भास्कर न्यूज | जालंधर श्री राजराजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर, कोट सदीक मंदिर कॉलोनी नजदीक गाखलां पुल की ओर से निशुल्क मां बगलामुखी जी का हवन किया गया। विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। विद्वानों ने भक्तों को कहा कि क्रोध व्यक्ति को खत्म कर देता है। हमें अपने जीवन में क्रोध को नहीं लाना चाहिए, क्योंकि क्रोध से व्यक्ति अपने सभी रिश्ते-नाते भूल जाता है, जिससे व्यक्ति के शरीर का नाश होता है। इसलिए हमें अपनी इंद्रियों को वश में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को क्रोध पांच मिनट के लिए आता है लेकिन इस पांच मिनट से ही व्यक्ति सब कुछ खत्म कर लेता है। इस दौरान यहां पं. अविनाश गौतम, पं. राजेश शर्मा, सौरव, पकंज नैय्यर, नीरज कपूर, प्रवेश कपूर, विक्रम भसीन, आदित्य भसीन, अनिल चड्ढा, संजीव चड्ढा, राजेश शर्मा, मुकेश चौधरी, साजन, प्रदीप, परनीत व अन्य मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर श्री राजराजेश्वरी कामाख्या देवी मंदिर, कोट सदीक मंदिर कॉलोनी नजदीक गाखलां पुल की ओर से निशुल्क मां बगलामुखी जी का हवन किया गया। विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। विद्वानों ने भक्तों को कहा कि क्रोध व्यक्ति को खत्म कर देता है। हमें अपने जीवन में क्रोध को नहीं लाना चाहिए, क्योंकि क्रोध से व्यक्ति अपने सभी रिश्ते-नाते भूल जाता है, जिससे व्यक्ति के शरीर का नाश होता है। इसलिए हमें अपनी इंद्रियों को वश में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को क्रोध पांच मिनट के लिए आता है लेकिन इस पांच मिनट से ही व्यक्ति सब कुछ खत्म कर लेता है। इस दौरान यहां पं. अविनाश गौतम, पं. राजेश शर्मा, सौरव, पकंज नैय्यर, नीरज कपूर, प्रवेश कपूर, विक्रम भसीन, आदित्य भसीन, अनिल चड्ढा, संजीव चड्ढा, राजेश शर्मा, मुकेश चौधरी, साजन, प्रदीप, परनीत व अन्य मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पर्ल ग्रुप के मालिक का आज अंतिम संस्कार:निर्मल सिंह भंगू के परिवार ने जारी किया पब्लिक नोटिस, कहा- निवेशक का पैसा लौटाएंगे
पर्ल ग्रुप के मालिक का आज अंतिम संस्कार:निर्मल सिंह भंगू के परिवार ने जारी किया पब्लिक नोटिस, कहा- निवेशक का पैसा लौटाएंगे पंजाब के रहने वाले पर्ल ग्रुप के मालिक व 45 हजार करोड़ घोटाले के मास्टरमाइंड निर्मल सिंह भंगू का आज चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। रविवार रात दिल्ली में उनकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने पब्लिक नोटिस कर निवेषकों के पैसे लौटाने की बात कही है। ये पब्लिक नोट उनकी बेटी बरिंदर कौर भंगू की तरफ से जारी किया गया। जनवरी 2016 में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने भंगू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। रविवार रात तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के DDU अस्पताल में लाया गया। शाम 7.50 बजे उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भंगू पर आरोप था कि उसने पोंजी स्कीम्स से करोड़ों का साम्राज्य इकट्ठा किया। भंगू ने 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को ऐसी स्कीम्स में फंसा कर हजारों करोड़ रुपए इकट्ठा किए और उसे विदेश में इन्वेस्ट कर दिया। जांच शुरू हुई तो जनवरी 2016 को CBI ने निर्मल सिंह को पकड़ लिया। इसके बाद जांच एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने भी की। जानें क्या लिखा है पब्लिक नोटिस में अत्यंत दुःख के साथ निर्मल सिंह भंगू के 25 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में चिकित्सा उपचार के दौरान निधन के बारे में सूचित करते हैं। उनकी आत्मा सभी को दर्द और दुख की खाई में छोड़कर दुनिया से चली गई। मैं, बरिंदर कौर भंगू, स्वर्गीय सरदार निर्मल सिंह भंगू की बेटी, अत्यंत शोक संतप्त और शोकाकुल पर्ल्स ग्रुप परिवार की ओर से संवाद करती हूं और अपने मूल्यवान निवेशकों के साथ इस अकल्पनीय नुकसान की खबर साझा करती हूं। निर्मल सिंह भंगू का जीवन पर्ल्स ग्रुप के प्रत्येक निवेशक को पैसे चुकाने के एक एकल, अटूट सपने के लिए समर्पित था। दिवंगत निर्मल सिंह भंगू पीएसीएल लिमिटेड और पीजीएफ लिमिटेड के निवेशकों को धन की वापसी से संबंधित मुद्दों पर भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विचार किया जा रहा है, जिन्होंने 02 समितियां (लोढ़ा समिति और स्पेशल कमेटी) भी बनाई हैं। पीएसीएल लिमिटेड और पीजीएफ लिमिटेड के निवेशकों को धन की वापसी इन्हीं कमेटियों की निगरानी में की जाएगी। पर्ल्स ग्रुप परिवार की ओर से और अपने पिता के सम्मान में, मैं आपको अपना अटूट समर्थन देने और प्रत्येक निवेशक को पैसे के पुनर्भुगतान के संबंध में न्यायिक या अर्ध-न्यायिक अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देती हूं। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगी जब तक कि मैं अपने पिता के सपने को, जिसके लिए वह जीए और मर गए, को सच होते नहीं देख लेती। पीएसीएल लिमिटेड के साथ-साथ पीजीएफ लिमिटेड के प्रत्येक निवेशक को यह मेरा आश्वासन है कि मैं आपके अधिकारों की रक्षा करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ूंगी और जब तक आप सभी को भुगतान नहीं मिल जाता, मैं हमेशा आपके हित को बरकरार रखूंगी। 1980 में खोली खुद की कंपनी 70 के दशक में भंगू नौकरी की तलाश में कोलकाता चला गया। जहां उसने एक फेमस इन्वेस्टमेंट कंपनी पियरलेस में कुछ साल काम किया। उसके बाद इन्वेस्टर्स से करोड़ों की ठगी करने वाली हरियाणा की कंपनी गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड में काम करने लगा। इस कंपनी के बंद होने के बाद वह बेरोजगार हो गया। इसी कंपनी के काम करने के आइडिया के तहत उसने 1980 में पर्ल्स गोल्डन फॉरेस्ट (पीजीएफ) नाम की कंपनी बनाई। यह कंपनी भी गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड की तर्ज पर लोगों से सागौन जैसे पेड़ों के प्लांटेशन पर इन्वेस्टमेंट करा कुछ वक्त बाद अच्छा मुनाफा लौटाने का वादा करती थी। 1996 तक कंपनी ने करोड़ों रुपए जुटा लिए। इनकम टैक्स और दूसरी जांच के चलते कंपनी को बंद कर दिया गया। विदेश में बनाया अपना साम्राज्य इसके बाद उसने पंजाब के बरनाला से एक नई कंपनी पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PACL) की शुरुआत की। ये एक चेन सिस्टम स्कीम्स थी। कंपनी के दिए बड़े मुनाफे के दावों और वादों के लालच में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसमें पैसा लगा दिया। इसके तहत लोगों से हर महीने मामूली रकम जमा करवाई जाती थी। लोगों से जुटाई गई छोटी-छोटी रकम से उसने देश ही नहीं विदेश में पर्ल्स ग्रुप का एम्पायर खड़ा कर लिया। करोड़ों रुपए को भंगू ने अलग-अलग तरह के कई कारोबार में इन्वेस्ट किया। जब वादे के मुताबिक इन्वेस्टर्स को उनका लगाया पैसा नहीं लौटाया गया तो कंपनी के खिलाफ लोगों शिकायत दर्ज करानी शुरू कर दी। इसके बाद मामला CBI के पास पहुंचा। CBI की जांच में क्या ? CBI की जांच के अनुसार लोगों से ठगी करने वाली कंपनियों की पहचान पर्ल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और जैन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के रूप में की गई।
उच्च रिटर्न के झूठे वादे पर लोगों को निवेश करने के लिए मनाने के लिए निर्मल भंगू की कंपनियों द्वारा योजनाएं शुरू की गईं थी। विभिन्न राज्यों के 5.50 करोड़ निवेशकों से जुटाई गई धनराशि का दुरुपयोग किया गया। निवेशकों को झूठे भूमि आवंटन पत्र दिए गए। दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में और उसके आसपास के अधिकांश लैंड या तो अस्तित्व में नहीं थी, वह सरकारी प्रॉपर्टी थी या उनके असल मालिकों की तरफ से बेची ही नहीं गई थी। 23 लाख से अधिक कमीशन एजेंटों को शामिल किया था और उनमें से 1700 से अधिक सीनियर लैवल के फील्ड ऑफिसर थे। इन्हें निवेशकों को लाने के लिए लाखों रुपए का मासिक कमीशन का भुगतान किया गया। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर आरोपियों ने बाद में एक योजना बंद कर दी, लेकिन पिछले निवेशकों को भुगतान करने के लिए इस्तेमाल की गई धनराशि इकट्ठा करने के लिए एक अलग कंपनी के नाम पर एक और योजना शुरू की। सेल संस्थाओं का उपयोग करके एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी डायवर्ट किया गया और ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों में लगभग 132.99 मिलियन आस्ट्रेलियन डॉलर का निवेश किया गया। सीएम मान ने प्रॉपर्टी सीज करवानी शुरू की मई 2023 में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पर्ल ग्रुप की प्रॉपर्टी को सीज कर इन्वेस्टर्स के पैसे लौटाने का वादा किया था। जिसके बाद पंजाब सरकार ने प्रॉपर्टी को सीज करने की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। पिछले साल पत्नी हुई थी गिरफ्तार पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सितंबर 2023 में निर्मल सिंह भंगू की पत्नी प्रेम कौर को भी गिरफ्तार किया था। प्रेम कौर को इस मामले में पर्ल ग्रुप की संपत्तियों को अलग करने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन का आरोप था। प्रेम कौर ने संपत्तियों को बेचने के लिए एक करीबी रिश्तेदार को ट्रांसफर करने के लिए नामांकित किया गया था।
नवांशहर के युवक की अमेरिका में मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 बहनों का इकलौता भाई था, 2016 में गया था विदेश
नवांशहर के युवक की अमेरिका में मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 बहनों का इकलौता भाई था, 2016 में गया था विदेश पंजाब के नवांशहर जिले के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों ने अमेरिका में किया अंतिम संस्कार नवांशहर के बंगा के रेलवे रोड निवासी राम मूर्ति शर्मा ने बताया कि मेरा 25 वर्षीय बेटा रोहित शर्मा 2015 में ऑस्ट्रेलिया गया और फिर 2016 में यूके चला गया। अमेरिका में रहने वाले दोस्त सुरिंदर कुमार ने फोन कर कहा कि उनका बेटा काम से घर आ रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रोहित 4 बहनों का इकलौता भाई था। मृतक रोहित का उसके रिश्तेदारों ने अमेरिका में संस्कार कर दिया है। पिता ने प्रशासन तथा भारत सरकार से मृतक बेटे की अस्थियों को भारत लाने की गुहार लगाई है। अस्थियों भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दुखदाई खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
गुरदासपुर में घर पर गोलीबारी:पुरानी रंजिश के चलते 6-7 हमलावरों ने की वारदात, खेत से लौटते समय परिवार को दी थी धमकी
गुरदासपुर में घर पर गोलीबारी:पुरानी रंजिश के चलते 6-7 हमलावरों ने की वारदात, खेत से लौटते समय परिवार को दी थी धमकी गुरदासपुर के कस्बा डेरा बाबा नानक के गांव हरदोरवाल कलां में गोली चलने की खबर सामने आई है। जहां 6 से 7 साथ हमलावरों ने एक घर के सदस्यों पर गोली चलाई और ट्रैक्टर में तोड़फोड़ भी की। वहीं घर के सदस्य इस घटना में बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मालेवाल पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई बलविंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और वहां से 3 खाली कारतूस कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस संबंध में परिवार के सदस्य दविंदर सिंह और राजबीर पुत्र जंगा सिंह और महिला हरदीप कौर पत्नी दविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने खेतों से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग मामूली बहस के बाद वह अपने घर लौट आए और कुछ देर बाद वे युवक अपने साथियों को साथ लेकर उनके घर आए और सीधी फायरिंग कर दी लेकिन सौभाग्य से वे बच गए। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। इस संबंध में मौके पर पहुंचे एएसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोगों ने फायरिंग की है। मामले की जांच कर रहे हैं, और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।