चंडीगढ़ | विजिलेंस ब्यूरो ने औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन के मामले में वांछित आरोपी एवं पीएसआईईसी के उप मंडल इंजीनियर (एसडीई) स्वतेज सिंह को पकड़ा है। मामले में पहले ही फ्लाइंग स्क्वायड 1 थाना मोहाली में केस दर्ज किया था। दोषी ने मैसर्स गुरतेज इंडस्ट्रीज नामक फर्जी फर्म बनाई थी। आरोपी ने अपने बेटे मनरूप सिंह और रिश्तेदारों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर फर्म के नाम पर एक प्लॉट इंडस्ट्रियल फोकल पॉइंट अमृतसर में अलॉट किया था। आरोपी ने खुद मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया, जिसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा है। चंडीगढ़ | विजिलेंस ब्यूरो ने औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन के मामले में वांछित आरोपी एवं पीएसआईईसी के उप मंडल इंजीनियर (एसडीई) स्वतेज सिंह को पकड़ा है। मामले में पहले ही फ्लाइंग स्क्वायड 1 थाना मोहाली में केस दर्ज किया था। दोषी ने मैसर्स गुरतेज इंडस्ट्रीज नामक फर्जी फर्म बनाई थी। आरोपी ने अपने बेटे मनरूप सिंह और रिश्तेदारों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर फर्म के नाम पर एक प्लॉट इंडस्ट्रियल फोकल पॉइंट अमृतसर में अलॉट किया था। आरोपी ने खुद मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया, जिसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत:हिसार-पंचकूला, मोहाली के रहने वाले थे; पिछली गाड़ी में 3 बाल-बाल बचे
चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत:हिसार-पंचकूला, मोहाली के रहने वाले थे; पिछली गाड़ी में 3 बाल-बाल बचे हरियाणा के पंचकूला में रविवार सुबह चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर तेज स्पीड कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे कार में सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें हिसार और पंचकूला का 1-1 जबकि 2 मोहाली के रहने वाले हैं। मृतकों में 2 नाबालिग थे। वहीं इसके पीछे दूसरी गाड़ी में आ रहे उनके 3 दोस्तों की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस की जांच के मुताबिक कार का टायर फटा था, जिस वजह से वह बेकाबू हो गई। सुबह 5 बजे हाईवे पर हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। इनमें से 3 लोगों की लाशें सड़क पर पड़ी थीं जबकि चौथा व्यक्ति क्षतिग्रस्त कार के भीतर ही फंसा हुआ था। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। 2 गाड़ियों में 7 दोस्त थे, अगली कार का अचानक टायर फटा
पंचकूला पुलिस ने बताया कि 2 गाड़ियों में 7 दोस्त रविवार सुबह परवाणू से पंचकूला की तरफ आ रहे थे। आगे वरना कार (HR-26EK-0056 ) चल रही थी, जिसमें 4 दोस्त सवार थे। इनके पीछे वाली दूसरी गाड़ी में 3 दोस्त सवार थे। जब वे चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर आए तो सोलन-शिमला बाईपास पर आगे चल रही वरना कार का बायां टायर अचानक फट गया। कार बेकाबू होकर पहले एंगल से टकराई, फिर ट्रक में घुसी
इससे कार बेकाबू हो गई। कार के ब्रेक फेल हो गए। वह पहले हाईवे के किनारे लगे एंगल से टकराई। फिर सड़क के किनारे खड़े पंजाब नंबर के ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर लगते ही जोरदार धमाके जैसी आवाज आई। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां दौड़े। टक्कर से 2 लोग सड़क पर गिरे, तीसरा छत से उछला, धमाके जैसी आवाज आई
जब लोग वहां पहुंचे तो ट्रक से टक्कर के बाद लगे झटके से कार में सवार 2 दोस्त बाहर गिरे हुए हुए थे। तीसरा कार की छत टूटने के बाद उससे उछलकर 10 फुट दूर जाकर गिरा। चौथा कार के भीतर ही फंस गया। लोगों ने उनकी सांसें चैक की तो सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को निकाला, मृतकों में 2 नाबालिग निकले
इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला। चारों की लाश काे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पंचकूला के MDC सेक्टर 5 का वैभव यादव (16) पुत्र विपन यादव, हिसार का चिराग मलिक पुत्र सुधीर मलिक, मोहाली के पीरमुच्छला स्थित विक्टोरिया हाइट का आदिप अर्श अंसारी पुत्र एएस अंसारी और ढकोली का अदियन बंसल (17) पुत्र राजीव बंसल शामिल हैं। पीछे आती गाड़ी में सवार 3 की जान बची
वहीं इस कार के पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी में सवार 3 युवक बाल-बाल बच गए। जब वरना कार ट्रक से टकराई, तो पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी भी उससे टकरा गई। हालांकि उसे चला रहे युवक ने टक्कर देख पहले स्पीड पर कंट्रोल कर लिया, इससे तीनों की जान बाल-बाल बच गई। उन्हें मामूली चोटें लगी हैं। पुलिस बोली- हादसे की जांच कर रहे
इस बारे में पिंजौर पुलिस थाने के जांच अधिकारी यादविंदर सिंह ने कहा कि पूरे हादसे की जांच की जा रही है। इस मामले में जिसने भी लापरवाही की होगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है ताकि पता चल सके कि वह इतनी सुबह किस काम से कहां जा रहे थे। ***************** सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… जींद में पिकअप में घुसी कार, 2 की मौत, हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जाते समय हुआ हादसा हरियाणा के जींद में नेशनल हाईवे 152-डी पर हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे परिवार की कार जामनी के पास पिकअप गाड़ी में घुस गई। इसमें बुआ-भतीजे की मौत हो गई, जबकि परिवार के ही तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर) गोहाना में हादसे में युवक की मौत, बाजरा से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आया हरियाणा के सोनीपत में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गोहाना-सोनीपत रोड पर बाजरा से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह भिवानी का रहने वाला था। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है। फिलहाल हादसे व मृतक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। (पढ़ें पूरी खबर)

कंगना रनोट के किसान आंदोलन पर बयान से बवाल:पूर्व मंत्री बोले- BJP सांसद पर NSA लगा डिब्रूगढ़ जेल भेजो; पंजाब भाजपा ने पल्ला झाड़ा
कंगना रनोट के किसान आंदोलन पर बयान से बवाल:पूर्व मंत्री बोले- BJP सांसद पर NSA लगा डिब्रूगढ़ जेल भेजो; पंजाब भाजपा ने पल्ला झाड़ा भाजपा सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के किसान आंदोलन को दिए विवादित बयान पर पंजाब में बवाल बच गया है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने कंगना रनोट पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) लगा असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजने की मांग की है। कंगना के इंटरव्यू के बाद पूर्व मंत्री ने वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा- ”कंगना रनोट रोज पंजाब के नेताओं के खिलाफ जहर उगलती है। आज कंगना रनोट ने कहा, किसान खालिस्तानी हैं। देश के किसानों को गाली निकाली है। उसने कहा कि किसान आंदोलन के बीच मर्डर हुए, रेप हुए।” वेरका ने आगे कहा-” कंगना रनोट वह किसी की शह पर बोल रही है। BJP इसके लिए सफाई दे। वे भाजपा की चुनी गई MP है। वे कोई आम आर्टिस्ट नहीं है, वे एक एमपी है। भाजपा को सफाई देनी चाहिए। वेरका ने CM भगवंत मान से मांग करते हुए कहा-”मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करता हूं कि इसके खिलाफ इन्क्वायरी करके एफआईआर दर्ज की जाए। इसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की धाराओं में एफआईआर होनी चाहिए और इसे डिब्रूगढ़ जेल में भेजना चाहिए।” वहीं पंजाब भाजपा ने कंगना रनोट के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। पंजाब भाजपा के सीनियर नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि ये कंगना का निजी बयान है, इसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। कंगना बोली- किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैली
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थी। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। SGPC भी कर चुकी एफआईआर की मांग
SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया था कि सिखों के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए। यह फिल्म सिख विरोधी और पंजाब विरोधी शब्दावली के कारण विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनोट द्वारा जानबूझकर सिखों के चरित्रहरण करने के इरादे से बनाई गई है। जिसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता। एडवोकेट धामी ने कहा कि यह 1984 के महान शहीदों के बारे में सिख विरोधी कहानी बनाकर देश का अपमान करने का घृणित कार्य है। उन्होंने कहा कि देश 1984 की सिख विरोधी क्रूरता को कभी नहीं भूल सकता और जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले को श्री अकाल तख्त साहिब ने राष्ट्रीय शहीद घोषित किया है, जबकि कंगना रनोट की फिल्म उनके चरित्र को मारने की कोशिश कर रही है। कंगना पर सिखों की भावनाओं को भड़काने के आरोप
एडवोकेट धामी ने कहा कि कंगना रनोट अक्सर जानबूझकर सिखों की भावनाओं को भड़काने वाली बातें करती रही हैं। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल करने वाली कंगना रनोट के खिलाफ FIR भी दर्ज होनी चाहिए। सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचा रही है। सरकार को कंगना रनोट के खिलाफ फिल्म इमरजेंसी के जरिए सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करना चाहिए। धामी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इमरजेंसी फिल्म के जारी ट्रेलर से साफ है कि इसमें जानबूझकर सिखों के चरित्र को आतंकवादी के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो एक गहरी साजिश का हिस्सा है। ये खबर भी पढ़ें :- कंगना बोलीं- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए:सरकार कमजोर होती तो पंजाब बांग्लादेश बन जाता एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने कहा है कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। पूरी खबर पढ़ें… कंगना रनोट की नई फिल्म इमरजेंसी पर विवाद:पंजाब के सांसद बोले- सिखों को गलत तरीके से दिखाया, माहौल बिगड़ेगा; केंद्र रिलीज रोके हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से BJP सांसद, एक्ट्रेस कंगना रनोट अपकमिंग मूवी इमरजेंसी विवादों से घिर गई हैं। पंजाब के निर्दलीय सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

पटियाला लोकोमोटिव वर्कशॉप में टूटा लिफ्टिंग टेकल:इंजन के नीचे दबने से कर्मचारी की मौत, मैनेजमेंट सुरक्षा इंतजाम को कर रहा अनदेखा
पटियाला लोकोमोटिव वर्कशॉप में टूटा लिफ्टिंग टेकल:इंजन के नीचे दबने से कर्मचारी की मौत, मैनेजमेंट सुरक्षा इंतजाम को कर रहा अनदेखा पटियाला की लोको असेंबली शॉप में लिफ्टिंग टैकल टूटने के बाद कर्मचारी के ऊपर इंजन (लोको) गिर गया। भारी भरकम इंजन के नीचे कुचले जाने से कर्मचारी की मौत हो गई। घटना के बाद इंजन के नीचे कुचले गए रजनीश दुबे को पटियाला के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में ले जाने के दौरान मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद सभी कर्मचारियों ने शोक सभा की और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की है कि वर्कशॉप में हाई लेवल के सिक्योरिटी इंतजाम किए जाएं। यूनियन परिषद ने मैनेजमेंट पर लगाए आरोप यूनियन परिषद के सदस्यों ने कहा कि वर्कशॉप के अंदर सुरक्षा इंतजामों को लेकर लगातार मैनेजमेंट को लिखित में सूचित किया जाता रहा है। लेकिन मैनेजमेंट ने गंभीरता नहीं दिखाई, और इसी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। लगातार फैक्ट्री एक्ट की उलंघना के चलते ये दुर्घटना घटी है, और एक कर्मचारी को जान से हाथ धोना पड़ा। यहां लगातार कर्मचारियों की यूनियन ने मैनेजमेंट के पास सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपनी मांगे रखी है। कर्मचारी यूनियन ने रखी ये मांगें