<p style=”text-align: justify;”><strong>Dilip Jaiswal:</strong> सम्राट चौधरी के बाद अब दिलीप जायसवाल बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने. दिलीप जायसवाल अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसकी घोषणा पार्टी ने कर दी है. बता दें कि एनडीए में सीएम नीतीश के शामिल होने के बाद सम्राट चौधरी को बीजेपी ने डिप्टी सीएम बनाया था. इसके बाद से कहा जा रहा था कि बीजेपी किसी दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है. अब <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के बाद बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. इसको लेकर पार्टी ने लेटर भी जारी किया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Dilip Jaiswal:</strong> सम्राट चौधरी के बाद अब दिलीप जायसवाल बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने. दिलीप जायसवाल अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसकी घोषणा पार्टी ने कर दी है. बता दें कि एनडीए में सीएम नीतीश के शामिल होने के बाद सम्राट चौधरी को बीजेपी ने डिप्टी सीएम बनाया था. इसके बाद से कहा जा रहा था कि बीजेपी किसी दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है. अब <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के बाद बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. इसको लेकर पार्टी ने लेटर भी जारी किया है.</p> बिहार एमपी के दौरे पर यरूशलम की चर्चित मस्जिद के चीफ इमाम, इस शहर की जमकर तारीफ की
Related Posts
पंजाबी सिंगर दिलजीत का दिल-लूमिनाटी इंडिया कॉन्सर्ट विवादों में:लॉ-स्टूडेंट फैन ने भेजा नोटिस; आरोप-समय से पहले लाइव हुए टिकट; रेट में हेराफेरी
पंजाबी सिंगर दिलजीत का दिल-लूमिनाटी इंडिया कॉन्सर्ट विवादों में:लॉ-स्टूडेंट फैन ने भेजा नोटिस; आरोप-समय से पहले लाइव हुए टिकट; रेट में हेराफेरी पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर को लेकर इस वक्त काफी चर्चा में है। दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक इंडिया में 10 जगह पर बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। इस टूर को दिल-लूमिनाटी (Dil-Luminati) नाम दिया गया है। सभी कॉन्सर्ट्स में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। मगर उक्त कॉन्सर्ट की टिकटों के रेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि दिलजीत का उक्त शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। ऐसे में एकदम से आए टिकट के रेट में उछाल को लेकर उनकी एक फैंस ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। दिलजीत के अलावा ये नोटिस जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया है। दिल्ली की लॉ स्टूडेंट ने भेजा नोटिस बता दें कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल्ली में 26 अक्टूबर को है। दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजा हैं। दिलजीत की एक रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की फैन ने ये नोटिस भेजा है। नोटिस में कपूर ने कहा है कि टूर से पहले टिकटों के कीमतों पर हेराफेरी की गई है, जो एक अनुचित व्यापार का व्यवहार है। साथ ही कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बता दें कि जिस लड़की ने नोटिस भेजा है, वह दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वो अपने फेवरेट स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, जिससे निराश होकर उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया और दिलजीत को नोटिस भेज दिया। हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में दिलजीत के शो होंगे। नोटिस में फैन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप कपूर द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 12 सितंबर दोपहर 1 बजे टिकट बुकिंग का समय अनाउंस किया गया था। मगर दोपहर 12.59 बजे टिकटें उपलब्ध करवा दी गई। जिसकी वजह से सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के अंदर टिकट बुक कर लिए और बाद में लोगों को टिकट नहीं मिला। अर्ली-बर्ड पास लेने के लिए ही अपना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाया था। हालांकि, उनके अकाउंट से पैसे कटने के बावजूद उन्हें पास नहीं मिल पाया और बाद में अमाउंट रिफंड कर दिया गया। ऐसे में समय से पहले टिकट लाइव होने से वह टिकट नहीं ले पाई। टिकटों की कालाबाजारी प्रमोट करने के आरोप लीगल नोटिस में कपूर ने कहा कि ऐसा करने से टिकटों की कालाबाजारी प्रमोट की गई है। क्योंकि अचानक टिकटों का एक मिनट पहले लाइव आ जाना, कीमतों में एक बड़ा उछाल लाता है। ऐसे में उनकी कीमतों में बड़े लेवल को हेराफेरी होती है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत ये गलत प्रैक्टिस की गई है, इससे जमाखोरी होती है। बाद में जमाखोर उक्त टिकटों को ज्यादा पैसों में बेचते हैं।
त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन लखनऊ से होकर चलेगी:हरिद्वार-दिल्ली के यात्रियों को सुविधा; अयोध्या एक्सप्रेस में बढ़ेंगे अतिरिक्त कोच
त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन लखनऊ से होकर चलेगी:हरिद्वार-दिल्ली के यात्रियों को सुविधा; अयोध्या एक्सप्रेस में बढ़ेंगे अतिरिक्त कोच त्योहारी सीजन में रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। हावड़ा और हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है। इसके साथ ही चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेनें लखनऊ मंडल से होकर गुजरेंगी। अक्तूबर से नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा कि 04312 हरिद्वार हावड़ा स्पेशल 10, 17, 24, 31 अक्तूबर, 7 और 14 नवंबर को हरिद्वार से दोपहर 12:30 बजे चलकर लखनऊ रात 11 बजे पहुंचेगी। अगली शाम 5:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में 04311 हावड़ा हरिद्वार स्पेशल 11, 18, 25 अक्तूबर, एक, आठ व 15 नवंबर को हावड़ा से शाम सात बजे चलकर लखनऊ दोपहर 1:40 बजे पहुंचेगी। हरिद्वार रात 11:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में थर्ड एसी के 15 कोच रहेंगे। दिल्ली से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04058 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 24, 28, 31 अक्तूबर और 4, 7, 11 और 14 नवंबर को आनंद विहार से रात सवा 11 बजे चलकर लखनऊ सुबह 9:25 बजे और मुजफ्फरपुर रात सवा नौ बजे पहुंचेगी। वापसी में 04057 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल 25, 29 अक्तूबर,1,5,8,12, 15 नवंबर को मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे चलकर लखनऊ अगली सुबह 11:50 बजे और आनंद विहार रात 11:30 बजे पहुंचेगी। अयोध्या एक्सप्रेस और पद्मावत में अतिरिक्त कोच
14207 पद्मावत एक्सप्रेस में मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से 3 से 12 अक्तूबर, 15 अक्तूबर से 17 नवंबर और 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में दिल्ली जंक्शन से छह से 15 अक्तूबर व 18 अक्तूबर से 20 नवंबर तक स्लीपर की एक-एक बोगी अतिरिक्त लगेगी। 14205 अयोध्या एक्सप्रेस में अयोध्या कैंट से 5 से 14 अक्तूबर व 17 अक्तूबर से 19 नवंबर तक और 14206 अयोध्या एक्सप्रेस में दिल्ली जंक्शन से चार से 13 अक्टूबर और 16 अक्तूबर से 18 नवंबर तक स्लीपर की एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
पांवटा में बादल फटा, एक की माैत; शिमला में मूसलाधार बारिश
प्रदेश की राजधानी शिमला, सिरमौर सहित अन्य भागों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सिरमौर के…