भास्कर न्यूज | जालंधर गुग्गा पीर वेल्फेयर सोसायटी रेलवे फाटक अड्डा होशियारपुर चौक की ओर से 28 अगस्त को 14वां वार्षिक सामूहिक विवाह समारोह करवाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में सोसायटी के सदस्यों की पहली मीटिंग प्रधान राजिंदर पाल वर्मा की अध्यक्षता की गई। सोसायटी के प्रधान राजिन्द्र पाल वर्मा, महासचिव मक्खन सिंह, वाईस प्रैज़ीडैंट सुनील मदान, खजानची सतीश मल्होत्र, वाइस चेयरमैन जीवन कुमार हैप्पी और एडवाइजर एसके कपूर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 28 अगस्त दिन बुधवार को प्रात: 11 बजे 11 जोड़ों की शादियां करवाई जाएंगी। यहां वरिंदर कपूर, निपुन भंडारी, विवेक मल्होत्र, दलीप कुमार, नवीन सेठ, विमल राय, गिरीश कुमार, शाम लाल आदि उपस्थित रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर गुग्गा पीर वेल्फेयर सोसायटी रेलवे फाटक अड्डा होशियारपुर चौक की ओर से 28 अगस्त को 14वां वार्षिक सामूहिक विवाह समारोह करवाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में सोसायटी के सदस्यों की पहली मीटिंग प्रधान राजिंदर पाल वर्मा की अध्यक्षता की गई। सोसायटी के प्रधान राजिन्द्र पाल वर्मा, महासचिव मक्खन सिंह, वाईस प्रैज़ीडैंट सुनील मदान, खजानची सतीश मल्होत्र, वाइस चेयरमैन जीवन कुमार हैप्पी और एडवाइजर एसके कपूर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 28 अगस्त दिन बुधवार को प्रात: 11 बजे 11 जोड़ों की शादियां करवाई जाएंगी। यहां वरिंदर कपूर, निपुन भंडारी, विवेक मल्होत्र, दलीप कुमार, नवीन सेठ, विमल राय, गिरीश कुमार, शाम लाल आदि उपस्थित रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जगराओं की मंडी में नहीं बची जगह:खुले आसमान के नीचे पड़ा पौने 2 लाख बोरी धान, आढ़तियों ने खरीदारी करने से किया मना
जगराओं की मंडी में नहीं बची जगह:खुले आसमान के नीचे पड़ा पौने 2 लाख बोरी धान, आढ़तियों ने खरीदारी करने से किया मना एशिया की दूसरी सबसे बड़ी आनाज मंडी जगराओं में धान की धीमी गति से खरीद के कारण मंडी में खुले आसमान के नीचे पौने 2 लाख बोरी धान पड़ा है। ऐसे में अगर और धान खरीदा गया तो उसे कहां रखा जाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कन्हैया गुप्ता ने कहा कि लिफ्टिंग ना होने के कारण मंडी में हालात बद से बद्दतर बन चुके हैं। एशिया की दूसरी सब से बड़ी आनाज मंडी में पौने 2 लाख धान की बोरिया पड़ी हैं। मंडी में इस समय हालात यह बन चुके हैं कि पैर रखने को जगह नहीं बची है। उन्होंने कहा कि जिस धान की खरीद हो चुकी है, उसे बोरियों में भरकर मंडी में ढेर बनाकर लगा दिया गया है। जिस कारण मंडी में धान की बोरिया ही बोरियां नजर आ रही है। फसल उतारने को नहीं मिल रही जगह हालात यह बन चुके हैं कि किसानों को अपनी फसल उतारने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंडी में पड़ा धान उठाया नहीं जा रहा। ऐसे में अगर मंडी में और धान आता है तो उसे आढ़ती कहां पर रखेगा, इसे को लेकर आढ़ती एसोसिएशन ने फैसला किया है कि और धान नहीं लिया जाएगा। प्रधान कन्हैया ने कहा कि खरीद एजेसियों द्वारा खरीदे धान की लिफ्टिंग ना करवाने के कारण आढ़ती को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गेहूं के सीजन में लिफ्टिंग लेट होने के कारण आढ़ती ने नुकसान झेला था, लेकिन इस बार आढ़ती नुकसान नहीं झेल सकते। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक खरीद की गई फसल को 72 घंटों में फसल को उठाना जरूरी है। लेकिन खरीद एजेंसियां इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने साफ कहा जब तक सरकार 72 घंटों में लिफ्टिंग काम यकीनी नहीं करती, तब तक आढ़ती अपना काम बंद रखेंगे। वहीं खुले आसमान के नीचे पड़े माल की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी।
नवांशहर में गुरुद्वारा साहिब में लगी आग:गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरुप क्षतिग्रस्त, गोइंदवाल साहिब ले जाया गया
नवांशहर में गुरुद्वारा साहिब में लगी आग:गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरुप क्षतिग्रस्त, गोइंदवाल साहिब ले जाया गया नवांशहर उप मंडल बलाचौर के गांव महमूदपुर मंडार गुरुद्वारा साहिब में रात को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब जी क्षतिग्रस्त हो गए। एसजीपीसी सदस्य और सदर थाना बलाचौर पुलिस पहुंची और गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीनों स्वरूपों को अपने कब्जे में लिया और आज गोइंदवाल साहिब ले गए। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा साहिब को बंद करने से पहले गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को रोजाना की तरह सुख आसन कक्ष में रखा गया और उसके बाद दीवार वाला पंखा चालू रह गया। रात के समय दीवार खराब हो गया, तभी वहां आग लग गई। आग धीरे-धीरे सुख आसन और गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों तक पहुंच गई, जिससे गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को आग से कुछ नुकसान हुआ। सुबह जब पाठी सिंह आए और उन्होंने देखा कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर से धुआं निकल रहा है, तो अन्य लोगों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया और गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को नीचे वाले कमरे में लाया गया और गद्दे और चादरें बाहर रखी गईं। गनीमत रही कि गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को सिर्फ आग से थोड़ा नुकसान हुआ, नहीं तो गुरु ग्रंथ साहब जलकर राख हो जाते। एसजीपीसी सदस्य मौके पर बताया गया और एजीपीसी सदस्य और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूपों को कब्जे में ले लिया और गुरुद्वारा साहिब के एक कमरे में रख दिया, जो आज अरदास के बाद गोइंदवाल साहिब के लिए पालकी साहिब में रखा गया, संगत ने भारी संख्या में पहुंच कर नम आंखों के साथ भेजा।
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खैर प्रशासक से मिली:राजभवन में हुई दोनों की मुलाकात, अहम मानी जा रही है मीटिंग
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खैर प्रशासक से मिली:राजभवन में हुई दोनों की मुलाकात, अहम मानी जा रही है मीटिंग भारतीय जनता पार्टी की सीनियर नेता व पूर्व सांसद किरण खेर ने पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब कटारिया से मुलाकात की है। यह मुलाकात राजभवन में हुई है। किरण खेर ने खुद मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी है। इसके अलावा उनकी तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि गत दिवस ही चंडीगढ़ प्रशासक ने चंडीगढ़ के अधिकारियों से मीटिंग की थी। साथ ही कामकाज का रिव्यू शुरू किया था। अफसरों को फील्ड में उतरने की दी थी हिदायत शनिवार को प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ के अफसरों से मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ किया था कि उन्हें कमरों से निकलकर जनता के बीच जाना होगा। मीटिंग में उन्होंने 20 विभागों के कामकाज और भविष्य के प्रोजेक्टों को लेकर जायजा जिया। उन्होंने सभी विभागों को इंटर डिपार्टमेंटल मीटिंग करने का सुझाव भी दिया। ताकि एक विभाग को दूसरे विभाग के बारे में जानकारी मिल पाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करे। ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े। 24 घंटे पानी के प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर प्रशासक भी कुछ दिन पहले मनीमाजरा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किए गए पानी के प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस प्रोजेक्ट गंभीरता से ले। प्रोजेक्ट में आ रही समस्याओं को चैलेंज के रूप में लेकर हल किया जाए।