शाम स्टाफ में तैनात एएसआई उपदेश कुमार के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम अभियान के तहत हथीन थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि खिल्लुका गांव निवासी साहिद उर्फ फारुख गांव में मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) को बेचने के लिए घूम रहा है। टीम ने तुरंत गांव के बाहर ईदगाह के पास से मादक पदार्थ सहित काबु कर लिया। तलाशी के दौरान मिली हेरोइन सूचना देकर नोडल अधिकारी डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना को मौके पर बुलाया गया। डीएसपी की देखरेख में आरोपी की तलाशी ली गई तो उससे बरामद पालिथीन के अंदर 5 छोटी पैकिंग में नशीला पदार्थ 33.64 ग्राम हेरोइन मिली। बरामद मादक पदार्थ को टीम ने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत हथीन थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उससे बरामद मादक पदार्थ को वह कहां से लेकर आता है और किसे बेचता है। पलवल जिले के हथीन क्राइम ब्रांच (सीआईए) की टीम ने एक नशा तस्कर को 33.64 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए की टीम को सूचना मिली कि एक युवक नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए जा रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो, उसके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसके बाद उसके खिलाफ हथीन थाने में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सीआईए ​​​​​​​ने सूचना पर की कार्रवाई सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि 9 जुलाई को देर शाम स्टाफ में तैनात एएसआई उपदेश कुमार के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम अभियान के तहत हथीन थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि खिल्लुका गांव निवासी साहिद उर्फ फारुख गांव में मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) को बेचने के लिए घूम रहा है। टीम ने तुरंत गांव के बाहर ईदगाह के पास से मादक पदार्थ सहित काबु कर लिया। तलाशी के दौरान मिली हेरोइन सूचना देकर नोडल अधिकारी डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना को मौके पर बुलाया गया। डीएसपी की देखरेख में आरोपी की तलाशी ली गई तो उससे बरामद पालिथीन के अंदर 5 छोटी पैकिंग में नशीला पदार्थ 33.64 ग्राम हेरोइन मिली। बरामद मादक पदार्थ को टीम ने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत हथीन थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उससे बरामद मादक पदार्थ को वह कहां से लेकर आता है और किसे बेचता है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर