पंजाब के लुधियाना में देर शाम साहनेवाल नजदीक हाईवे पर एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पति के मामूली चोटें आई। महिला पति के साथ पटियाला काली माता मंदिर से माथा टेक कर वापस जालंधर घर जा रही थी। पिछले टायरों के नीचे कुचला हादसा इतना भयावक था कि ट्रक ने महिला को काफी दूर तक खसीट कर बुरी तरह पिछले टायरों के नीचे कुचल दिया। मरने वाली महिला का नाम मीनाक्षी है। महिला के शव को थाना साहनेवाल के अधीन पड़ती पुलिस चौकी कंगवाल की पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रात को रखवाया। जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पटियाला काली माता मंदिर से आ रहा था परिवार वापस जानकारी देते घायल विशाल कुमार ने बताया कि वह जालंधर के इलाका वर्कशॉप चौक स्थित संत नगर कॉलोनी में रहता है। वह अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ शनिवार की सुबह पटियाला में स्थित काली माता मंदिर में माथा टेकने गया था। जहां से वह देर शाम वापस घर लौट रहा था। जहां रास्ते मे साहनेवाल नजदीक महिंद्रा कार के शोरुम के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उनके बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया, तो वह बाइक के साथ सड़क किनारे जा गिरा और बाइक की पिछली सीट पर बैठी उसकी पत्नी ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचली गई। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी की कर रही खोज पुलिस चौकी कंगनवाल के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह ने बताया कि मृतका महिला के पति के बयानों पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाल जल्द ही आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा सके। पंजाब के लुधियाना में देर शाम साहनेवाल नजदीक हाईवे पर एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पति के मामूली चोटें आई। महिला पति के साथ पटियाला काली माता मंदिर से माथा टेक कर वापस जालंधर घर जा रही थी। पिछले टायरों के नीचे कुचला हादसा इतना भयावक था कि ट्रक ने महिला को काफी दूर तक खसीट कर बुरी तरह पिछले टायरों के नीचे कुचल दिया। मरने वाली महिला का नाम मीनाक्षी है। महिला के शव को थाना साहनेवाल के अधीन पड़ती पुलिस चौकी कंगवाल की पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रात को रखवाया। जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पटियाला काली माता मंदिर से आ रहा था परिवार वापस जानकारी देते घायल विशाल कुमार ने बताया कि वह जालंधर के इलाका वर्कशॉप चौक स्थित संत नगर कॉलोनी में रहता है। वह अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ शनिवार की सुबह पटियाला में स्थित काली माता मंदिर में माथा टेकने गया था। जहां से वह देर शाम वापस घर लौट रहा था। जहां रास्ते मे साहनेवाल नजदीक महिंद्रा कार के शोरुम के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उनके बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया, तो वह बाइक के साथ सड़क किनारे जा गिरा और बाइक की पिछली सीट पर बैठी उसकी पत्नी ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचली गई। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी की कर रही खोज पुलिस चौकी कंगनवाल के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह ने बताया कि मृतका महिला के पति के बयानों पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाल जल्द ही आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरमीत सिंह बसरा बने प्रधान
गुरमीत सिंह बसरा बने प्रधान जालंधर | रोटरी क्लब जालंधर सेंट्रल की ओर से नवनियुक्त प्रधान गुरमीत सिंह बसरा को पदासीन करने के लिए ताजपोशी समारोह करवाया गया। इसके मुख्य मेहमान और इंस्टॉलिंग अफसर डॉ. पीएस ग्रोवर थे। समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रधान डॉ. जीपी सिंह ने की। क्लब के नए प्रधान गुरमीत सिंह बसरा और सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की। समारोह के इंस्टॉलिंग अफसर पीडी डॉ. पीएस ग्रोवर ने कॉलर एक्सचेंज के द्वारा नवनियुक्त प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी गई। सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा ने सेवा प्रोजेक्टों की जानकारी दी। समारोह में मुख्य मेहमान डॉ. ग्रोवर, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अंबूज सूद, जोनल ट्रेनर कुलवंत सिंह, जोनल चेयरमैन मनजीत सिंह रोबिन, जिला सेक्रेटरी कर्नल केजेएस अनेजा, क्लब ट्रेनर डॉ. जेपी सिंह और विजय सहदेव ने नवनियुक्त प्रधान और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. दविंदर बिमरा, पूर्व प्रधान अमित दुरेजा, जितिन जैन पॉल, विकास ग्रोवर, ईश अरोड़ा, गुंजन मित्तल, सुरिंदर गुगनानी, पुनीत चोपड़ा मौजूद रहे।
2 हजार वर्ग-फीट भूमि पर खोल सकेंगे स्किल सेंटर
2 हजार वर्ग-फीट भूमि पर खोल सकेंगे स्किल सेंटर जालंधर | तकनीकी शिक्षा का प्रसार करने के लिए केंद्र सरकार ने नई योजना पर काम शुरू किया है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के जरिये योजना को लागू किया गया है। अब कारोबारी संघ, प्राइवेट कंपनी, शैक्षणिक संस्थान, अन्य संस्थान अपना स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोल सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम 2000 वर्ग-फीट बिल्डअप एरिया वाली इमारत होनी चाहिए। यह केंद्र सरकार पीपीपी मोड पर संचालित करेगी। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने योजना के तहत अर्जी लेने का कार्य शुरू कर दिया है। जो लोग पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर संचालित करना चाहते हैं, उन्हें निगम को 5900 की आवेदन राशि के साथ अर्जी देनी है। जारी लेटर में कहा गया है कि 30 दिन के अंदर यह अर्जियां देनी होगी। पंजाब में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग प्रकार की इंडस्ट्री स्थापित है। इनमें अलग-अलग तकनीकी स्टाफ की आवश्यकता होती है, उसी के अनुसार ट्रेनिंग दी जा सकेगी।
लुधियाना में नौकर ने की मालिक की हत्या:एक दिन पहले हुई थी बहसबाजी; सो रहे बुजुर्ग पर किया चारपाई के बाले से हमला
लुधियाना में नौकर ने की मालिक की हत्या:एक दिन पहले हुई थी बहसबाजी; सो रहे बुजुर्ग पर किया चारपाई के बाले से हमला लुधियाना में कस्बा जगराओं के गांव काउंके कलां में एक बुजुर्ग की चारपाई का बाला (पावा) मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग अपने कमरे में सो रहा था। तभी उसका नौकर कमरे में आया और उसने बेरहमी से उसके सिर पर लगातार कई वार किए। बुजुर्ग को चिखने या चिल्लाने तक का समय नहीं मिला, उसने मौके पर दम तोड़ दिया। 22 साल से काम कर रहा था नौकर मरने वाले का नाम चरण सिंह (60) है। चरण सिंह का एक बेटा सुखविंदर सिंह है। पूरा परिवार खेतीबाड़ी करता है। करीब 22 साल से उनके घर पर शंभू नामक नौकर काम करता है। एक दिन पहले आपस में शंभू को काम के सिलसिले में चरण सिंह ने डांट दिया था। उसी बात का शंभू ने गुस्सा कर लिया। सिर पर किए नौकर ने ताबड़तोड़ वॉर इस बात की मन में रंजिश रख कर शंभू ने सो रहे चरण सिंह पर वार कर दिया। एएसआई सुरजीत सिंह ने कहा कि मृतक चरण सिंह के बेटे सुखविंदर सिंह ने शंभू को हत्या करके हुए देख लिया। जिसके बाद उसने शोर मचाया। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची। फिलहाल शंभू अभी घटना स्थल से फरार है जिसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।