जेएच-2 से प्रतापपुरा तक 66 फुटी रोड होगी चौड़ी, डीसी की अधिकारियों संग हुई बैठक

जेएच-2 से प्रतापपुरा तक 66 फुटी रोड होगी चौड़ी, डीसी की अधिकारियों संग हुई बैठक

भास्कर न्यूज | जालंधर जालंधर हाइट्स-2 से प्रतापपुरा तक 66 फुटी सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही जालंधर के कई गांवों की सड़कें भी दोबारा बनाई जाएंगी। हाईवे और देहात एरिया में बनने वाली रोड के बीच आने वाले बिजली के पोल और हाइटेंशन तारों को हटाने के लिए सोमवार को डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने पीएसपीसीएल, लोक निर्माण विभाग और जालंधर विकास अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीसी ने कहा कि शहर व गांवों में चल रहे अलग-अलग प्रोजेक्टों के तहत रोड बनने से शहर की ट्रैफिक में सुधार होगा। इन प्रोजेक्टों में सड़कों की पांच साल के लिए संभाल, गांव कादियांवाली से गांव धनाल तक 1.84 किलोमीटर तक सड़क को चौड़ा करना और गांव फोलड़ीवाल से कादियांवाल तक 1.72 किलोमीटर तक सड़क को चौड़ा करना शामिल है। इस दौरान डीसी ने पीएसपीसीएल के अधिकारियों को सड़क से बिजली के खंभों और तारों को बदलने के काम में तेजी लाने संबंधित प्रगति रिपोर्ट पेश करने के भी आदेश िदए गए हैं। भास्कर न्यूज | जालंधर जालंधर हाइट्स-2 से प्रतापपुरा तक 66 फुटी सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही जालंधर के कई गांवों की सड़कें भी दोबारा बनाई जाएंगी। हाईवे और देहात एरिया में बनने वाली रोड के बीच आने वाले बिजली के पोल और हाइटेंशन तारों को हटाने के लिए सोमवार को डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने पीएसपीसीएल, लोक निर्माण विभाग और जालंधर विकास अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीसी ने कहा कि शहर व गांवों में चल रहे अलग-अलग प्रोजेक्टों के तहत रोड बनने से शहर की ट्रैफिक में सुधार होगा। इन प्रोजेक्टों में सड़कों की पांच साल के लिए संभाल, गांव कादियांवाली से गांव धनाल तक 1.84 किलोमीटर तक सड़क को चौड़ा करना और गांव फोलड़ीवाल से कादियांवाल तक 1.72 किलोमीटर तक सड़क को चौड़ा करना शामिल है। इस दौरान डीसी ने पीएसपीसीएल के अधिकारियों को सड़क से बिजली के खंभों और तारों को बदलने के काम में तेजी लाने संबंधित प्रगति रिपोर्ट पेश करने के भी आदेश िदए गए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर