आगरा में फिलिस्तीन के झंडे लहराने का VIDEO:मोहर्रम जुलूस के बीच लहराया; लगाए आपत्तिजनक नारे; CCTV से हो रही आरोपी की तलाश

आगरा में फिलिस्तीन के झंडे लहराने का VIDEO:मोहर्रम जुलूस के बीच लहराया; लगाए आपत्तिजनक नारे; CCTV से हो रही आरोपी की तलाश

आगरा में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। साथ ही युवकों ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। बता दें कि दो दिन में दो ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं। पहला धनौती और दूसरा फतेहर सीकरी का। वीडियो में कुछ युवक झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। धनौती में एक के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए जा रहा था। रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरा में फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए युवक कैद हो गए। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। मलपुरा पुलिस ने वीडियो के आधार पर आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी सैया देवेश सिंह ने बताया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया भी गया है। एक दिन पहले भी वायरल हुआ था वीडियो आगरा के फतेहपुर सीकरी में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 7 युवकों को चिह्नित किया। देर रात इन युवकों को अरेस्ट कर लिया गया। बुधवार शाम 6.30 बजे बुलंद दरवाजा के पास स्थित बस्ती के युवक ताजिए लेकर तेहरा गेट कर्बला जा रहे थे। मुख्य बाजार में पहुंचते ही युवक रुक जाते हैं। पहले या हुसैन के नारे लगाते हैं। फिर इसी बीच फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। कुछ सेकेंड तक फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारे लगाते-लगाते युवक आगे बढ़ जाते हैं। 1.05 मिनट का यह वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आगरा में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। साथ ही युवकों ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। बता दें कि दो दिन में दो ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं। पहला धनौती और दूसरा फतेहर सीकरी का। वीडियो में कुछ युवक झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। धनौती में एक के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए जा रहा था। रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरा में फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए युवक कैद हो गए। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। मलपुरा पुलिस ने वीडियो के आधार पर आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी सैया देवेश सिंह ने बताया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया भी गया है। एक दिन पहले भी वायरल हुआ था वीडियो आगरा के फतेहपुर सीकरी में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 7 युवकों को चिह्नित किया। देर रात इन युवकों को अरेस्ट कर लिया गया। बुधवार शाम 6.30 बजे बुलंद दरवाजा के पास स्थित बस्ती के युवक ताजिए लेकर तेहरा गेट कर्बला जा रहे थे। मुख्य बाजार में पहुंचते ही युवक रुक जाते हैं। पहले या हुसैन के नारे लगाते हैं। फिर इसी बीच फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। कुछ सेकेंड तक फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारे लगाते-लगाते युवक आगे बढ़ जाते हैं। 1.05 मिनट का यह वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर