अबोहर के गांव धर्मपुरा में आज सुबह एक बाग में स्प्रे कर रहा युवक कीटनाशक की चपेट में आ गया। हालत बिगड़ने से आनन फानन में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषति कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। वहीं बेटे की मौत का समाचार सुन उसकी मां मनप्रीत कौर ही हालत भी बिगड गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव धर्मपुरा निवासी 30 वर्षीय बग्गी पुत्र दीपा आज वह गावं के ही छीना सिंह के साथ एक जमींदार के बाग में स्प्रे कर रहा रहा था। इस दौरान कीटनाशक उसके दिमाग में चढ़ गया, जिससे उसे चक्कर आ गए और वह जमीन पर गिर गया। छीना सिंह और युवक के परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। सरकारी अस्पताल में डाक्टरों ने बग्गी को मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित था। मां की हालत भी बिगड़ी बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद उसकी मां मनप्रीत कौर की हालत भी बिगड़ गई। मनप्रीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के फार्मासिस्ट अक्षय ने बताया कि युवक को बेहोशी की हालत में लाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। कीटनाशक का किया सेवन इसके अलावा गांव बजीतपुर भोमा निवासी एक व्यक्ति ने नशे की हलात में कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय बलकरण सिंह पुत्र सोहन सिंह के भाई गुरजंट ने बताया कि उसके भाई के दो बच्चे हैं। गुरजंट ने बताया कि गत दिनों उसके सिर पर पर गहरी चोट लग गई थी जिसकी टेंशन बलकरण सिंह लिए रखता था और परेशान रहता था। अबोहर के गांव धर्मपुरा में आज सुबह एक बाग में स्प्रे कर रहा युवक कीटनाशक की चपेट में आ गया। हालत बिगड़ने से आनन फानन में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषति कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। वहीं बेटे की मौत का समाचार सुन उसकी मां मनप्रीत कौर ही हालत भी बिगड गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव धर्मपुरा निवासी 30 वर्षीय बग्गी पुत्र दीपा आज वह गावं के ही छीना सिंह के साथ एक जमींदार के बाग में स्प्रे कर रहा रहा था। इस दौरान कीटनाशक उसके दिमाग में चढ़ गया, जिससे उसे चक्कर आ गए और वह जमीन पर गिर गया। छीना सिंह और युवक के परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। सरकारी अस्पताल में डाक्टरों ने बग्गी को मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित था। मां की हालत भी बिगड़ी बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद उसकी मां मनप्रीत कौर की हालत भी बिगड़ गई। मनप्रीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के फार्मासिस्ट अक्षय ने बताया कि युवक को बेहोशी की हालत में लाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। कीटनाशक का किया सेवन इसके अलावा गांव बजीतपुर भोमा निवासी एक व्यक्ति ने नशे की हलात में कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय बलकरण सिंह पुत्र सोहन सिंह के भाई गुरजंट ने बताया कि उसके भाई के दो बच्चे हैं। गुरजंट ने बताया कि गत दिनों उसके सिर पर पर गहरी चोट लग गई थी जिसकी टेंशन बलकरण सिंह लिए रखता था और परेशान रहता था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुक्तसर में करंट लगने से युवक की माैत:हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, एक अन्य गंभीर रुप से झुलसा
मुक्तसर में करंट लगने से युवक की माैत:हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, एक अन्य गंभीर रुप से झुलसा पंजाब के मुक्तसर में पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली के हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने और तेज करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य गंभीर रुप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव खूंडे हलाल में खेतों में से पराली की बनी गांठों को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर तीन युवक मुक्तसर के गांव रुपाना की एक निजी मिल में जा रहे थे। जब वह खेत में से निकलने लगे तो ट्रैक्टर ट्राली अचानक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली में करंट आ गया व ट्रैक्टर पर मौजूद तीन नौजवानों को करंट लग गया। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने 21 वर्षीय आकाशदीप को मृतक घोषित कर दिया, वहीं दो नौजवानों में से एक की हालत ठीक होने पर उसे घर भेज दिया और एक नौजवान अस्पताल में भर्ती है। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जिला नेता तरसेम सिंह खूंडेहलाल ने बताया कि मजदूर गांठों का ट्राला भरकर खेत में से निकाल रहे थे तो जब ट्राला चढ़ाई पर चढ़ते समय बैक हो गया और वह खंभे से टकरा गया जिससे तार टूट गई व युवकों के ऊपर गिर गई, जिससे एक मजदूर आकाशदीप सिंह की मौत हो गई। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि मृतक व घायलों के परिवारों को योग्य मुआवजा दिया जाए।
दिल्ली में आज राहुल गांधी से मिलेंगे किसान:फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी का मुद्दा उठेगा, 12 बजे हो सकती है बैठक
दिल्ली में आज राहुल गांधी से मिलेंगे किसान:फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी का मुद्दा उठेगा, 12 बजे हो सकती है बैठक फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए संघर्ष पर उतरे किसान आज विपक्षी नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। उनकी मुलाकात संसद में ही दोपहर करीब 12 बजे होगी। यह जानकारी किसान नेताओं ने दी है। किसानों की मांग है कि विपक्षी दलों के नेता मानसून सत्र में फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए प्रस्ताव लेकर आएं। इसके लिए किसानों ने भाजपा के 240 सांसदों को छोड़कर सभी सांसदों को मांग पत्र भी सौंपे हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने इस संबंध में एक निजी विधेयक तैयार करके भेजा है। दिल्ली से कई सांसदों ने किसानों मुलाकात की थी इससे पहले किसानों ने दिल्ली में 22 जुलाई को दिल्ली किसान मजदूर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था। इसमें किसानों ने अपने संघर्ष को लेकर सारी बात रखी थी। इसके बाद कई पार्टियों के नेताओं ने किसानों से मुलाकात की थी। इन नेताओं में हरसिमरत कौर बादल, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, वरूण चौधरी, जय प्रकाश जेपी, अरविंद सावंत, राजकुमार रोत, सैयद आगा रूहल्लाह मेहदी, विक्रमजीत सिंह साहनी, मालविंदर सिंह कंग और डॉ अमर सिंह शामिल थे। फरवरी से ही किसान कर रहे हैं विरोध पंजाब में किसान 13 फरवरी से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान दिल्ली आने की मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि, बॉर्डर बंद होने की वजह से वे आगे नहीं बढ़ पाए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी किसान अपने विरोध पर अड़े रहे। उन्होंने भाजपा नेताओं और उम्मीदवारों के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। किसानों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे पीछे नहीं हटेंगे। इस संघर्ष में कई राज्यों के किसान शामिल हो सकते हैं।
पंजाब में इलेक्शन कमिश्नर से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल:जाली बैलेट पेपर छापने का आरोप, 3 हफ्ते तक पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग
पंजाब में इलेक्शन कमिश्नर से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल:जाली बैलेट पेपर छापने का आरोप, 3 हफ्ते तक पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग पंजाब कांग्रेस ने पंचायत चुनाव 3 हफ्ते के लिए स्थगित करने की मांग स्टेट इलेक्शन कमिश्नर से की है। आज (सोमवार) को कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर से मुलाकात की है। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि चुनाव में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिससे लोगों के साथ धक्का हुआ है। मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हम चुनाव कैंसिल करने की मांग नहीं कर रहे हैं। हम तीन हफ्ते तक सारी चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जाली बैलेट पेपर छाप लिए हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के हाईकोर्ट में चलने का तर्क भी दिया है। चुनाव की प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी समेत कई चीजें उठाई गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि कांग्रेस चुनाव स्थगित करवाना चाहती है। कांग्रेस अपनी हार से डरी हुई है। धक्का आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ हो रहा है। वहीं, राज्य सरकार पंचायती चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरपंच किसी पार्टी का नहीं गांव का होना चाहिए। पत्र की कॉपी कांग्रेस ने पत्र इन प्वाइंट्स को उठाया… नामांकन प्रक्रिया के आखिर दिन हुई कई घटनाएं कांग्रेस ने पत्र में लिखा है कि पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर, 2024 को होने वाले हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान विशेष रूप से अंतिम दिन जो अराजक और हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने न केवल चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता को कमजोर किया है, बल्कि इन चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठा दिया है। झड़पों, प्रशासनिक कुप्रबंधन और कई उम्मीदवारों को भाग लेने के उनके अधिकार से वंचित करने की व्यापक रिपोर्ट को देखते हुए, चुनाव आयोग से पंचायत चुनावों को कम से कम तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने पर विचार करने का आग्रह करते हैं। उम्मीदवारों के नामांकन तक फाडे़ गए पंजाब भर में 13,241 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं। हालांकि, विभिन्न जिलों से हिंसा और बल प्रयोग की घटनाएं सामने आई हैं। खास तौर पर तरन तारन, मोगा, फिरोजपुर और फाजिल्का आदि जिलों में। स्थानीय ब्लॉक विकास और पंचायत कार्यालय के बाहर झड़प होने पर पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। तरन तारन में भी ऐसी ही घटना हुई। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। मोगा से मिली खबरों के अनुसार उम्मीदवारों से नामांकन पत्र फाड़े गए और छीन लिए गए। कई लोगों के नामांकन में डाली गई बाधा इसके अलावा पत्र में लिखा है कई उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र दाखिल करने में प्रशासनिक बाधाओं का सामना करना पड़ा है। नकोदर नगर परिषद जैसे स्थानों पर कुप्रबंधन ने उम्मीदवारों को समय पर अपने पर्चे दाखिल करने से रोक दिया है। कई उम्मीदवारों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के दौरान परेशान किए जाने की सूचना दी। ये घटनाएं सत्तारूढ़ AAP द्वारा प्रणालीगत विफलताओं और अनुचित प्रभाव को दर्शाती हैं, जो कई क्षेत्रों में निर्विरोध जीत हासिल करने के लिए प्रक्रिया में हेरफेर करने का प्रयास कर रही है। पत्र में रखी 5 मांग 1. पंचायत चुनाव तीन सप्ताह के लिए स्थगित करें। इससे अनियमितताओं का समाधान हो सकेगा और उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अधिक सुरक्षित और अनुकूल माहौल तैयार हो सकेगा। उच्च न्यायालय ने पहले ही कुछ खास गांवों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं। राज्यव्यापी स्थगन से चुनाव में एकरूपता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। 2. जो उम्मीदवार हिंसा, जबरदस्ती या प्रशासनिक चूक के कारण अपना नामांकन पत्र दाखिल करने में असमर्थ थे। उन्हें ऐसा करने का एक नया अवसर दिया जाना चाहिए। चुनावी प्रक्रिया में विश्वास बहाल करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। आयोग ने स्वयं जांच के बाद पाया कि नामांकन अवैध रूप से वापस लेने के संबंध में प्रथम दृष्टया साक्ष्य मौजूद थे। विपक्षी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के कारण 24 ग्राम पंचायतों में कोई मुकाबला नहीं हो पाया। इस प्रकार, राज्य चुनाव आयोग ने दिनांक 11-10-2024 के आदेश के तहत गिद्दड़बाहा ब्लॉक में क्रमांक 1 से 24 तक इन ग्राम पंचायतों में मतदान रद्द कर दिया है । इन ग्राम पंचायतों के लिए बाद में नए सिरे से चुनाव कराने की नई तिथि तय की जाए। 3. जिला प्रशासन और पुलिस विभागों को उम्मीदवारों की सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए। खासकर विपक्षी दलों और हाशिए पर पड़े समुदायों के उम्मीदवारों पर ध्यान देना चाहिए। उनकी भागीदारी को दबाने के लिए हिंसा और धमकी की रणनीति के इस्तेमाल पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। 4. मई 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयार की गई मतदाता सूची का उपयोग पंचायत चुनावों के लिए किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पात्र मतदाता इसमें शामिल हों और किसी को भी अनुचित रूप से मताधिकार से वंचित न किया जाए। 5. आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी स्तरों पर चुनाव अधिकारी निष्पक्ष रूप से कार्य करें और चुनावों के सुचारु संचालन के लिए उचित प्रशासनिक सहायता प्रदान करें। प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए, और किसी भी विचलन को तुरंत संबोधित किया जाना चाहिए।