गोहाना में लाला मातु राम जलेबी की दुकान में आग:तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम में हुआ शॉर्ट सर्किट; बाल-बाल बचे हलवाई

गोहाना में लाला मातु राम जलेबी की दुकान में आग:तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम में हुआ शॉर्ट सर्किट; बाल-बाल बचे हलवाई

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में रविवार को मातुराम हलवाई की जलेबी की फेमस दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग दुकान में तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। कुछ देर में ही तेज लपटें और काला धुआं निकला तो वहां अफरा तफरी मच गई। पास मे काम कर रहे हलवाई जान बचाकर भाग निकले। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार गोहाना में फवारा चौक पर लाला मातुराम की दुकान में तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम बना हुआ है। रविवार को यहां पर हलवाई काम कर रहे थे। इसी बीच में शॉर्ट सर्किट के चलते जनरेटर रूम में आग लग गई। कारीगर वहां से भाग निकल। कुछ देर में ही आग भड़क गई। आस पास के लोग भी आग बुझाने में जुटे गए। सेकेंड फ्लोर पर पास में काम कर रहे मजदूर इसमें बाल बाल बच गए। दुकान मालिक मनोज गुप्ता ने बताया की दुकान की तीसरी मंजिल पर जनरेटर रखा हुआ है। उसमें अचानक से शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके चलते जनरेटर रूम में आग लग गई। पास में हलवाई मिठाई बना रहे थे सभी बाल बाल बच गए। गोहाना फायर ब्रिगेड अधिकारी होशियार सिंह ने बताया की कार्यालय में एक आदमी ने सूचना दी कि लाला मातु राम जलेबी वाले की दुकान पर आग लगी है। मौके पर आकर देखा तो दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम में आग लगी हुई थी। इसके बाद आग पर काबू पा लिया। हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में रविवार को मातुराम हलवाई की जलेबी की फेमस दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग दुकान में तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। कुछ देर में ही तेज लपटें और काला धुआं निकला तो वहां अफरा तफरी मच गई। पास मे काम कर रहे हलवाई जान बचाकर भाग निकले। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार गोहाना में फवारा चौक पर लाला मातुराम की दुकान में तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम बना हुआ है। रविवार को यहां पर हलवाई काम कर रहे थे। इसी बीच में शॉर्ट सर्किट के चलते जनरेटर रूम में आग लग गई। कारीगर वहां से भाग निकल। कुछ देर में ही आग भड़क गई। आस पास के लोग भी आग बुझाने में जुटे गए। सेकेंड फ्लोर पर पास में काम कर रहे मजदूर इसमें बाल बाल बच गए। दुकान मालिक मनोज गुप्ता ने बताया की दुकान की तीसरी मंजिल पर जनरेटर रखा हुआ है। उसमें अचानक से शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके चलते जनरेटर रूम में आग लग गई। पास में हलवाई मिठाई बना रहे थे सभी बाल बाल बच गए। गोहाना फायर ब्रिगेड अधिकारी होशियार सिंह ने बताया की कार्यालय में एक आदमी ने सूचना दी कि लाला मातु राम जलेबी वाले की दुकान पर आग लगी है। मौके पर आकर देखा तो दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर जनरेटर रूम में आग लगी हुई थी। इसके बाद आग पर काबू पा लिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर