पंजाब के लुधियाना में एक युवक पर उसके कुछ दोस्तों ने फायरिंग कर दी। युवक के आइब्रो से गोली सिर में लगी। गोली युवक के सिर में फंस गई। पीजीआई में आपरेशन कर गोली डॉक्टरों ने बाहर निकाली लेकिन युवक की दाईं आंख पूरी तरह से डैमेज हो गई है। युवक की हालत गंभीर है। घायल युवक का नाम दीपू है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। जिम के बहाने दोस्तों ने घर से बुलाया थाना मेहरबान की पुलिस को घायल दीपू के भाई विक्की निवासी कनीजा रोड गांव नूरवाला ने बताया कि 15 जुलाई की रात 8 बजे उसके भाई दीपू को जिम ले जाने के लिए उसके दोस्त आए। उस रात उसका भाई घर नहीं आया। 16 जुलाई सुबह मोहल्ले का एक बच्चा सुबह 6.30 बजे उनके घर आया। उसने उन्हें बताया कि दीपू मछली कालोनी में बेसुध हालत में चिकड़ में हुआ है। गोली लगने से दाईं आंख डेमेज विक्की ने कहा कि जब उन्होंने जाकर देखा तो दीपू खून से लथपथ गिरा हुआ था। उसके दाईं आंख पर गहरा जख्म था। दर्द से दीपू चीख रहा था। वह उसे तुरंत पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ ले गए। डाक्टरों ने जब उसके सिर के स्केन की तो सिर में गोली उन्हें मिली। दीपू का डाक्टरों ने आपरेशन किया है। सिर से गोली तो निकल गई है लेकिन आंख हमेशा के लिए डैमेज हो गई है। उसकी हालत क्रिटिकल है। थाना मेहरबान से ASI सुरजीत सिंह मामले की जांच कर रहे है। पुलिस ने आरोपी गुनीत सिंह, अमनदीप सिंह और सोनू के खिलाफ धारा 109,61(2),25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दीपू फैक्ट्री में फोल्डिंग मशीन चलाता था। उसकी हमलावरों से क्या दुश्मनी थी यह अभी पता नहीं चल सका। पुलिस इलाके में सीसीटीवी फूटेज खोज रही है। पंजाब के लुधियाना में एक युवक पर उसके कुछ दोस्तों ने फायरिंग कर दी। युवक के आइब्रो से गोली सिर में लगी। गोली युवक के सिर में फंस गई। पीजीआई में आपरेशन कर गोली डॉक्टरों ने बाहर निकाली लेकिन युवक की दाईं आंख पूरी तरह से डैमेज हो गई है। युवक की हालत गंभीर है। घायल युवक का नाम दीपू है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। जिम के बहाने दोस्तों ने घर से बुलाया थाना मेहरबान की पुलिस को घायल दीपू के भाई विक्की निवासी कनीजा रोड गांव नूरवाला ने बताया कि 15 जुलाई की रात 8 बजे उसके भाई दीपू को जिम ले जाने के लिए उसके दोस्त आए। उस रात उसका भाई घर नहीं आया। 16 जुलाई सुबह मोहल्ले का एक बच्चा सुबह 6.30 बजे उनके घर आया। उसने उन्हें बताया कि दीपू मछली कालोनी में बेसुध हालत में चिकड़ में हुआ है। गोली लगने से दाईं आंख डेमेज विक्की ने कहा कि जब उन्होंने जाकर देखा तो दीपू खून से लथपथ गिरा हुआ था। उसके दाईं आंख पर गहरा जख्म था। दर्द से दीपू चीख रहा था। वह उसे तुरंत पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ ले गए। डाक्टरों ने जब उसके सिर के स्केन की तो सिर में गोली उन्हें मिली। दीपू का डाक्टरों ने आपरेशन किया है। सिर से गोली तो निकल गई है लेकिन आंख हमेशा के लिए डैमेज हो गई है। उसकी हालत क्रिटिकल है। थाना मेहरबान से ASI सुरजीत सिंह मामले की जांच कर रहे है। पुलिस ने आरोपी गुनीत सिंह, अमनदीप सिंह और सोनू के खिलाफ धारा 109,61(2),25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दीपू फैक्ट्री में फोल्डिंग मशीन चलाता था। उसकी हमलावरों से क्या दुश्मनी थी यह अभी पता नहीं चल सका। पुलिस इलाके में सीसीटीवी फूटेज खोज रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब विधानसभा का मानसून सेशन आज से:कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में, 4 तक चलेगा
पंजाब विधानसभा का मानसून सेशन आज से:कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में, 4 तक चलेगा पंजाब विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सेशन का आज (सोमवार) को आगाज होगा। सेशन के हंगोमदार रहने के आसार है। सेशन के पहले दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इनमें पदमश्री प्रसिद्व कवि सुरजीत पातर समेत कई विधायकों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शामिल है। हालांकि श्रद्धांजलि समारोह के बाद विधानक कामकाज होने की संभावना है। लेकिन इस बारे आखिरी फैसला बिजनेस सलाहकार कमेटी द्वारा लिया जाएगा। सेशन में अगर कामकाज होता है तो CM भगवंत मान हाजिर रह सकते हैं। सेशन चार सितंबर तक चलेगा। नशे व कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरेंगे सेशन दोपहर दो बजे शुरू होगा। इस दौरान पूर्व स्पीकर सुरजीत सिंह मिन्हास, पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह ढिल्लों, पूर्व राज्य मंत्री सुरजीत सिंह कोहली, पूर्व लोकसभा मेंबर कमल चौधरी, पूर्व राज्य सभा मेंबर गुरचरन कौर, पूर्व विधायक धनवंत सिंह, सरदूल सिंह,स्वतंत्रता सेनानी कश्मीर सिंह, हरदेव सिंह, जगदीश प्रसाद, अतेड़ा को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई चलेगी। अमन कानून व्यवस्था के मुद्दे, नशा तस्करी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा। कांग्रेस नेता और विधायक अरुणा चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी। बिगड़ती कानून व्यवस्था सबसे बड़े मुद्दों में से एक है। राज्य में हर रोज स्नैचिंग, चोरी और जबरन वसूली की घटनाएं हो रही हैं। सरकार पर हर महिला को 1000 रुपए प्रति माह देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहने का भी आरोप उन्होंने लगाया। आप सरकार ने पंजाब में महिलाओं को धोखा दिया। कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा कि आप सरकार ने राज्य में 18 कॉलेज स्थापित करने का वादा किया था। आप सरकार के ढाई साल बीत चुके हैं, लेकिन वे एक भी कॉलेज स्थापित करने के लिए जमीन नहीं खरीद पाए। भाजपा विधायक जंगी लाल महाजन ने कहा कि वे राज्य में चल रहे कथित अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाएंगे। कोटली ने कहा कि सत्र की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि तीन दिवसीय सत्र बहुत छोटा है। उन्होंने कहा कि जब आप सत्ता में नहीं थी, तो सदन में लोगों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लंबे सत्र की मांग करती थी। सेशन में यह बिल रहेंगे प्रमुख इस बार सेशन में मुख्य रूप में पंजाब पंचायत चुनाव नियम 1994 की धारा 12 में संशोधन, पंजाब फैमिली नियम 2010 में संशोधन, मालेरकोटला में नई सेशन अदालत व पंजाब सुपीरियर ज्यूडिशियल नियम 2007 में संशोधन शामिल है। सेशन में खेती पॉलिसी का मामला भी उठ सकता है। क्योंकि किसान इसको लेकर चंडीगढ़ में संघर्ष कर रहे हैं। इसके अलावा पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल 2024 लाया जाएगा। इसमें अवैध कॉलोनियों पर सख्ती पर 500 वर्ग गज तक के प्लॉटों पर एनओसी की शर्त खत्म की जाएगी।
पंजाब में रुकी AB-PMJA योजना:नड्डा ने कहा- दिल्ली में पार्टी की जयकार करना छोड़े, राज्य की स्थिति पर ध्यान दें सीएम मान
