रेवाड़ी में मंजीत और नितेश का आज होगा पोस्टमॉर्टम:हादसे से पहले मंजीत ने पिता को कॉल की; बोला-10 मिनट में घर आ रहा हूं, खरखड़ी में पसरा मातम

रेवाड़ी में मंजीत और नितेश का आज होगा पोस्टमॉर्टम:हादसे से पहले मंजीत ने पिता को कॉल की; बोला-10 मिनट में घर आ रहा हूं, खरखड़ी में पसरा मातम

हरियाणा में रेवाड़ी शहर से सटे आउटर बाइपास स्थित नेशनल हाइवे (NH-11) पर गांव खरसानकी के निकट हुए सड़क हादसे में मारे गए नितेश और मंजीत दोनों के शव का बुधवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होगा। रामपुरा थाना पुलिस ने मंजीत के पिता पूर्व सरपंच मुकेश कुमार की शिकायत पर आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया हैं। वहीं दूसरी तरफ दो युवकों की मौत के बाद गांव खरखड़ी में मातम पसरा हुआ है। दोनों युवक अपने परिवार में इकलौते चिराग थे। मृतक मंजीत के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम हादसे से पहले उनके बेटे मंजीत से उनकी फोन पर बात हुई थी। उसने 10 मिनट में घर आने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही एक्सीडेंट हो गया और उसके बेटे मंजीत और दोस्त नितेश की मौत हो गई। परिवार के मुताबिक, मंजीत और नितेश काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी। साथ ही दोनों अब नौकरी की तैयारी में लगे हुए थे। दोनों रेवाड़ी आ रहे थे, रास्ते में हादसा हुआ बता दें कि गांव खरखड़ी निवासी मंजीत (24) और नितेश (23) दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों मंगलवार की देर शाम आई-20 कार में सवार होकर रेवाड़ी शहर में किसी काम से आ रहे थे। दोनों रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे के आउटर बाइपास स्थित खरसानकी पहुंचे तो सामने से पानी का एक टैंकर आ रहा था। आरोप है कि टैंकर चालक ने उनकी कार को सीधे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं टैंकर का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार के अंदर फंसे दोनों हादसे में मंजीत और नितेश दोनों कार के अंदर फंस गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद जब दोनों को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सेक्टर-3 और गांव भाड़ावास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों चौकी की पुलिस काफी देर तक एरिया को लेकर उलझी रही, लेकिन जब बाद में क्लियर हुआ कि इलाका गांव भाड़ावास चौकी के अधीन आता है तो पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मुकेश कुमार की शिकायत पर टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा में रेवाड़ी शहर से सटे आउटर बाइपास स्थित नेशनल हाइवे (NH-11) पर गांव खरसानकी के निकट हुए सड़क हादसे में मारे गए नितेश और मंजीत दोनों के शव का बुधवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होगा। रामपुरा थाना पुलिस ने मंजीत के पिता पूर्व सरपंच मुकेश कुमार की शिकायत पर आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया हैं। वहीं दूसरी तरफ दो युवकों की मौत के बाद गांव खरखड़ी में मातम पसरा हुआ है। दोनों युवक अपने परिवार में इकलौते चिराग थे। मृतक मंजीत के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम हादसे से पहले उनके बेटे मंजीत से उनकी फोन पर बात हुई थी। उसने 10 मिनट में घर आने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही एक्सीडेंट हो गया और उसके बेटे मंजीत और दोस्त नितेश की मौत हो गई। परिवार के मुताबिक, मंजीत और नितेश काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी। साथ ही दोनों अब नौकरी की तैयारी में लगे हुए थे। दोनों रेवाड़ी आ रहे थे, रास्ते में हादसा हुआ बता दें कि गांव खरखड़ी निवासी मंजीत (24) और नितेश (23) दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों मंगलवार की देर शाम आई-20 कार में सवार होकर रेवाड़ी शहर में किसी काम से आ रहे थे। दोनों रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे के आउटर बाइपास स्थित खरसानकी पहुंचे तो सामने से पानी का एक टैंकर आ रहा था। आरोप है कि टैंकर चालक ने उनकी कार को सीधे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं टैंकर का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार के अंदर फंसे दोनों हादसे में मंजीत और नितेश दोनों कार के अंदर फंस गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद जब दोनों को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सेक्टर-3 और गांव भाड़ावास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों चौकी की पुलिस काफी देर तक एरिया को लेकर उलझी रही, लेकिन जब बाद में क्लियर हुआ कि इलाका गांव भाड़ावास चौकी के अधीन आता है तो पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मुकेश कुमार की शिकायत पर टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर