संसद के मानसून सत्र का शुक्रवार (26 जुलाई) को पांचवां दिन है। लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी ने हिसार के मुद्दे उठाए। सांसद ने हिसार दूरदर्शन, किसानों से जुड़े, हिसार एयरपोर्ट, RRTS (रिजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम ), कैंसर अस्पताल और रेल कोच फैक्ट्री जैसे मुद्दे उठाए। जयप्रकाश जेपी ने हरियाणा के एकमात्र एयरपोर्ट के निमार्ण पर सरकार को घेरा। जेपी ने सदन में पूछा हिसार में एयरपोर्ट का 8 बार उद्घाटन हो चुका है। मगर आज तक एयरपोर्ट शुरू नहीं हो पाया। कभी शिलान्यास होता है] कभी उद्घाटन। यहां आज तक पता नहीं चला कि कौन सा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। कभी कहा जाता है यहां कार्गो एयरपोर्ट बनेगा, कभी इंटरनेशनल तो कभी नेशनल एयरपोर्ट कहा जाता है। जेपी ने कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर हिसार की जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। सांसद जयप्रकाश ने बजट पर चर्चा करते हुए कि यह बजट धनवानों के लिए बनाया गया है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। MSP पर बनी कमेटी में किसान शामिल नहीं
जेपी ने किसानों की मांग उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री कह रहे थे कि MSP पर हमने वादा नहीं किया। मगर, केंद्र सरकार ने MSP पर कमेटी बनाने की घोषणा की थी। मगर आज तक किसान मोर्चा के लोगों के उसमें शामिल नहीं किया गया। 3-3 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं, मगर आज तक मुआवजा नहीं मिला। इससे किसान विरोधी सरकार और क्या हो सकती है। प्रधानमंत्री किसान निधि 2019 में जब शुरू की गई उस समय डीजल का भाव 65 रुपए था और आज डीजल का भाव 100 रुपए प्रति लीटर है और आज भी किसान सम्मान निधि 6000 रुपए सालाना दी जा रही है। किसान के साथ सरकार ने बेईमानी की और जवान के साथ सरकार ने बेईमानी की है। जेपी ने सदन में पूछे यह सवाल
1. हरियाणा में कैंसर रिसर्च सेंटर बनना था। हरियाणा सरकार ने 300 एकड़ से ज्यादा जमीन भारत सरकार को दी। मगर, केंद्र में NDA की सरकार ने प्रोजेक्ट को आधा कर दिया गया। 2. रेवाड़ी एम्स को लेकर 7 साल से ड्रामा किया जा रहा है। आज तक उसमें एक ईंट रखने के सिवा कुछ नहीं किया गया। 3. हिसार में हमने दूरदर्शन केंद्र बनाया, मैं केंद्र में मंत्री था तब यह केंद्र बनाया गया। मगर, सरकार ने इसे बंद करने का काम किया। यह केंद्र चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है। 4. RRTS (रिजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम ) रेल दिल्ली से हिसार जानी थी और दिल्ली से होकर पानीपत जानी थी वो प्रोजेक्ट हमारा तैयार किया गया था। मगर
NDA सरकार में एक पैसे का फंड उसमें नहीं दिया गया। 5. रेल कोच फैक्ट्री जो सोनीपत में बननी थी उसका कोई अता-पता नहीं। इससे नौजवानों को रोजगार मिलता। मगर इस फैक्ट्री में क्या बना आज तक पता नहीं। संसद के मानसून सत्र का शुक्रवार (26 जुलाई) को पांचवां दिन है। लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी ने हिसार के मुद्दे उठाए। सांसद ने हिसार दूरदर्शन, किसानों से जुड़े, हिसार एयरपोर्ट, RRTS (रिजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम ), कैंसर अस्पताल और रेल कोच फैक्ट्री जैसे मुद्दे उठाए। जयप्रकाश जेपी ने हरियाणा के एकमात्र एयरपोर्ट के निमार्ण पर सरकार को घेरा। जेपी ने सदन में पूछा हिसार में एयरपोर्ट का 8 बार उद्घाटन हो चुका है। मगर आज तक एयरपोर्ट शुरू नहीं हो पाया। कभी शिलान्यास होता है] कभी उद्घाटन। यहां आज तक पता नहीं चला कि कौन सा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। कभी कहा जाता है यहां कार्गो एयरपोर्ट बनेगा, कभी इंटरनेशनल तो कभी नेशनल एयरपोर्ट कहा जाता है। जेपी ने कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर हिसार की जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। सांसद जयप्रकाश ने बजट पर चर्चा करते हुए कि यह बजट धनवानों के लिए बनाया गया है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। MSP पर बनी कमेटी में किसान शामिल नहीं
जेपी ने किसानों की मांग उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री कह रहे थे कि MSP पर हमने वादा नहीं किया। मगर, केंद्र सरकार ने MSP पर कमेटी बनाने की घोषणा की थी। मगर आज तक किसान मोर्चा के लोगों के उसमें शामिल नहीं किया गया। 3-3 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं, मगर आज तक मुआवजा नहीं मिला। इससे किसान विरोधी सरकार और क्या हो सकती है। प्रधानमंत्री किसान निधि 2019 में जब शुरू की गई उस समय डीजल का भाव 65 रुपए था और आज डीजल का भाव 100 रुपए प्रति लीटर है और आज भी किसान सम्मान निधि 6000 रुपए सालाना दी जा रही है। किसान के साथ सरकार ने बेईमानी की और जवान के साथ सरकार ने बेईमानी की है। जेपी ने सदन में पूछे यह सवाल
1. हरियाणा में कैंसर रिसर्च सेंटर बनना था। हरियाणा सरकार ने 300 एकड़ से ज्यादा जमीन भारत सरकार को दी। मगर, केंद्र में NDA की सरकार ने प्रोजेक्ट को आधा कर दिया गया। 2. रेवाड़ी एम्स को लेकर 7 साल से ड्रामा किया जा रहा है। आज तक उसमें एक ईंट रखने के सिवा कुछ नहीं किया गया। 3. हिसार में हमने दूरदर्शन केंद्र बनाया, मैं केंद्र में मंत्री था तब यह केंद्र बनाया गया। मगर, सरकार ने इसे बंद करने का काम किया। यह केंद्र चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है। 4. RRTS (रिजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम ) रेल दिल्ली से हिसार जानी थी और दिल्ली से होकर पानीपत जानी थी वो प्रोजेक्ट हमारा तैयार किया गया था। मगर
NDA सरकार में एक पैसे का फंड उसमें नहीं दिया गया। 5. रेल कोच फैक्ट्री जो सोनीपत में बननी थी उसका कोई अता-पता नहीं। इससे नौजवानों को रोजगार मिलता। मगर इस फैक्ट्री में क्या बना आज तक पता नहीं। हरियाणा | दैनिक भास्कर