पंजाब में रुकी AB-PMJA योजना:नड्डा ने कहा- दिल्ली में पार्टी की जयकार करना छोड़े, राज्य की स्थिति पर ध्यान दें सीएम मान पंजाब में प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन (PHANA) की तरफ से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य (AB-PMJA) योजना के रोके जाने की केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने आलोचना की है। इस योजना के अलावा सरकार की सेहत बीमा योजनाओं के तहत कैशलेस उपचार को भी रोक दिया गया है। PHANA ने राज्य सरकार के 600 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान ना होने पर ये फैसला लिया था। PHNA ने दो दिन पहले ही कहा था कि पंजाब भर में निजी सेहत सुविधाएं इन योजनाओं में केवल तभी भाग लेगी, जब राज्य सरकार बकाया राशि का भुगतान कर देगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब के इन घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत की परिकल्पना आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को सुनिश्चित चिकित्सा कवर के साथ सहायता करने के लिए की गई थी। आज पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के तहत राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण, लोग मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच खो चुके हैं। नड्डा का सीएम मान से सवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मान की सरकार ने निजी अस्पतालों का बकाया क्यों नहीं चुकाया? चुनाव से पहले, उन्होंने कहा था कि बेहतर क्लिनिक और सेहत केंद्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। लेकिन आज, उनकी सरकार गरीबों के हित के लिए काम नहीं कर सकती है। दिल्ली छोड़ पंजाब पर ध्यान केंद्रित करें मुख्यमंत्री जेपी नड्डा ने सीएम मान पर तंज कंसते हुए कहा कि सीएम मान से अस्पतालों का बकाया जल्द से जल्द चुकाने का आग्रह करता हूं। क्योंकि कई परिवार खासकर हमारे मेहनती किसान, जो आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। दिल्ली में पार्टी इकाई की जय-जयकार करने के बजाय, सीएम मान को पंजाब की घटती स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना अच्छा रहेगा।
450 वर्षीय शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में युवाओं को सिखाई सुंदर दस्तार सजानी
450 वर्षीय शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में युवाओं को सिखाई सुंदर दस्तार सजानी भास्कर न्यूज | जालंधर सिख युवा पीढ़ी को दस्तार के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए जुझार खालसा सेवा दल के सहयोग से सिख यूथ क्लब और अमृत कंप्यूटर्स ने ‘सुंदर दस्तार सजाओ’ सिखलाई कैंप का आयोजन डेरा संतगढ़ कपूरथला रोड में किया। डेरे के मुख्य संचालक संत बाबा भगवान सिंह ने कहा कि कैंप 23 जुलाई से शुरू कर चार अगस्त तक जारी रहा। कैंप के दौरान प्रतिदिन शाम 7 से 8:30 बजे तक विभिन्न प्रकार की दस्तारें एवं दोमाला सजाने का प्रशिक्षण दिया गया। संत बाबा भगवान सिंह जी ने दस्तार सजाने वाले प्रतिभागियों और दस्तार सजाने का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को अपना आशीर्वाद देते हुए नई पीढ़ी को इसी तरह खूबसूरत दस्तार सजाने की प्रेरणा देते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। खूबसूरत दस्तार सजाने की सिखलाई देने वाले प्रशिक्षक मनबीर सिंह शाही, इशपाल सिंह, सहजप्रीत सिंह, प्रभजीत सिंह, दमनप्रीत सिंह और जसकरन सिंह ने कहा कि 450 वर्षीय शताब्दी श्री गुरु अमर दास जी के ज्योति ज्योत दिवस और श्री गुरु रामदास जी के गुरुता गद्दी दिवस को समर्पित शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में सुंदर दस्तार सजाओ कैंप लगाए जा रहे हैं। ये कैंप 28 सितंबर तक जारी रहेंगे। इस अवसर पर ज्ञानी सुरजीत सिंह सेवक ने बताया कि 15 अगस्त को संत बाबा भगवान सिंह जी के जन्म दिवस पर गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है जो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगे।