मोगा के गांव सिंघा वाला के 220 KVA पॉवर ग्रिड में आज भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंची। आग इतनी तेज है कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक से पॉवर ग्रिड में आग लग गई। आग को लगे डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस मौके पर मोगा बाघा पुराना और जगराओ, फरीदकोट और बठिंडा से फायर ब्रिगेड की गाड़िया मंगवाई गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने से आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड के अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि गांव सिंघा वाला के पॉवर ग्रिड में ब्रेकर की वजह से भीषण आग लगी। आग इतनी ज्यादा है कि आग पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। इस मौके पर फायर ब्रिगेड किया सात गाड़ियां आ चुकी है। मोगा के गांव सिंघा वाला के 220 KVA पॉवर ग्रिड में आज भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंची। आग इतनी तेज है कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक से पॉवर ग्रिड में आग लग गई। आग को लगे डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस मौके पर मोगा बाघा पुराना और जगराओ, फरीदकोट और बठिंडा से फायर ब्रिगेड की गाड़िया मंगवाई गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने से आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड के अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि गांव सिंघा वाला के पॉवर ग्रिड में ब्रेकर की वजह से भीषण आग लगी। आग इतनी ज्यादा है कि आग पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। इस मौके पर फायर ब्रिगेड किया सात गाड़ियां आ चुकी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में थानेदार के बेटे को दौड़ा-दौड़कर पीटा, Video:पैर पकड़वा मंगवाई माफी, पिता बोले- मेरी ही नहीं हो रही सुनवाई
लुधियाना में थानेदार के बेटे को दौड़ा-दौड़कर पीटा, Video:पैर पकड़वा मंगवाई माफी, पिता बोले- मेरी ही नहीं हो रही सुनवाई पंजाब में क़ानून व्यवस्था बिल्कुल दांव पे लग चुकी है। क़ानून के रखवाले ही आज सुरक्षित नहीं है। मामला लुधियाना जिले के कस्बा सुधार का है। जहां कुछ लोग थानेदार के बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं और साथ ही साथ वीडियो भी बना रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को क़ाबू कर लिया है। 22 जून का है मामला घटना 22 जून की है। एएसआई चमकोर सिंह जिनकी ड्यूटी गांव बाडोवल के पास हाईटेक नाके पर होती है। उनका बेटा चनप्रीत सिंह जिसे सुधार के पास से गुजरती एक नहर के समीप कुछ लोगों ने पहले गाली गलोज की और फिर उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। निजी रंजिश का मामला थानेदार के बेटे चनप्रीत सिंह ने बताया की 22 जून को वह जिम जा रहा था। रास्ते में वह अपने दोस्तों के साथ फ्रूट की रेहड़ी पर केले खा रहा था। तभी उसके पास प्रबजोत सिंह और गुरप्रीत सिंह अपने 10-12 अज्ञात लोगों के साथ आए और उसे मारना शुरू कर दिया। थानेदार के बेटे ने बताया कि आरोपी उससे निजी रंजिश रखते हैं जिस कारण उसे मारा गया। वे लोग ग़लत संगति में है। जिसका वह विरोध करता है और वह उससे निजी रंजिश रखते हैं। जान बचाने भागा तो पीटा चनप्रीत ने बताया कि जैसे ही वह भागने लगा तो उन लोगो ने उसके पीछे आके नहर के पास दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और वह घायल भी हो गया। उसे खड़े और दस्ती से पीटा। तीन आरोपी किए गिरफ्तार थाना सुधार के एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि शिकायत और वीडियो आने के बाद पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। जिनमें से 3 आरोपियों को क़ाबू कर किया है और बाक़ी भी जल्दी अरेस्ट कर लिये जाएगें। मेरी ही सुनवाई नहीं- पिता मामले में पीड़ित के पिता थानेदार चमकोर सिंह से बात की तो उसने बताया कि मेरे बेटे को इतना बेहरमी से मारा की देखा नहीं जा रहा। मेरी ही सुनवाई डिपार्टमेंट में नहीं की। वीडियो आने के बाद मामूली धारा 304 के तहत ही मामला दर्ज कर ख़ानापूर्ति कर दी। मेरा परिवार ही सेफ नहीं तो मन करता है कि नौकरी छोड़ दूं।
कैंम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल में किया अलंकरण समारोह का आयोजन
कैंम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल में किया अलंकरण समारोह का आयोजन जालंधर| कैम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल में आरंभिक सत्र 2024-25 के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को बैज प्रदान किए गए। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के प्रति ईमानदारी और समर्पण की शपथ ली। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा सलाहकार दीपक बाली ने समारोह की अध्यक्षता की और अपने व्यवहारिक विचारों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मार्च पास्ट के जरिए नए परिषद सदस्यों के समन्वित कदम स्कूल बैंड की लयबद्ध गति के साथ पूर्ण सामंजस्य में गूंज रहे थे। पूरे दृश्य ने माता-पिता की पुरानी यादों को तरोताजा किया और गर्व से भर उन्हें रोमांचित भी किया।
जालंधर के पॉश एरिया में भीषण एक्सीडेंट:ओवर-स्पीड गाड़ी ने रोड साइड पर खड़े पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत; 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
जालंधर के पॉश एरिया में भीषण एक्सीडेंट:ओवर-स्पीड गाड़ी ने रोड साइड पर खड़े पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत; 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त पंजाब के जालंधर में शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के पास दो कारें और एक एसयूवी की भीषण टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों पिता पुत्र रोड के साइड पर खड़े थे और पार्टी से घर लौटने की तैयारी में थे। आसपास के लोगों की माने तो दोनों कारें काफी रफ्तार में थी। कार अनियंत्रित हुई और ये हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी ब्रेजा (पीबी-08-ईएम-6066) के पक्खचे उड़ गए। दूसरी गाड़ी वैन्यू और तीसरी एक्सयूवी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। मॉडल टाउन के मॉल रोड पर थिंद आई अस्पताल के बाहर ये हादसा हुआ है। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला के रहने वाले संदीप शर्मा (53 वर्ष) और सानन शर्मा (17) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त पिता-पुत्र दोनों पार्टी से घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान उक्त तेज रफ्तार गाड़ियों ने उन्हें रौंद दिया। साथ ही अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं….