<p><strong>Amar Mani Tripathi Bail Plea Rejected:</strong> अमरमणि त्रिपाठी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. बस्ती की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अमरमणि की अर्जी खारिज करते हुए उनके लंबे आपराधिक इतिहास का हवाला दिया. जस्टिस प्रमोद कुमार ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है. </p> <p><strong>Amar Mani Tripathi Bail Plea Rejected:</strong> अमरमणि त्रिपाठी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. बस्ती की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अमरमणि की अर्जी खारिज करते हुए उनके लंबे आपराधिक इतिहास का हवाला दिया. जस्टिस प्रमोद कुमार ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड गुजरात: इंटरव्यू के लिए जुटी बेरोजगारों की फौज! रेलिंग टूटने से गिरे युवक, कांग्रेस बोली- ‘देश का सबसे बड़ा कैंसर…’
Related Posts
रोहतक MDU में आज से प्रैक्टिकल एग्जाम:डेटशीट जारी, 11 से UG और 16 दिसंबर से PG की परीक्षाएं शुरू होंगी
रोहतक MDU में आज से प्रैक्टिकल एग्जाम:डेटशीट जारी, 11 से UG और 16 दिसंबर से PG की परीक्षाएं शुरू होंगी रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) दिसंबर 2024 में स्नातक (यूजी)/स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करेगा। एमडीयू ने इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर करीब एक माह पहले एमडीयू के कुलपति की अध्यक्षता में कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान कहा गया था कि NEP (नई शिक्षा नीति) 2020 के तहत दो चरणों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। एमडीयू द्वारा जारी डेटसीट… 11 दिसंबर से यूजी की परीक्षाएं
एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 11 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। वहीं पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की पहले फेज की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तथा पीजी पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
करनाल में भाजपा की असंध सीट पर फंसा पेंच:कांग्रेस को करनाल, घरौंडा और इंद्री पर फैसला लेना बाकी
करनाल में भाजपा की असंध सीट पर फंसा पेंच:कांग्रेस को करनाल, घरौंडा और इंद्री पर फैसला लेना बाकी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन जारी है। भाजपा ने जहां करनाल, घरौंडा और इंद्री सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं असंध सीट पर प्रत्याशी की घोषणा अभी बाकी है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने सिर्फ असंध और नीलोखेड़ी सीटों पर अपने उम्मीदवार तय किए हैं, जबकि करनाल, घरौंडा और इंद्री सीटों पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है। बता दें कि भाजपा ने अपने पहले लिस्ट में करनाल से जगमोहन आनंद, इंद्री से रामकुमार कश्यप, और घरौंडा से हरविंद्र कल्याण को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके बावजूद असंध सीट पर अब तक किसी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। पार्टी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार, असंध सीट पर टिकट के लिए कई उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा होने के कारण यह सीट डिले हो रही है। कांग्रेस के लिए करनाल, घरौंडा और इंद्री सीटें बन रहीं चुनौती कांग्रेस ने अब तक असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर को टिकट दिया है, लेकिन करनाल, घरौंडा और इंद्री सीटों पर अभी तक पेंच फंसा हुआ है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इन सीटों पर टिकट को लेकर कई प्रमुख दावेदारों के बीच खींचतान है, जिससे बगावत की आशंका भी बनी हुई है। करनाल सीट: सुमिता सिंह, मनोज वाधवा और अशोक खुराना में कांटे की टक्कर करनाल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सामने टिकट को लेकर बड़ा संकट है। प्रमुख दावेदारों में पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वाधवा और अशोक खुराना का नाम शामिल है। मनोज वाधवा भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जबकि सुमिता सिंह पार्टी में लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। टिकट के बंटवारे के बाद संभावित बगावत पार्टी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। इंद्री सीट पर राकेश कंबोज और कर्णदेव कंबोज को माना जा रहा उम्मीदवार इंद्री सीट पर कांग्रेस के दावेदार राकेश कंबोज और कर्णदेव कंबोज के नाम चर्चा में हैं। क्योंकि कल होने वाली कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद कर्णदेव कांबोज कांग्रेस में शामिल हो सकते है। दो दिन पहले दिल्ली में उनकी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सासंद दीपेंद्र हुड्डा से भी मीटिंग की है। सूत्रों के मुताबिक, यदि कर्णदेव कंबोज को टिकट मिलता है और राकेश कंबोज बगावत करते हैं, तो यह कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। पार्टी किसी भी तरह की बगावत से बचने की कोशिश कर रही है। घरौंडा सीट पर ये प्रबल दावेदार घरौंडा सीट पर कांग्रेस में टिकट को लेकर वीरेंद्र राठौर, नरेंद्र सांगवान व भूपेंद्र लाठर के बीच जोरदार मुकाबला है। सांगवान ने इनेलो के टिकट पर पहली बार जीत दर्ज की थी, जबकि राठौर को कांग्रेस ने तीन बार टिकट दिया, लेकिन वे जीतने में नाकाम रहे। वहीं चर्चा ये भी है कि अगर भूपेंद्र लाठर को पार्टी टिकट नहीं देती तो वह भी आजाद चुनाव लड़ सकते है। ऐसें में घरौंडा सीट पर कांग्रेस की मुश्किले बढ़ सकती है। आम आदमी पार्टी ने असंध और घरौंडा से घोषित किए उम्मीदवार आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में करनाल जिले की असंध और घरौंडा विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने घरौंडा से जयपाल शर्मा और असंध से अमनदीप सिंह जुंडला को मैदान में उतारा है। वहीं जजपा गठबंधन ने नीलोखेड़ी कर्म सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस और भाजपा की लिस्ट में हो रही देरी से बढ़ रही चर्चा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की लिस्ट जारी होने में हो रही देरी से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर गर्म हो गया है। जहां भाजपा को असंध सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करनी है, वहीं कांग्रेस को करनाल, घरौंडा और इंद्री सीटों पर उम्मीदवार तय करने हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पार्टियां किस तरह से अपने-अपने पत्ते खोलती हैं।
निर्दलीय सांसद रशीद इंजीनियर को कोर्ट से बड़ी राहत, टेरर फंडिंग मामले में जेल में थे बंद
निर्दलीय सांसद रशीद इंजीनियर को कोर्ट से बड़ी राहत, टेरर फंडिंग मामले में जेल में थे बंद <p style=”text-align: justify;”><strong>Rashid Engineer News:</strong> दिल्ली की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में सांसद रशीद इंजीनियर को अंतरिम जमानत दे दी है. अदालत ने 2 अक्टूबर 2024 तक के लिए रशीद को अंतरिम जमानत दी है. राशिद इंजीनियर को आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने की अनुमति देने के लिए जमानत दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Delhi’s special NIA court grants interim bail to parliamentarian Rashid Engineer in connection with a terror funding case. The interim bail is granted till October 2, 2024, by the court.<br /><br />He has been granted bail to allow him to campaign for the upcoming Jammu and Kashmir…</p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1833458063702888704?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>