तरनतारन में अवैध खनन के खिलाफ खोला मोर्चा:भारतीय किसान यूनियन डीएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर रोक की मांग

तरनतारन में अवैध खनन के खिलाफ खोला मोर्चा:भारतीय किसान यूनियन डीएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर रोक की मांग

पंजाब में रेत का अवैध खनन नहीं रुक रहा है( ताजा मामला जिला तरन तारन के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के जल्लोके गांव से सामने आया है, जहां बड़े पैमाने पर दरिया से रेत निकाली जा रही है। भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेता सतनाम सिंह हरिके ने अवैध खनन का मामला उठाया और डीएसपी पट्टी के कार्यालय के रोष प्रदर्शन करते हुए डीएसपी को मांग पत्र देकर अवैध खदान को बंद करने की मांग की है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेता सतनाम सिंह हरिके ने बातचीत में बताया कि न्यायालय द्वारा जलोके की खदान पर रोक के आदेश के बावजूद जलोके खदान पर अवैध खनन का काम चल रहा है। यहां तक कि खनन करने वाले खेतों में काम कर रहे किसानों को भी काम करने से रोकते हैं और मारपीट करते हैं। सतनाम सिंह ने कहा कि कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा अवैध खनन नहीं रोका जा रहा है। उधर, जब थाना सदर पट्टी की पुलिस से संपर्क किया गया तो मौके पर मौजूद ड्यूटी ऑफिसर सुखविंदर सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है। जलोके में हो रहे खनन की जानकारी लेने के लिए खनन विभाग को लिखा गया है, यदि अवैध खनन पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में रेत का अवैध खनन नहीं रुक रहा है( ताजा मामला जिला तरन तारन के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के जल्लोके गांव से सामने आया है, जहां बड़े पैमाने पर दरिया से रेत निकाली जा रही है। भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेता सतनाम सिंह हरिके ने अवैध खनन का मामला उठाया और डीएसपी पट्टी के कार्यालय के रोष प्रदर्शन करते हुए डीएसपी को मांग पत्र देकर अवैध खदान को बंद करने की मांग की है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के नेता सतनाम सिंह हरिके ने बातचीत में बताया कि न्यायालय द्वारा जलोके की खदान पर रोक के आदेश के बावजूद जलोके खदान पर अवैध खनन का काम चल रहा है। यहां तक कि खनन करने वाले खेतों में काम कर रहे किसानों को भी काम करने से रोकते हैं और मारपीट करते हैं। सतनाम सिंह ने कहा कि कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा अवैध खनन नहीं रोका जा रहा है। उधर, जब थाना सदर पट्टी की पुलिस से संपर्क किया गया तो मौके पर मौजूद ड्यूटी ऑफिसर सुखविंदर सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है। जलोके में हो रहे खनन की जानकारी लेने के लिए खनन विभाग को लिखा गया है, यदि अवैध खनन पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर