पटियाला के त्रिपड़ी के आनंद नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड फॉरेस्ट कर्मचारी अजायब सिंह ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह उसका नशेड़ी बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक की मां मलकीत कौर के स्टेटमेंट के आधार पर उसके पोते सिमरनजीत सिंह (30) के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर इसे अरेस्ट कर लिया है। मलकीत कौर ने बताया कि 8 सालों से सिमरनजीत सिंह नशा कर घर में झगड़ा करता था और अपने पिता अजायब सिंह के साथ मारपीट करता था। इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान होकर अजायब सिंह ने जहर पीकर सुसाइड किया है। घर का सामान तक बेच देता था आरोपी मलकीत कौर ने बताया कि वह छोटे बेटे के मोहल्ले में अलग मकान में रहती है। उनका बड़ा बेटा अजायब सिंह अपने बेटे सिमरनजीत सिंह के घर में अकेला रहता था। बेटी की शादी हो चुकी है और पत्नी की 15 साल पहले मौत हुई थी। बेटा 8 साल पहले नशा करने लग गया था, जिस वजह से घर में क्लेश रहता था। कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। नशे के लिए पैसा न मिलने पर घर का सामान बेचना व पिता अजायब सिंह से मारपीट करना आम बात हो चुकी थी। बेटे की इस नशे की आदत के कारण परेशान होकर अजायब सिंह ने 14 जुलाई को जहर पी लिया था, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बीती रात पुलिस ने आरोपी सिमरनजीत सिंह के एफआईआर रजिस्टर कर इसे अरेस्ट कर लिया। मंगलवार को जेल भेजा आरोपी केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर चरन सिंह ने कहा कि मंगलवार बाद दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया था। जहां से इसे ज्यूडीशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। पटियाला के त्रिपड़ी के आनंद नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड फॉरेस्ट कर्मचारी अजायब सिंह ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह उसका नशेड़ी बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक की मां मलकीत कौर के स्टेटमेंट के आधार पर उसके पोते सिमरनजीत सिंह (30) के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर इसे अरेस्ट कर लिया है। मलकीत कौर ने बताया कि 8 सालों से सिमरनजीत सिंह नशा कर घर में झगड़ा करता था और अपने पिता अजायब सिंह के साथ मारपीट करता था। इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान होकर अजायब सिंह ने जहर पीकर सुसाइड किया है। घर का सामान तक बेच देता था आरोपी मलकीत कौर ने बताया कि वह छोटे बेटे के मोहल्ले में अलग मकान में रहती है। उनका बड़ा बेटा अजायब सिंह अपने बेटे सिमरनजीत सिंह के घर में अकेला रहता था। बेटी की शादी हो चुकी है और पत्नी की 15 साल पहले मौत हुई थी। बेटा 8 साल पहले नशा करने लग गया था, जिस वजह से घर में क्लेश रहता था। कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। नशे के लिए पैसा न मिलने पर घर का सामान बेचना व पिता अजायब सिंह से मारपीट करना आम बात हो चुकी थी। बेटे की इस नशे की आदत के कारण परेशान होकर अजायब सिंह ने 14 जुलाई को जहर पी लिया था, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बीती रात पुलिस ने आरोपी सिमरनजीत सिंह के एफआईआर रजिस्टर कर इसे अरेस्ट कर लिया। मंगलवार को जेल भेजा आरोपी केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर चरन सिंह ने कहा कि मंगलवार बाद दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया था। जहां से इसे ज्यूडीशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
Weather alert- Monsoon suddenly activated, heavy rain alert in these 4 states
Although the Meteorological Department has already clarified that the monsoon has departed from North India including Punjab and Haryana, light…
पंजाब में निहंगों ने सीरियल की शूटिंग रुकवाई:मोहाली में गुरुद्वारे का नकली सेट देख हंगामा किया; प्रोडक्शन यूनिट बोली- तोड़फोड़ और मारपीट की
पंजाब में निहंगों ने सीरियल की शूटिंग रुकवाई:मोहाली में गुरुद्वारे का नकली सेट देख हंगामा किया; प्रोडक्शन यूनिट बोली- तोड़फोड़ और मारपीट की पंजाब के मोहाली में पंजाबी सीरियल की शूटिंग के दौरान हंगामा हो गया। शूटिंग में आनंदकारज (सिख धर्म में विवाह) की शूटिंग होनी थी। इसके लिए गुरुद्वारा साहिब का सेट बनाया गया था। जहां प्रतीक के तौर पर निशान साहिब और पालकी साहिब सजाई गई थी। तभी किसी ने निहंगों को बता दिया कि घंडुआं के अकालगढ़ में बेअदबी की जा रही है। जिसके बाद निहंग वहां पहुंच गए। उन्होंने शूटिंग रुकवा दी। हंगामे का पता चलते ही खरड़ पुलिस वहां पहुंच गई। जहां शूटिंग कर रहे प्रोडक्शन यूनिट ने कहा कि निहंगों ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला बयान दर्ज किए। दूसरी तरफ निहंगों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो फिर वे संघर्ष करेंगे। पुलिस ने उन्हें मामले की जांच का भरोसा दिया है। बेअदबी की सूचना मिली, पहुंचे तो शूटिंग चलती मिली
सोमवार को घंडुआं के अकालगढ़ के नजदीक पंजाबी सीरियल उडारियां की शूटिंग चल रही थी। जहां पर गुरुद्वारा साहिब का सैट लगाया गया था। यहां पर प्रतीक के तौर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप भी सजाया गया था। वहां पर 3 ग्रंथी भी बुलाए गए थे। निहंगों ने यह सब देखा तो भड़क उठे। उन्होंने कहा कि यह सिख मर्यादा के खिलाफ है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उनके हंगामें के बाद शूटिंग रोक दी गई। उन्होंने शूटिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उन्हें सब कुछ पता था, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन ने कार्रवाई न की तो खालसा सिस्टम से करेंगे
मौके पर पहुंचे निहंग बाबा निहाल सिंह बरौली ने बताया कि हमें बाबा मेजर सिंह का बेअदबी के संबंध में फोन आया था। जब हम यहां पहुंचे तो पता लगा कि गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सजाई हुई। तीन ग्रंथी जो वीडियो बना रहे थे। चौर साहिब आदि यहां पर था। यहां उड़ारियां सीरियल की शूटिंग चल रही थी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब का तख्त हर जगह सजाना शोभा नहीं देता है। सरगुन मेहता ने सबसे अधिक बेअदबी की है। हम चाहते है कि शूटिंग करवा रहे पति-पत्नी पर केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खालसा कौम के साथ गलत किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन ने कार्रवाई की तो खालसा पंथ के सिस्टम के हिसाब से कार्रवाई करेंगे। निहंग बोले- खुद सिख ही बेअदबी करवा रहे थे
निहंगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भी सारे सेट वीडियो बनाया है। किस तरह सब कुछ फर्जी तैयार किया गया था। एक-एक हजार रुपए में यह फर्जी ग्रंथी लेकर आए हुए थे। उन्होंने सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि हमारे ही सिख खुद अपनी आंखों के सामने गुरू की बेअदबी करवा रहे थे। पंजाबी कलाकार बोले- मैं खुद सिख, पहले भी ऐसी शूटिंग हुई
हंगामे का पता चलते ही पंजाबी कलाकार जरनैल सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि वह खुद सिख है। वह मानते हैं कि सेंटीमेंट्स हर्ट हुए है। हालांकि उन्होंने कहा किसी फिल्म में सिख लड़के का विवाह आदि दिखाना तो किसी समाज की अच्छी गतिविधि है। उसका एक तरीका अवश्य होना चाहिए। शिरोमणि कमेटी ने जैसे मैरिज पैलेसों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप ले जाने पर पाबंदी लगा दी, इसी तरह शूटिंग को लेकर भी साफ आदेश होने चाहिए। हालांकि इससे पहले भी कई फिल्मों में इस तरह के सीन शूट किए जा चुके हैं। DSP बोले- CCTV कैमरे देख रहे
खरड़ के डीएसपी करन सिंह संधू ने बताया कि मामला उनके ध्यान में मामला आया था। दोनों पक्षों के तर्कों को सुना गया है। प्रोडक्शन वाले शूटिंग संबंधी एसजीपीसी या अकाल तख्त से स्पष्टीकरण ले लेंगे। वहीं, जो लोग वहां पर गए थे, उन्होंने भी माना है कि प्रशासन के ध्यान में लाकर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। प्रोडक्शन वालों ने तोड़फोड करने व बदसलूकी का आरोप लगाया है। हम सीसीटीवी कैमरे देख रहे है। साथ ही कार्रवाई की जाएगी।
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में चलती बाइक पर मर्डर, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की जीत के बाद पत्नी मिलने पहुंची; PM मोदी ने इस्तीफा दिया
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में चलती बाइक पर मर्डर, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की जीत के बाद पत्नी मिलने पहुंची; PM मोदी ने इस्तीफा दिया नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. पानीपत में चलती बाइक पर युवक की हत्या
हरियाणा के पानीपत में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। चलती बाइक पर युवक के सिर पर जोरदार डंडा मारा। गिरने पर उसके साथ चाचा को भी खूब पीटा। इसके बाद नकाबपोश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। अस्पताल में युवक की मौत हो गई।
पढ़ें पूरी खबर… 2. PM मोदी ने इस्तीफा दिया, मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश; 8 जून को ले सकते हैं शपथ
पीएम मोदी ने बुधवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की। एनडीए आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। NDA के सभी सांसदों से एकजुटता के लिए साइन करवा लिया गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिलीं हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीट कम हैं। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया।
पढ़ें पूरी खबर… 3. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पास जीत का संदेश लेकर पहुंची पत्नी
पंजाब की सबसे चर्चित सीट रही खडूर साहिब पर सबसे अधिक मार्जिन से जीत के बाद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंची। आज किरणदीप कौर ने सांसद अमृतपाल सिंह से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार, अमृतपाल सिंह के साथ किरणदीप ने अगली रणनीति पर चर्चा की है।
पढ़ें पूरी खबर… 4. शराब नीति केस: केजरीवाल 19 जून तक न्यायिक हिरासत में: अंतरिम जमानत याचिका खारिज
दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी 19 जून तक बढ़ा दी। केजरीवाल को कोर्ट से ही VC के जरिए पेश किया गया था। इसके साथ ही केजरीवाल की मेडिकल बेस पर 7 दिन की जमानत की मांग भी खारिज हो गई। केजरीवाल ने जमानत पर 21 दिन बाहर रहने के बाद 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ में सरेंडर किया था। सरेंडर करने के करीब 30 मिनट बाद ही 5 जून तक की ED की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब में चोर की पुलिस हिरासत में मौत
पंजाब के अबोहर में बुधवार की सुबह चोरी का प्रयास करते पकडे़ गए चोर की पुलिस द्वारा पकड़ ले जाने के बाद मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों ने चोर को पकड़ा था और कुछ देर बिजली के खंभे से बांधकर रखा। फिर पुलिस के हवाले किया था। इस पर पुलिस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हुई है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. नवीन पटनायक ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, ओडिशा में भाजपा पहली बार अकेले सरकार बनाएगी
ओडिशा में BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक ने CM पद से इस्तीफा दे दिया। वे पिछले 24 साल से राज्य के मुख्यमंत्री थे। ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजों में BJP को 147 में से 78, तो BJD को 51 सीटें मिलीं। राज्य में भाजपा पहली बार पूर्ण बहुमत से अकेले सरकार बनाएगी। भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की है। पार्टी ने PM नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा। बहुत जल्द भाजपा नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. फतेहाबाद में एक्सीडेंट से भड़की युवती ने थप्पड़ जड़े
हरियाणा के फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर स्कूटी व बाइक की टक्कर लग गई। इससे बौखलाई युवती ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिए। इससे मौके पर हंगामा हो गया। युवक ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ पुलिस चौकी ले गई। बाद में वहां मामला निपट गया।
पढ़ें पूरी खबर… 8. उत्तरकाशी में ठंड से 5 ट्रैकर्स की मौत; 4 अभी भी फंसे, 13 का रेस्क्यू किया गया
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 4400 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सहस्त्रताल ट्रैकिंग रूट पर गए 22 सदस्यों के दल में से 5 सदस्यों की ठंड से मौत हो गई। दल के 13 सदस्यों को रेस्क्यू किया गया है। 4 ट्रैकर्स अभी भी फंसे हैं। दरअसल 29 मई को ये ग्रुप ट्रैकिंग के लिए निकला था। इस ट्रैकिंग दल को 7 जून तक लौटना था। अचानक मौसम खराब हुआ। बर्फबारी शुरू हो गई। इससे यह दल रास्ता भटक गया।
पढ़ें पूरी खबर… 9. पंजाब में तस्कर के घर 2 करोड़ कैश मिला
BSF ने चुनाव के एक दिन बाद एक तस्कर के घर छापा मारकर 1 करोड़ 97 लाख रुपए जब्त किए हैं। BSF को मिली जानकारी के बाद पंजाब पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। तस्कर के घर से BSF को 3 बैग बरामद हुए, जिनमें ये पूरा कैश भर कर रखा गया था। पुलिस ने इस दौरान 2 तस्करों को भी काबू किया है।
पढ़ें पूरी खबर… 10. अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट विवादों में फंसे, पूर्व असिस्टेंट ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए
अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी किम कर्दाशियां के एक्स हस्बैंड और अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट विवाद में फंस गए हैं। कान्ये की पूर्व असिस्टेंट लॉरेन पिस्सिओटा ने उनके ऊपर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए और केस किया। लॉरेन ने यह भी दावा किया है कि कान्ये ने उनके साथ समझौता तोड़ते हुए उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला है। TMZ की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेन ने कान्ये और उनकी कंपनी पर फ्रॉड का केस भी दर्ज करवाया है।
पढ़ें पूरी खबर…