भक्तों ने किया मां बगलामुखी जी का हवन

भक्तों ने किया मां बगलामुखी जी का हवन

भास्कर न्यूज | जालंधर श्री राजराजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर, कोट सदीक मंदिर कॉलोनी नजदीक गाखलां पुल की ओर से निशुल्क मां बगलामुखी जी का हवन किया गया। विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। विद्वानों ने भक्तों को कहा कि क्रोध व्यक्ति को खत्म कर देता है। हमें अपने जीवन में क्रोध को नहीं लाना चाहिए, क्योंकि क्रोध से व्यक्ति अपने सभी रिश्ते-नाते भूल जाता है, जिससे व्यक्ति के शरीर का नाश होता है। इसलिए हमें अपनी इंद्रियों को वश में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को क्रोध पांच मिनट के लिए आता है लेकिन इस पांच मिनट से ही व्यक्ति सब कुछ खत्म कर लेता है। इस दौरान यहां पं. अविनाश गौतम, पं. राजेश शर्मा, सौरव, पकंज नैय्यर, नीरज कपूर, प्रवेश कपूर, विक्रम भसीन, आदित्य भसीन, अनिल चड्ढा, संजीव चड्ढा, राजेश शर्मा, मुकेश चौधरी, साजन, प्रदीप, परनीत व अन्य मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर श्री राजराजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर, कोट सदीक मंदिर कॉलोनी नजदीक गाखलां पुल की ओर से निशुल्क मां बगलामुखी जी का हवन किया गया। विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। विद्वानों ने भक्तों को कहा कि क्रोध व्यक्ति को खत्म कर देता है। हमें अपने जीवन में क्रोध को नहीं लाना चाहिए, क्योंकि क्रोध से व्यक्ति अपने सभी रिश्ते-नाते भूल जाता है, जिससे व्यक्ति के शरीर का नाश होता है। इसलिए हमें अपनी इंद्रियों को वश में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को क्रोध पांच मिनट के लिए आता है लेकिन इस पांच मिनट से ही व्यक्ति सब कुछ खत्म कर लेता है। इस दौरान यहां पं. अविनाश गौतम, पं. राजेश शर्मा, सौरव, पकंज नैय्यर, नीरज कपूर, प्रवेश कपूर, विक्रम भसीन, आदित्य भसीन, अनिल चड्ढा, संजीव चड्ढा, राजेश शर्मा, मुकेश चौधरी, साजन, प्रदीप, परनीत व अन्य मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर