पंजाब में रेत का अवैध खनन नहीं रुक रहा है( ताजा मामला जिला तरन तारन के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के जल्लोके गांव से सामने आया है, जहां बड़े पैमाने पर दरिया से रेत निकाली जा रही है। भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेता सतनाम सिंह हरिके ने अवैध खनन का मामला उठाया और डीएसपी पट्टी के कार्यालय के रोष प्रदर्शन करते हुए डीएसपी को मांग पत्र देकर अवैध खदान को बंद करने की मांग की है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेता सतनाम सिंह हरिके ने बातचीत में बताया कि न्यायालय द्वारा जलोके की खदान पर रोक के आदेश के बावजूद जलोके खदान पर अवैध खनन का काम चल रहा है। यहां तक कि खनन करने वाले खेतों में काम कर रहे किसानों को भी काम करने से रोकते हैं और मारपीट करते हैं। सतनाम सिंह ने कहा कि कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा अवैध खनन नहीं रोका जा रहा है। उधर, जब थाना सदर पट्टी की पुलिस से संपर्क किया गया तो मौके पर मौजूद ड्यूटी ऑफिसर सुखविंदर सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है। जलोके में हो रहे खनन की जानकारी लेने के लिए खनन विभाग को लिखा गया है, यदि अवैध खनन पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में रेत का अवैध खनन नहीं रुक रहा है( ताजा मामला जिला तरन तारन के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के जल्लोके गांव से सामने आया है, जहां बड़े पैमाने पर दरिया से रेत निकाली जा रही है। भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेता सतनाम सिंह हरिके ने अवैध खनन का मामला उठाया और डीएसपी पट्टी के कार्यालय के रोष प्रदर्शन करते हुए डीएसपी को मांग पत्र देकर अवैध खदान को बंद करने की मांग की है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेता सतनाम सिंह हरिके ने बातचीत में बताया कि न्यायालय द्वारा जलोके की खदान पर रोक के आदेश के बावजूद जलोके खदान पर अवैध खनन का काम चल रहा है। यहां तक कि खनन करने वाले खेतों में काम कर रहे किसानों को भी काम करने से रोकते हैं और मारपीट करते हैं। सतनाम सिंह ने कहा कि कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा अवैध खनन नहीं रोका जा रहा है। उधर, जब थाना सदर पट्टी की पुलिस से संपर्क किया गया तो मौके पर मौजूद ड्यूटी ऑफिसर सुखविंदर सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है। जलोके में हो रहे खनन की जानकारी लेने के लिए खनन विभाग को लिखा गया है, यदि अवैध खनन पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में बेटे को लहूलुहान देख मां की मौत:युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, घर लौट रहा था, रास्ते में गिरा
जालंधर में बेटे को लहूलुहान देख मां की मौत:युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, घर लौट रहा था, रास्ते में गिरा जालंधर में बेटे की मौत के सदमे से मां की भी मौत हो गई। यह घटना जालंधर के थाना-1 के अंतर्गत शीतल नगर की है। मृतक की पहचान प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी पुत्र राम लुभाया और उसकी मां शारदा निवासी शीतल नगर, जालंधर के रूप में हुई है। लोगों के अनुसार घटना के वक्त उसने नशा हुआ था। कल देर शाम प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी घर लौट रहा था, तो कहीं गिर गया। जिससे उसके सिर पर काफी गंभीर चोट आई। युवक के सिर से खून बहता देख मां शारदा चीख पड़ी और वह भी वहां पर गिर गई। इस दौरान एकत्रित हुए लोगों ने शारदा को उठाकर घायल युवक के साथ अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। एसीपी भोला बोले- जांच के बाद की जाएगी उचित कार्रवाई आसपास से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी नशे का आदी था। वह अक्सर नशा करता था। बीते दिन गग्गी नशा करके आया था। आते ही उसने इंजेक्शन लगा लिया था। जिसके बाद वह नशे में वहां पर गिर गया। जिससे उसके काफी चोटें आई थी। उसके सिर से ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला (IPS) ने बताया कि कल यानी सोमवार को सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति की ज्यादा नशा करने के कारण मौत हुई है। मगर मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पाएगा। हमारी टीम मामले की फिलहाल जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।
लुधियाना के सतलुज दरिया में डूबे 4 किशोर:पुलिस प्रशासन को 8 घंटे तक नहीं मिले गोताखोर,6 दोस्त गए थे नहाने
लुधियाना के सतलुज दरिया में डूबे 4 किशोर:पुलिस प्रशासन को 8 घंटे तक नहीं मिले गोताखोर,6 दोस्त गए थे नहाने पंजाब के लुधियाना में सतलुज दरिया किनारे नहाने गए 6 दोस्त पानी का बहाव अधिक होने के कारण डूब गए। 2 युवकों को आस-पास के लोगों ने ब3 चा लिया लेकिन 4 युवक पानी के बहाव में बह कर लापता हो गए। रविवार दोपहर 3 बजे सभी युवक इकट्ठे होकर सतलुज दरिया नहाने गए थे। 3 बजे से रात 10 बजे तक नहीं पहुंचे गोताखोर
अचानक पानी तेज हो जाने के कारण उनका पैर फिसल गया। रात 10 बजे तक पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन घटना स्थल पर गोताखोरों को पहुंचाने में असमर्थ रही। हलका साहनेवाल से आम आदमी पार्टी के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे जिस कारण लोगों में भी उनके खिलाफ काफी रोष दिखा। पानी का तेज बहाव होने से फिसला पैर जानकारी देते हुए समीर खान ने कहा कि वह चुंगी का रहने वाला है। उसके साथ उसके 5 दोस्त थे जो नहाने के लिए सतलुज दरिया गए थे। वह सहबाज, एहसान, मिसबाहुल,शम्मी और जहीर के साथ दरिया के किनारे नहा रहा था। अचानक से पानी का अचानक तेज बहाव आने से उनके पैर स्लिप हो गए। उन्हें पता ही नहीं चल पाया कि कब वह सभी पानी में डूबने लगे। समीर और सहबाज को लोगों ने बचाया समीर ने कहा कि उन्होंने जब शोर मचाया तो आस-पास खड़े कुछ लोगों ने उसे और सहबाज को बचा लिया। कुछ देर वह दोनों बेसुध रहे। समीर मुताबिक होश आने पर वह तुरंत एहसान के घर गए। उन्होंने उसके परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। एहसान के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मुलाजिम बोले खुद लाओ गोताखोर
पत्रकारों को जानकारी देते हुए मोहम्मद साबिर अंसारी ने कहा कि वह काम पर गया था। उसे जब पता चला कि उसका छोटा भाई मिसबाहुल नहाने गया है लेकिन लौटा नहीं। वह तुरंत बाकी युवकों के परिजनों से पूछने लगे। उसे जैसे ही पता चला कि छोटा भाई दरिया में बह गया तो उसका रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस प्रशासन से वह कई बार कह चुका है कि गोताखोरों को बुलाया जाए लेकिन 3 बजे के हादसे के बाद रात के 10 बजे गए पुलिस और जिला प्रशासन को कही गोताखोर नहीं मिल रहे। साहिब अंसारी ने कहा उनका भाई 9वीं कक्षा में पढ़ता था। साहिब अंसारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने पीड़ित परिवारों की बिल्कुल मदद नहीं की। बेटा जब तक नहीं मिलता, तब तक दरिया किनारे रहूंगा
मोहम्मद नियाज ने कहा कि उसका बेटा 8वीं कक्षा में पढ़ता है। आज दोस्तों के साथ नहाने आया लेकिन वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने कागजी कार्रवाई तो काफी करवा ली लेकिन 10 बजे तक न तो गोताखोर मिले और न ही किसी ने अपने स्तर पर किशोरों को ढूंढने की कोशिश की। जब तक बेटे का कुछ अता-पता नहीं चला उतनी देर दरिया किनारे ही रात को रहूंगा। शम्मी मंजला बेटा था। उसके साथ के दो दोस्त एहसान और जहीर के परिवार के सदस्य भी परेशान है। वह दोनों किशोर भी 8वीं कक्षा में पढ़ते है। सीएम के नाम पर भी भेज चुके मांग पत्र नहीं होता पीसीआर दस्ता तैनात
एडवोकेट मनवीर सिंह धालीवाल ने कहा कि आए दिन गर्मियों में लोग नहाने के लिए सतलुज दरिया किनारे आते है। काफी बड़ी संख्या में बच्चे और किशोर डूब कर जान से हाथ धो बैठते है। 4 किशोर आज डूब जाने से पूरे गांव में शोक है। पुलिस यदि समय रहते दरिया के बांध पर गश्त रखे तो लोग यहां नहाने आए ही ना। पिछले वर्ष भी इसी तरह 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। टीमें लगातार दरिया में कर रही सर्च
घटना स्थल पर जायजा लेने पहुंचे ACP गुरप्रीत सिंह ने कहा कि घटना बहुत दुखद है। परिवारों के साथ सभी की संवेदना है। डूबे हुए किशोरों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। विशेष तौर पर टीमें लगातार सर्च कर रही है। आने वाले समय में दरिया किनारे सख्ती बरती जाएगी। पुलिस कर्मचारियों को आदेश दिए जाएंगे कि लगातार गश्त की जाए ताकि लोग नहर और दरिया में नहा कर जान जोखिम में न डाले। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। समीर खान और सहबाज से भी पूछताछ की जा रही है।
मोहाली का नाइपर देगा विदेशियों को ट्रेनिंग:16 देशों के 25 प्रतिनिधि लेंगे भाग, दवाओं की गुणवत्ता मेंटेन रखने की दी जाएगी जानकारी
मोहाली का नाइपर देगा विदेशियों को ट्रेनिंग:16 देशों के 25 प्रतिनिधि लेंगे भाग, दवाओं की गुणवत्ता मेंटेन रखने की दी जाएगी जानकारी मोहाली में स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाइपर) विदेशी प्रतिनिधियों को सिखाएगा कि कैसे दवाओं को गुणवत्ता को मेंटेन रखा जाए। भारत सरकार के खास प्रोग्राम के तहत मोहाली के नाइपर में फार्मास्युटिकल जीएमपी (गुड्स मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस, ऑडिट और स्व निरीक्षण) प्रोग्राम होने जा रहा है। दो सप्ताह तक चलने वाला यह कार्यक्रम इंडिया पैसेफिक आईसलैंड कोऑपरेशन के अंतर्गत होगा। इससे जुड़े देश ही दवाओं की क्वालिटी को मेंटेन करने की ट्रेनिंग ले सकेंगे। इसका आयोजन 19 अगस्त से 30 अगस्त तक होगा। कार्यक्रम में 16 देशों के 25 प्रतिभागी भाग लेंगे। इनमें इथियोपिया, मालदीव, तंजानिया, श्रीलंका, मॉरीशस, तुर्कमेनिस्तान, बेलारूस, जिम्बाब्वे, नेपाल, ताजिकिस्तान, नाइजर, सिएरा लियोन, आर्मेनिया, मलावी, बोत्सवाना और घाना के प्रतिभागी शामिल हैं। 24 वर्ष से चलाया जा रहा कार्यक्रक नाइपर के प्रोफेसर डॉ. अभय संगमवार ने बताया कि यह कार्यक्रम 24 वर्ष से उन देशों के लिए चलाया जा रहा है, जो दवाओं के उत्पादक हैं लेकिन क्वालिटी को मेंटेन करने के लिए उनको बेस्ट प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है। नाइपर के निदेशक प्रो. दुलाल पांडा ने बताया कि नइपर 24 वर्षों से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसका उद्घाटन 19 अगस्त 2024 सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम में फार्मास्युटिकल उद्योग, शिक्षा जगत और नियामक एजेंसियों के विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। इसमें नाइपर में वे गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस और गुड लाइब्रेरी प्रैक्टिस की जानकारी लेंगे।