पटियाला में रिटायर्ड फॉरेस्ट कर्मचारी ने किया सुसाइड:बेटे के नशा करने से था परेशान, करता था मारपीट,आरोपी को किया गिरफ्तार

पटियाला में रिटायर्ड फॉरेस्ट कर्मचारी ने किया सुसाइड:बेटे के नशा करने से था परेशान, करता था मारपीट,आरोपी को किया गिरफ्तार

पटियाला के त्रिपड़ी के आनंद नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड फॉरेस्ट कर्मचारी अजायब सिंह ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह उसका नशेड़ी बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक की मां मलकीत कौर के स्टेटमेंट के आधार पर उसके पोते सिमरनजीत सिंह (30) के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर इसे अरेस्ट कर लिया है। मलकीत कौर ने बताया कि 8 सालों से सिमरनजीत सिंह नशा कर घर में झगड़ा करता था और अपने पिता अजायब सिंह के साथ मारपीट करता था। इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान होकर अजायब सिंह ने जहर पीकर सुसाइड किया है। घर का सामान तक बेच देता था आरोपी मलकीत कौर ने बताया कि वह छोटे बेटे के मोहल्ले में अलग मकान में रहती है। उनका बड़ा बेटा अजायब सिंह अपने बेटे सिमरनजीत सिंह के घर में अकेला रहता था। बेटी की शादी हो चुकी है और पत्नी की 15 साल पहले मौत हुई थी। बेटा 8 साल पहले नशा करने लग गया था, जिस वजह से घर में क्लेश रहता था। कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। नशे के लिए पैसा न मिलने पर घर का सामान बेचना व पिता अजायब सिंह से मारपीट करना आम बात हो चुकी थी। बेटे की इस नशे की आदत के कारण परेशान होकर अजायब सिंह ने 14 जुलाई को जहर पी लिया था, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बीती रात पुलिस ने आरोपी सिमरनजीत सिंह के एफआईआर रजिस्टर कर इसे अरेस्ट कर लिया। मंगलवार को जेल भेजा आरोपी केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर चरन सिंह ने कहा कि मंगलवार बाद दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया था। जहां से इसे ज्यूडीशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। पटियाला के त्रिपड़ी के आनंद नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड फॉरेस्ट कर्मचारी अजायब सिंह ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह उसका नशेड़ी बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक की मां मलकीत कौर के स्टेटमेंट के आधार पर उसके पोते सिमरनजीत सिंह (30) के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर इसे अरेस्ट कर लिया है। मलकीत कौर ने बताया कि 8 सालों से सिमरनजीत सिंह नशा कर घर में झगड़ा करता था और अपने पिता अजायब सिंह के साथ मारपीट करता था। इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान होकर अजायब सिंह ने जहर पीकर सुसाइड किया है। घर का सामान तक बेच देता था आरोपी मलकीत कौर ने बताया कि वह छोटे बेटे के मोहल्ले में अलग मकान में रहती है। उनका बड़ा बेटा अजायब सिंह अपने बेटे सिमरनजीत सिंह के घर में अकेला रहता था। बेटी की शादी हो चुकी है और पत्नी की 15 साल पहले मौत हुई थी। बेटा 8 साल पहले नशा करने लग गया था, जिस वजह से घर में क्लेश रहता था। कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। नशे के लिए पैसा न मिलने पर घर का सामान बेचना व पिता अजायब सिंह से मारपीट करना आम बात हो चुकी थी। बेटे की इस नशे की आदत के कारण परेशान होकर अजायब सिंह ने 14 जुलाई को जहर पी लिया था, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बीती रात पुलिस ने आरोपी सिमरनजीत सिंह के एफआईआर रजिस्टर कर इसे अरेस्ट कर लिया। मंगलवार को जेल भेजा आरोपी केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर चरन सिंह ने कहा कि मंगलवार बाद दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया था। जहां से इसे ज्यूडीशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर